Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46 Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7248 -
अगर आप सभी भी 90 के दशक में पैदा हुए थे तो जरूर आपका भी बचपना बहुत ही शानदार और यादगार गुजरा होगा। हम सभी ने बचपन में बहुत सी ऐसी बाते भी करी और सुनी है जिनका कोई मतलब नहीं था जो सब झूठी थी लेकिन फिर भी हम ऐसी बातो को सीरियसली ले लेते थे। आइये आज हम आपको आपके बचपन की कुछ कहावते याद दिला देते है।
झूठ बोलना पाप है, नदी किनारे सांप है अरे बाप रे बाप
तुमने फल का बीज खा लिया, अब तुम्हारे पेट में पेड़ उग जाएगा
ये चप्पल उल्टी रखते हो, लड़ाई होगी तुम्हारी
रात के वक्त सांप का नाम नहीं लिया जाता, सचमुच आ जाता है
वो च्यूइंगम को निगलना नहीं चाहिए, ये पेट में जाकर चिपक जाती है
हमारे देश में बहुत सी ऐसी परम्पराये और मान्यताये है जिन्हे हम कई हज़ारो वर्षो से मानते आ रहे है। बच्चे भगवान का रूप होते है लेकिन जब भी घर में बच्चा पैदा होता है तो उसके जन्म के कुछ ही समय बाद मुंडन करवाया जाता है। मुंडन भी हिन्दू धर्म के 16 संस्कारो में से एक है।
# बच्चे जब माँ के गर्भ से बाहर आते है तो उनके सिर में बहुत से जर्म्स और बैक्टीरिया पाए जाते है। ये कीटाणु सिर्फ बाल धोने से नहीं जाते है इसलिए बच्चो के बालो को मुंडवाना पड़ता है।
# बच्चो के बाल मुंडवाने से फोड़े, फुंसी, दस्त जैसी तमाम बीमारिया भी दूर रहती है साथ ही मुंडन करवाने से बच्चे का सिर और दिमाग ठंडा रहता है।
# बाल उतर जाने के बाद बच्चों के सिर पर सीधी धुप पड़ती है जिससे उनके कोशिकाएँ जागृत हो जाती है और नसों में अच्छे से रक्त संचालित कर पाती है।
क्या आपको पता है कि भारत में ही एक ऐसी नदी भी है जो सोना उगलती है। झारखंड की राजधानी रांची से करीब 15 किलोमीटर दूर रत्नगर्भा में बहने वाली स्वर्ण रेखा नदी कोई आम नदी नही है। क्योंकि इस नदी में सोने का इतना बड़ा भंडार समाया हुआ है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। यहां के आदिवासी इस नदी के तल को छान-छान कर इन सोने के कणों को इकट्ठा करते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि इस नदी पर आज तक कितनी ही सरकारी मशीनों द्वारा कई बार रिसर्च की जा चुकी है। इसमें सोने के कण कैसे आते हैं ये अभी भी रहस्य बना हुआ है।
अधिकतर लोगो के दिनों की शुरुआत गर्म चाय के कप के साथ होती है, कुछ लोग तो चाय पीने के इतने आदि होते है की अगर उनको सुबह सुबह चाय ना मिले तो उनपर पूरा दिन सुस्ती छायी रहती है, खूबसूरत चाय के बागानों के बारे में बताने जा रहे है जो देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर हैं।
1- मलेशिया में पूरी में सबसे ज्यादा चाय का निर्माण किया जाता है। मलेशिया बहुत ही खूबसूरत देश है और ये अपनी खूबसूरती के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है।
2- साउथ कोरिया के बोजूंग टी गार्डन में राज्य में चाय प्लांटेशन किया जाता है जो की दुनिया भर में मशहूर है.
भारत को धर्म भूमि के नाम से जाना जाता हैं, क्योंकि यहाँ कई धर्मों का वास हैं। भारत में मंदिरों की बहुत महत्ता है, और हो भी क्यों नहीं यहाँ मंदिर हैं ही इतने चमत्कारी। इस आध्यात्म देश में ऐसे कई मंदिर हैं जो अपने चमत्कारों और विचित्रापन की वजह से देश-विदेश में बहुत प्रसिद्द हुए।
करनी माता का मंदिर , बीकानेर
करनी माता का यह मंदिर जो बीकानेर (राजस्थान) में स्थित है, इस मंदिर में रहते हैं लगभग 20 हजार काले चूहे। लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामना पूरी करने आते हैं। मंदिर को ‘चूहों वाला मंदिर’ भी कहा जाता है। यहां चूहों को काबा कहते हैं और इन्हें बाकायदा भोजन कराया जाता है। यहां इतने चूहे हैं कि आपको पांव घिसटकर चलना पड़ेगा। कहा जाता है कि एक चूहा भी आपके पैर के ऊपर से होकर गुजर गया तो आप पर देवी की कृपा हो गई समझो और यदि आपने सफेद चूहा देख लिया तो आपकी मनोकामना पूर्ण हुई समझो।
राजस्थान के बारमेर जिले में स्थित इस किराडू के मंदिर विषय में ऐसी मान्यता है कि यहां शाम ढ़लने के बाद जो भी रह जाता है वह या तो पत्थर का बन जाता है या मौत की नींद सो जाता है।
कामाख्या मंदिर
यह मंदिर तीन हिस्सों में बना है। इसका पहला हिस्सा सबसे बड़ा है, जहां पर हर शख्स को जाने नहीं दिया जाता है। दूसरे हिस्से में माता के दर्शन होते हैं, जहां एक पत्थर से हर समय पानी निकलता है। कहते हैं कि महीने में एकबार इस पत्थर से खून की धारा निकलती है।
ज्वाला देवी का प्रसिद्ध ज्वालामुखी मंदिर हिमाचल प्रदेश के कालीधार पहाड़ी के मध्य स्थित है। यह भी भारत का एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है, जिसके बारे में मान्यता है कि इस स्थान पर पर माता सती की जीभ गिरी थी। माता सती की जीभ के प्रतीक के रुप में यहां धरती के गर्भ से लपलपाती ज्वालाएं निकलती हैं, जो नौ रंग की होती हैं। आज भी लोगों को यह पता नहीं चल पाया है यह प्रज्वलित कैसे होती है और यह कब तक जलती रहेगी।
शनि शिंगणापुर, अहमदनगर
देश में सूर्यपुत्र शनिदेव के कई मंदिर हैं। एक प्रमुख है महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिंगणापुर का शनि मंदिर। विश्वप्रसिद्ध इस शनि मंदिर की विशेषता यह है कि यहां स्थित शनिदेव की पाषाण प्रतिमा बगैर किसी छत्र या गुंबद के खुले आसमान के नीचे एक संगमरमर के चबूतरे पर विराजित है। यहां शिगणापुर शहर में भगवान शनि महाराज का खौफ इतना है कि शहर के अधिकांश घरों में खिड़की, दरवाजे और तिजोरी नहीं हैं। क्योंकि यहां चोरी नहीं होती।
नई दिल्ली | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नव वर्ष के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। कोविंद ने ट्वीट किया, सबको नव वर्ष की शुभकामनाएं। 2018 हमारे देश के सभी परिवारों और हमारे अनोखे और सुंदर ग्रह के लिए खुशी, दोस्ती और समृद्धि लाए। नायडू ने ट्वीट किया, साल 2018 हमारे देश के हर नागरिक के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली लाए।
उन्होंने आगे कहा, मैं 2018 के आगमन पर हमारे सभी नागरिकों को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं और हमें एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह साल सबके जीवन में खुशी, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य लाए।
जूस का सेवन हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन क्या अाप यह जानते हैं कि किस बीमारी में काैन सा जूस पीना अापकी सेहत के लिए अत्यधिक फायदेमंद हाे सकता है। अाज हम अापकाे इसी बारे में पूरी तरह बताने वाले हैं, ताकि आपकी मुश्किल बहुत आसान कर सकें।
– खांसी
सुबह-सुबह एक गिलास गर्म पानी में शहद और नींबू का रस निचोड़कर अवश्य पीना चाहिए। इसके अलावा अाप एक गिलास गाजर के जूस में तुलसी और लहसुन का थोड़ा सा रस डालकर भी अवश्य पी सकते है।
– फ्रैक्चर
अगर किसी का फ्रैक्चर हुआ है तो उसे पालक, मेथी, चाैराई और अजवाइन के रस को मिलाकर अवश्य पीना चाहिए।
– एसिडिटी
एसिडिटी की गंभीर समस्या हाेने पर अाप गोभी और गाजर का जूस या फिर मोसम्मी और तरबूज का रस पी सकते हैं।
सर्दियों के दौरान पार्टी के इस सीजन में हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है और परफेक्ट लुक चाहता है। तो आज हम आपको बता रहे है कुछ ऐसे टिप्स जिससे देखगे फशनेबल।
गर्माहट के लिए और स्मार्ट लुक के लिए गोल गले के स्वेटर के साथ एक सफेद शर्ट लेयर करें।
सर्दी के महीने में ग्रे, याक ब्राउन, गहरा नीला, बैंगनी आदि गहरे रंग के स्पोर्ट आउटफिट पहनें।
आजकल सभी लोग नियमित रूप से अपनी बॉडी पर बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करते है, पर क्या आपको बॉडी स्प्रे लगाने का सही तरीका पता है, अगर नहीं पता है तो आज हम आपको बॉडी स्प्रे लगाने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे है।
– अगर आप बॉडी स्प्रे लगा रहे है तो इसे कभी भी अपने कपड़ो के ऊपर ना लगाए, इसे हमेशा अपनी बॉडी पर ही लगाए, बॉडी स्प्रे को कपड़ो पर लगाने से आपके कपडे खराब होकर कलर छोड़ने लगते है।
– बॉडी स्प्रे को कभी भी सीधे अपनी बॉडी पर स्प्रे ना करे, इसे हमेशा अपनी उंगलियों पर लगाकर अपनी बॉडी पर लगाए।
मुंबई | करण जौहर और माधुरी दीक्षित जैसे बॉलीवुड सितारों ने अपने प्रशंसकों को नए साल की खुशियों भरी और आनंदमय शुभकामनाएं दीं। करण जौहर ने ट्वीट कर कहा, “दोस्त को माफ करें, परिजनों से संपर्क करें, अपने जीवनसाथी को समझें और अपने प्रेमी के दोस्त बनें..2018 को अपने लिए भावनात्मक साल के रूप में मनाए। नया साल मुबारक हो। माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, रात अभी भी युवा है और नया साल कगार पर है। नया साल मुबारक हो। खुशहाली और उल्लास।
दीया मिर्जा ने कहा, अधिक प्यार करें। अधिक महसूस करें। अधिक देखभाल करें। अधिक करें। अधिक पढ़ें। अधिक हंसे। नया साल मुबारक हो।
कबीर बेदी ने कहा, नया साल आपके लिए चमत्कारी रहे।
विवेक आनंद ओबेरॉय ने कहा, आपके और आपके परिवार के लिए नया साल शानदार रहे। 2018 की शुभकामना! आपको 20 साल के युवा जैसे महसूस हो, दिखें 18 साल के युवा जैसे।
राम कपूर ने कहा, सभी को नया साल मुबारक.. कृपया सुरक्षित तरीके से नए साल का जश्न मनाएं और आपके लिए पूरा साल शानदार रहे।