Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7247 -
होम ब्लॉग पेज 7247

मालिक , जिन्दा हो जा चल बसे

0
 Owner, let's live alive

Owner, let’s live alive

शहर की लड़की की शादी गांव में हो गयी।

लड़की की सासु माँ ने उसे भैंस को घास डालने

को बोला।

भैंस के मुँह में झाग देखकर लड़की वापस आ गयी।

सासु माँ बोली : क्या हुआ बहू ?

लड़की बोली : भैंस अभी कोलगेट कर रही है , माँ जी।

 

 

किसी ने Google पर search किया

Wife को काबू में कैसे करें

Google का जवाब आया

औकात में रह कर search करें😜😆😁😂

 

एक नई app आयी है

एक घंटा मोबाइल नहीं छुआ तो , मोबाइल से आवाज़

आती है

” मालिक , जिन्दा हो जा चल बसे “😜😆😁😂

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

54 अरब राम नाम महामंत्रों की परिक्रमा संग कला का संगम

ram naam maha mantra parikrama mahatva 20017-18 at azad park ajmer
ram naam maha mantra parikrama mahatva 20017-18 at azad park ajmer

अजमेर। आजाद पार्क में बनाई गई अयोध्या नगरी में श्रीराम नाम महामंत्रों की परिक्रमा के दूसरे दिन सोमवार को भी हजारों श्रद्धालुओं ने परिक्रमा के साथ भक्ति और आध्यात्म का आनंद लिया। सुबह 6:15 बजे प्रभातफेरी के बाद विधिवत परिक्रमा प्रारंभ हो गई। देर शाम तक रामभक्त ने आध्यात्म की गंगा में गोते लगाते रहे।

छात्र : मैडम , स्टूडेंट सोया हुआ शेर है

0
Students: Madam, Student is Soya Lion

Students: Madam, Student is Soya Lion

अध्यापक : स्टूडेंट का अर्थ बताओ ?

छात्र : मैडम , स्टूडेंट सोया हुआ शेर है

अगर जाग तो……

अलार्म बंद करके वापस सो जायेगा।

 

 

टीचर : पप्पू एक स्टोरी सुनाओ Moral के साथ।

पप्पू : मैंने उसको फ़ोन किया !!

वो सो रही थी !!!

फिर उसने मुझे फ़ोन किया !!!

मैं सो रहा था !!

Moral : जैसी करनी वैसी भरनी !!😜😂😆😁

 

 

अध्यापक : अच्छे स्वास्थ्य के लिए रोज़ाना व्यायाम

किया करो।

पप्पू : जी मैं रोज़ाना क्रिकेट और फुटबॉल

खेलता हूँ !

अध्यापक : कितनी देर खेलते हो।

पप्पू : जब तक की मोबाइल की बैटरी ख़तम नहीं

हो जाती।😜😆😁😂

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में गुप्टिल की वापसी

Guptill returns to ODI series against Pakistan
Guptill returns to ODI series against Pakistan

क्राइस्टचर्च : पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में मार्टिन गुप्टिल की वापसी हुई है।

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। इसमें स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी मिशेल सेंटनर और टोड एश्ले को बरकरार रखा गया है।

मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण गुप्टिल पिछले माह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में टीम के साथ शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

HOT NEWS UPDATE दिमाग की क्षमता को बढ़ाने के तरीके जाने इस वीडियो में

गुप्टिल के शामिल होने का साफ मतलब यह है कि अपने पिछले तीन वनडे मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन करने वाले जॉर्ज वॉर्कर को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है।

HOT NEWS UPDATE देख कर होजाएगे हैरान 6 बॉल में बनाये 77 रन देखें इस वीडियो में

न्यूजीलैंड टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टोड एश्ले, डग ब्रेसवेल, ट्रैंट बाउल्ट, लोकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, हैनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी और रॉस टेलर।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

अफगानिस्तान वायु सेना के हवाई हमले में 5 आईएस आतंकवादी मारे गए

0
5 IS terrorists killed in Afghanistan air force air raids
5 IS terrorists killed in Afghanistan air force air raids

