Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 75 -
होम ब्लॉग पेज 75

तमिलनाडु में भाजपा कार्यालय से हटाई गई भारत माता की प्रतिमा

विरुधुनगर। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिला में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में स्थापित ‘भारत माता’ की मूर्ति को राजस्व अधिकारियों ने मंगलवार तड़के हटा दिया, जिससे सत्तारूढ़ द्रमुक और भगवा दल के बीच एक नया राजनीतिक विवाद शुरू हो गया।

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई, जिन्होंने छह महीने लंबी ‘मेरी भूमि, मेरे लोग’ नामक पदयात्रा शुरू की है, बुधवार को भारत माता की प्रतिमा का अनावरण करने वाले थे।

पुलिस के साथ वरिष्ठ राजस्व अधिकारी सोमवार देर शाम को मदुरै-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणपति मिल लैंप इलाके में भाजपा कार्यालय पहुंचे और भाजपा पदाधिकारियों को बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापित करने के लिए इसे हटाने का निर्देश दिया।

भाजपा पदाधिकारियों ने ऐसा करने से इनकार करते हुए कहा कि यह प्रतिमा सार्वजनिक स्थान पर स्थापित नहीं की गई है और इसे एक निजी पट्टे की जमीन के अंदर स्थापित किया गया है।

राजस्व अधिकारी हालांकि, आज तड़के फिर से भाजपा कार्यालय गए और पुलिस सुरक्षा के बीच उस प्रतिमा को हटा दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि पुलिस ने गेट का ताला तोड़ दिया और कार्यालय परिसर में घुसकर प्रतिमा को हटा दिया।

इस बीच, अन्नामलाई ने इसकी कड़ी निंदा की है और कहा है कि द्रमुक के भ्रष्ट शासन में एक यह है कि भाजपा को अपने परिसर में भारत माता की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने भाजपा कार्यालय परिसर में लगी प्रतिमा को बदलने की मांग की।

एपी ढिल्लों : फर्स्ट ऑफ ए काइंड का प्रीमियर 18 अगस्त को

0

नई दिल्ली। भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित डॉक्यू सीरीज- एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड की एक ख़ास झलक पेश की। पर्दे के पीछे की गहराई में उतरकर, यह मनोरंजक अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ एपी ढिल्लों की स्व-निर्मित सुपरस्टार और वैश्विक संगीत आइकन बनने की दिलचस्प यात्रा के बारे में बताएगी। यह सीरीज़ न केवल दर्शकों को बांधें रखने का वादा करती है, बल्कि इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक प्रेरणा के रूप में भी काम करना है।

वाइल्ड शीप कंटेंट और रन-अप रिकॉर्ड्स के सहयोग से पैशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, सीरीज निर्देशक जय अहमद ने इसका निर्देशन किया है। डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ का प्रीमियर 18 अगस्त को भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड, प्राइम सदस्यता में नवीनतम जोड़ी गई है। भारत में प्राइम सदस्य केवल ₹1499/वर्ष में एकल सदस्यता के साथ बचत, सुविधा और मनोरंजन का आनंद लेते हैं।

यह सीरीज़ प्रिव्यू हमें उस व्यक्ति की कहानी की एक झलक प्रदान करता है, जिसे दुनिया अमृतपाल ढिल्लों, या एपी ढिल्लों या एपी के नाम से जानती है, जो छह अंतरराष्ट्रीय नंबर 1 हिट और दुनिया भर में एक अरब से अधिक स्ट्रीम के साथ हमारी पीढ़ी के सबसे विपुल कलाकारों में से एक हैं।

एपी ढिल्लों ने कहा कि जब मैंने गुरदासपुर से कनाडा के लिए अपनी यात्रा शुरू की, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इस तरह से अपनी कहानी को बताऊंगा। हम जिस तरह का संगीत बना रहे हैं, उसके लिए इतना प्यार और पहचान पाकर मैं वास्तव में विनम्र और रोमांचित हूं। मेरा सपना हमेशा से ऐसा संगीत बनाने का रहा है जो पीढ़ियों तक जीवित रहे और लोगों को प्रेरित करे। यह पहली बार है जब मैं खुल कर दुनिया के सामने अपने विचार साझा कर रहा हूं।

