Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 78 -
होम ब्लॉग पेज 78

अजमेर : कमलेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्रधारा में उमड़े शिवभक्त


अजमेर।
कमला नेहरू क्षय चिकित्सालय परिसर में स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में सावन सोमवार को सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया। विद्वान पंडितों ने रुद्री पाठ के बीच विधि-विधान के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कराया गया। बतादें कि इस बार अधिमास होने से सावन में 8 सोमवार पड रहे हैं।

शिवभक्त किशन गुप्ता ने बताया कि बीते बीस साल से इस मंदिर में सावन मास में सहस्त्रधारा का आयोजन हो रहा है। इस बार भी भक्तों ने सहयोग कर परंपरा को बरकरार रखा। अपराहन में सहस्त्रधारा पश्चात महिला मंडली ने शिवभक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी। शाम को कमलेश्वर महादेव का मनोहारी श्रृंगार कर फूलों की नयनाभिराम झांकी सजाई गई। शाम ढलते ही झिलमिल रोशनी से मंदिर जगमगा उठा। बम बम की गूंज के जयकारों के बीच भोलेशंकर की महाआरती हुई।

मंदिर में दिनभर शिवभक्तों का आना बना रहा। ब्रहमपुरी, हाथीभाटा, शिवपुरी समेत शहर के विभिन्न स्थानों से शिवभक्तों ने सहस्त्रधारा में भाग लिया। कमलेश्वर महादेव मंदिर कमेटी की ओर से संपूर्ण आयोजन में महत्वपूर्ण प्रदान किया गया। महाआरती के बाद शिवभक्तों ने सामूहिक रूप से भोजन प्रसादी ग्रहण की।

कोटड़ी में बालिका की रेप के बाद भट्टी में जलाकर हत्या मामले में धरना समाप्त

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले को लेकर थाने के बाहर चल रहा सर्व समाज के लोगों का धरना सहमति बन जाने के बाद रविवार रात समाप्त हो गया।

प्रशासन और समाज के लोगों के सहयोग से 53 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने एवं मामले में 15 दिन में चालान पेश कर देने की बात पर सहमति बन जाने के बाद धरना समाप्त हो गया। हालांकि एक पक्ष के कुछ लोगों ने इस पर असहमति भी जताई।

इससे पहले सवाईभोज महंत सुरेश दास की पहल पर बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर कोटडी पहुंचे इसके बाद गुर्जर नेता विजय बैंसला एवं रामप्रसाद धाभाई, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू एवं अन्य लोगों के साथ हुई बातचीत के बाद यह सहमति बनी। बाद में धरना समाप्ति की घोषणा की गई।

उल्लेखनीय है कि हाल में कोटड़ी क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर कोयले की भट्टी में डालकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

निकोलस पूरन के दम पर वेस्ट इंडीज ने जीता दूसरा टी20

गयाना। वामहस्त बल्लेबाज निकोलस पूरन (40 गेंद, 67 रन) के आतिशी अर्द्धशतक की बदौलत वेस्ट इंडीज ने रोमांच से भरे दूसरे टी20 मैच में रविवार को भारत पर दो विकेट की जीत दर्ज कर पांच मैचों की शृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत ने विंडीज के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा, जिसे वेस्ट इंडीज ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत की ओर से एक बार फिर तिलक वर्मा (41 गेंद, 51 रन) ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतक जड़ा, जबकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज सराहनीय प्रदर्शन नहीं कर सका। दूसरी पारी में पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण एक समय ऐसा लग रहा था कि वेस्ट इंडीज आसानी से यह लक्ष्य प्राप्त कर लेगी, लेकिन उनके आउट होने के बाद युज़वेंद्र चहल ने 16वें ओवर में तीन विकेट चटकाते हुए मैच का रुख पलट दिया। आठ विकेट गंवा चुकी वेस्ट इंडीज को तीन ओवर में 21 रन की दरकार थी, हालांकि इसके बाद चहल को गेंद नहीं मिली और वेस्ट इंडीज ने सात गेंद रहते मैच जीत लिया।

भारत के लिए गेंदबाज़ी की शुरुआत करने उतरे हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर में मात्र दो रन देते हुए ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स को पवेलियन लौटा दिया। भारत की शुरुआत अच्छी रही लेकिन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पूरन मैच को भारत की पकड़ से दूर ले जाते रहे।

