Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 74 -
होम ब्लॉग पेज 74

कांग्रेस का इतिहास खून से सना है : स्मृति ईरानी

नई दिल्ली। लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन बुधवार को पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे आरोप प्रत्यारोप के बीच विपक्ष की ओर से प्रमुख वक्ता राहुल गांधी ने जहां सरकार को मणिपुर पर घेरते हुए भाजपा को ‘देशद्रोही’ बताया वहीं केेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास खून से सना है।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए गांधी ने कहा कि भारत एक आवाज है, किसानों और गरीबों की आवाज है। आपने इस आवाज की मणिपुर में हत्या की, इस तरह आपने वहां भारत माता की हत्या की है। उन्होंने सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भाजपा देशभक्त नहीं बल्कि देशद्रोही है।

गांधी के तुरंत बाद सत्ता पक्ष की ओर से महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कश्मीरी पंडितों और उनकी महिलाओं-बच्चों के साथ तथा 1984 में सिख दंगों के दौरान महिलाओं के साथ किए गए अत्याचार का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास खून से सना है।

ईरानी ने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। मणिपुर में महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले गिरफ्तार किए जा रहे हैं और ऐसी घटनाओं की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो कर रहा है। उन्होंने राजस्थान में बालिका के साथ बलात्कार की घटना का भी जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस कभी उन घटनाओं का जिक्र नहीं करेगी। कांग्रेस सदस्यों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इनके यहां पावर का बिंदु एक ‘परिवार’ था, हमारे यहां सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने अडानी और सरकार के बीच कथित संबंधों पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर कहा कि अडानी पर भी बोल देती हूं और एक चित्र दिखाते हुए कहा कि जीजा उसके साथ क्या कर रहे हैं।’ अडानी को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में 72 हजार करोड़ रुपए का कर्ज क्यों दिया गया, अडानी को पोर्ट का काम क्यों दिया गया। छत्तीसगढ़ में अडानी का क्या काम। इससे पहले गांधी ने अपने भाषण के दौरान सरकार तथा अरब पति उद्यमी के बीच संबंध को लेकर एक चित्र सदन में दिखाया था।

ईरानी ने कहा कि कांग्रेस का मकसद है, बेटा कितना सेट होगा, दामाद को कितना भेंट होगा। उन्होंने केन्द्र सरकार की अनेक उपलब्धियों और महिलाओं-बालिकाओं के लिए किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में शत-प्रतिशत घरों में शौचालय उपलब्ध करवाए गए हैं।

जर्मनी में रात बिताने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या तीन गुना बढ़ी

नई दिल्ली। भारतीयों में बीच जर्मनी के मनोरम पर्यटक स्थलों को देखने की ललक तेजी से बढ़ रही है क्योंकि वर्ष 2022 में जर्मनी में रात गुजारने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या करीब तीन गुना बढ़कर 6,23,363 पर पहुंच गई।

जर्मन नेशनल टूरिस्ट बोर्ड के नवीनतम आंकड़ों से यह तस्वीर सामने आई है। जर्मनी नेशनल टूरिस्ट ऑफिस (जीएनटीओ) और भारत में जर्मनी दूतावास द्वारा आज आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह आंकड़े जारी किए गए।

जर्मनी में 51 यूनेस्को प्रमाणित वैश्विक धरोहर स्थल हैं, साथ ही पर्यावरण के अनुकूल एवं प्राकृतिक स्थल भी हैं। जीएनटीओ का लक्ष्य ऐसे भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करना है, जो प्राकृतिक सौंदर्य और सौंदर्य से पूर्ण गांवों को देखने में रुचि रखते हैं। 2022 में जर्मनी में रात बिताने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या 6,23,363 रही जबकि 2021 में यह 2,01,194 रही थी। हालांकि 2019 के रिकॉर्ड 9,61,656 भारतीय पर्यटकों की तुलना में यह संख्या अभी काफी कम है।