इसके लिए प्राइम वीडियो की टीम, पैशन पिक्चर्स और सीरीज के निर्देशक जय अहमद को विशेष बधाई देता हूं, जिन्होंने मुझे इतना सहज बनाया और जिनके साथ काम करने में मुझे मजा आया। यह 4-भाग वाली डॉक्यू सीरीज़ मेरे प्रशंसकों के लिए एक विशेष कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है, जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया है। मैं वास्तव में आशा करता हूं कि यह महत्वाकांक्षी कलाकारों को हमारे अनुभव से सीखने और बाहर जाकर अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगा।

चार भागों में बताई गई यह डॉक्यू सीरीज़ एपी ढिल्लों की पंजाब के एक छोटे से गांव गुरदासपुर से ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के पहाड़ों तक की उल्लेखनीय यात्रा को दिखाती है, जो उन्हें एक प्रसिद्ध वैश्विक संगीत सनसनी बनने के लिए, दर्शकों को साहस और ग्लैमर की एक झलक प्रदान करते हुए, वह प्रयास और ऊर्जा, जिसने एपी को आज यहां तक पहुंचाया है। सिर्फ एक आदर्श से कहीं बढ़कर, प्रशंसक जिसका सांसें थामकर इंतजार कर रहे हैं, हमें एक ऐसे युवा व्यक्ति को भी देखने का मौका मिलता है, जिसे उसके परिवार और समुदाय द्वारा बहुत प्यार मिला है।

विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु बहुप्रतीक्षित ब्लॉकबस्टर ‘कुशी’ में अपने रोमांस के साथ स्क्रीन पर धूम मचाने को तैयार

मुंबई। विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की शानदार जोड़ी अपकमिंग फिल्म कुशी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा है। फैन्स सांसें रोक कर फिल्म में विजय और सामंथा की केमिस्ट्री को देखने का इंतजार कर रहें है। वहीं फिल्म ने पहले ही अपने गानों से दर्शकों को दीवाना कर दिया है, और जिसमें विजय और सामंथा के सीन्स भी कुछ कम नहीं हैं। कुशी के रिलीज़ हुए गानों, तू मेरी रोजा, अराध्या और फिल्म के टाइटल ट्रैक के साथ पहले ही प्यार के मौसम के आने का एलान हो चुका है।

दरअसल कुशी एक खूबसूरत, आसानी से समझ में आने वाली प्रेम कहानी है जो दो युवा दिलों के जीवन को दर्शाती है जो सुंदरता, रोमांस और फिर असली दुनिया में प्यार के साथ आने वाले मुश्किलों और क्लेशों का सामना करते हैं।

विजय देवरकोंडा की इमेज हमेशा से ही बॉय नेक्स्ट डोर की रही है, जिसे एक्टर ने अपने दम पर बनाया है और उनमें ईमानदारी और आकर्षण है जो उन्हें प्यारा बनाता है। वह खुद एक सिंपल फैमिली से आते हैं और उन्होंने देशभर में अपना फैन बेस बना लिया हैं। दूसरी तरफ, सामंथा रुथ प्रभु खूबसूरती और टैलेंट की एक परफेक्ट मिसाल के साथ स्टारडम तक एक फीनिक्स के रूप में उभरी हैं और नए जमाने की महिला का प्रतीक रही हैं, जो मजबूत और कड़ी मेहनत करने वाली है लेकिन फिर भी विनम्र हैं और अपनी सफलता का श्रेय अपने कंधों पर उठाती हैं।