वेस्ट इंडीज ने पावरप्ले में 61 रन बनाए जिसमें काइल मेयर्स ने भी सात गेंद पर 15 रन का योगदान दिया। इसके अलावा पूरन ने रोवमैन पॉवेल (19 गेंद, 21 रन) के साथ भी तीसरे विकेट के लिये 57 रन की साझेदारी की। पूरन ने 40 गेंद पर छह चौकों और चार छक्कों के साथ 67 रन बनाए लेकिन वेस्ट इंडीज को जीत तक ले जाने से पहले वह मुकेश कुमार का शिकार हो गए।

वेस्ट इंडीज 14 ओवर में 127 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य की ओर अग्रसर थी लेकिन भारतीय स्पिनरों के कारण मैच में एक और मोड़ देखने को मिला। रवि बिश्नोई ने 15वें ओवर में मात्र एक रन दिया, जबकि चहल ने अगले ओवर में दो रन देते हुए रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर और शिमरन हेटमायर को आउट कर दिया।

मुकेश द्वारा फेंके गए 17वें ओवर में मात्र तीन रन जाने के बाद भारत के जीत के आसार थे, हालांकि कप्तान पांड्या ने मैच पलटने वाले चहल को गेंद न देने का फैसला किया। वेस्ट इंडीज के लिये क्रीज पर खड़े अल्ज़ारी जोसेफ़ और अकील हुसैन ने अर्शदीप सिंह के 18वें ओवर में नौ रन जोड़े, जबकि मुकेश के 19वें ओवर की पांच गेंदों में ही 14 रन जोड़कर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। जोसेफ़ ने आठ गेंद पर 10 रन बनाए, जबकि वेस्ट इंडीज के लिए विजयी चौका जड़ने वाले हुसैन 10 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पूर्व, भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी मगर वह पावरप्ले में विंडीज पर हावी नहीं हो सका। वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने एक बार फिर भारत के ऊपरी क्रम को परेशान किया और शुभमन गिल (सात) एवं सूर्यकुमार यादव (एक) पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए।

ईशान किशन ने तिलक के साथ तीसरे विकेट के लिएये 42 रन की साझेदारी की, हालांकि वह 23 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों के साथ 27 रन ही बना सके। भारत की ओर से तिलक एकमात्र सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने 41 गेंद पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए।

तिलक भारत को बड़े स्कोर तक ले जाने की क्षमता रखते थे लेकिन अकील हुसैन ने मध्य ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ-साथ संजू सैमसन (सात) और तिलक को आउट किया। अच्छी लय में दिख रहे कप्तान हार्दिक पांड्या 18 गेंद पर दो छक्कों के साथ 24 रन बनाकर 18वें ओवर में आउट हुए, जबकि अक्षर पटेल (12 गेंद, 14 रन) 20वें ओवर की पहली गेंद पर रोमारियो शेफर्ड का शिकार हो गए।

पारी के अंतिम क्षणों में भारत का 150 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा, जबकि रवि बिश्नोई ने इसी ओवर में छक्का जड़ा जिससे भारत 20 ओवर में 152/7 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।

वेस्ट इंडीज के लिए जोसेफ़ ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए जबकि अकील ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए। शेफर्ड ने अक्षर और किशन विकेट चटकाये, हालांकि वह तीन ओवर में 28 रन देकर थोड़े महंगे साबित हुए।

सबगुरु राशिफल : 7 अगस्त सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, सुबह 05.20 बजे बाद सप्तमी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि :- आज स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। घुटनों और जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकती है। सुबह व्यायाम करें, अतिरिक्त लाभ मिलेगा। पारिवारिक कारण या नौकरी को लेकर आप लंबी दूरी की यात्राओं पर जाने से बचें। कार्यक्षेत्र में आपको उच्च पद, प्रतिष्ठा व मान-सम्मान मिलने के संकेत हैं।

वृषभ राशि :- आज आपकी कार्य-शक्ति गज़ब की रहेगी। जिसकी वजह से आप अपने कार्य समय से पूरा कर पाएंगे। बिज़नेस में पिता का सहयोग आपको बड़ा आर्थिक लाभ दे सकता है। आर्थिक मामलों के लिए यह अवधि बढ़िया रहेगी बस धन संबंधी लेन-देन में आपको जल्दबाज़ी करने से बचना होगा।

मिथुन राशि :- आज आप विपरीत लिंग वाले लोगों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। सेहत पर ध्यान दें। अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं। स्टूडेंट्स को किसी मामले पर निराशा भी हो सकती है। फालतू विवादों से बचने की कोशिश भी करनी चाहिए। कारोबार में खर्चों पर कंट्रोल रखना होगा।

कर्क राशि :- आज घरेलू जीवन के लिए यह समय जटिल हो सकता है। भाई-बहनों को अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय मिलाजुला रहने वाला होगा। रिश्तों में मधुरता कायम रहे इसके लिए बेहतर तो यही होगा कि आप उनके साथ थोड़ा संयम से पेश आएं।

सिंह राशि :- आज परिवार के साथ आप कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठा सकते हैं। सुख-सुविधाओं की वस्तुओं का उपभोग करने व उन्हें जुटाने के लिए इस अवधि में आप काफी प्रयासरत रहेंगे। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय काफी अनुकूल रहने की सम्भावना है। आपके वैवाहिक संबंध मजबूत रहेंगे।

कन्या राशि :- आज छोटी या लंबी दूरी की यात्रा से बचना होगा। वे जातक जिनका झुकाव धार्मिक प्रवृत्ति की ओर ज्यादा है, वे लोग ईश्वर की स्तुति का आयोजन कर सकते हैं।प्रेम प्रसंगों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। उनकी सेहत का पूरा ख्याल रखें। इसके अलावा इलाज पर अधिक खर्च होने से आपका बजट बिगड़ सकता है।

तुला राशि :- आज घरेलू जीवन के लिए यह समय अच्छा प्रतीत होता नहीं दिख रहा। कुछ न कुछ पारिवारिक अशांति आपके साथ लगी रहेगी। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय काफी अच्छा रह सकता है। जीवनसाथी के साथ शांति के कुछ ख़ुशनुमा पल आप बिता सकेंगे। सेहत की दृष्टि से यह आपके लिए उत्तम रहेगा।

वृश्चिक राशि :- आज आपका पारिवारिक जीवन आनंदमय बना रहेगा। आप एक नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे।किसी ख़ूबसूरत पल को याद करके आप अपने को तरोताज़ा कर सकते हैं। अपने प्रेमी की तरफ आपका झुकाव अधिक रहेगा। रोमांस करने के भी आपको भरपूर मौक़े प्राप्त होंगे। कुछ स्टूडेंट्स गलत लोगों की संगत में पड़कर अपना समय खराब कर सकते हैं।

धनु राशि :- आज पारिवारिक स्तर पर ख़ुशियों में बढ़ोत्तरी संभव है। इस दौरान मनोरंजन हेतु आप परिवार के साथ कोई आयोजन कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। जीवनसाथी के स्वभाव में आपको गर्म मिज़ाजी देखने को मिल सकती है। स्वास्थ्य का मामला सामान्य रहेगा। आप अपने स्वभाव में आध्यात्मिकता की वृद्धि पाएंगे।

मकर राशि :- आज सम्बन्धों में मधुरता बनाएं रखने के लिए आपके लिए यह जरुरी है कि अपने पार्टनर की भावनाओं का आदर करें व बेवज़ह उनके साथ उलझने से बचें। मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आप अपनी आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ा सकते हैं। ऑफिस से जुड़ी गलतफहमी या परेशानी भी खत्म हो जाएगी। लोग आपका सहयोग करेंगे, लेकिन पहल आपको ही करनी पड़ेगी।

कुंभ राशि :- आज नौकरी में परिवर्तन होने के आसार नज़र आ रहे हैं। जो लोग नई जॉब की तलाश में हैं उन्हें इस अवधि में सफलता मिल सकती है। शेयर बाजार व सट्टे-लॉटरी से जुड़े जातक अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आर्थिक लाभ के लिए यह समय बहुत अनुकूल हो सकता है। धन कमाने के लिए आपकी भागा-दौड़ी लगी रहेगी।

मीन राशि :- आज पारिवारिक जीवन के लिए यह समय थोड़ा कष्टदायी हो सकता है। घरेलू लोगों में तालमेल की कमी आपको दृष्टिगोचर हो सकती है। पिता का भरपूर सहयोग व समर्थन आपको मिलने की उम्मीद रहेगी। प्रेम जीवन बहुत ही आनंदमय रहने के संकेत हैं। प्रियजन के साथ मनपसंद जगहों पर घूमने के मौक़े आपको मिल सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सामान्य रहेगा।

एनजीटी के फैसले के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

0

अजमेर। स्मार्ट सिटी योजना के तहत आनासागर झील के चारों ओर पाथ वे, सेवन वंडर निर्माण तथा अतिक्रमण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले का स्वागत करते हुए नगर निगम के उपमहापौर नीरज जैन ने केंद्र एवं राज्य सरकार से दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेंट्रल जोनल बेंच भोपाल ने अशोक मलिक बनाम स्टेट ऑफ राजस्थान के प्रकरण पर अपना फैसला सुनाते हुए स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाए गए पाथवे एवं सेवन वंडर को हटाने के आदेश दिए हैं। इस फैसले के बाद आज जैन ने सरकार से स्मार्ट सिटी के पैसे का दुरुपयोग करने, भ्रष्टाचार के जरिए सेवन वंडर और पाथवे बनाने वाले अफसरों, अभियंताओं तथा ठेकेदारों के गठजोड़ पर कार्यवाही की मांग करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले का स्वागत किया है।

जैन ने आनासागर झील के चारों ओर पाथवे तथा सेवन वंडर के निर्माण को विधि विरुद्ध और नियमों की अवहेलना बताते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी इस बारे में अनेकों बार शिकायत की तथा इस क्षेत्र में अवैध निर्माणों के कारण ही आज कॉलोनियों को मानसून में डूबने और जलभराव के कारण आमजन को परेशान होना पड़ रहा है।

इसी तरह पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले का स्वागत करते हुए राज्य सरकार एवं अजमेर प्रशासन पर स्मार्ट सिटी के कार्यों में अजमेर के जनप्रतिनिधियों को दूर रखने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में देश की सर्वाेच्च अदालत राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आनासागर के चारों ओर पाथवे तथा सेवन वंडर को हटाने के आदेश दिए हैं।

करौली से चली एबीवीपी की न्याय पदयात्रा ने एक-तिहाई दूरी तय की

0

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार, दुष्कर्म, पेपर-लीक जैसी घटनाओं के विरूद्ध करौली से शुरू हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की न्याय पदयात्रा रविवार को अपनी यात्रा के चौथे दिन एक तिहाई दूरी पूरी कर दौसा जिले के लालसोट पहुंच गई।

यह पदयात्रा करौली से जयपुर तक निकाली जा रही है और दस अगस्त को जयपुर पहुंचेगी। कार्यकर्ताओं ने अब तक 60 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर ली है, अभी 121 किलो मीटर की यात्रा शेष है। आम जनसंवाद करती हुई यह यात्रा लालसोट पहुंची गई है।

एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार सिंह मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार के शासनकाल में प्रदेश की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। समाज का कोई भी वर्ग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। बेरोजगारी के चलते युवा परेशान हैं, भर्तियां जल्द आती नहीं और आते ही पेपर लीक की समस्या सामने आ जाती हैं। सरकार के नुमाइंदे कानूनी व्यवस्था को ध्वस्त करने में पूरी तरह से लीन हैं और सरकार भी इन घटनाओं की रोकथाम की जगह पीड़ितों पर ही दबाव बना रही है।

एबीवीपी जयपुर प्रांत के प्रांत मंत्री शौर्य ने कहा कि प्रदेश के व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है और यहां एक बड़े बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बदलाव आएगा और उस बदलाव की धुरी यह ‘न्याय पदयात्रा’ बनेगी।

CRPF की महिला कांस्टेबल ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या

अलवर। सीआरपीएफ दिल्ली में कार्यरत महिला कांस्टेबल ने अपने पति को अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या करवाने के बाद पुलिस ने उसका शव आज अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में प्रेमी के घर से बरामद किया गया। महिला कांस्टेबल का प्रेमी भी सीआरपीएफ आसाम में पोस्टेड है। भरतपुर पुलिस ने महिला कांस्टेबल वह अलवर के बानसूर निवासी उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार भरतपुर जिले के खोह थाना क्षेत्र के गांव नरेना निवासी पूनम जाट पत्नी संजय जाट सीआरपीएफ में दिल्ली में कांस्टेबल पद पर तैनात है। नौकरी के दौरान ही अलवर जिले के बानसूर निवासी राम प्रताप गुर्जर से दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई।

राम प्रताप गुर्जर असम में सीआरपीएफ में पोस्टेड है। काफी समय से इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी दौरान पूनम अपने प्रेमी से अपने पति के बारे में कहती है। मुझे लड़ता है पीटता है तो प्रेमी रामप्रताप गुर्जर ने पूनम के पति संजय को रास्ते से हटाने के लिए बात की।

दोनों ने मिलकर संजय जाट को रास्ते से हटाने की ठान ली इसके बाद पूनम ने अपने पति संजय जाट को नरेना गांव से दिल्ली बुलाया। पूनम का प्रेमी भी छुट्टी पर बानसूर आया हुआ था। उसे भी फोन कर कर उसने दिल्ली बुला लिया। वहां किसी बात को लेकर पति पत्नी में नोकझोंक हुई बताई। उसके बाद बहला-फुसलाकर संजय को रामप्रताप गुर्जर अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गया और पीछे से पूनम अपनी नौकरी पर चली गई।

रामप्रताप गुर्जर ने रास्ते में ही गाड़ी में पूनम के पति संजय की हत्या कर दी। अब शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे रास्ते में कोई जगह नहीं मिली तो वह उस शव को अपने घर पर ले आया और पड़ोस के प्लॉट में उसको दफना दिया। ये घटना 31 जुलाई की बताई गई है।

इधर संजय के परिजनों ने जब संजय से संपर्क करना चाहा तो कोई जवाब नहीं मिला इस पर परिजनों को संदेह हुआ और उन्होंने खोह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तहकीकात की तो मामला बड़ा चौंकाने वाला सामने आया।

पुलिस ने इस मामले को लेकर छानबीन की जहां मृतक की पत्नी पूनम देवी से पूछताछ करने के पश्चात पूरे मामले की जानकारी मिली। पुलिस ने 4 अगस्त रात्रि को करीबन 2 बजे आरोपी रामप्रताप को अपने महताला से हिरासत से लेकर खोह थाने ले गई और पूछताछ में आरोपी ने घटना को कबूल किया और सारे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया।

इस हत्याकांड के बाद अलवर जिले के पुलिस ने आरोपी को मौके पर बुलाकर तस्दीक कराई मौके से जमीन से बाहर निकाला मृतक का शव एफएसएल टीम मौके पर साक्ष जुटाए।

कोटा में युवक से मारपीट के आरोप में दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

कोटा। राजस्थान में कोटा से अनन्तपुरा थाना में तैनात पुलिस उप निरीक्षक और एक कांस्टेबल को एक कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मारपीट करने और तबीयत बिगड़ने पर उसे लावारिस अवस्था में अस्पताल छोड़ आने के मामले में पुलिस अधीक्षक (शहर) ने आज दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में किसी पारिवारिक विवाद को लेकर पुलिस ने एक युवक मोहित को गिरफ्तार किया था जिसकी जानकारी लेने के लिए कोटा नगर विकास न्यास में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत उसका चचेरा भाई किशन भार्गव जब थाने पहुंचा तो उसकी पूछताछ से वहां तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राधेश्याम मंडावत भड़क उठा और उसने और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और बाद में उसे लॉकअप में डाल दिया।

किशन के परिवारजनों का आरोप है कि बुरी तरह मारपीट करने से लॉकअप में किशन की तबीयत बिगड़ने पर पुलिसकर्मी हड़बड़ा गए और उन्होंने किशन को हो पुलिस की जीप में डालकर कोटा मेडिकल कॉलेज के संलग्न चिकित्सालय के गेट नंबर 4 के बाहर ले जाकर पटक दिया जिसे बाद में उसके परिवारजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका लगातार इलाज अभी भी जारी है।

अमृत भारत स्टेशन योजना : अजमेर मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

0

अजमेर। भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। देशभर में रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत अजमेर मंडल के 10 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास भी किया।

स्थानीय स्तर पर विजय नगर स्टेशन पर माननीय सांसद अजमेर लोकसभा भागीरथ चौधरी, वित्त सलाहकार एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ सूचना प्रौद्योगिकी संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर शेर सिंह मीणा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक मोनिका यादव, राणा प्रताप नगर स्टेशन पर सांसद उदयपुर अर्जुन लाल मीणा, विधायक उदयपुर ग्रामीण फूल सिंह मीणा, मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति अजमेर मंडल अनूप कुमार शर्मा तथा वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर बीएस मीना, कपासन स्टेशन पर विधायक अर्जुन लाल जीनगर तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मनमोहन मीणा, डूंगरपुर स्टेशन पर सांसद लोकसभा डूंगरपुर-बांसवाड़ा कनक मल कटारा, विधायक गोपी लाल मीणा, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विवेक रावत तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करणी राम, मावली जंक्शन पर जिला अध्यक्ष ममता कुंवर, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रियंका मीणा, सोजत रोड स्टेशन पर विधायक शोभा चौहान तथा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विनय बंसल, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर सांसद पाली लोकसभा पीपी चौधरी, विधायक खुशवीर सिंह, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड़ एंव वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिपिन भीम सिंह, फालना स्टेशन पर विधायक पुष्पेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजेंद्र कुमार, पिंडवाड़ा स्टेशन पर सांसद लोकसभा जालौर-सिरोही देवजी मानसिंह राम पटेल, विधायक समाराम गरासिया, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मुकेश कुमार, भीलवाड़ा स्टेशन पर सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अशोक कुमार धाकड़, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक बीएल मीणा, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर अंकुर झिंगोनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व रेल अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अजमेर मंडल के 10 स्टेशनों सोजत रोड, मावली, राणाप्रताप नगर, पिंडवाड़ा, डूंगरपुर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, कपासन, भीलवाड़ा और बिजयनगर स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत 180 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे।

