Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 8 -

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला विभिन्न समाजों का प्रतिनिधिमण्डल

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सोमवार को पाटीदार, पटेल, आंजना, डांगी पटेल सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर राजस्थान राज्य सरदार पटेल बोर्ड के गठन के लिए उनका आभार जताया।

गहलोत से मुख्यमंत्री निवास पर मिलकर प्रतिनिधिमण्डल ने उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान गहलोत ने कहा कि बोर्ड के जरिए पाटीदार, पटेल, आंजना, डांगी पटेल सहित विभिन्न समाजों के उत्थान और विकास का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखण्डता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री गहलोत ने कहा कि उनकी सोच और विचारधारा का सम्मान करने के लिए राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य सरदार पटेल बोर्ड का गठन किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जनहित और विकास की योजनाएं बनाने में इतिहास रचा है। राजस्थान की योजनाओं को आधार बनाकर अन्य राज्य अपना घोषणा पत्र तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार, ओपीएस, 25 लाख का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसे बड़े फैसले देश में मिसाल हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों और किसानों के हित में कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। लम्पी रोग से मृत गायों के लिए पशुपालकों को प्रति गाय 40 हजार तक का मुआवजा दिया गया है। राज्य सरकार ने 5 वर्षों में गौशालाओं एवं नंदीशालाओं को 3 हजार करोड़ रुपए का अनुदान दिया है। पशुपालकों को दूध पर 5 रुपए प्रति लीटर अनुदान तथा प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए का बीमा निःशुल्क किया गया है।

गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प से लोगों को महंगाई से राहत दी गई है। 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 100 यूनिट फ्री घरेलू बिजली, 2000 यूनिट निःशुल्क कृषि बिजली तथा न्यूनतम 1 हजार रुपए मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने से प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिली है।

उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) विभिन्न जिलों के लिए महत्वपूर्ण परियोजना है। राज्य सरकार लगातार केन्द्र सरकार से इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग कर रही है। साथ ही सरकार स्वयं के संसाधनों पर इसे आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि शहरों की तरह ही अब गांवों में भी इंदिरा रसोई योजना शुरू की है। इसमें आठ रुपए में सम्मानपूर्वक पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में 7 महिलाओं की मौत,10 घायल

चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले के नटरामपल्ली में सोमवार को चेन्नई-बेंगलूरु राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर एक माल से लदी लॉरी द्वारा टक्कर मारने के बाद, एक पर्यटक वैन महिलाओं के ऊपर पलट जाने से 7 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 5 महिलाओं सहित 10 अन्य घायल हो गए।

रिपोर्ट के अनुसार घटना उस समय घटी, जब महिलाएं कर्नाटक के विभिन्न तीर्थ केंद्रों का दौरा करने के बाद, वेल्लोर जिले के परमानबुट शहर में स्थित अपने गृह नगर लौट रही थीं। उसी दौरान पर्यटक वैन का अगला टायर फट गया। चालक टायर को बदल रहा था तभी माल लदी लॉरी ने पीछे से टक्कर मार दी और वैन पास में ही खड़ी महिलाओं पर पलट जाने से सात महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और पांच महिलाओं सहित दस अन्य घायल हो गए।

सभी घायलों को इलाज के लिए कृष्णागिरी और तिरुपत्तूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा वानियमबाड़ी के सरकारी तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

मृतकों में पी सेल्वी उर्फ सेट्टम्मल (55), एम मीरा (51), एस देवकी (50), के कलावती (50), के सावित्री (42), आर गीतांजलि (35) और डी देवयानी (32) हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तिरुपथुर में एक सड़क दुर्घटना में लोगों के हताहत होने पर दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने मृत व्यक्तियों के लिए अनुग्रह राशि और घायलों को सहायता दिए जाने की घोषणा की है।

मोदी ने सोमवार को डिजिटल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक संदेश में कहा कि तमिलनाडु के तिरुपथुर में एक सड़क दुर्घटना में मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हों।

सर्वश्री मोदी और स्टालिन ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष तथा मुख्यमंत्री जन राहत कोष से दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता दिए जाने की घोषणा की है।

स्टालिन ने अपने बयान में दुर्घटना में महिलाओं की हुई मौत पर, गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों तथा घायलों के परिवारों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से सांत्वना राशि देने की घोषणा की। उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने का भी निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि महिलाएं पेरनामबुट शहर के अपने आठ रिश्तेदारों के साथ आठ सितंबर को एक पर्यटक वैन किराए पर लेकर कर्नाटक के विभिन्न तीर्थ और पर्यटन केंद्रों की यात्रा पर गई थीं, जब वे घर लौट रही थीं तब यह भीषण हादसा हो गया।

दिल्ली सरकार ने लगाया पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध

0

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में सभी तरह के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और पटाखों को जलाने पर सरकार द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है।

राय ने सोमवार को कहा कि इस सम्बन्ध में डीपीसीसी को सभी सम्बन्धित विभागों को जरूरी निर्देश जारी करने का निर्देश दिया गया है। जिस प्रकार दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंद्ध लगाने का निर्देश दिया गया है, उसी प्रकार एनसीआर के राज्यों में प्रतिबंद्ध लगाया जाना चाहिए, क्योंकि एनसीआर में छोड़े गए पटाखों का दुष्प्रभाव दिल्ली की हवा पर पड़ता है।

उन्होंने कहा कि सर्दियों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। जनवरी से लेकर अगस्त के महीने तक दिल्ली का औसत एक्यूआई काफी कम रहा है। दिल्ली में रविवार को एक्यूआई 45 रिकॉर्ड किया गया। वर्ष 2022 में भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया और इस साल भी सभी तरह के पटाखे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम से पिछले नौ सालों में पीएम 10 में 42 प्रतिशत और पीएम 2.5 में 46 प्रतिशत की कमी आई है। सर्दी के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार सभी सम्बंधित विभागों के साथ मिलकर विंटर एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि 14 सितंबर को सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर विंटर एक्शन प्लान के लिए तय फोकस बिंदुओं पर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

कोलंबो में बरसे विराट कोहली और केएल राहुल, भारत ने बनाए 356 रन

0

कोलंबो। विराट कोहली (122 नाबाद) और केएल राहुल (111) नाबाद के बीच 233 रनों की नाबाद साझीदारी की बदौलत भारत ने एशिया कप सुपर फोर चरण के वर्षा बाधित मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 356 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान को जीत के लिये 7.12 रन प्रति ओवर की गति से 357 रन बनाने हैं।

आर प्रेमदासा स्टेडियम पर सोमवार को विराट और राहुल पूरी लय में दिखाई दिए। दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए मैदान के चारों ओर रनों की बरसात कर दी। विराट ने पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर विश्व के सबसे बढ़िया पेस अटैक को मामूली साबित करते हुए शाहीद शाह अफरीदी की गेंद को पुल करते हुए दो रन लिए और इसी के साथ कोहली के 13000 रन पूरे कर लिए। इसके अगली ही गेंद में विराट ने कवर प्वाइंट में खेल कर सिंगल चुराया और वन डे करियर का अपना 47वां शतक पूरा किया।

इस शतक के साथ विराट दुनिया में सर्वाधिक वन डे शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक जड़े हैं। इस रिकार्ड को तोड़ने में विराट अब सिर्फ दो शतक पीछे हैं। विराट ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में मात्र 94 गेंद खेल कर नौ चौके और तीन छक्के लगाए।

उधर, करीब छह महीने के लंबे अतंराल के बाद वन डे टीम में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर जगह बनाने में सफल हुए कर्नाटक के केएल राहुल ने आज अपनी फिटनेस का भरपूर मुजाहिरा पेश किया। उन्होने विराट का भरपूर साथ निभाते हुए रन गति को तेज बनाए रखा। उन्होंने 47वें ओवर में नसीम शाह की गेंद पर दो रन लेकर करियर का पांचवा शतक पूरा किया।

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सबसे खर्चीले गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने अपने दस ओवर के स्पेल में 79 रन लुटाए और शुभमन गिल (58) का विकेट हासिल किया। भारतीय कप्तान राेहित शर्मा (56) का विकेट स्पिनर शादाब खान के खाते में गया।