बड़े पर्दे पर प्यार और रोमांस को फिर से परिभाषित करने के लिए इन दो पावरहाउस के एक साथ आने के बारे में बात करते हुए निर्देशक शिव निर्वाण ने कहा कि मैं हमेशा ऐसे अभिनेताओं के साथ काम करना पसंद करता हूं जो किरदार में जान डालने के लिए बिना किसी डर और झिझक के अभिनय कर सकें। विजय और सैम सचमुच निडर अभिनेता हैं। वे ऐसे अभिनेता हैं जो फिल्म में दी गई भूमिका के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं। उनके पास एक्टिंग के लिए एक सहज ज्ञान। भले ही उनका प्रदर्शन उनकी क्षमता और ताकत से एक प्रतिशत कम हो, वे समझौता नहीं करेंगे। मैं सैम को माजिली से जानता हूं और मैं उनकी अभिनय क्षमताओं का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।

विजय एक बड़ा सरप्राइज है और हमारे पास मौजूद महान अभिनेताओं में से एक है। उनका सहज और रियलिस्टिक एक्टिंग किसी भी निर्देशक के लिए अच्छी बात है। यह बहुत अच्छा अहसास है कि मैं उन दोनों को निर्देशित कर रहा हूं। मैं ‘कुशी’ कपल से और क्या मांग सकता हूं? इन दो महान अभिनेताओं की केमिस्ट्री, अभिनय, किरदारों के बारे में समझ और बारीकियों ने मेरी स्क्रिप्ट में जान फूंक दी। विजय और सैम के बिना, यह ऐसा कभी नहीं होता। यह बिल्कुल जादुई है। आप सभी को 1 सितंबर से स्क्रीन पर जादू देखने को मिलने वाला है।

कुशी शिव निर्वाण द्वारा लिखित और निर्देशित हैं। माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका में हैं। कुशी 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

नए परिसीमांकन के बाद अजमेर जिले में रहेगी 5 विधानसभा सीटें

अजमेर। राजस्थान में नए परिसीमांकन के बाद अस्तित्व में आए नवीन जिलों के कारण अजमेर जिला का स्वरूप भी नया दिखाई दे रहा है।

अजमेर जिले से केकड़ी और ब्यावर को नया जिला बना दिए जाने के बाद ये दोनों विधानसभा सीटें अब अजमेर से अलग हो गई है। जिले में महज पांच विधानसभा सीटें ही रह गई है। इन विधानसभा सीटों में अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, किशनगढ़, पुष्कर और नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र रहेंगे जबकि ब्यावर जिले में ब्यावर एवं मसूदा विधानसभा क्षेत्र रहेंगे।

इसी तरह नवगठित केकड़ी जिले में भी केकड़ी विधानसभा क्षेत्र स्वतंत्र अस्तित्व वाला कहलाएगा।
उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले में आठ विधानसभाएं आती थी लेकिन नए जिलों के गठन के बाद ब्यावर, मसूदा व केकड़ी विधानसभा क्षेत्र जिले से अलग हो गए हैं।

13 साल की लड़की से रेप के आरोप में ऑटोरिक्शा चालक अरेस्ट

मुंबई। नवी मुंबई पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा चालक को अपने पड़ोसी 13 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पीड़िता के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक ऑटो-रिक्शा चालक पनवेल का रहने वाला है और 2020 से उसने धमकी देकर नाबालिग लड़की से बार-बार दुष्कर्म किया।

पीड़ित लड़की ने पिछले हफ्ते अपनी मां को पूरी घटना बताई। पीड़िता की मां ने पुलिस से संपर्क किया और धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत पनवेल शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।

विपक्ष अविश्वास से भरा है : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि विपक्ष अविश्वास से भरा है और उनका अविश्वास प्रस्ताव यही दिखा रहा है।

संसद के मानसून सत्र के 14वें दिन भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने यह बात कही। सूत्रों के अनुसार मोदी ने यह भी कहा कि विपक्ष का सेमीफाइनल का मन था और कल सेमीफाइनल हो गया। नतीजा सबके सामने है।

