Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7248 -
होम ब्लॉग पेज 7248

ऐसी कुछ कहावतें दिला देगी बचपन की याद

0
Some such proverbs will give birth to childhood memories

Some such proverbs will give birth to childhood memories

अगर आप सभी भी 90 के दशक में पैदा हुए थे तो जरूर आपका भी बचपना बहुत ही शानदार और यादगार गुजरा होगा।  हम सभी ने बचपन में बहुत सी ऐसी बाते भी करी और सुनी है जिनका कोई मतलब नहीं था जो सब झूठी थी लेकिन फिर भी हम ऐसी बातो को सीरियसली ले लेते थे। आइये आज हम आपको आपके बचपन की कुछ कहावते याद दिला देते है।

झूठ बोलना पाप है, नदी किनारे सांप है अरे बाप रे बाप

तुमने फल का बीज खा लिया, अब तुम्हारे पेट में पेड़ उग जाएगा

ये चप्पल उल्टी रखते हो, लड़ाई होगी तुम्हारी

रात के वक्त सांप का नाम नहीं लिया जाता, सचमुच आ जाता है

वो च्यूइंगम को निगलना नहीं चाहिए, ये पेट में जाकर चिपक जाती है

 

HOT NEWS UPDATE : आपकी मुसीबत के पीछे हो सकते है आपके डरावने सपने

 

HOT NEWS UPDATE : लड़की को रोते देख इस लड़के ने ऐसा क्या किया की वो हस पड़ी

 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

 

इसलिए करते है बच्चो का मुंडन संस्कार

0
That's why children's shaved sansar
That’s why children’s shaved sansar
हमारे देश में बहुत सी ऐसी परम्पराये और मान्यताये है जिन्हे हम कई हज़ारो वर्षो से मानते आ रहे है। बच्चे भगवान का रूप होते है लेकिन जब भी घर में बच्चा पैदा होता है तो उसके जन्म के कुछ ही समय बाद मुंडन करवाया जाता है। मुंडन भी हिन्दू धर्म के 16 संस्कारो में से एक है।
# बच्चे जब माँ के गर्भ से बाहर आते है तो उनके सिर में बहुत से जर्म्स और बैक्टीरिया पाए जाते है। ये कीटाणु सिर्फ बाल धोने से नहीं जाते है इसलिए बच्चो के बालो को मुंडवाना पड़ता है।
# बच्चो के बाल मुंडवाने से फोड़े, फुंसी, दस्त जैसी तमाम बीमारिया भी दूर रहती है साथ ही मुंडन करवाने से बच्चे का सिर और दिमाग ठंडा रहता है।
# बाल उतर जाने के बाद बच्चों के सिर पर सीधी धुप पड़ती है जिससे उनके कोशिकाएँ जागृत हो जाती है और नसों में अच्छे से रक्त संचालित कर पाती है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

भारत की एक ऐसी नदी जो सोना उगलती है

0
A river of India that flows gold

A river of India that flows gold
क्या आपको पता है कि भारत में ही एक ऐसी नदी भी है जो सोना उगलती है। झारखंड की राजधानी रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर रत्नगर्भा में बहने वाली स्वर्ण रेखा नदी कोई आम नदी नही है। क्योंकि इस नदी में सोने का इतना बड़ा भंडार समाया हुआ है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। यहां के आदिवासी इस नदी के तल को छान-छान कर इन सोने के कणों को इकट्ठा करते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि इस नदी पर आज तक कितनी ही सरकारी मशीनों द्वारा कई बार रिसर्च की जा चुकी है। इसमें सोने के कण कैसे आते हैं ये अभी भी रहस्य बना हुआ है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ये है दुनिया के सबसे खूबसूरत चाय के बागान

0
 This is the world's most beautiful tea plantation

This is the world’s most beautiful tea plantation

अधिकतर लोगो के दिनों की शुरुआत गर्म चाय के कप के साथ होती है, कुछ लोग तो चाय पीने के इतने आदि होते है की अगर उनको सुबह सुबह चाय ना मिले तो उनपर पूरा दिन सुस्ती छायी रहती है, खूबसूरत चाय के बागानों के बारे में बताने जा रहे है जो देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर हैं।

1- मलेशिया  में पूरी में सबसे ज्यादा चाय का निर्माण किया जाता है।  मलेशिया बहुत ही खूबसूरत देश है और ये अपनी खूबसूरती के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है।

2- साउथ कोरिया के बोजूंग टी गार्डन में राज्य में चाय प्लांटेशन किया जाता है जो की दुनिया भर में मशहूर है.