जीएनटीओ के भारत निदेशक रोमित थियोफिलस ने कहा कि हम 2019 के स्तर के 65 प्रतिशत तक पहुंच गए हैं और अभी भी विकास की संभावनाएं शेष हैं। भारतीयों में विदेश यात्रा की व्यापक मांग देखने को मिलती है। शानदार ऑफरों के साथ जर्मनी एक आकर्षक गंतव्य है। हमारा लक्ष्य जर्मनी में रात बिताने वाले पर्यटकों की संख्या को कोविड-19 से पहले के स्तर पर पहुंचाना है। 2021 की तुलना में हमने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, जो इस बात का प्रमाण है कि हमारे अभियान एवं ऑफर्स आकर्षक हैं और भारतीयों को लुभा रहे हैं। हम जानते हैं कि जर्मनी ऐसे भारतीय पर्यटकों को लुभाता है, जिनकी संस्कृति एवं इतिहास में रुचि है।

उन्होंने कहा कि जर्मनी के पर्यटन उद्योग में पर्यावरण के अनुकूल कदमों को अपनाना फोकस में रहा है और उन्हें भरोसा है कि देश की प्राकृतिक सुंदरता, इनोवेटिव इको-टूरिज्म की प्रक्रियाएं और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर भारतीय पर्यटकों को लुभाएंगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन गतिविधियों ने दुनियाभर तेजी पकड़ी है और भारतीयों ने इसे तत्परता से अपनाया है। कोरोना महामारी के बाद से पर्यटकों के व्यवहार में आए बदलाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं और अब पर्यटक पर्यावरण के ज्यादा निकट हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए जीएनटीओ 2023 के लिए तीन अलग-अलग अभियान के साथ टूरिज्म पैकेज दे रहा है। 51 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स – हिस्टोरिक, मॉडर्न, जर्मनी अभियान का लक्ष्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऐतिहासिक वैश्विक धरोहरों एवं विविधताओं को प्रदर्शित करना है। जर्मनी दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों को न केवल शहर एवं प्रकृति के साथ साम्य का अनूठा अनुभव देता है, बल्कि यहां सस्टेनेबल ट्रैवल अनुभव भी मिलता है।

वैश्विक धरोहरों तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल कई ऑफर्स उपलब्ध हैं। इसको इस तरह तैयार किया गया है, जिससे पर्यटकों को इतने अच्छे ऑफर मिलें कि वे ज्यादा समय तक जर्मनी में ठहरने की योजना बनाएं, इससे भी कार्बन डाई ऑक्साइड फुटप्रिंट को कम करने में सहायता मिलती है।

उन्होंने कहा कि यूनेस्को अभियान के साथ-साथ जीएनटीओ ‘ग्रीन फोकस’ के साथ दो अभियान संचालित कर रहा है, जिनसे 2022 में उल्लेखनीय परिणाम देखने को मिला है। 2023 में नए विचारों एवं प्रेरणा के साथ इनकी अहम भूमिका रहेगी। ‘फील गुड’ सस्टेनेबिलिटी अभियान में विशेषरूप से ध्यान देते हुए जलवायु एवं पर्यावरण के अनुकूल ऑफर्स को बढ़ावा दिया जाता है।

अंतरराष्ट्रीय पर्यटक जर्मनी के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण के अनुकूल छुट्टियां बिताने का आनंद ले सकते हैं। जर्मनी के एक तिहाई भूभाग में संरक्षित प्राकृतिक स्थल हैं। 16 नेशनल पार्क, 16 बायोस्फेयर रिजर्व और 100 से ज्यादा नेचर पार्क दिखाते हैं कि कैसे प्राकृतिक सुंदरता को संरक्षित किया जा सकता है और जैव विविधता को बनाए रखा जा सकता है।

मेरठ में रेप के बाद वीडियो वायरल की धमकी, पीडि़ता बीए की छात्रा ने की सुसाइड

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के कस्बा लावड़ में बीए की छात्रा को अगवा करके चलती कार में बलात्‍कार के बादर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी पर पीड़िता से सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि कस्बा लावड़ की रहने वाली एक लड़की को गांव का ही रहने वाला मनु नामक युवक काफी समय से छेड़छाड़ करके परेशान कर रहा था। लड़की के पिता का आरोप है कि गत दो अगस्त को उनकी बेटी को मनु और उसके साथी संदीप ने अगवा कर लिया और चलती कार में उसके साथ बलात्‍कार किया।

आरोपी इस दौरान बनाये अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसे घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए। बताया गया है कि पीड़िता ने मंगलवार को इसकी जानकारी मां को दी और सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली।

