Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 82 -
होम ब्लॉग पेज 82

अजमेर : किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में निकाला कैंडल मार्च

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार शाम भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से भीलवाड़ा में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले रोष व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला।

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी तथा जिलाध्यक्ष भारती श्रीवास्तव की अगुवाई में महिला मोर्चे की सैकडों कार्यकर्ताओं ने मौन कैंडल मार्च में शिरकत की। कैंडल मार्च सर्किट हाउस के नजदीक बजरंग गढ़ चौराहे पर अम्बेमाता मंदिर से प्रारम्भ होकर शहीद स्मारक बजरंगगढ़ पर सम्पन्न हुआ।

कैंडल मार्च में नहीं सहेगा राजस्थानश् अभियान के तहत महिला अत्याचार व बलात्कार के खिलाफ राज्य की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया।

कैंडल मार्च में विधायक वासूदेव देवनानी एवं अनिता भदेल, महापौर बृजलता हाडा, पूर्व जिलाप्रमुख सरीता गैना, प्रदेश पदाधिकारी वंदना नोगिया सहित अनेक महिलाओं ने हिस्सा लिया।

किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या करने के मामले में एएसआई निलंबित

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र मेें किशोरी की सामुहिक दुष्कर्म के हत्या करने के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस के एक एएसआई को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी भाजपा के नेता सम्पूर्ण थाने को लाईन हाजिर करने की मांग को लेकर कलक्टर आशीष मोदी के चैंम्बर में धरने पर बैठ गए। इस पर कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन भाजपा नेताओं के अड जाने पर डूयूटि अफसर लियाकत अली को निलंबित करने की बात कही जबकि अन्य अधिकारियों और थाने के स्टाफ के बारे में शीर्घ फैसला लेने का आश्वासन दिया, इसके बाद मामला शांत हो सका।

धरने पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, शहर विधायक वि-लशंकर अवस्थी, गोपीचंद मीणा, गोपाल खण्डेलवाल, जब्बर सिंह, अंतर सिंह भडाना, पूर्व जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, प्रधान करण सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक सिधू ने कहा कि बालिका की हत्या के बाद जो अवशेष मिले हैं उनकी जांच एफएसएल से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की मांग पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस किसी ने लापरवाही बरती उसके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को जल्द सजा मिले ऐसे प्रयास रहेंगे।

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी और सरकार के तय मापदण्ड के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने अवैध रूप से चल रही कोयला भट्टियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई।

जयपुर हैरिटेज : 2 लाख की रिश्वत लेते मेयर पति सुशील एवं दो दलाल अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की राजधानी जयपुर में नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर एवं दो दलालों को पट्टा जारी करने के मामले में दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने आज बताया कि परिवादी एसीबी की विशेष जांच शाखा जयपुर इकाई को शिकायत की कि उसके द्वारा आवेदित पट्टे की फाईल में पट्टा जारी करने की एवज में सुशील गुर्जर उसके दलाल नारायण सिंह एवं अनिल दुबे के माध्यम से दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे है।

इस पर ब्यूरो टीमों ने सत्यापन के बाद परिवादी से दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दलाल नारायण सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में संलिप्तता के आधार पर आरोपी सुशील गुर्जर एवं दलाल अनिल दुबे को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान आरोपी सुशील गुर्जर के निवास की तलाशी में 40 लाख रुपए से अधिक नगदी बरामद हुई है। परिवादी के पट्टे की फाईल भी आरोपी सुशील गु्र्जर के निवास से बरामद की गई है। तलाशी में दलाल नारायण सिंह के निवास से भी आठ लाख से अधिक नगद रुपए बरामद हुए। आरोपियों के आवास एवं ठिकानों पर एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सेना के तीन जवान शहीद

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को जारी मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक कुलगाम के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में शुक्रवार शाम आतंकवादियों और संयुक्त बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

सेना ने एक ट्वीट में कहा कि कुलगाम में हलाण के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचना पर सुरक्षा बलों ने 4 अगस्त 23 को अभियान शुरू किया। आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

उन्होंने बताया कि सेना का एक जवान, जावेद अहमद वानी, जो छुट्टी पर अपने पैतृक जिले कुलगाम से लापता हो गया था। पुलिस द्वारा उसका पता लगाए जाने के एक दिन बाद गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस ने हालांकि इस बारे में अधिक खुलासा नहीं किया कि जवान का पता कैसे लगाया गया।