काबुल: पूर्वी अफगानिस्तान के प्रांत नंगरहार में एक हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशनल कोऑर्डिनेशन ग्रुप अफगानिस्तान (एमओडी-ओसीजीए) ने अपने बयान में कहा कि रविवार शाम को नंगरहार प्रांत के जिले दिह बाला में अफगान विशेष अभियान दल द्वारा शुरू किए गए हवाई हमले में आईएस के पांच आतंकवादी मारे गए और दो घायल हो गए।

जैसा कि पूरे देश में युद्धग्रस्त लोग तालिबान के आतंकवादियों और आईएस आतंकवादियों के हमले का सामना कर रहे हैं, अफगान सुरक्षा बलों और नाटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा अभियान और हवाई हमले बढ़ा दिए हैं।

HOT NEWS UPDATE दुनिया के सबसे खतरनाक 5 HACKER

हालांकि, आईएस ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

एटलेटिको में शामिल होने वाले नए खिलाड़ी विटोलो, कोस्टा

0
New players joining Atletico Vitalo, Costa
New players joining Atletico Vitalo, Costa

मेड्रिड : विटोलो के नाम से पहचाने जाने वाले स्पेन के विक्टर माचिन और उनके हमवतन डिएगो कोस्टा को एटलेटिको मेड्रिड के नए फुटबाल खिलाड़ियों के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

दोनों खिलाड़ियों को वांडा मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में क्लब के खिलाड़ियों के रूप में प्रस्तुत किया गया।

एटलेटिको ने पिछले साल ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान दोनों खिलाड़ियों के साथ करार किया था। फीफा के प्रतिबंध के कारण दोनों क्लब के साथ तुरंत नहीं जुड़ सकते थे।

फीफा की ओर से लगे प्रतिबंध के कारण एटलेटिको कई नए खिलाड़ियों के साथ करार नहीं कर पाया।

HOT NEWS UPDATE जो बनना चाहते है IAS वो जरूर देखे इस वीडियो को

विटोलो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पिछले कुछ वर्षो के दौरान, एटलेटिको कई बड़ी टीमों के साथ संघर्ष कर रहा था। इसलिए, मैं इस क्लब में शामिल होना चाहता था।”

HOT NEWS UPDATE कॉम्पिटिशन एग्जाम में पूछे जाते है ज्यादातर ये सवाल

उन्होंने कहा, “यह क्लब चैम्पियंस लीग के फाइनल तक पहुंचा है और उसने खिताबी जीत हासिल की। पिछले कुछ साल में क्लब ने काफी सुधार किया है।”

HOT NEWS UPDATE कमांडो के विचार अपनी धरती माता के लिए देखे इस वीडियो को

कोस्टा ने कहा, “मैंने काफी लंबे समय तक इसका इंतजार किया है। मुझे अब इस क्लब के साथ मैच खेलने का इंतजार है।”

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड में सहायक प्रबंधक के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment to Assistant Manager in Chennai Metro Rail Ltd, such as application
Recruitment to Assistant Manager in Chennai Metro Rail Ltd, such as application

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड ने सहायक प्रबंधक (वित्त और लेखा) के रिक्त पदो पर युवा और अनुभवी उम्मीदवरों से आवेदन मांगे है। यदि आप सी.ए पास है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है। अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सीए पास हो और अनुभव प्राप्त हो।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 

साक्षात्कार – 20-1- 2018

वेतन

जिन उम्मीदवारो का चयन इन पदों के लिए हो जाएगा उन्हें 40000-80000/- रूपए महीना प्राप्त होगें।

महत्वपूर्ण सूचनाएं 

पद का नाम- सहायक प्रबंधक

कुल पद – 1

साक्षात्कार – 20-1- 2018

स्थान- चेन्नई

पता  चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड, सीएमआरएल डेपो, एडमिन बिल्डिंग, पूनमले हाई रोड, कोयाम्बेडू, चेन्नई -600107