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि इससे पूर्व भी आरोपी कई बार उनकी बेटी को अगवा करके उसके साथ बलात्‍कार कर चुका था। इसी से परेशान होकर उन्होंने उसे दिल्‍ली में भाई के पास भेज दिया था और वहीं बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश दिलवा दिया था। अपना टीसी लेने गत 2 अगस्त को वह दिल्ली से लावड़ आई थी जब उसे अगवा करके उसके साथ फिर दुष्कर्म किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक देवेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्‍कार करवा दिया गया है। उन्‍होंने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

आईसीसी विश्व कप की टिकट बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी

मुंबई। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के टिकट 25 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को यह घोषणा की।

आयोजकों ने बताया कि टिकटों की अपेक्षित मांग को प्रबंधित करने के लिए बिक्री चरणों में की जाएगी। भारत के अलावा अन्य टीमों के अभ्यास मैच और लीग चरण मैचों के टिकट 25 अगस्त को उपलब्ध होंगे। गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में भारत के मैचों के टिकट 30 अगस्त को उपलब्ध होंगे। चेन्नई, दिल्ली और पुणे में भारत के मैचों के टिकट 31 अगस्त को उपलब्ध होंगे।

धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले भारत के मैचों के टिकट एक सितंबर से खरीदे जा सकेंगे, जबकि बेंगलूरु और कोलकाता में होने वाले भारतीय टीम के मैचों की टिकट बिक्री दो सितंबर को शुरू होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत के मैचों के टिकट तीन सितंबर को बिकेंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट 15 सितंबर को खरीदे जा सकेंगे। क्रिकेट प्रेमी टिकट बिक्री से संबंधित सूचनाएं सबसे पहले हासिल करने के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप डॉट कॉम पर पंजीकरण कर सकते हैं।

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमांग अमीन ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रशंसक आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के आधिकारिक टिकटों पर जानकारी और अपडेट प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। कुछ संशोधनों के बाद कार्यक्रम को अब अंतिम रूप दे दिया गया है। बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि आपको सभी मेजबानी स्थलों पर सुखद अनुभव हो।

आईसीसी के आयोजन प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के टिकटों की बिक्री इस महीने होगी। हम क्रिकेट के करोड़ों प्रशंसकों से अगले सप्ताह से अपनी रुचि दर्ज कराने का आह्वान करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आप सबसे पहले टिकट की खबर पाने वाले और सबसे बड़े क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा बनने वाले लोगों में से एक हैं। कार्यक्रम में संशोधन से यह सुनिश्चित होगा कि खिलाड़ियों और प्रशंसकों को एकदिवसीय क्रिकेट के शिखर आयोजन में सर्वोत्तम संभव अनुभव मिलेगा।

अजमेर में 11 अगस्त को बिजली-बिलों की जलाई जाएगी होली

अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर जिला की ओर से शहर के प्रत्येक वार्ड में 11 अगस्त को बिजली-बिलों की ‘होली’ जलाई जाएगी।

अजमेर शहर भाजपा के अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि प्रदेश में बढ़े हुए बिजली बिलों के खिलाफ जनसमर्थन से आक्रोश व्यक्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम शहर के सभी 80 वार्ड में आयोजित होगा और बिजली बिलों की होली जलाकर कांग्रेस की अकर्मण्य सरकार को चेतावनी दी जाएगी कि वे जनता को बिजली बिलों के नाम पर धोखे में न रखे।

सोनी ने बताया कि बिजली बिलों की होली के लिए शक्ति केन्द्र प्रभारी, बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसके लिए आमजन को जोड़ने के लिए कहा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिलों की होली में प्रतीकात्मक स्वरूप पुराने बिल भी उपयोग में लिए जा सकते है।

भाजपा के इस आयोजन को सफल बनाने के लिये विधायक वासूदेव देवनानी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र तथा विधायक अनीता भदेल अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता से कार्यकर्ताओं से सम्पर्क साध रही हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास नीति है, न ही नीयत है। उन्होंने कहा कि 2024 में देश फिर मोदी सरकार काे सत्ता सौंपेगी और हिन्दुस्तान इस देश की तिजोरी की चाभी उनकी माता जी के हाथ में नहीं देगी।

उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में मलवे में दबकर दो बच्चों की मौत