सबगुरु राशिफल : 5 अगस्त शनिवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि, वार शनिवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, सुबह 09.40 बजे बाद पंचमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप धार्मिक या शुुुभ प्रसंग में शामिल हो सकते हैं। रिस्की कार्यों से दूर रहें। आपके कार्य सरलतापूर्वक पूर्ण होते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों को प्रोत्साहन मिल सकता है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। कामकाज के मोर्चे पर यह एक मुश्किल दिन हो सकता है। प्रभावशाली लोगों के सहयोग आपका उत्साह दोगुना होगा। विवाद, मतभेद और दूसरों की आप में कमियाँ निकालने की आदत को नजरअंदाज करें।

वृषभ :- अपनी दीर्घकालीन योजनाओं के साथ आगे बढ़ो, जैसा कि पहलुओं का दृढ़ संकल्प और संरचना का पक्ष है नई चीजों की कोशिश करने से डरो मत, खासकर जब आप अपने पसंदीदा लोगों के साथ हों। कार्यक्षेत्र में कोई आपसे दुर्व्यवहार कर सकता है। इसलिए तैयार रहें और प्रतिक्रिया न करें। आपकी लगन और मेहनत पर लोग गौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें।

मिथुन :- आज मन चिंतामुक्त रह सकता है। कार्यों में विघ्न आने से कार्यपूर्ति में विलंब हो सकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त करने में असफल रह सकते है। दांपत्य जीवन में तकरार का वातावरण रह सकता है अतः जीवनसाथी से सम्मानजनक तरीके से आचरण रखें। शाम के समय सफलता मिल सकती है। आपके हंसने-हंसाने का अंदाज आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे। कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं।

कर्क :- आज आपके व्यापार-धंधे में खूब सफलता मिलेगी। आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यकीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें। किसी के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर सफल रहेंगे। देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा। सब कुछ दोबारा जांचें और दूसरी राय प्राप्त करें, यह गलत समय और भ्रम की स्थिति के रूप में कुछ भी नया शुरू करने का एक अच्छा समय नहीं है, लेकिन पुराने मुद्दों को खत्म करने के लिए यह अच्छी अवधि है।

सिंह :- नौकरी पेशा के लोगों लिए समय अनुकूल है। आज के दिन आप अत्यधिक संवेदनशील रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो आज का दिन कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। किसी की वाणी तथा बर्ताव की वजह से आपके मन को चोट लग सकती है तथा माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आज आप बौद्धिक शक्ति से लेखनकार्य और सृजन कार्य अच्छी तरह से पूरे कर सकेंगे। आपका विचार किसी एक बात पर स्थिर नहीं रहेगा तथा उसमें लगातार परिवर्तन होता रहेगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है। यात्रा-प्रवास हो सके तो न करें।

कन्या :- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही सेहत बिगाड़ सकती है। नकारात्मक विचारों को अपने पर प्रभावी न होने दें। आकस्मिक व्यय होने के संकेत हैं। मध्याह्न के बाद परिस्थिति में कुछ सुधार आ सकता है। स्वभाव में उग्रता रह सकती है। आज के दिन आपको मकान, वाहन, वगैरह के दस्तावेजों को अत्यंत संभालकर रखना होगा। परिवार का माहौल बिगड़े नहीं, इसके लिए वाद-विवाद टालें। माता का स्वास्थ्य बिगड़ेगा। धन-प्रतिष्ठा की हानि होगी। स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। व्यापार धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होगी।

तुला :- आज के दिन आप चिंता के बोझ से मुक्ति पा लेंगे बहुत अधिक रह सकती है। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यधिक लाभदायक सिद्ध होगा। आज के दिन आप परिजनों की तरफ से विशेष ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस समय आपके आर्थिक आयोजन भी पूरे होंगे आपकी इच्छा शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में कामयाब रहेंगे। भावुक फैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। अनुमान नुकसानदेह साबित हो सकता है, इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। आज आपके प्रिय की मनोदशा ज्वार-भाटे की तरह उतार-चढ़ाव भरी होगी।