अमृत भारत योजना के अन्तर्गत स्टेशनों पर लेंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल का निर्माण, कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान, वेटिंग रूम, स्टेशन बिल्डिंग के आंतरिक व बाहरी भाग में उत्कृष्ट साज-सज्जा, स्थानीय लोक कला से निर्माण, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, बेहतर साइनेज की सुविधा, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज इत्यादि यात्री सुविधाएं विकसित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि स्टेशनों के पुनर्विकास करने के तहत तीन स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है. इनमें मध्य प्रदेश का रानी कमलापति स्टेशन, कर्नाटक के बेंगलूरु का सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल स्टेशन और गुजरात का गांधीनगर कैपिटल स्टेशन शामिल हैं। ये स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर को प्रदर्शित करते हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं।

भारत सरकार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 1309 रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है। भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए, ये पुनर्विकसित स्टेशन नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करेंगे।

अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजनाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को आने जाने मे सुविधा होगी, स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशनों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।

विधायक सुरेश रावत ने उठाई गोस्वामी समाज कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग

अजमेर। पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने रविवार को मंदिर स्वामी शंकराचार्य एवं दसनाम गोस्वामी आश्रम पुष्कर में दसनाम गोस्वामी समाज बैठक में हिस्सा लिया। समाज के सभी गणमान्य सदस्यों ने विधायक रावत का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

विधायक रावत की उपस्थिति में गोस्वामी समाज के सदस्यों ने विधायक रावत के जन सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में हर गांव में समाज बहुत जनसंख्या है। गोस्वामी समाज हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ रहा है और रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में हर वर्ग का उत्थान हो रहा है। गरीब किसान मजदूर का कल्याण हो रहा है। पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के लिए कार्य भी हुए हैं जो हमारे विधायक के संघर्षों का ही परिणाम है। इसके लिए समाज आभार व्यक्त करता है।

बैठक में विधायक रावत ने समाज द्वारा सरकार के स्तर पर रखी गई आदि गुरु स्वामी शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज कल्याण बोर्ड के गठन की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि गोस्वामी समाज देश के विकास में सदैव ही महत्पूर्ण योगदान देता आ रहा है।

साहित्य, संस्कृति, कला, विज्ञान, राजनीति एवं महत्पूर्ण क्षेत्रों में अविस्मरणीय योगदान करता आ रहा है। लेकिन शिक्षा, व्यवसाय एवं राजनीति के क्षेत्र में अभी भी गोस्वामी समाज पिछड़ा है। राजस्थान में गोस्वामी समाज की जनसंख्या 12 लाख (2 प्रतिशत) होने के बावजूद अभी तक किसी कल्याण बोर्ड का गठन नहीं किया गया है। अतः सरकार को आदि गुरु शंकराचार्य दसनाम गोस्वामी समाज कल्याण बोर्ड का गठन करना चाहिए।

बैठक में रामेश्वर भारती, एडवोकेट गजेन्द्र गोस्वामी, मोहन भारती, गोपाल पर्वत, भगवान पुरी, ओमगिरी शिवराजपुरी, लादूवन, नाथूगिरी, राजेन्द्र गिरी, सीमा भारती, मुन्ना भारती, गंगाराम भारती, गुमान गिरी, शिम्भुपुरी, योगेशपुरी, भेरू गिरी, दिनेशपुरी, मनोजगिरी, सहित काफी संख्या में समाजबन्धु उपस्थित थे।

इसके साथ ही रविवार को विधायक रावत ग्राम तिलोरा, गोवलिया, गनाहेड़ा, गुढा, नारेली, लाडपुरा, नौलखा, बूबानी आदि गांवों के दौरे पर रहे। रावत ने सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वनाए दी और क्षेत्र वासियों द्वारा बताई गई समस्याओं के लिए अधिकारियों को हाथों-हाथ निस्तारण के निर्देश दिए।