Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 76 -
होम ब्लॉग पेज 76

जिला बनने के बाद ब्यावर में पुलिस ने पकड़ी एक किलो अफीम

ब्यावर। राजस्थान में ब्यावर जिला बनने के बाद मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध पहली कार्रवाई में एक किलो अफीम बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम की सूचना पर की गई। मंगलवार को एक प्राइवेट ट्रैवल्स बस से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से उच्च क्वालिटी की एक किलो अफीम बरामद की है, जो वह जोधपुर में मजदूरी करने वाली लोगों को सप्लाई करने जा रहा था।

एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच की सूचना पर ब्यावर जिले की सदर थाना पुलिस की टीम ने एक प्राइवेट ट्रैवल्स कंपनी की स्लीपर कोच बस से जोधपुर जा रहे तस्कर शंभू सिंह निवासी गोविंदपुरा थाना पिड़ावा जिला झालावाड़ को गिरफ्तार कर एक किलो उच्च कोटि की अफीम जब्त की।

पूछताछ में आरोपी ने यह अफीम गांव के ही रहने वाले गोवर्धन राजपूत से लाकर जोधपुर में मजदूरी करने वाले लोगों को देने जाना बताया। फिलहाल थाना पुलिस आरोपी से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त एवं इनके नेटवर्क के संबंध में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

रीवा में दो बहनों से गैंगरेप, 5 आरोपी अरेस्ट, 2 की तलाश

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने पर खुला राज
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में दो बहनों से गैंगरेप की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत: इस मामले में संज्ञान लिया। इस मामले में कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया, जिनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गैंगरेप का एक वीडियो दो दिन पूर्व सोशल मीडिया में वायरल हुआ। वीडियो पुलिस के पास पहुंचने पर मामले में संज्ञान लिया गया। पुलिस ने इस मामले से जुड़े सात आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। घटना लगभग 25 दिन पूर्व की है, जिसका वीडियो आरोपियों में से ही एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया में वायरल किया गया है।

सूत्रों के अनुसार लगभग पच्चीस दिन पूर्व दो लड़किया पिपराही के जंगल में गई थी। वहां से वापस अपने घर लौट रही थी, तभी आरोपियों ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपियों ने उन्हें किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी देकर छोड़ दिया था। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

ज्ञानवापी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की याचिका खारिज

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग में दाखिल जनहित याचिका वापस लिए जाने के आधार पर खारिज कर दी है। यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर एवं न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने मंगलवार को दिया।

वाराणसी की अदालत में श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा की अनुमति के लिए मुकदमा दाखिल करने वाली राखी सिंह, जितेंद्र सिंह बिसेन व अन्य की ओर से दाखिल जनहित याचिका में कहा गया था कि श्रृंगार गौरी केस में जब तक वाराणसी की अदालत का फैसला नहीं आ जाता, तब तक परिसर में गैर हिंदुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए और ज्ञानवापी परिसर में मिले हिंदू प्रतीक चिन्हों को संरक्षित रखने का आदेश दिया जाए।

अदालत का कहना था कि याची ने वाराणसी कोर्ट में सिविल वाद दायर कर रखी है। वह जो कुछ आदेश उच्च न्यायालय से लेना चाह रही है वह सब कुछ वाराणसी की निचली अदालत में भी अर्जी दाखिल कर मांग कर सकती हैं। याची के इस कथन पर कि वह अपनी बात लोवर कोर्ट वाराणसी में रखेगी इस आधार पर उसके द्वारा याचिका वापस लेने पर खारिज कर दिया।

देर तक खुलने वाले बार एवं नाइट क्लबों पर होगी सख्त कार्रवाई : गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि निर्धारित समय से अधिक वक्त तक खुलने वाले बार एवं नाइट क्लबों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

गहलोत सोमवार रात मुख्यमंत्री निवास पर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इन क्लबों के प्रबंधकों के साथ मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसे क्लबों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं और कमजोर वर्ग के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को स्पेशल ऑपरेशन चलाकर मनचलों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

गहलोत ने कहा कि ऐसे मनचलों का रिकॉर्ड संधारित किया जाए तथा चरित्र प्रमाण पत्र में छेडछाड में लिप्त होने का उल्लेख किया जाए। उन्होंने कहा कि आदतन मनचलों पर सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित करने तक की कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भीलवाड़ा की घटना दुखद है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गहलोत ने कहा कि इस घटना को राजनीतिक रंग देने के प्रयास किए जा रहे हैं जो कि उचित नहीं है।

धर्मेंद्र को इंग्लिश सिखाती थीं जीनत अमान

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान फिल्म शालीमार के लिए अपने फेवरेट को-स्टार धर्मेन्द्र को इंग्लिश सिखाती थी। जीनत ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए एक पुराना किस्सा याद किया है। जीनत अमान ने फिल्म ‘शालीमार’ में धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर किया था। जीनत अमान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फिल्म ‘शालीमार’ की यादों को ताजा किया है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, कुछ पर्सनल ओपिनियन, दो पुरानी तस्वीरें और एक किस्सा। मुझे कई अभिनेताओं के साथ को-स्टार बनने का सौभाग्य मिला, जिनमें मेरे फेवरेट धर्म जी थे। वह बेहद हैंडसम थे, लेकिन इससे भी जरूरी बात यह है कि वह जमीन से जुड़े एक जेंटलमैन थे। वह कोई दिखावा नहीं करते थे, जिसकी वजह से मुझे सेट पर सबसे ज्यादा कंफर्टेबल महसूस होता था।

जीनत अमान ने लिखा, धर्म जी के साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया, जिसमें से एक इंटरनेशनल फिल्म ‘शालीमार’ भी है। यदि आपको याद हो, तो मैंने पहले बताया था कि इस फिल्म को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में शूट किया गया था। खैर, धर्म जी को इंग्लिश में मदद चाहिए थी और मुझे हिंदी में। इसलिए हर रोज शूट के बाद हम एक-दूसरे के ट्यूटर्स बनकर घंटों लाइन पढ़ने में मदद करते थे।

राहुल गांधी बुधवार को मानगढ़ धाम में करेंगे जनसभा को संबोधित

बांसवाड़ा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान में बांसवाड़ा जिले में प्रसिद्ध मानगढ़ धाम में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी दोपहर में जनसभा को संबोधित करेंगे और सभा में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। कांग्रेस की यह चुनाव के मद्देनजर पहली बड़ी सभा होगी वहीं हाल में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी बहाल हो जाने से कांग्रेसियों में जोरदार उत्साह भी नजर आ रहा है।

जनसभा की तैयारियां एवं इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों के भाग लेने को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के अन्य कई नेता मानगढ़ पहुंच गए है और राहुल गांधी की सभा की तैयारियों एवं सभास्थल का जायजा लिया गया। बताया जा रहा है कि सभा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और इसमें रिकॉर्ड तोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना हैं।

इससे पहले सोमवार को रंधावा, निजामुद्दीन एवं डोटासरा ने डूंगरपुर में कांग्रेस के लोगों की बैठक ली और राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया गया। डोटासरा के अनुसार विश्व आदिवासी दिवस नौ अगस्त पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है और इसका मुख्य समारोह मानगढ़ धाम पर होगा, जिसमें राहुल गांधी सम्मिलित होंगे। डोटासरा पहले ही दावा कर चुके है कि राहुल गांधी की सभा में मोदी की राजस्थान की सभाओं के मुकाबले कई ज्यादा लोग पहुंचेंगे।

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की इन जनसभाओं के कारण अब चुनावी माहौल धीरे धीरे जोर पकड़ने लगा है। सत्तारुढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्ष भाजपा दोनों ही दलों के नेता चुनाव को लेकर पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं और उनके शीर्ष नेताओं के राजस्थान दौरे भी शुरु हो गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गत आठ जुलाई को बीकानेर दौरे के बाद अब राहुल गांधी मानगढ़ धाम आ रहे है। इससे पहले गत एक नवम्बर को मानगढ़ धाम में मोदी जनसभा कर चुके हैं। राजस्थान में बांसवाड़ा, डूंगरपुर सहित आदिवासी क्षेत्रों में इन दोनों ही प्रमुख दलों की नजर है और ये दल चुनाव में आदिवासियों को अपने पक्ष में रखने के लिए आदिवासियों के तीर्थस्थल मानगढ़ को चुना है। गत विधानसभा चुनाव में डूंगरपुर जिले में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधानसभा क्षेत्रों जीत दर्ज करने के बाद इस बार कांग्रेस एवं भाजपा दोनों पार्टियों को लगने लगा है कि बीटीपी का दायरा बढ़ा तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।

आदिवासी बहुल उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में अठारह विधानसभा सीटों में आठ सीटों पर भाजपा का कब्जा है जबकि कांग्रेस के पास सात एवं बीटीपी के पास दो तथा एक सीट पर निर्दलीय विधायक है। कांग्रेस के परंपरागत रहे इस वोट बैंक को भाजपा और अपनी और करने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास कर रही वहीं अब कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है और मानगढ़ धाम पर राहुल गांधी की सभा होने वाली है।

भोलनाथ को प्रसन्न करने का दिन, सावन सोमवार एवं शिवमुष्टी व्रत

0

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार चातुर्मास प्रारंभ होने पर आने वाला पहला माह सावन होता है। रूढी परंपरा के अनुसार इस माह से व्रत आदि शुरू हो जाते हैं। इस माह को पवित्र माह कहा जाता है। इस माह में सावन सोमवार, नाग पंचमी, मंगला गौरी पूजन, नारियल पूर्णिमा, रक्षाबंधन, शुक्रवार के व्रत ऐसे अनेक व्रत किए जाते हैं। इस माह के प्रत्येक सोमवार को सावन सोमवार व्रत किया जाता है। इस वर्ष यह व्रत 7, 14, 21 एवं 28 अगस्त को होंगे। सावन माह में सोमवार को शिव मंदिर में जाकर शिव पिंडी का अभिषेक, पूजा एवं शिवामूठ अर्पित करना इस तरह यह व्रत किया जाता है।

सोमवार के अलावा अन्य व्रत धर्म द्वारा बताए अनुसार एवं परंपरा के अनुसार शुरू रहते हैं। ऐसे इस पवित्र सावन माह के व्रत भक्ति भाव से करके उस के माध्यम से देवता का तत्व ग्रहण करके आनंद प्राप्त करेंगे।

प्रत्येक सोमवार को किया जाने वाला व्रत अर्थात सावन सोमवार

सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर के मंदिर में जाकर उनकी पूजा करनी चाहिए एवं संभव हो तो निराहार व्रत करना चाहिए अथवा एक भुक्त अर्थात (एक समय भोजन) करना चाहिए। इससे भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं एवं शिव सायुज्य मुक्ति प्राप्त होती है।

सावन सोमवार को उपवास करके भगवान शिव की विधिवत पूजा करने का महत्व ग्रंथ ‘व्रत राज ‘में निम्न श्लोक के माध्यम से बताया गया है व इसका अर्थ भी आगे बताया गया है।

उपोषितः शुचिर्भूत्वा सोमवारे जितेन्द्रियः।
वैदिकैर्लौकिकै र्मन्त्रैर्विधिवत पूजयेच्छिवम्।।

अर्थ – संयम एवं शुचिता आदि नियमों का पालन करते हुए सोमवार को उपवास करके वैदिक अथवा लौकिक मंत्र से भगवान शिव की विधिवत पूजा करनी चाहिए।

शास्त्रकारों ने मन पर संयम रखकर शुचिता आदि नियमों के पालन के विषय में उसी तरह उपवास करने के संबंध में बताया है। उसी तरह अपने अपने ज्ञान के आधार पर संभव हो उस वैदिक अथवा लौकिक मंत्र के द्वारा शिवपूजन करना चाहिए ऐसा बताया है।

शिव पूजन कैसे करना चाहिए

1) अपने घर के शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।
2) शिवलिंग उपलब्ध ना हो तो शिव जी के चित्र की पूजा करनी चाहिए।
3) शिव जी का चित्र भी उपलब्ध ना हो तो पाट पर शिवलिंग अथवा शिव जी का चित्र बनाकर कर उसकी पूजा करनी चाहिए।
4) उपरोक्त कुछ भी संभव ना हो तो शिव जी का ‘ओम नमः शिवाय’ यह नाम मंत्र लिखकर उसकी भी पूजा की जा सकती है।

शिवजी की षोडशोपचार अथवा पंचोपचार पूजा की जा सकती है। पूजा करते समय भगवान शिव को सफेद फूल चढ़ा सकते हैं। त्रिदल बिल्वपत्र चढ़ाना चाहिए। शिव को अर्ध प्रदक्षिणा करनी चाहिए। उस दिन शिव जी का ‘ओम नमः शिवाय’ यह नाम जप अधिक से अधिक करना चाहिए।

शिवामूठ व्रत करने की पद्धति

विवाह के बाद प्रथम 5 वर्ष सावन सोमवार को शिवामूठ व्रत किया जाता है। सावन माह में आने वाले चार सोमवारों को चार अलग-अलग तरह के धान्य भगवान शिव को अर्पित किए जाते हैं । इसमें सावन माह के प्रत्येक सोमवार को एक भुक्त रहकर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए एवं क्रमानुसार चावल, तिल, मूंग, जौ एवं सत्तू (पांचवा सोमवार आए उस दिन) इन अनाजों की पांच मुठ्ठियां भगवान पर चढ़ानी चाहिए।

मेवात जैसे दंगों से रक्षा के के लिए हिन्दू स्वयं स्वसुरक्षा प्रशिक्षण लें : त्रिपाठी

नई दिल्ली। हरियाणा के मेवात में दंगे होने से पूर्व मौत की सामग्री जमा की जा रही थी तब वहां के पुलिस प्रशासन को इसका पता कैसे नहीं चला? मेवात में पुलिस बंदोबस्त कहां था? आज हिन्दू निःशस्त्र हैं। सिख बंधुओं को स्वयं की रक्षा करने के लिए कट्यार साथ में रखने की अनुमति है। मेवात जैसे दंगे में स्वयं की रक्षा करने के लिए हिन्दुओं को शस्त्रों का प्रशिक्षण लेना चाहिए। हिन्दुओं ने भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग करनी चाहिए। इस हिन्दू राष्ट्र में हिन्दुओं पर अत्याचार नहीं होंगे, धर्मांतरण प्रतिबंधित होगा एवं सनातन हिन्दू धर्म की रक्षा की जाएगी। यह बात ‘प्रज्ञा मठ पब्लिकेशन’ के लेखक एवं (सेवानिवृत्त) मेजर सरस त्रिपाठी ने हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से आयोजित ‘मेवात कि मिनी पाकिस्तान?’ विषय पर ‘ऑनलाइन’ विशेष संवाद में कही।

सरस त्रिपाठी ने कहा कि मेवात के दंगे में रोहिंग्या सम्मिलित थे। म्यांमार से भगाए जाने पर उन्हें बांग्लादेश के मार्ग से पहले बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कश्मीर, हरियाणा आदि अलग अलग स्थानों पर बसाया गया है। उन्हें घर, पानी, आधारकार्ड उपलब्ध करवाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इन रोहिंग्याओं को बंदीवास शिविरों में रखकर म्यांमार भेज देना चाहिए।

बजरंग दल के हरियाणा प्रांत सुरक्षा प्रमुख कृष्ण गुज्जर ने कहा कि मेवात में दंगे की तैयारी गत 1 महीने से चल रही थी। इस दंगे में रोहिंग्या सहित स्थानीय मुसलमान सम्मिलित थे। मेवात में कुल 102 गांव हिन्दू विहीन हो गए हैं। अब क्या यहां बचे हुए हिन्दुओं को भी पलायन करना चाहिए? मेवात में कुछ स्थानों पर बुलडोजर चलाकर हिन्दुओं को खुश करने का प्रयत्न किया जा रहा है; परंतु जब तक दंगे में सम्मिलित सबके घरों पर बुलडोजर चलाकर कठोर कार्यवाही नहीं की जाती, तब तक इस दंगे में हिन्दुओं की सुरक्षा करते हुए बलिदान दिए हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।

सोनीपत (हरियाणा) की विहिंप की जिला मातृशक्ति संयोजिका पिंकी शर्मा ने कहा कि मेवात में हम मंदिर में केवल दर्शन के लिए गए थे, तब वहां हिन्दुओं पर आक्रमण किए गए। इसमें आक्रमणकर्ताओं ने छोटे बच्चे, वृद्ध एवं महिलाओं को भी नहीं छोडा। हिन्दुओं का मंदिर में जाना एवं रामनाम लेना भी उन्हें सहन नहीं होता; परंतु क्या हिन्दू दिन में 5 बार मस्जिदों से अल्ला-हू-अकबर के नारे सुनें? आने वाला समय हिन्दुओं के लिए कठिन है। मेवात में हिन्दुओं की अत्यंत निर्घृण हत्या की गई है। सरकार हिन्दुओं की सुरक्षा नहीं कर सकती। इसलिए हिन्दुओं को अब सेक्युलरवाद से बाहर आकर जागृत होना चाहिए।

केकड़ी जिले का स्थापना कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित

अजमेर। केकड़ी जिले का स्थापना कार्यक्रम केकड़ी के पटेल मैदान में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से संबोधित किया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज जन भावना के सम्मान का दिन है। इससे सरकार के प्रशासनिक कार्य सुविधाजनक होंगे। नए 3 संभाग और 19 जिले बनना एक शुरुआत मात्र है। राजस्थान की पहचान रेगिस्तान से हटकर जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने वाले राज्य के रूप में होने लगी है। यह राजस्थान का दमखम है कि कई क्षेत्रों में अग्रणी है। राजस्थान 2030 में सबसे अग्रणी राज्य होने की मंशा के साथ आगे बढ़ रहा है।

खनिज, पेट्रोलियम एवं गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि सरकार द्वारा आमजन से किया गया प्रत्येक वादा निभाया गया है। सरकार ने नए 19 जिले तथा 3 संभाग बनाने का ऎतिहासिक निर्णय लिया है। बजट घोषणा को मूर्त रूप देकर जनकल्याणकारी सरकार सरकार होने का प्रमाण दिया है। बारां को जिला बनाने के लिए 20 वर्षों तक संघर्ष करना पड़ा। इसी प्रकार डॉ. रघु शर्मा ने भी केकड़ी को जिला बनाने के लिए लंबा संघर्ष किया। उस संघर्ष का परिणाम आज सभी के सामने है। समस्त विभागों से सीधा जुड़ने के कारण आमजन के कार्य त्वरित गति से होंगे।

उन्होंने कहा कि केकड़ी जिले का अलग से बजट होने के कारण विकास को गति मिलेगी। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण आमजन का जीवन सुविधा पूर्ण बना है। बिजली के लिए फ्री यूनिट, बढ़ी हुई पेंशन तथा निःशुल्क उपचार जैसे कार्यो ने गरीब व्यक्ति का जीवन आसान बनाया है। केकड़ी का विकास अनवरत जारी रहने के लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान भी किया।

पूर्व मंत्री तथा केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य में नए जिलों के गठन के लिए तीन बार कमेटियों का निर्माण हुआ था। केकड़ी को जिला बनाने के लिए तीनों बार ही अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई। वर्तमान सरकार ने इसे गंभीरता से लिया। उसके परिणाम स्वरूप आज का दिन ऎतिहासिक बनने जा रहा है। यह सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जिला स्तर के 55 से अधिक कार्यालय शीघ्र ही यहां से संचालित होने लगेंगे। इससे गरीब को आसानी से घर के पास ही न्याय मिलने की सुविधा होगी। विभिन्न कार्यालयों तथा सिविल लाइन के लिए आवश्यक भूमि के आवंटन की कार्यवाही अंतिम चरण में है। समस्त कायोर्ं के धरातल पर उतारने में थोड़ा समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि केकड़ी का विकास तीव्र गति से हुआ है। केकड़ी के अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल से शुरू हुआ सफर आज जिला चिकित्सालय के रूप में मंजिल तक पहुंचा है। यह सफर यहीं तक नहीं रुकने वाला है। यहां मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रत्येक 3 किलोमीटर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। शिक्षा में भी कृषि महाविद्यालय, होम्योपैथिक महाविद्यालय जैसे कार्य किए गए।

उन्होंने कहा कि नए राजस्व ग्राम, नई ग्राम पंचायतें, नई पंचायत समितियां, नए उपखंड बनने के साथ ही विभिन्न विकास कार्य भी करवाए गए। नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बराबर विकास कार्य कराने का लक्ष्य रखा गया। यह कार्य आगे भी जारी रहेंगे। सरकार ने लगातार विकास कार्य किए हैं। गरीब व्यक्ति को केंद्र में रखकर योजनाएं बनाई गई। इससे आमजन का जीवन स्तर सुधरा है।

पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत ने कहा कि स्थानीय विधायक डॉ. रघु शर्मा ने क्षेत्र की समस्याओं का चिन्हीेकरण ग्राम पंचायत स्तर तक किया। इससे समस्याओं का निराकरण करने में आसानी रही। भिनाय को केकड़ी जिले के साथ जोड़ने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। टोडारायसिंह के नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि टोडारायसिंह को केकड़ी जिले का भाग बनने पर विकास को नई दिशा मिलेगी। आर्थिक गतिविधियां एवं शिक्षा के क्षेत्र में वृद्धि होगी।

सागर शर्मा ने कहा कि केकड़ी जिले का स्थापना कार्यक्रम अपने आप में अभूतपूर्व रहेगा। इस शुभ दिन के साक्षी बनने पर समस्त केकड़ी वासियों को बधाई दी गई। केकड़ी के विकास का 2008 से देखा गया सपना आज पूरा हुआ है। इसके लिए केकड़ी वासियों ने लंबा संघर्ष किया है। आज का दिन प्रत्येक क्षेत्रवासी के लिए गर्व का दिन है। केकड़ी का कस्बे से जिला बनना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि विधायक डॉ. रघु शर्मा के द्वारा दूरदर्शी सोच के साथ कार्य किया गया। क्षेत्र का विकास घर का कार्य समझकर किया। केकड़ी अजमेर जिले में सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में से एक था। इस दूरी के कारण सामान्य व्यक्ति के कई कार्य देरी से होते थे। इस पीड़ा को समझ कर विधायक स्तर से कार्य आरंभ किए गए। सरकार ने केकड़ी को जिला बनाने का निर्णय लिया। आमजन को कार्य के लिए आवश्यक अधिकारी एवं कार्यालय घर के पास ही उपलब्ध हो पाएंगे। केकड़ी के जिला बनने से विकास कार्यो में तेजी आएगी।

केकड़ी जिला गठन की अधिसूचना का पठन विशेषाधिकारी एवं कलक्टर खजान सिंह ने किया। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने किया। समारोह का शुभारंभ हवन एवं पूजन के साथ हुआ। पूजा पंडित परमेश्वर मिश्र ने कराई। कार्यक्रम में शंभू दास महाराज, वैष्णव दास महाराज तथा महन्त कैलाश दास महाराज का आशीर्वाद मिला। साइमन मॉरिस पादरी ने भी संबोधन दिया।

इस अवसर पर उप जिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी, प्रधान होनहार सिंह, घीसी देवी, संपत राज जैन, सीता देवी गुर्जर, सभापति कमलेश कुमार साहू, छगन कंवर, विश्वजीत सिंह, श्याम लाल बैरवा, समरवीर सिंह शक्तावत, गिरधारी लाल गुर्जर, राम प्रसाद साहू, हाजी अब्दुल रशीद, हेमंत जैन, कन्हैया लाल माली, शक्ति प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता, उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

नागपुर कोर्ट में जूनियर वकील ने सीनियर पर कुर्सी से हमला किया

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में सोमवार को एक कनिष्ठ वकील ने कुर्सी से अपने वरिष्ठ वकील के सिर पर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार यह घटना दोपहर के समय नागपुर जिला एवं सत्र न्यायालय की छठी मंजिल पर हुई जब वकील वसंत उमरे ने बार रूम में अपनी कुर्सी पर कब्जा करने के लिए अपने कनिष्ठ वकील को डांटा। वकील वसंत उमरे की डांट से गुस्साए वकील ने कुर्सी उठाकर उमरे के सिर पर दे मारी।

इस घटना में वकील वसंत उमरे के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है।