HOT NEWS UPDATE : 2018 में आने वाले नए सांस बहु के SERIALS || जानने देखिये ये वीडियो

3- केरल के मुन्नार राज्य में बना  चाय का बागान बहुत ही खूबसूरत और पूरी दुनिया में मशहूर है, इस चाय के बागान को देखने के लिए  दुनिया भर से लोग आते हैं।

HOT NEWS UPDATE : 2018 में कौनसे ACTORS की शादी होगी || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

4- चाय के उत्पादन के मामले में केन्या भी पीछे नहीं है, यहाँ पर किरिचो में चाय का उत्पादन किया जाता है।  यहाँ के कुदरती नज़ारे लोगों को अपनी ओर करते है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

कीजिये सैर भारत के इन चमत्कारी और रहस्यमयी मंदिर की

0
 Please visit this miraculous and mysterious temple of India

Please visit this miraculous and mysterious temple of India

भारत को धर्म भूमि के नाम से जाना जाता हैं, क्योंकि यहाँ कई धर्मों का वास हैं। भारत में मंदिरों की बहुत महत्ता है, और हो भी क्यों नहीं यहाँ मंदिर हैं ही इतने चमत्कारी। इस आध्यात्म देश में ऐसे कई मंदिर हैं जो अपने चमत्कारों और विचित्रापन की वजह से देश-विदेश में बहुत प्रसिद्द हुए।

करनी माता का मंदिर , बीकानेर

करनी माता का यह मंदिर जो बीकानेर (राजस्थान) में स्थित है,  इस मंदिर में रहते हैं लगभग 20 हजार काले चूहे। लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना पूरी करने आते हैं।  मंदिर को ‘चूहों वाला मंदिर’ भी कहा जाता है। यहां चूहों को काबा कहते हैं और इन्हें बाकायदा भोजन कराया जाता है। यहां इतने चूहे हैं कि आपको पांव घिसटकर चलना पड़ेगा। कहा जाता है कि एक चूहा भी आपके पैर के ऊपर से होकर गुजर गया तो आप पर देवी की कृपा हो गई समझो और यदि आपने सफेद चूहा देख लिया तो आपकी मनोकामना पूर्ण हुई समझो।

HOT NEWS UPDATE : हम सभी चाहते है कि नया साल हमारा बहुत अच्छा जाये || तो देखिये ये वीडियो और जानिये क्या करे की 2018 बहुत अच्छा जाये

 किराडू मंदिर, बारमेर

राजस्थान के बारमेर जिले में स्थित इस किराडू के मंदिर विषय में ऐसी मान्यता है कि यहां शाम ढ़लने के बाद जो भी रह जाता है वह या तो पत्थर का बन जाता है या मौत की नींद सो जाता है।

कामाख्या मंदिर

यह मंदिर तीन हिस्सों में बना है। इसका पहला हिस्सा सबसे बड़ा है, जहां पर हर शख्स को जाने नहीं दिया जाता है। दूसरे हिस्से में माता के दर्शन होते हैं, जहां एक पत्थर से हर समय पानी निकलता है। कहते हैं कि महीने में एकबार इस पत्थर से खून की धारा निकलती है।

HOT NEWS UPDATE : 2018 में वाला सपना चौधरी का गाना जिसे सुन कर सब लगाएंगे ठुमके || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

ज्वालामुखी मंदिर, हिमाचल प्रदेश

ज्वाला देवी का प्रसिद्ध ज्वालामुखी मंदिर हिमाचल प्रदेश के कालीधार पहाड़ी के मध्य स्थित है। यह भी भारत का एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है, जिसके बारे में मान्यता है कि इस स्थान पर पर माता सती की जीभ गिरी थी। माता सती की जीभ के प्रतीक के रुप में यहां धरती के गर्भ से लपलपाती ज्वालाएं निकलती हैं, जो नौ रंग की होती हैं। आज भी लोगों को यह पता नहीं चल पाया है यह प्रज्वलित कैसे होती है और यह कब तक जलती रहेगी।

शनि शिंगणापुर,  अहमदनगर

देश में सूर्यपुत्र शनिदेव के कई मंदिर हैं। एक प्रमुख है महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिंगणापुर का शनि मंदिर। विश्वप्रसिद्ध इस शनि मंदिर की विशेषता यह है कि यहां स्थित शनिदेव की पाषाण प्रतिमा बगैर किसी छत्र या गुंबद के खुले आसमान के नीचे एक संगमरमर के चबूतरे पर विराजित है। यहां शिगणापुर शहर में भगवान शनि महाराज का खौफ इतना है कि शहर के अधिकांश घरों में खिड़की, दरवाजे और तिजोरी नहीं हैं। क्योंकि यहां चोरी नहीं होती।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

कोविंद, नायडू, मोदी ने नए साल की बधाई दी

0
Kovind, Naidu, Modi greeted the new year

Kovind, Naidu, Modi greeted the new year

नई दिल्ली | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नव वर्ष के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।  कोविंद ने ट्वीट किया, सबको नव वर्ष की शुभकामनाएं। 2018 हमारे देश के सभी परिवारों और हमारे अनोखे और सुंदर ग्रह के लिए खुशी, दोस्ती और समृद्धि लाए। नायडू ने ट्वीट किया, साल 2018 हमारे देश के हर नागरिक के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए।

उन्होंने आगे कहा, मैं 2018 के आगमन पर हमारे सभी नागरिकों को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं और हमें एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह साल सबके जीवन में खुशी, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य लाए।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