वृश्चिक :- कभी कभी वैवाहिक जीवन वाकई काफी खीझ पैदा कर सकता है लगता है कि आपके लिए आज कुछ कुछ वैसा ही दिन है। शारीरिक-मानसिक सुख बने रहेंगे। मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे। आज मन खुश और शांत रहेगा। जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी। प्रवास की संभावना और आर्थिक लाभ के योग हैं। आज के दिन किसी से छेड़छाड़ या किसी से झगड़ा, वाद-विवाद करने से बचे, इससे भविष्य में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु :- आपको आज के दिन विशेष रुप से हर प्रकार के कार्य में सफलता प्राप्त होगी लेकिन थोड़ा विलंब भी हो सकता है। धैर्य से काम करें आप अपने तमाम कार्य को जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे आर्थिक आयोजनों में अवरोध दूर होगा। किया गया हर कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा। घर परिवार और निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खास काम आज आपके हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग है। कफ्यूजन दूर करने के लिए दिमाग में नया तरीका आ सकता है। विद्यार्थी के लिए आज का दिन अति उत्तम रहेगा। आज आपको अचानक कही यात्रा करने के लिए जाना पड़ सकता है। इसलिए आज तैयार रहे।

मकर :- आज साधारण सी बात दांपत्य जीवन में कलह का कारण बन सकती है। सांसारिक विषयों पर अपने व्यवहार को उदासीन बनाए रखें। वाद-विवाद से बचें। सामाजिक दृष्टि से अपमानित हो सकते हैं। चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुंचेगी। वाद-विवाद से किसी के साथ संघर्ष हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएं। भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, इसका ध्यान रखें। वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह है। अपने अतिरिक्त खर्चों पर रोक लगाए नहीं तो आपको भविष्य में बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ :- आज उधार मांगने वाले लोगों को नजरअंदाज करें। अपनी बातों पर काबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। आज आप अपने आसपास के लोगों के इरादे आसानी से समझ सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आज आपको बात-बात में खास जानकारी दे सकते हैं। हर चुनौती को अलग करते हुए लगे रहने का समय है। अपने कामकाजी जीवन में अपने संपर्कों का फायदा उठाने में सफल हो सकते हैं। कफ्यूजन की स्थिति कार्यक्षेत्र में निर्मित हो सकती है।

मीन :- आज वही होगा जो आप चाहेंगे। आर्थिक मामलों में मजबूती मिलेगी। आज आप खुद में बदलाव महसूस करेंगे। नौकरी की दिशा में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। नए अवसर पर खुले मन से विचार करना होगा। खुद को किसी भी गलत और गैर जरूरी चीज से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फँस सकते हैं। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है। लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें। स्त्री वर्ग अपनी वाणी पर काबू रखें।

भीलवाड़ा : किशोरी की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में 4 महिलाएं सहित 10 आरोपी

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में किशोरी से दिनदहाड़े दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने के मामले में पांच पुरूष, एक नाबालिग एवं चार महिलाएं आरोपी थी।

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने शुक्रवार शाम को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पन्द्रह वर्षीय किशोरी से दो भाईयों ने दिन दहाडे दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर शव को धधकती कोयला भट्टी में डालकर भट्टी को बंद कर दिया। साढ़े पांच घंटे बाद जब भट्टी खोली तब तक आधा शव ही जला। यह देखकर कातिल घबरा गए और शव को भट्टी से निकाल कर थेले में भरने के बाद वारदात स्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक फार्म पोंड में डाल दिया गया।

आधे जले शव को पुलिस ने देर रात को गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही से बरामद कर लिया। इस मामले में चार आरोपित गिरफ्तार और नाबालिग निरुद्ध हो चुका है, जबकि चारों महिलाओं को डिटेन कर लिया गया। इनमें 2 महिलाएं आरोपितों की पत्नियां, एक मां आदि है। महिलाओं ने सबूत मिटाने में आरोपितों का साथ दिया था।

सिद्धू ने बताया कि 3 अगस्त को कोटड़ी थाना क्षेत्र की यह किशोरी बकरियां चराने अपने खेत की ओर गई थी। जहां खेत के पास ही भट्टियों में कोयला बनाने वाले तस्वारिया निवासी कान्हा 21 एवं इसके भाई कालु ने इस नाबालिग से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपितों ने मिलकर किशोरी की बॉडी कोयला भट्टी में झोंक दी और भट्टी को बंद कर दिया।

रात करीब 11 बजे आरोपितों ने यह देखने के लिए कि भट्टी को खोला कि शव जल चुका है या नहीं। भट्टी खोलने पर शव आधा जला दिखा। यह देखकर आरोपित सकते में आ गए घबराए आरोपितों ने सबूत मिटाने के लिए भट्टी से शव के बचे अवशेष बाहर निकाले और थेले में भरकर वारदात स्थल से करीब 300 मीटर दूर एक फार्म पोंड में डाल आए।

इस बीच, फार्म पोंड से किशोरी के शरीर के अधजले अवशेष भी देर रात गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही से बरामद कर लिए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिलाओं ने शव को ठिकाने लगाने व सबूत मिटाने में आरोपितों का सहयोग किया था। इस प्रेस वार्ता के दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी भी मौजूद थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गैंगरेप के बाद किशोरी को जब भट्टी में डाला गया, तब वह जीवित थी या मृत। इसे लेकर बरामद अवशेष की एफएसएल एवं डीएनए जांच करवाई जाएगी।

राहुल की सदस्यता जिस तेजी से खत्म की, उसी गति से बहाल हो : कांग्रेस

नई दिल्ली। मोदी सरनेम प्रकरण में सुप्रीमकोर्ट के फैसले से उत्साहित कांग्रेस ने आज कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता को उसी तेजी से बहाल किया जाना चाहिए जिस तेजी उसे खत्म किया गया था और उनके नेता को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में बोलने का मौका मिलना चाहिए।

राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मानहानि मामले में अपनी सजा पर रोक लगाने के उच्चतम न्यायालय के फैसले को ‘सच्चाई की जीत’ बताया है।

उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती है। मुझे अपना लक्ष्य पता है, मैं जानता हूं मुझे क्या करना है। मेरी सोच स्पष्ट है, मेरा क्या काम है उसको लेकर मेरे दिमाग में सब कुछ क्लीयर है। जिन्होंने हमारी मदद की और जनता ने जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए सभी का धन्यवाद।

खडगे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है। लोकतंत्र की जीत हुई है, संविधान की जीत हुई है। मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। यह कांग्रेस पार्टी की नहीं पूरे भारत की और लोकतंत्र की जीत है। ये भारत की जनता की जीत है। राहुल गांधी जी सच्चाई और देशहित के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक चार हजार किमी से ज्यादा चलकर सभी वर्ग के लोगों से मिले हैं, उन सबकी दुआएं हमारे साथ हैं। राहुल गांधी जी को डिसक्वालीफाई करने में सिर्फ 24 घंटे लगाए गए थे, अब देखना है कि उन्हें रीइन्स्टेट कब करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह लोगों की जीत है, वोटरों की जीत है। वायनाड की जनता की जीत है। अब देखना यह है कि जिन राहुल गांधी की तत्काल संसद की सदस्यता खत्म की गई थी अब देखना है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें बहाल करने में कितना समय लेते हैं। इतना इंतजार किया है, थोड़ा और कर लेंगे। शायद मोदी सरकार को एहसास हो गया होगा कि उन्होंने जो किया है वह गलत था और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिस वक्त हमने सुना कि राहुल गांधी जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है, हमारे बीच खुशी की लहर दौड़ गई। यह खबर सुनते ही हम सदन में चेयरमैन के पास गए और उनसे राहुल गांधी जी पर लगी पाबंदियां हटा कर जल्द से जल्द सदन में बुलाने की बात की। सदन में गांधी की अनुपस्थिति बराबर महसूस होती रही है। गांधी को न्यायालय के आदेश के बाद सदन में आने से जब रोका गया यह सबके लिए दुखद स्थिति थी। जब गांधी की सदस्यता खत्म कर उनके घर को भी तत्काल खाली कराने का काम किया है यह बहुत दुखद स्थिति थी।

उन्होंने कहा कि फैसले के बाद वह लोकसभा अध्यक्ष से मिले हैं और गांधी की सदस्यता को तत्काल बहाल करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने अध्यक्ष से मिलकर आग्रह किया है कि गांधी को जिस तत्परता के साथ निलम्बित किया गया उसी तत्परता के साथ उन्हें बहाल किया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने संसद में हंगामें के बीच विधेयक पारित करने को गलत परंपरा बताया और कहा कि संसद में सरकार एक के बाद एक करके सारे विधेयक पारित करवा रही है जबकि सदन में चर्चा किसी विधेयक पर नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले गांधी को संसद में आना चाहिए और इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया जा रहा है।