सूत्रों के अनुसार बैठक में संसद में अविश्वास प्रस्ताव सियासी बहस से पहले विपक्ष के सवालों के मुकाबले की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद जगत प्रकाश नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। अविश्वास प्रस्ताव पर आठ, नौ एवं दस अगस्त को 18 घंटे की बहस के बाद प्रधानमंत्री जवाब देंगे।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष अविश्वास से भरा है और ये दिखाने के लिए वो अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का सेमीफाइनल का मन था और कल सेमीफाइनल हो गया। नतीजा सबके सामने है। उन्होंने कहा कि जो लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं उन्होंने वंशवाद, तुष्टीकरण, भ्रष्ट राजनीति से सामाजिक न्याय को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।

बीते नौ वर्षों में मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद वह भी चर्चा में भाग लेंगे। कांग्रेस ने इस बात की पुष्टि की है।

अपराधी के खिलाफ पुलिस और कानून को मजबूती से काम करने की जरूरत : सचिन पायलट

भीलवाड़ा। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपराध के खिलाफ पुलिस और कानून को मजबूती से काम करने की जरूरत बताते हुए कहा है कि यह जरूरी हो गया है कि अपराध करने से पूर्व लोगों के मन में भय पैदा हो ताकि नरसिंहपुरा में किशोरी के साथ हुई जैसी घटना कोई फिर अजांम न दे पाए।

पायलट ने भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र के नरहसिंपुरा गांव पहुंचकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया और इसके बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले रुह कांप उठे। इसके लिए पुलिस और कानून को मजबूती से काम करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया। मानवता की सारी सीमा लांघी गई है। इस घटना के सभी आरोपी पकड़े गए हैं और बहुत जल्द चालान पेश कर दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी।

पायलट ने कहा कि घटनाएं होती है, मुकदमें दर्ज होते है, जांच चलती है और लोग बाद में भूल जाते है लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपियों का चालान पेश किया जाएगा और न्यायालय में समय पर आरोपियों को सजा मिले ऐसे प्रयास में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

पायलट ने इस घटना को मानवता पर कलंक बताते हुए कहा कि समाज में इस तरह की मानसिकता पनप रही है जो ठीक नहीं है। इस मानसिकता को बदलने के लिए लोगों में भय पैदा करना पड़ेगा ताकि ऐसी घटना करने से अपराधी कांप जाए। इसके लिए पुलिस को मजबूत होना पड़ेगा और कानून में भी सख्ती लाने की जरूरत है। उन्होंने इस मामले में किसी भी दल को राजनीति नहीं कर पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए।

एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ षड़यंत्रपूर्वक मानहानि का मामला दर्ज किया गया लेकिन देश में लोकतंत्र जीवित है और सुप्रीमकोर्ट ने उसे जिंदा रखा है। उन्होंने कहा कि किसी नेता की आवाज को इस तरह से दबाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी तो नई ऊर्जा के साथ फिर लोकसभा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कल राजस्थान आ रहे है। उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर भी मौजूद थे।

भीलवाड़ा : कुवैत में जॉब दिलाने के नाम पर 16 लाख की धोखाधडी

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में कुवैत और इथोपिया में जॉब दिलाने और वीजा बनवाने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलकनगर, नेहरु विहार निवासी तबस्सुम परवीन ने कोतवाली में रिपोर्ट दी कि वह, जॉब जॉब कन्सलटेन्सी का काम करती है। 5 दिसंबर 22 को सोशल मीडिया पर विदेश मे नौकरी दिलवाने का विज्ञापन देखा, जो कि के डी इन्टरप्राईजेज के नाम से था और उस विज्ञापन पर आरोपित डीके सिंह के मोबाइल नंबर अंकित थे।

तबस्सुम परविन ने आरोपित धर्मेन्द्र कुमार सिंह (डीके सिंह) से बात की। उसने, परिवादिया से कुवैत एवं इथोपिया में जॉब होने की बात बताई। परिवादिया ने 25 लोगों को हेल्पर और जेपोर के जॉब पर भिजवाने के लिए वीजा दिलवाने की बात की। तब डीके सिंह ने अपनी प्रोपाईल वाट्सअप पर भेजी तथा वीजा दिलाकर विदेश में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जालंधर : मंदबुद्धि लड़की को गर्भवती कर उससे पैदा नवजात को फेंका

जालंधर। मंदबुद्धि लड़की को गर्भवती करने और फिर उससे पैदा हुए बालक को एक खाली भूखंड में फेंकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जालंधर जिले के सब डिवीजन नकोदर के पुलिस उपाधीक्षक सुखपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि आरोपी को पीड़ित महिला के भाई जशनदीप सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को जशनदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी बहन मंदबुद्धि है और उनकी माता के निधन के बाद से वह घर में अकेली रह रही थी। उसने बताया कि आरोपी चेतन सिंह निवासी चीमाकलां का उनके घर में आता था और उसकी बहन के साथ शारीरिक संपर्क बनाकर उसे गर्भवती कर दिया।

जशनदीप सिंह ने बताया कि वह काम के सिलसिले में कई दिनों से घर नहीं आ सका था और अब उसे समाचार पत्र के माध्यम से घटना का पता चला है। उसने बताया कि आरोपी चेतन ने उसकी बहन का प्रसव घर में ही करवा कर बच्चे को खाली भूखंड में फेंक दिया। नवजात बच्चे और उसकी मां को ग्राम पंचायत ने जालंधर के यूनिक होम में भर्ती करवा दिया है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी का डीएनए नमूना ले लिया है और उसका मिलान बच्चे के डीएनए से किया जाएगा ताकि आरोपी को सख्त सजा दिलाई जा सके।

होंडा ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल एसपी 160, कीमत 117500 रुपए

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई मोटरसाइकिल एसपी160 लॉन्च करने की आज घोषणा की जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 117500 रुपए है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि बोल्ड, स्पोर्टी और स्टाइलिश एसपी160 को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह अपने परफोर्मेन्स और पावर के साथ रोज़मर्रा की राइड के लिए उपयोगी है। इसे दो मॉडल में उतारा गया है जिसमें सिंगल डिस्क मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 117500 रुपए और ड्यूल डिस्क की कीमत 121900 रुपए है।

उसने कहा कि राइडरों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नई एसपी160 को डिज़ाइन किया गया है, जो स्पोर्टी फीचरों के साथ व्यवहारिकता का संयोजन है। एसपी160 में ओबीडी2 कम्प्लायन्ट होंडा का मिड साइज़ अडवान्स्ड 160 सीसी प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम एफआई) इंजन है। इंजन का सोलेनॉयड वॉल्व इंजन स्टार्ट और वार्मअप के दौरान ऑटोमेटिक चोक मैकेनिज़्म की तरह काम करता है। यह इग्निशन और इंजन वार्म अप के समय इंजन को अतिरिक्त एयर देता है।

सोलेनॉयड वॉल्व की ओपनिंग और क्लोज़िंग का नियरण इंजन कंट्रोल युनिट के द्वारा किया जाता है, जो इंजन ऑयल के टेम्परेचर और इनटेक एयर के प्रेशर पर निर्भर करता है। उसने कहा कि नई एसपी160 सिंगल चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) सड़क पर ब्रेकिंग के परफोर्मेन्स को बेहतर बनाता है। यह अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में या फिसलन भरी सड़क पर पहियों को लॉक होने से रोकता है।

पैटल डिस्क ब्रेक एक समान हीट के वितरण से ब्रेकिंग की दक्षता में सुधार लाता है। फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक ब्रेकिंग को प्रभावी बनाकर नियन्त्रण को बेहतर बनाते हैं। सीट के नीचे हाई परफोर्मेन्स रियर मोनो शॉक सस्पेंशन है, जिसे अडवान्स्ड टफ और फ्लेक्सिबल डायमण्ड फ्रेम पर माउंट किया गया है। यह राइडर को आरामदायक बनाकर उत्कृष्ट स्थिरता देते हैं।