भारत ने रविवार को दो विकेट पर 147 रन बनाए थे कि बारिश के कारण आगे के मैच को रिजर्व डे यानी सोमवार को खेले जाने का निर्णय अंपायरों ने लिया था। आज भी वर्षा के कारण मैच भारतीय समयानुसार शाम चार बज कर 40 मिनट पर शुरू हो सका। विराट और राहुल की जोड़ी ने आज के खेल की शुरूआत सधे हुए तरीके से की और मुकाबले के आगे बढ़ने के साथ ही दाेनाे ने गियर बदलते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण पर प्रहार करने शुरू कर दिए।

पीठ दर्द के कारण हारिस रउफ की गैर मौजूदगी का दोनों बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया और पार्ट टाइम गेदबाजों को निशाना बनाते हुए अपने पांव क्रीज पर जमाए रखे।

राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी : हनुमान बेनीवाल

अलवर। राष्ट्रीय लोकजन पार्टी आरएलपी के सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने दावा किया है कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों में तीसरा मोर्चा की सरकार बनेगी।

बेनीवाल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें सत्ता का लोभ नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर राजस्थान को भय मुक्त प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि जब भी राजस्थान में आंदोलन हुए हैं तब भी हनुमान बेनीवाल सब आंदोलन में शामिल रहे हैं। अलवर के आंदोलन में भी उन्होंने पूरी तरह सहयोग किया है।

उन्होंने बताया कि अगर वह चाहते तो वर्ष 2003 में ही सत्ता में मंत्री बन जाते लेकिन उनका मकसद सत्ता हासिल करना नहीं था उनका मकसद राजस्थान में व्याप्त समस्याएं दूर करना है। इसलिए वह आज तक जयपुर से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ रहे हैं। छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रत्येक जिले में छात्रों की होकर रैली का आयोजन किया जा रहा है और उनके मूल मकसद ही यही है कि राजस्थान सरकार द्वारा कैंसिल किए गए छात्र संघ चुनाव कराया जाए।

इसके अलावा बेरोजगारों के मुद्दे, किसानों के मुद्दे, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के मुद्दे एवं अन्य बढ़ते अपराधों को रोकना उनका मूल मकसद है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने उनकी दो बार मदद की लेकिन वह कांग्रेस को नहीं छोड़ पाए।

उन्होंने बताया कि राजस्थान में जिस तरह का माहौल चल रहा है। ऐसे में राजस्थान में बने नए वोटर दोनों पार्टियों के खिलाफ मतदान करेगा और नया वोटर चाहता है कि भय मुक्त राजस्थान बने,क्योंकि वह नौजवान राजस्थान की दुर्गति को होता हुआ देख रहा है और मन में सोच रहा है कि कांग्रेस और भाजपा यह किस तरीके का खेल खेल रहे हैं। जिससे राजस्थान में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं।

नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा की ज्योति मिर्धा को उन्होंने दो बार हराया। नागौर में उनका कोई प्रभाव नहीं है और कोई फर्क नहीं पड़ता। जब ज्योति मिर्धा सांसद बनी थी तब उन्हीं के सहयोग से ही सांसद बनी थी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में उनकी पार्टी सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी और यह पूरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करें। बेनीवाल ने कहा कि पिछली बार 57 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार कोशिश यह रहेगी कि सभी सीटों पर चुनाव लड़े।

जयपुर में स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला 23 से, पोस्टर का विमोचन

0

जयपुर। स्वावलंबन की ओर भारत इस ध्येय के साथ जयपुर में मानसरोवर स्थित वीटी रोड़ मेला ग्राउंड पर आगामी 23 से 30 सितंबर तक भव्य स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला 2023 का आयोजन होने जा रहा है। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन जयपुर चैप्टर द्वारा लगाया जाने वाला यह मेला पूर्ण रूप से अपने देश में बनी वस्तुओं तथा सेवाओं पर आधारित होगा।

स्वदेशी मेले में देशभर के कला एवं हस्तशिल्प, गैर सरकारी सेवा संगठन, स्वयंसहायता समूह, कुटीर, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों द्वारा भारत में निर्मित हजारों वस्तुएँ उपलब्ध होगी। प्रदेश तथा देश के विभिन्न भागों से आए सैकड़ों विविध स्टॉल इस मेले का हिस्सा होंगे।साथ ही प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक गतिविधियां व प्रतियोगिताएं मेले का विशेष आकर्षण रहेंगी।

गौ उत्पादों से लेकर अत्याधुनिक तकनीक तक मिलेगा सबकुछ

स्वदेशी मेला में गौ उत्पाद, गौधन निर्मित उपहार सामग्री, जैविक उत्पाद, हस्तकला, हथकरघा, वस्त्र, आभूषण, गलीचे, हर्बल स्वास्थ्य व सौंदर्य प्रसाधन, खिलौने, पॉटरी, घरेलू साज-सज्जा, फर्नीचर, खाद्य, कृषि, विविध उपकरण, इलेक्ट्रोनिक्स, तथा लघु व कुटीर उद्योग निर्मित हजारों विविध उत्पाद लाखों ग्राहकों तक पहुंचेंगे।

स्वदेशी को प्रोत्साहन

स्वदेशी मेला में उपभोक्ता सीधे उत्पादकों से जुड़ेंगे जिससे यह छोटे उद्यमियों विशेषतः महिलाओं, कलाकारों तथा स्वरोजगाररत युवाओं के लिए व्यावसायिक नेटवर्किंग का विशाल माध्यम बनेगा। यह स्वदेशी उत्पादों व सेवाओं को बाजार में स्थापित करने तथा स्वदेशी में निष्ठा जगाने का बड़ा अवसर होगा।

सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत के दर्शन

स्वदेशी मेला के आठों दिन विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन होंगे जिसमें गायत्री परिवार द्वारा हवन, रामराज्य महोत्सव समिति द्वारा 5100 दीपो से श्रीराम आरती, विश्व हिंदू परिषद् द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, गोकुलम दही हांडी, सद्भावना परिवार द्वारा सामूहिक घूमर, विद्याभारती तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। साथ ही सेवा बस्तियों में चल रहे सेवा प्रकल्प भी देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति।

बौद्धिक आयोजन एवं प्रतियोगिताएं

स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला में प्रत्येक नवोन्मेष द्वारा 2047 का भारत पर वैचारिक संगोष्ठी, किसान संघ द्वारा कृषि, स्वरोजगार एवं स्वावलंबन पर विचार मंथन, पं दीनदयाल उपाध्याय जयंती, कौशल विकास पर टॉक शो, कवि सम्मलेन, क्रीडा भारती द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान (क्विज), मेहंदी व क्राफ्ट, रंगोली इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें विभिन्न आयुवर्गों के विद्यार्थी, युवा व महिलाएं भाग लेंगे।

युवाओं के लिए जॉब फेयर

27 व 28 सितंबर को रोजगार सृजन केन्द्र जयपुर व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा दो दिवसीय जॉब फेयर के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाने तथा स्वरोजगार प्रोत्साहन के प्रयास किए जाएंगे।

स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन का यह प्रयास राजस्थान प्रदेश की समृद्धशाली संस्कृति एवं परंपरा, कला और खेलकूद के साथ औद्योगिक विकास की ओर सतत अग्रसर होगा। यहाँ के लघु, मध्यम तथा वृहद् उद्योगों के साथ-साथ हस्तशिल्प एवं कारीगरी क्षेत्र के विकास व संवर्धन के लिए स्वर्णिम भारत फाउंडेशन सतत प्रयत्नशील रहते हुए विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। इसी क्रम में वर्ष 2023 में जयपुर शहर में स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है।

यह मेला युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने का सुनहरा अवसर होगा। युवा नौकरीकर्ता से आगे बढ़कर नौकरीप्रदाता बनें जिससे बेरोजगारी ख़त्म कर देश के युवाओं को सक्षम बनाया जा सके।

स्वदेशी मेला स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर भारत के तहत भारतीय उद्योगों के उत्पादों व सेवा क्षेत्र के लिए नए व्यावसायिक अवसर उपलब्ध करवाता है। यह मेला भारतीय उत्पादों, ग्रामीण, कुटीर, निजी, सहकारी तथा सार्वजानिक क्षेत्रों के उपक्रमों के लिए लाभकारी व्यापारिक उपक्रम के रूप में उभरेगा जिसका प्रत्यक्ष लाभ हजारों उद्यमियों, कारीगरों को प्राप्त होगा। स्वदेशी मेला भारतीय उत्पादों तथा सेवाओं के गुणवत्ता विकास एवं उन्हें बेहतर चयन की सुविधा प्रदान करने का माध्यम होगा।

भारत विकास परिषद की अजमेर मुख्य शाखा का संस्कृति सप्ताह प्रारंभ

0

अजमेर। भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा अजमेर की ओर से 11 सितंबर से 17 सितंबर तक संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

परिषद की महिला संयोजिका भारती कुमावत ने बताया कि संस्कृति सप्ताह का पहला दिन सहयोग दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर दसवीं और बारहवीं कक्षा की 7 छात्राओं की बोर्ड की फीस जमा करवाई गई। इस प्रकल्प में शाखा अध्यक्ष संजय शर्मा तथा सतीश भटनागर का सहयोग रहा।

12 सितंबर को ‘एक दिन महापुरुषों के नाम’ के रूप में मनाया जाएगा जिसमें झलकारी बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। 13 सितंबर का दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत राजकीय डिस्पेंसरी वैशाली नगर में हीमोग्लोबिन जांच एवं मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

14 सितंबर को परिषद परिवार के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाएगा एवं उनसे चर्चा की जाएगी। 15 सितंबर को संपर्क दिवस, 16 सितंबर को सम्मान दिवस तथा 17 सितंबर को संस्कार दिवस मनाया जाएगा। संस्कृति सप्ताह प्रभारी नीता भटनागर के अनुसार प्रांतीय संरक्षक डॉ कमला गोखरु तथा सुषमा शर्मा का विशेष योगदान रहा।

देश में राजस्थान हेल्थ मॉडल बन चुका है : धर्मेन्द्र राठौड़

अजमेर। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा है कि देश में राजस्थान हेल्थ मॉडल बन चुका है तथा प्रदेश की जनता स्वास्थ्य के प्रति अपने आप को ‘ सिक्योर फील कर रही है।

अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान में आज राजस्थान को नंबर वन बनाने के लिए 2030 के तहत कार्यक्रम में राठौड़ ने राजस्थान मिशन 2030 के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया।

अपने सम्बोधन में राठौड़ ने कहा कि देश के अंदर हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर का सबसे ज्यादा एवं बेहतर काम राजस्थान में हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना ने चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले किए। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन का 25 लाख का बीमा किया जा रहा है और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। राजस्थान की जनता स्वास्थ्य के प्रति अपने आपको सिक्योर फील कर रही है।

उन्होंने कहा कि जब डॉ रघु शर्मा चिकित्सा मंत्री थे तो उनके प्रयास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर जेएलएन अस्पताल के विकास कार्य के लिए लगभग 250 करोड़ रुपए का बजट जारी किया। इस बजट से हुए विकास कार्य से संभाग के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलना शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि देश में राजस्थान हेल्थ का मॉडल बन चुका है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में सबसे पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू किया, भारत सरकार को भी अन्य राज्यों में ओपीएस लागू करना चाहिए, जिसकी मांग हम भारत सरकार से लगातार कर रहे हैं।

नीतीश ने ठाणे लिफ्ट दुर्घटना में बिहार के 4 लोगों की मौत पर जताया शोक

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाराष्ट्र के ठाणे के बालकुम इलाके में बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने की घटना में बिहार के समस्तीपुर जिले के रहनेवाले चार मजूदरों की हुई मौत पर मर्माहत हैं।

कुमार ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। उन्होंने इस घटना में मृत मजदूरों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईष्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

कलियुग और सतयुग की बॉर्डर लाईन पर खड़ा है मानव : विजय सिन्हा

0

माउंट आबू। बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मानव कलियुग और सतयुग की बॉर्डर लाईन पर खड़ा है।

सिन्हा आज यहां ब्रह्माकुमारी संगठन के ज्ञान सरोवर अकादमी परिसर में माइंड, बॉडी, मेडिसन विषय पर आयोजित सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 19वीं सदी में स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी। जिसके चलते वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मूर्तरूप देने का कार्य भारत कर रहा है। शीघ्र ही इस धरा पर महान परिवर्तन दिखाई देने लगेगा।

ब्रहकुमारी संगठन की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉ निर्मला दीदी ने कहा कि संसार में भौतिक चक्षुओं से जो कुछ दिखाई देता है वह वास्तविक नहीं है। जब मनुष्य स्वयं की वास्तविकता को समझ लेंगे तभी वे अपने व संसार की प्रक्रिया को पूर्णरूप से जानने में सक्षम हो सकेंगे।