जूस का सेवन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

0
Keep these things meditating while using juice
Keep these things meditating while using juice

जूस का सेवन हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन क्या अाप यह जानते हैं कि किस बीमारी में काैन सा जूस पीना अापकी सेहत के लिए अत्यधिक फायदेमंद हाे सकता है। अाज हम अापकाे इसी बारे में पूरी तरह बताने वाले हैं, ताकि आपकी मुश्किल बहुत आसान कर सकें।

– खांसी
सुबह-सुबह एक गिलास गर्म पानी में शहद और नींबू का रस निचोड़कर अवश्य पीना चाहिए। इसके अलावा अाप एक गिलास गाजर के जूस में तुलसी और लहसुन का थोड़ा सा रस डालकर भी अवश्य पी सकते है।

– फ्रैक्चर
अगर किसी का फ्रैक्चर हुआ है तो उसे पालक, मेथी, चाैराई और अजवाइन के रस को मिलाकर अवश्य पीना चाहिए।

– एसिडिटी
एसिडिटी की गंभीर समस्या हाेने पर अाप गोभी और गाजर का जूस या फिर मोसम्मी और तरबूज का रस पी सकते हैं।

WORKING MOM तो ऐसे करें अपने बच्चे का डेवलपमेंट

आपकी बॉडी लैंग्वेज बनती है आपकी पहचान

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

 

सर्दियों के पार्टी सीजन में दिखना चाहते हैं फैशनेबल, तो फॉलो करें ये टिप्स

0
Winter party wants to look fashionable in season, follow these tips
Winter party wants to look fashionable in season, follow these tips

सर्दियों के दौरान पार्टी के इस सीजन में हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है और परफेक्ट लुक चाहता है। तो आज हम आपको बता रहे है कुछ ऐसे टिप्स जिससे देखगे फशनेबल।

  • गर्माहट के लिए और स्मार्ट लुक के लिए गोल गले के स्वेटर के साथ एक सफेद शर्ट लेयर करें।
  • सर्दी के महीने में ग्रे, याक ब्राउन, गहरा नीला, बैंगनी आदि गहरे रंग के स्पोर्ट आउटफिट पहनें।

 

Winter party wants to look fashionable in season, follow these tips
Winter party wants to look fashionable in season, follow these tips

 

इसलिए आते है सपने, ये है सपने आने के कारण और इनकी सच्चाई

अगर आपको है ऊनी कपड़ों से एलर्जी तो करें ये उपाय

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

क्या आप जानते है बॉडी स्प्रे लगाने का सही तरीका

0
Do you know the right way to put body spray

Do you know the right way to put body spray

आजकल सभी लोग नियमित रूप से अपनी बॉडी पर बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करते है, पर क्या आपको बॉडी स्प्रे लगाने का सही तरीका पता है, अगर नहीं पता  है  तो  आज  हम आपको बॉडी  स्प्रे लगाने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे है।

– अगर आप बॉडी स्प्रे लगा रहे है तो इसे कभी भी अपने कपड़ो के ऊपर ना लगाए, इसे हमेशा अपनी बॉडी पर ही लगाए, बॉडी स्प्रे को कपड़ो पर लगाने से आपके कपडे खराब होकर कलर छोड़ने लगते है।

– बॉडी स्प्रे को कभी भी सीधे अपनी बॉडी पर स्प्रे ना करे, इसे हमेशा अपनी उंगलियों पर लगाकर अपनी बॉडी पर लगाए।

टाइट मोज़े पहनना हो सकता है हानिकारक

ट्रेडमिल का इस्तेमाल करते समय बरतें ये सावधानियां

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

 

बॉलीवुड हस्तियों ने नए साल की शुभकामनाएं दीं

0
Bollywood celebrities happy new year

Bollywood celebrities happy new year

मुंबई | करण जौहर और माधुरी दीक्षित जैसे बॉलीवुड सितारों ने अपने प्रशंसकों को नए साल की खुशियों भरी और आनंदमय शुभकामनाएं दीं। करण जौहर ने ट्वीट कर कहा, “दोस्त को माफ करें, परिजनों से संपर्क करें, अपने जीवनसाथी को समझें और अपने प्रेमी के दोस्त बनें..2018 को अपने लिए भावनात्मक साल के रूप में मनाए। नया साल मुबारक हो। माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, रात अभी भी युवा है और नया साल कगार पर है। नया साल मुबारक हो। खुशहाली और उल्लास।

दीया मिर्जा ने कहा, अधिक प्यार करें। अधिक महसूस करें। अधिक देखभाल करें। अधिक करें। अधिक पढ़ें। अधिक हंसे। नया साल मुबारक हो।

कबीर बेदी ने कहा, नया साल आपके लिए चमत्कारी रहे।

विवेक आनंद ओबेरॉय ने कहा, आपके और आपके परिवार के लिए नया साल शानदार रहे। 2018 की शुभकामना! आपको 20 साल के युवा जैसे महसूस हो, दिखें 18 साल के युवा जैसे।

राम कपूर ने कहा, सभी को नया साल मुबारक.. कृपया सुरक्षित तरीके से नए साल का जश्न मनाएं और आपके लिए पूरा साल शानदार रहे।

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE