Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 79 -
होम ब्लॉग पेज 79

हाईवे से चोरी किए चावल आबूरोड की रिसोर्ट में बेचे, आरोपित गिरफ्तार

सरूपगंज पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपित।

सबगुरु न्युज- सरुपगंज। उथमण और बिरामी टोल नाके के पास हाईवे से चलते ट्रकों से चोरियां करने वाले एक गिरोह का सरूप गंज पुलीस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इन्हें चोरी के चावलों के साथ नकाबंदी के दौरान पकड़ा। पुलिस के द्वारा ज़ारी प्रेस नोट के अनुसार हाईवे से चोरी किया गया सामान उक्त गैंग के लीडर सोमाजी द्वारा भगवती रिसोर्ट आबुरोड पर उसके मालिक अरविन्द भाई अग्रवाल को देना बताया है।

पिंडवाड़ा डीएसपी जेठूसिंह करणोत ने बताया कि सरूपगंज
थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय टीम थाने के सामने रात्री में नाकाबंदी कर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। उसी दरमियान पिण्डवाडा की तरफ से हाईवे एनएच 27 पर एक पिकअप गाडी आती हुयी नजर आई। जिसको रुकवाकर चैक किया गया तो अन्दर तीन व्यक्ति नजर आये।जो हाव भाव से संदिग्ध प्रतीत हुये। इस पर वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन पीकअप में चावल के कट्टे भरे पाये गये। जिनके बारे में उक्त तीनो से पूछताछ की गयी तो संतोषजनक जवाब नही दे पाये। जिससे संदेह और बढ़ गया।

सरूपगंज पुलिस के द्वारा चोरी के चावल भरी पिक अप जिसे विशेष रूप दिया गया है।

इस पर गहनतापूर्वक पुछताछ की गयी तो उक्त तीनों व्यक्तियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि के समय नेशनल हाईवे पर साण्डेराव (पाली) टोल प्लाजा से उथमण (सिरोही) टोल नाका के बीच हरियाणा पासिंग ट्रकों के पीछे अपनी पीकअप गाड़ी भीडाकर (लगाकर ) ट्रकों के तीरपाल फाडकर अपने साथियो के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार कीया। इस पर जेवसिंह करनोत वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा भी थाना पहुंचें। गहनतापूर्वक पुछताछ पर मुल्जिमो ने पिछले एक साल में लगातार इस प्रकार की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
– पहले करते थे रेकी
ये लोग रैकी कर ज्यादातर हरियाणा, पंजाब पासिंग ट्रकों व ट्रेलरों का पीछा कर अपनी पिकअप गाडी लगाते थे। इस गाड़ी के आगे के हिस्से में विशेष मोडीफाई लोहे की गाटर लगी हुयी थी। उक्त पिकअप गाडी को ट्रकों के पीछे लगाकर (भीडाकर) एक व्यक्ति ट्रक के पीछे से उपर चढकर ट्रक पर लगे तीरपाल को फाडकर अन्दर घुस जाता था।उसमें भरे सामान के कट्टों व कार्टुनो को पिकअप गाडी के बोनट पर फेंकता। जहां से इनका साथी उक्त सामान को पिकअप के केबिन पर फेकता है। अन्य साथी
पिकअप गाड़ी के डाले में रहते, जो उपरोक्त सामान को खींचकर डाले में जमाकर रखते ।
उपरोक्त अन्तराज्यीय गैंग का एक सदस्य अपनी ईको गाड़ी से उपरोक्त वारदात के समय एस्कोर्ट करते हुये सूचना देता रहता है कि आगे हाइवे पर कोई वाहन, पुलिस की गाड़ी या लोगों की भीड नहीं है। उक्त गैंग बाहरी राज्यों के ट्रकों का चयन करने से उक्त ट्रकों चालकों को आगे जानें के बाद ही चोरी होने का पता लगने व वारदात के स्थान के बारे में जानकारी नही होने से ज्यादातर इनके विरूद्ध शिकायत भी दर्ज नही करवाते है। जिससे उक्त गैंग बाहरी राज्यों के ट्रकों का चयन करती है। ताकि इनके विरूद्ध कोई प्रकरण भी दर्ज नही हो ।
इस प्रकरण में पुलीस ने

सोमा बंजारा पुत्र हेमा बंजारा आयु निवासी भाटवास अम्बाजी पुलिस थाना अम्बाजी, दिनेश कुमार पुत्र गजाराम जोगी निवासी करोई फली, सोनाराम उर्फ सोनिया पुत्र गजाराम जोगी निवासी करोई फली आबूरोड को गिरफ्तार किया। वारदात को अंजाम देने के लिये राजु निवासी कंसारी गुजरात समेत 4 लोग इक्कों गाडी से सिरोही में आकर इनसें मिलते है और वारदात को अंजाम देते हैं।

ये वारदातें दी अंजाम
4 अगस्त की रात्रि को पुलिस थाना पालडी एम हल्का क्षेत्र में चलते ट्रक के पीछे पिकअप गाडी लगाकर ट्रक का तिरपाल फाडकर 25 कटटें चावल चोरी की। 27 जुलाई की रात्रि को पुलिस थाना पालडी एम हल्का क्षेत्र में चलतें ट्रक के पीछे पिकअप गाडी लगाकर ट्रक का तिरपाल फाडकर 85 कटटें चावल चोरी की । आज से करीब महिनें पूर्व साण्डेराव (पाली) टोल प्लाजा से उथमण (सिरोही) टोल प्लाजा के बीच हाइवे पर चलतें ट्रक के पीछे पिकअप गाडी लगाकर ट्रक का तिरपाल फाडकर 20 बोरी मक्की चोरी की। करीब महिने भर पूर्व साण्डेराव (पाली) टोल प्लाजा से उथमण (सिरोही) टोल प्लाजा के बीच हाइवे पर चलते ट्रक के पीछे पिकअप गाडी लगाकर ट्रक का तिरपाल फाडकर सोयाबीन तेल के 80-85 कार्टुन चोरी की।
करीब 20-25 दिन पूर्व साण्डेराव (पाली) टोल प्लाजा से उथमण (सिरोही) टोल प्लाजा के बीच हाइवें पर चलतें ट्रक के पीछे पिकअप गाडी लगाकर ट्रक का तिरपाल 15 कटटें चावल चोरी की। करीब 15-20 दिन पूर्व साण्डेराव (पाली) टोल प्लाजा से उथमण (सिरोही) टोल प्लाजा के बीच हाइवे पर चलतें ट्रक के पीछे पिकअप गाडी लगाकर ट्रक का तिरपाल फाडकर सोयाबीन तेल एक लीटर पाउच के 10 कार्टुन, 50-50 किलों के चावल के 4 कटटें चोरी किए। करीब महिनें भर पूर्व साण्डेराव (पाली) टोल प्लाजा से उथमण (सिरोही) टोल प्लाजा के बीच हाइवे पर चलतें ट्रक के पीछे पिकअप गाड़ी लगाकर ट्रक का तिरपाल फाडकर 20 किलो चावल के 66 कटटें किए । करीब महिनें भर पूर्व साण्डेराव (पाली) टोल प्लाजा से उथमण (सिरोही) टोल प्लाजा के बीच हाइवें पर चलतें ट्रक के पीछे पिकअप गाडी लगाकर ट्रक का तिरपाल फाडकर 4 कार्टुन साबुन चोरी किए ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार तीसरे साल नहीं ली सैलरी

नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार तीसरे साल कोई सैलरी नहीं ली। यानी वह पिछले तीन साल से बिना किसी वेतन के अपनी कंपनी में काम कर रहे हैं।

कोविड महामारी के चलते जब अर्थव्यवस्था और बिजनेस प्रभावित हो रहे थे, तब कंपनी हित में मुकेश अंबानी ने स्वेच्छा से अपना वेतन छोड़ दिया था। रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गाय है कि वित्त वर्ष 2022-23 में अंबानी का पारिश्रमिक शून्य था।

विगत तीन वर्षों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिका के लिए मुकेश अंबानी ने वेतन के अलावा किसी भी प्रकार के भत्ते, अनुलाभ, सेवानिवृत्ति लाभ, कमीशन या स्टॉक ऑप्शनंस का लाभ भी नहीं लिया। इससे पहले व्यक्तिगत उदाहरण पेश करते हुए अंबानी ने अपनी सैलरी 15 करोड़ रुपए तक सीमित कर दी थी। वे 2008-09 से 15 करोड़ की सैलरी ले रहे थे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में निखिल मेसवानी की सैलरी वित्त वर्ष 2022-23 में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले एक करोड़ रुपए बढ़कर 25 करोड़ रुपए सालाना पहुंच गई। 25 करोड़ रुपए वार्षिक वेतन पर हितल मेसवानी भी कंपनी में काम कर रहे हैं। ऑयल और गैस बिजनेस से जुड़े पीएम प्रसाद का वेतन 2021-22 में 11.89 करोड़ था जो 2022-23 में बढ़कर 13.5 करोड़ हो गया।

रायसिंहनगर पालिकाध्यक्ष हरीश डाबी, भाजपा नेता विनोद गोदारा की सडक हादसे में मौत

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रायसिंहनगर पालिकाध्यक्ष हरीश डाबी और भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विनोद गोदारा की आज सुबह बीकानेर जिले में नोखा थाना क्षेत्र में भामटसर गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नोखा थाना क्षेत्र में भामटसर गांव के अड्डे के पास एक होटल के सामने खड़े ट्रक ट्रेलर में कार के टकराने से यह भीषण हादसा हुआ। सुबह लगभग 10.45 बजे हुई इस दुर्घटना में मारुति स्विफ्ट कर में सवार विनोद गोदारा (45), हरीश डाबी (60) तथा संतोष कुमार को लोगों ने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना पिकअप वाहन से बीकानेर के पीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद हरीश डाबी और विनोद गोदारा को मृत घोषित कर दिया। संतोष कुमार उपचारथीन है। वह कार में पीछे की सीट पर बैठा था। उसके भी चोटें लगी हैं।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर नोखा थाना प्रभारी की आलोक सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे लेकिन इससे पहले लोगों ने मारुति कर में फंसे तीनों घायलों व्यक्तियों को अस्पताल रवाना कर दिया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में भाजपा और कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। इधर, रायसिंहनगर से इनके परिवारजन भी बीकानेर करवाना हो गए। हरीश डाबी और विनोद गोदारा के निधन की खबर से रायसिंहनगर क्षेत्र में शोक लहर दौड़ गई।

पाकिस्तान में एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां बेपटरी, 15 की मौत, 50 घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के शहर कराची से 275 किलोमीटर दूर स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास रविवार को हवेलियन जा रही हजारा एक्सप्रेस की लगभग 10 बोगियों के पटरी से उतर जाने से कम से कम 15 यात्रियों की मौत हो गई और पचास अन्य घायल हो गए।

ट्रेन दुर्घटना के बाद सिंध के आंतरिक जिलों से आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है। प्रभावितों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है, क्योंकि अधिकारियों का कहना है कि पटरी से उतरने के पीछे का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

राजगढ़ धाम पर रविवारीय ​मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी

0

धाम के वरिष्ठ सेवादार के निधन पर श्रद्धांजलि
अजमेर। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारीय मेले में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार शाम से ही प्रारम्भ हो गया जो कि रविवार को दिनभर चलता रहा। श्रावण मास के चलते धाम पर भारी भीड़ होने से महौल में जैसा नजर आ रहा था।

प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि भैरव धाम के सबसे वरिष्ठ सेवाधारी रामप्रसाद जागृत के आकस्मिक निधन पर चम्पालाल महाराज, भैरव भक्त मण्डल के समस्त सदस्य व श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित की। महाराज ने कहा कि रामप्रसाद ने गत 48 वर्षों से धाम पर आस्था व निष्ठा के साथ जुडे रहते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।

महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में बाबा भैरव व मां कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। सेन ने बताया कि चम्पालाल महाराज की प्रेरणा से रविवारीय मेले में धाम पर पिछले कई वर्षो से चलाए जा रहे नशामुक्ति महाअभियान में रविवार को देश-प्रदेश से आई महिलाओं, छोटे बच्चों व पुरूषों ने नशे की लत को त्यागने का लिए संकल्प लिया। श्रद्धालुओं बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की।

सेंथिलबालाजी के परिसरों पर ईडी के छापे, 22 लाख रुपए नगद जब्त

चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिलबालाजी के आवास और कार्यालय परिसरों में 60 भूमि भूखंडों के अस्पष्ट संपत्ति दस्तावेज, 22 लाख रुपए की नकदी और 16.6 लाख रुपए की बेहिसाब कीमती चीजें जब्त की है। ईडी ने सेंथिलबालाजी को नकदी के बदले नौकरी घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

ईडी ने ट्वीट में कहा कि तलाशी के दौरान 22 लाख रुपए की नकदी और 16.6 लाख रुपए के बेहिसाब कीमती सामान के साथ-साथ 60 भूमि के अस्पष्ट संपत्ति दस्तावेज जब्त किए गए है।

ईडी ने ‘नौकरियों के लिए नगदी’ घोटाले के संबंध में चेन्नई सिटी पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) द्वारा दर्ज तीन एफआईआर के आधार पर जांच कर रही। जांच के दौरान, खुफिया जानकारी से संकेत मिला कि सेंथिलबालाजी के करीबी सहयोगियों में से एक एसटी समीनाथन के पास आपत्तिजनक दस्तावेज़/अपराध की आय थी और उसने उन्हें छुपाने/स्थानांतरित करने का प्रयास किया। जिसके बाद डिंडुगुल जिले में उनके परिसरों पर तलाशी ली गई।

ईडी ने बताया कि तलाशी के दौरान पता चला कि समीनाथन की भाभी शांति उसकी बेनामी को छुपाने का काम कर रही थी और उन्हें दस्तावेजों और कीमती सामान से भरे बैग ले जाते देखा गया था। जांच टीमों ने नमक्कल जिले में सुश्री शांति के परिसर को खंगाला। हालांकि, वह मौके पर मौजूद नहीं थीं।

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और जांच से पता चला है कि बैग परमथी वेलूर में ड्राइवर शिवा को सौंप दिए गए थे। जब शिवा के घर की तलाशी ली गई, तो वह पहले ही फरार हो गया था और शांति के घर की तलाशी के बारे में पता चलने के बाद उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया था। उनके घर की तलाशी के दौरान 22 लाख रुपए नगदी और 16.6 लाख रुपए के कीमती सामान के साथ-साथ 60 भूमि भूखंडों के संपत्ति दस्तावेज मिले। शांति ने कथित तौर पर तलाशी कार्यवाही में सहयोग नहीं किया।

ईडी ने बताया कि जांच से पता चला कि शांति एक गृहिणी है और उनके पास आय का कोई स्रोत नहीं था। शिव ने अपने बयान में कबूल किया कि शांति ने उन्हें इस डर से बैग दिए थे कि आपत्तिजनक विवरण सामने आ जाएंगे।

बांग्लादेश में पिकनिक नाव पलटने से आठ की मौत

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से लगभग 30 किलोमीटर दूर मुंशीगंज जिले में शनिवार रात पद्मा नदी की सहायक नदी में एक पिकनिक नाव के पलट जाने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।

अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के एक ड्यूटी अधिकारी रफी अल फारुक ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से अब तक तीन महिलाओं, तीन बच्चों और दो पुरुषों के शव निकाले गए हैं।

अधिकारी के मुताबिक करीब 46 लोगों को ले जा रही नाव स्थानीय समयानुसार शनिवार को रात करीब आठ बजे रेत से भरे एक जहाज से टक्कर के बाद पलट नदी में गई जब पीड़ित जहाज पर दिन भर की पिकनिक मनाने के बाद घर लौट रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद अधिकांश यात्री तैरकर किनारे आने में सक्षम थे क्योंकि नाव नदी के किनारे डूब गई थी और इस दुखद घटना से कम से कम चार लोगों को जीवित बचाया गया है।

नूंह हिंसा को सोशल मीडिया पर भडकाने में पाकिस्तान कनेक्शन

अलवर। हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद लगातार हो रही आगजनी और तनाव पूर्ण माहौल के चलते इस हिंसा को भड़काने में सोशल मीडिया का भी महत्वपूर्ण हाथ रहा, जिसका पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने की बात कही है।

पाकिस्तान के एक युवक ने इस मामले में सोशल मीडिया के जरिए वीडियो अपलोड कर लोगों को उकसाया। सबसे गंभीर बात तो यह सामने आई कि इस यूट्यूब पर द्वारा अपना पता राजस्थान का अलवर बताया गया लेकिन जांच में पता चला कि वह पाकिस्तान से ही अपने सोशल मीडिया को हैंडल कर रहा था।

सबसे गंभीर बात तो यह रही की सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वाले युवाओं को अलवर पुलिस की नसीहत के मैसेज तो लगातार दिए जा रहे हैं लेकिन इस भड़काऊ पोस्ट को ना तो हरियाणा पुलिस पकड़ पाई ना ही अलवर की पुलिस पकड़ पाई।

जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अब उसके सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने के लिए फेसबुक पर लिखा है। युवक के सोशल मीडिया अकाउंट पर अलवर राजस्थान लिखा हुआ है। जबकि जांच में ये सामने आया है कि वीडियो वायरल करने वाला युवक पाकिस्तान का है और पाकिस्तान में बैठकर वीडियो वायरल कर रहा है।

ऐसे में अलवर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। तो इस संबंध में फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्रशासन को युवक का अकाउंट बंद करने के लिए लिखा गया है।

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वीडियो की जांच करवाई गई। यह अकाउंट पाकिस्तान से बना हुआ है और पाकिस्तान से ही इस अकाउंट को हैंडल किया जा रहा है। जिस युवक ने वीडियो वायरल किया है। उसकी लोकेशन भी इस समय पाकिस्तान में है। उन्होंने बताया कि युवक मेवाती में गाने गाता है और उसका अलवर से कोई संबंध नहीं है। हो सकता है कि उसके पूर्वजों का अलवर से कोई संबंध रहा हो। लेकिन अभी उसका अलवर से कोई रिश्ता नहीं है।

इस वीडियो के संबंध में फेसबुक को अकाउंट बंद करने के लिए पत्र लिखा गया है। अगर इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं होती है। तो पुलिस मुख्यालय से संपर्क करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अलवर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से वीडियो वायरल नहीं करने और भड़काऊ वीडियो पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

हालांकि हरियाणा के नूंह इलाके में हुई हिंसा के बाद राजस्थान पुलिस की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है। सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्व भड़काऊ भाषण एवं वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच एक यूट्यूबर द्वारा जिसका नाम अहसान मेवाती पाकिस्तान के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट है। इस सोशीयल मीडिया यूजर ने अपने अकाउंट पर अपनी लोकेशन राजस्थान अलवर डाल रखी है। जिससे हालांकि हकीकत में वो पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर क्षेत्र के वीडियो बनाता है और पाकिस्तान क्षेत्र का रहने वाला है।

इस पर लगातार भड़काऊ पोस्ट और वीडियो अपलोड किए गए। इस वीडियो को करीब दो लाख लोगों ने देखा। इसके यूट्यूब चौनल पर 273 वीडियो पोस्ट है और करीब 8 हजार फ़ॉलोअर्स है। 24 घंटे में ही भड़काऊ वीडियो को करीब 1 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।

राजस्थान राज्य गुरु गोरखनाथ बोर्ड का गठन

जयपुर। राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य गुरु गोरखनाथ बोर्ड का गठन किया है। यह बोर्ड जोगी, योगी, नाथ जाति वर्ग की समस्याओं को चिन्हित कर प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव राज्य सरकार को देगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बोर्ड गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति दिए जाने के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड द्वारा समाज के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं प्रस्तावित करने, वर्तमान में संचालित योजनाओं के संबंध में विभिन्न विभागों से समन्वय करने, रोजगार को बढ़ावा देने, समाज के शैक्षिक एवं आर्थिक उन्नयन, समाज के परम्परागत व्यवसाय को वर्तमान तौर-तरीकों से आगे बढ़ाने के संबंध में सुझाव दिए जाएंगे।

बोर्ड द्वारा समाज की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर तथा मठों के सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार, समाज से संबंधित लेख, ग्रंथ, साहित्य आदि पर शोध, सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध ठोस उपाय करने सहित अन्य सुझाव भी राज्य सरकार को प्रस्तुत किए जाएंगे।

बोर्ड में 5 गैर सरकारी सदस्य (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 3 सदस्य) होंगे। साथ ही, उद्योग विभाग, स्कूल शिक्षा (प्राथमिक/माध्यमिक) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, देवस्थान विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव/आयुक्त/निदेशक/संयुक्त निदेशक अथवा उनके प्रतिनिधि बोर्ड में सरकारी सदस्य के रूप में होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक स्तरीय अधिकारी बोर्ड में सचिव होंगे।

राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अथवा उनके प्रतिनिधि बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। बोर्ड का प्रशासनिक विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग होगा।

मोदी ने देश भर में 508 ‘अमृत भारत’ रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के भर में कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की रविवार को आधारशिलाएं रखीं। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत विकसित किए जाने वाले ये स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में फैले हैं।

मोदी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को यहां से वीडियो कांफ्रेसिंग सुविधा के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि अमृत भारत स्टेशन भारतीय रेल के कायाकल्प की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को नई ऊंचायी प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस योजना को ‘एक ऐतिहासिक पहल’ की संज्ञा दी है और कहा कि सरकार देश में अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाना चाहती है।

मोदी ने रेलवे को देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन बताते हुए रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इस सोच और सपने की प्रेरणा के साथ देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है।

इन 508 स्टेशनों के पुनर्विकास पर 24,470 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च आने का अनुमान है। इनके अंतर्गत शहर के दोनों ओर को समुचित सड़क संपर्क सुविधाओं के साथ ‘सिटी सेंटर’ के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। सरकार का कहना है कि अमृत भारत स्टेशन योजना एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित है।

इन 508 स्टेशन देश में उत्तर प्रदेश में 55, राजस्थान में 55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, पश्चिम बंगाल में 37, मध्य प्रदेश में 34, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22, गुजरात में 21, तेलंगाना में 21, झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश में 18, तमिलनाडु में 18, हरियाणा में 15, कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पुनर्विकास कार्य से अच्छी तरह से सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मॉडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिह्नों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।