सिंघवी ने कहा कि फिर से चलेगी सवालों की आंधी, जब संसद में लौटेंगे राहुल गांधी। अब हम संसद में बड़ी उत्सुकता के साथ जनता से जुड़े मुद्दों पर राहुल गांधी जी की बुलंद आवाज सुनने को तैयार हैं। निचली अदालतों ने बार-बार कहा कि राहुल गांधी जी माफी मांगें, क्योंकि कुछ लोगों को इस मुद्दे पर राजनीति करनी थी। वहीं राहुल गांधी जी ने कहा कि वो सिद्धांतों पर लड़ रहे हैं, उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था।

उन्होंने कहा कि आखिर में लोकतंत्र की जीत हुई। यह सिर्फ राहुल गांधी नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत है और उम्मीद की जानी चाहिए कि भाजपा का जो विभाग विपक्ष को निशाना बनाता है उस पर रोक लगेगी। जनता गांधी को सुनना चाहती है और गांधी बोलेंगे और सरकार से उसकी जिम्मेदारी को लेकर सवाल करेंगे। गांधी को न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है और उन्हें मालूम है कि उन्हें किस तरह से आगे बढना है।

सिंघवी ने कहा कि गांधी ने न्याय के लिए न्यायालय में निचली अदालत से उच्चतम न्यायालय तक गुहार लगाई है। वह जानते थे कि उन्हें न्याय मिलेगा इसलिए सब्र के साथ कदम उठाते रहे। मानहानि के मामले में गांधी के खिलाफ जैसी कार्रवाई की गई है ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ और यही बात न्यायालय को बताई गई।

उन्होंने कहा कि इस मामले में दो साल के अधिकत्तम दंड का प्रावधान है और आज तक ऐसे मामले में किसी को दो साल का दंड नहीं मिला है। उच्चतम न्यायालय को बताया गया कि निचली अदालतों ने यह नहीं बताया कि आखिर किस आधार पर गांधी की सदस्यता को दो साल के लिए खत्म की गई है। उन्होंने कहा कि यह फैसला विश्वास को बल देता है और पूरे देश का विश्वास न्यायालय पर और बढा है। निचली अदालत में गांधी से बार बार माफी मांगने के लिए कहा गया क्योंकि इसको लेकर भाजपा को राजनीतिक लाभ अर्जित करना था।

गांधी की तत्काल सदन की सदस्यता बहाल करने संबंधी सवाल पर सिंघवी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार इस मामले में तत्परता दिखाएगी और फैसले से संबंधित जो कागजात हैं उन्हें तत्काल अध्यक्ष को पहुंचा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि फैसले के अनुसार सरकार गांधी की सदस्यता बहाल करने में अब कोई बहानेबाजी नहीं कर सकती है।

मोदी 6 अगस्त को वर्चुअल वीसी के माध्यम से करेंगे शिलान्यास

0

अजमेर। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर रेल मंडल के अधीन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दस स्टेशनों के विकास का कार्य शिलान्यास छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल वीसी के माध्यम से किया जाएगा।

अजमेर में मंडल मुख्यालय पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनकड़ ने पत्रकारों को बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 500 से अधिक स्टेशनों के विकास कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री छह अगस्त को करेंगे।

इन स्टेशनों में अजमेर मंडल के अधीन दस स्टेशन राणा प्रताप नगर, कपासन, डूंगरपुर, मावली, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, फालना, पिंडवाड़ा, भीलवाड़ा तथा बिजयनगर शामिल है। इनमें कुल 183.8 करोड़ रूपए के विकास कार्य किए जाएंगे।

विजयनगर

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत – 15.24
करोड़ रुपए)
1. नए स्टेशन भवन का निर्माण
2. सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग प्रवेश और निकास द्वार
3. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग।
4. यात्रियों के उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च का प्रावधान।
5. प्रवेश कक्ष का प्रावधान
6. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग वैटिंग रूम का प्रावधान
7. दो लिफ्ट की व्यवस्था
8. स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार।
9. नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान।
10. प्लेटफार्म स्तर पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए टॉयलेट ब्लॉक और वाटर बूथ का प्रावधान।
11. साइनेज का प्रावधान
12. प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान
13. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
14. 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान

हाल ही में बिजयनगर स्टेशन पर किया गया कार्य

1. कंप्यूटर आधारित घोषणा प्रणाली
2. प्लेटफॉर्म का सुधार
3. छोटे शेड का प्रावधान
4. स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं
5. सर्कुलेटिंग एरिया का विकास
6. फुट ओवर ब्रिज का निर्माण

पिंडवाड़ा

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत – रुपए 19.55
करोड़)
1. अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास
2. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग।
3. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च का प्रावधान
4. रेल कोच रेस्तरां का प्रावधान
5. प्रवेश कक्ष का प्रावधान
6. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष का प्रावधान।
7. लिफ्ट का प्रावधान
8. संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक भाग का सुधार
9. स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार
10. नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान।
11. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान।
12. बेहतर साइनेज का प्रावधान
13. होर्डिंग एवं स्मारकीय झंडे का प्रावधान।
14. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
15. प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान।
16. 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान

हाल ही में पिंडवाड़ा स्टेशन पर किए गए कार्य :-

1. स्टेशन भवन की छत पर 15 किलोवाट क्षमता का ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट स्थापित किया गया।
2. कोच इंडीकेशन डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेन आगमन/प्रस्थान डिस्प्ले बोर्ड और कंप्यूटर आधारित घोषणा प्रणाली प्रदान की गई
है।
3. यात्री उद्घोषणा सिस्टम और जीपीएस आधारित घड़ियां प्रदान की गईं।
4. प्लेटफार्मों का सुधार
5. 100% एलईडी फिटिंग।
6. दिव्यांग शौचालय की व्यवस्था।

राणाप्रतापनगर

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत – 20.86
करोड़ रुपए)
1. अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास,
2. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग।
3. मीडियम लेवल प्लेटफार्म नं. 01 का हाई लेवल प्लेटफॉर्म मे उत्थान
4. दूसरे प्रवेश द्वार पर नए स्टेशन भवन का निर्माण
5. प्रवेश कक्ष का प्रावधान
6. यात्रियों के उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च का प्रावधान
7. प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान
8. फूड प्लाजा का प्रावधान
9. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष का प्रावधान।
10. आरक्षित लाउंज का प्रावधान
11. संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक सज्जा में सुधार।
12. नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान
13. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ-साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान।
14. बेहतर साइनेज का प्रावधान
15. लिफ्टों का प्रावधान
16. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
17. 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान

हाल ही में राणाप्रतापनगर पर पूरा क्या गया कार्य :-
1. प्लेटफार्म की सतह में सुधार
2. गुड्स प्लेटफार्म का विकास
3. कोच संकेत प्रणाली
4. पार्किंग क्षेत्र में सुधार

सोजत रोड

सोजत रोड पर अमृत भारत स्टेशन योजना के किए जाने वाले कार्य :- (कार्य की लागत –
21.20 करोड़ रुपये)
1. नया स्टेशन भवन का प्रावधान
2. अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास
3. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग
4. यात्रियों को छोड़ने और लेने के लिए पोर्च का प्रावधान
5. प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान
6. फूड कोर्ट का प्रावधान
7. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष का प्रावधान
8. पूरे स्टेशन भवन के आंतरिक सज्जा में सुधार
9. स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार
10. अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान
11. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ-साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान
12. बेहतर साइनेज का प्रावधान
13. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था

हाल ही में सोजत रोड पर पूरा हुआ काम:-
1. 100% एलईडी फिटिंग उपलब्ध कराई गई है।
2. ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन का प्रावधान।
3. सर्कुलेटिंग एरिया का सुधार।
4. दिव्यांग शौचालय की व्यवस्था।
5. मॉड्यूलर शौचालय का प्रावधान।
6. प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हाई लेवल प्लेटफॉर्म