आयु सीमा

उम्मीदवार की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार 20-1-2018 के अनुसार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने है।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां CLICK  करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

शिमला में मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया

The minimum temperature was recorded in Shimla
The minimum temperature was recorded in Shimla

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को इस मौसम का सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, राज्य में नववर्ष की पूर्वसंध्या पर बर्फबारी नहीं हुई। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में कई स्थानों पर तापमान हिमांक बिन्दू से नीचे रहा।

लाहौल और स्पिति का मुख्यालय कीलॉन्ग सबसे ठंडा स्थान रहा। यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

किन्नौर जिले के कलपा में तापमान शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि मनाली में तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, डलहौजी में 4.2 डिग्री और धर्मशाला में छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

IIT KHARAGPUR में जूनियर परियोजना अधिकारी के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment to Junior Project Officer in IIT Kharagpur;

Recruitment to Junior Project Officer in IIT Kharagpur;

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर को जूनियर परियोजना अधिकारी के रिक्त पद पर अनुभवी और युवा उम्मीदवार की तलाश है। यदि आपके पास संबधित विषय में बी.टेक डिग्री है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

योग्यता

जिन आवेदकों के पास किसी प्रमाणीत संस्थान से बी.टेक डिग्री प्राप्त हो और संबंधित विषय में अनुभव हो आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि

अंतिम तिथि – 12-1-2018

वेतन 

चयनित उम्मिद्वारों को 25000/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण सूचनाएं

पद का नाम- जूनियर परियोजना अधिकारी

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 12-1-2018

स्थान- खड़गपुर

आयु सीमा 

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों को स्वयं की प्रतियां के साथ और नियत तारीख से पहले भेजने के बारे में पूरी जानकारी के साथ।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां click  करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ये है दुनिया के सबसे बड़े दानी देश

0
This is the world's largest donor country
This is the world’s largest donor country

दुनिया के कई देश ऐसे हैं, जहां के लोग दिल खोलकर दान देते हैं। दानवीर देशों को लेकर,’चैरिटीज ऐड फाउन्डेशन’ ने दुनिया में सबसे ज्यादा दान करने वाले लोगों से जुड़े देशों की एक लिस्ट जारी की है। इस सूची में 145 देशों को शामिल किया गया है।

 म्यांमार 

लिस्ट में म्यांमार सबसे ऊपर है। म्यांमार की 92 फीसदी आबादी गरीबों के मदद करने में आगे है और 55 फीसदी लोग सामाजिक कार्यों के लिए खुशी से समय निकालते हैं।

अमेरिका

दान देने वाले देशों की लिस्ट में अमेरिका दूसरे नंबर पर है। चैरिटीज ऐड फाउन्डेशन के मुताबिक, अमेरिका के 76 फीसदी लोग, दूसरे लोगों की मदद करने में आगे रहते हैं। * न्यूजीलैंड :

न्यूजीलैंड में धन दान करने की प्रवृत्ति 73 फीसदी और अजनबियों की मदद करने की करीब 65 फीसदी लोगों में है। वहीं स्वेच्छा से सामाजिक कार्यों में शामिल होने का चलन 45 फीसदी लोगों में है।

कनाडा 

औद्योगिक देशों में कनाडा भी टॉप 10 दानियों में शामिल है। यहां के 69 फीसदी लोग अजनबियों की मदद करने, 44 फीसदी धन दान करने और 44 फीसदी सामाजिक कार्य करने को तत्पर रहते हैं।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के सख्त आप्रवासी कानूनों के चलते इस देश को अक्सर उन अमीर देशों की तरह देखा जाता है जो अपनी समृद्धि औरों के साथ बांटना नहीं चाहते। सामाजिक कार्यों के लिए दान करने में 72 फीसदी और मुफ्त सेवा देने के लिए 40 फीसदी लोग तैयार हैं।

 

HOT NEWS UPDATE : 13 साल के बच्चे ने एसी बांसुरी बजाई की सब देखते रह गए

 

HOT NEWS UPDATE : एक ऐसा दरवाज़ा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE