Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46 Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 7250 -
सबगुरु न्यूज। दिये की बदनसीब होतीं है कि वो सबको रोशन करने के बाद भी खुद के तले को अंधेरे मे छोड़ देता है जबकि वही अंधेरा उसका अंतिम साथी होता है। जब दिये का तेल खत्म हो जाता है या बाती जल कर खाक हो जातीं हैं तो वो प्रकाश दियें को अकेला छोड़ कर चला जाता है और दिये के अर्थ को बै अर्थ वाला बना जाता है।
अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन पर किया जाता है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय और प्रदेश के नेतृत्व के निर्देश पर देशभर में बूथ स्तर पर इस प्रसारण को जनता को सुनवाने की व्यवस्था बीजेपी कार्यकर्ता करते हैं।