रुद्रप्रयाग/देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बुधवार सुबह अतिवृष्टि और भूस्खलन के कारण आए मलवे में दबकर झोंपड़ी में सो रहे दो बच्चों की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे नेपाल के निवासी थे।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड गांव में हेलीपैड से आगे एक नेपाली परिवार खेत से आए मलवा की चपेट में आ गया और प्रशासन को तीन बच्चों के दबाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस घटना की जानकारी मिलने पर राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंची एक बच्ची को सकुशल निकाला तथा दो अन्य बच्चों को चिकित्सालय गौरीकुंड पहुंचाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन ही बच्चों के दबने की सूचना थी, जिसमें बड़ी बच्ची स्वीटी (8), छोटी लड़की पिंकी (5) तथा एक छोटा बच्चा, जो मलवे में दबे थे। इन सभी को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां स्वीटी का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति ठीक है। वहीं दो अन्य बच्चों को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बच्चों का पिता सत्यराज अपने गांव नेपाल जा रखा है, जबकि माता जानकी बच्चों के साथ ही डेरे में सो रही थी। जानकी मलबा आने के बाद डेरे से बाहर सकुशल निकल आई थी, जबकि बच्चे मलबे में दबे रह गए थे।

जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट’ को आगामी 5 सितंबर तक बढ़ाया

जयपुर। राजस्थान में सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनके प्रति लोगों को जागरूक करने तथा उनका वास्तविक लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई ‘जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट’ को आगामी पांच सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर कहा कि जनता की उत्सुकतापूर्ण भागीदारी, रुचि एवं उत्साह के दृष्टिगत जनता की भावना के सम्मान में ‘जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट’ को पांच सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। गहलोत ने कहा कि आप सभी इस मौके का लाभ लेते हुए रचनात्मक वीडियो बनाएं और रोज़ आकर्षक इनाम पाएं।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को जन हितैषी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी देने तथा योजनाओं का वास्तविक लाभ आमजन को सम्मानपूर्वक सुनिश्चित रूप से प्रदान करने के लिए गत सात जुलाई से छह अगस्त तक सोशल मीडिया पर ऑनलाइन वीडियो प्रतियोगिता ’जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट’ आयोजित की गई और अशोक गहलोत ने सात जुलाई को इसकी शुरुआत की थी।

इसमें विजेताओं को प्रतिदिन प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपए की राशि दी जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन 1000 रुपए के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं। इससे लोगों में इसके प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

सबगुरु राशिफल : 9 अगस्त बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि, वार बुधवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, सुबह 03.52 बजे बाद नवमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियां निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। कानूनन न फंसे, इसका ध्यान जरूर रखें। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज यात्रा टालनी होगी।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। अदालती कार्यवाही के संकेत है। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। उग्र दलीलों या वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आज पूरी तरह किसी काम के परिणाम आपके अनुसार मिल सकते हैं। आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

मीन :- आज आउटडोर गतिविधियां काफी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

गयाना में सूर्यकुमार चमका, भारत की वेस्ट इंडीज पर 7 विकेट से जीत

गयाना। भारत ने कुलदीप यादव (28/3) की नायाब गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव (44 गेंद, 83 रन) के आतिशी अर्द्धशतक की बदौलत तीसरे टी20 में मंगलवार को वेस्ट इंडीज पर सात विकेट से जीत दर्ज की।

वेस्ट इंडीज ने रोवमैन पॉवेल (19 गेंद, 40 रन) के तूफानी योगदान की मदद से भारत के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने करो या मरो मुकाबले में यह लक्ष्य 17.5 ओवर में हासिल कर सीरीज की हार टाल दी।

वेस्ट इंडीज 15 ओवर में 106 रन ही बना सकी थी मगर पॉवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मेज़बान टीम अंतिम पांच ओवर में 53 रन जोड़ने में सफल रही। सूर्यकुमार ने हालांकि 44 गेंद पर 10 चौकों चार छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर मैच को भारत की झोली में डाल दिया। सूर्यकुमार भले ही शतक से चूक गये, लेकिन उनकी और तिलक वर्मा (49 नाबाद) की 87 रन की साझेदारी ने भारत को 13 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए डेब्यूटांट यशस्वी जायसवाल (एक) और शुभमन गिल (छह) के विकेट सस्ते में गंवा दिये, लेकिन सूर्यकुमार की धुआंधार बल्लेबाजी की मदद से मेहमान टीम पावरप्ले में 60 रन जोड़ने में कामयाब रही। एकदिवसीय शृंखला और शुरुआती दो टी20 मैचों में लयविहीन रहे सूर्यकुमार ने इस मैच में चौका जड़कर खाता खोला, जबकि दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए।

उपकप्तान सूर्यकुमार ने आठवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की नीची फुलटॉस पर चौका लगाकर 23 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया। विंडीज के कप्तान पॉवेल ने रनों पर लगाम लगाने के लिए स्पिनरों को गेंद सौंपी। यह प्रयास हालांकि निरर्थक साबित हुआ और सूर्यकुमार ने अपने रंग में लौटने का अंदेशा देते हुए अकील हुसैन को कवर्स के ऊपर से चौका लगाया।

एशिया, यूरोप और ओशिआनिया में शतक जड़ चुके सूर्यकुमार के पास अमेरिकी महाद्वीप में सैकड़ा जमाने का मौका था, लेकिन वह अल्ज़ारी जोसेफ़ की एक फुलटॉस पर ब्रैंडन किंग को कैच दे बैठे।

सूर्यकुमार के पवेलियन लौटने के बाद तिलक ने आक्रामक बल्लेबाजी की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ली। तिलक ने कप्तान हार्दिक पांड्या (20 नाबाद) के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन की अविजित साझेदारी की। तिलक हालांकि अर्द्धशतक से एक रन दूर रह गए और पांड्या ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई।

इससे पूर्व, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज भारतीय स्पिनरों के आगे खुलकर नहीं खेल सकी। कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल और अक्षर पटेल ने आपस में 12 ओवर फेंकते हुए मात्र 85 रन दिए।

पावरप्ले में वेस्ट इंडीज के सिर्फ 38 रन बन पाने के बाद सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग ने जोखिम उठाना शुरू किया। इस कोशिश में मेयर्स 20 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए।

सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने तीन चौकों और एक छक्के के साथ वेस्ट इंडीज के लिए सर्वाधिक 42 रन बनाए, हालांकि इसके लिए उन्होंने 42 गेंदें भी खेलीं। पिछले दो मैचों में अर्द्धशतक बनाने वाले निकोलस पूरन 12 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जॉनसन चार्ल्स (14 गेंद, 12 रन) भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके। कुलदीप ने अपने नायाब स्पेल में चार्ल्स, पूरन और किंग के विकेट लेकर मेज़बान टीम की कमर तोड़ने का काम किया।

वेस्ट इंडीज 16 ओवर में मात्र 113 रन तक पहुंच सकी, हालांकि इस समय तक भारतीय स्पिनरों के ओवर समाप्त हो चुके थे। मुकेश कुमार ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर अपना स्पेल शुरू करते हुए शिमरन हेटमायर को आउट किया, हालांकि इसके बाद पॉवेल भारतीय गेंदबाजी पर हावी हो गये। उन्होंने मुकेश का ओवर खत्म होने से पहले एक चौका जड़ा, जबकि अगले ओवर में अर्शदीप सिंह को दो छक्के लगाते हुए 17 रन जोड़े।

मुकेश ने आखिरी ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर सिर्फ दो रन दिए लेकिन पॉवेल ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर इस ओवर में भी आवश्यक रन बटोर लिए। कुलदीप ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि अक्षर ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया। मुकेश ने दो ओवर में 19 रन देकर एक सफलता हासिल की।

वेस्ट इंडीज अब भारत के विरुद्ध पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। दोनों टीमें 12 अगस्त को फ्लोरिडा के लौडरहिल में चौथे टी20 के लिए आमने-सामने होंगी।

अजमेर में मनचलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज्य में मनचलों के खिलाफ कार्यवाही के साथ सरकारी नौकरी नहीं देने वाले मीडिया बयानों के बाद अजमेर पुलिस हरकत में आई है। मुख्यमंत्री ने मनचलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।

अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने जिले के सभी थानाधिकारीयों को मनचलों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। स्कूल एवं महाविद्यालय के बाहर खास निगरानी की हिदायत दी है। बच्चों को आत्मसुरक्षा के लिए शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने थानाधिकारियों को बच्चों को स्कूल प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर बच्चों को जागरूक करने के निर्देश जारी किए है।

जाट ने बताया कि बच्चियों एवं महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर इससे अंकुश लगेगा। पुलिस स्कूलों महाविद्यालयों तथा ऐसे सार्वजनिक स्थानों जहां बच्चियों-महिलाओं की नियमित आवक जावक है, पर खास निगरानी रखेगी।