कपासन

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत – 16.39
करोड़ रुपये)
1. अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास
2. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग।
3. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च का प्रावधान
4. मुख्य प्रवेश द्वार पर पोर्च सहित नये स्टेशन भवन का प्रावधान।
5. प्लेटफॉर्म 2 पर उच्च स्तरीय प्लेटफार्म का प्रावधान
6. फूड प्लाजा का प्रावधान
7. रिजर्व लाउंज और नए स्टेशन अधीक्षक के कमरे का प्रावधान।
8. नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान
9. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान।
10. बेहतर साइनेज का प्रावधान
11. प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान।
12. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
13. 12 मीटर का चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान
हाल ही में कापासन पर पूरा हुआ काम:-
1. प्लेटफार्म की सतह का विस्तार/सुधार।
2. एलईडी फिटिंग उपलब्ध कराई गई है।
3. सार्वजनिक उदबोधन प्रणाली और जीपीएस घड़ियां प्रदान की गईं।
4. परिसंचरण क्षेत्र में सुधार, जल बूथ का प्रावधान और छोटे शेल्टर का प्रावधान।
5. हल्के वजन वाले प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान।
6. फुट ओवर ब्रिज उपलब्ध कराया गया है |

मारवाड़ जं

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत 17.81
करोड़ रुपये)
1. अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विकास
2. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग।
3. प्रवेश कक्ष का प्रावधान
4. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च का प्रावधान
5. प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान
6. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष का प्रावधान।
7. वीआईपी कक्ष की व्यवस्था
8. संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक भाग का सुधार।
9. स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार।
10. नए प्लेटफार्म आश्रयों का प्रावधान
11. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान।
12. बेहतर साइनेज का प्रावधान
13. लिफ्ट का प्रावधान
14. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
15. 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान

मारवाड़ जंक्शन पर हाल ही में पूरा हुआ काम

1. प्लेटफॉर्म छतों पर 120 किलोवाट क्षमता का ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट स्थापित किया गया।
2. कोच इन्डिकेशन डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेन आगमन/प्रस्थान डिस्प्ले बोर्ड प्रदान किए गए।
3. ई जन सुविधा कियोस्क लगाए गए।
4. एलईडी फिटिंग उपलब्ध कराई गई है।
5. प्रतीक्षालय का प्रावधान
6. एटीवीएम का प्रावधान
7. दिव्यांग शौचालय की व्यवस्था।
8. मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर अर्ध-मशीनीकृत सफाई का प्रावधान।
9. मॉड्यूलर शौचालय का प्रावधान

मावली जंक्शन

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत 20.99
करोड़ रुपये)
1. स्टेशन के नए मुख्य भवन और दूसरे प्रवेश द्वार का प्रावधान
2. अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास
3. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग
4. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च का प्रावधान
5. प्रवेश कक्ष का प्रावधान
6. फूड प्लाजा का प्रावधान
7. रिजर्व लाउंज का प्रावधान
8. संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक भाग का सुधार।
9. नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान।
10. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान।
11. बेहतर साइनेज का प्रावधान
12. लिफ्ट का प्रावधान
13. प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान।
14. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
15. 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान
16.

हाल ही में मावली जंक्शन पूरा हुआ काम:-
1. परिसंचरण क्षेत्र में सुधार
2. प्रतीक्षालय में सुविधाएं/सुधार किया गया।
3. प्लेटफार्म सतह का विस्तार/सुधार।
4. 100% एलईडी फिटिंग उपलब्ध कराई गई है।

5. वाटर वेंडिंग मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं।
6. स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें और पॉइंट ऑफ़ सेल (P.0.S) मशीनें प्रदान की गईं।
7. सार्वजनिक उदबोधन प्रणाली और जीपीएस घड़ियां प्रदान की गईं।
8. सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार
9. पे एण्ड यूज शौचालय का प्रावधान।
10. हाई लेवल प्लेटफॉर्म का निर्माण
11. प्लेटफार्म नं.1 व 2 पर नए फुटओवर ब्रिज का प्रावधान

फालना

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत – 17.61
करोड़ रुपये)
1. अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास
2. ऑटो, दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग।
3. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च का प्रावधान
4. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष का प्रावधान।
5. वीआईपी कक्ष की व्यवस्था
6. नये रिटायरिंग रूम का प्रावधान
7. नए शौचालय ब्लॉक का प्रावधान
8. संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक भाग का सुधार।
9. स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार।
10. नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान
11. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान।
12. बेहतर साइनेज का प्रावधान
13. लिफ्ट का प्रावधान
14. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
15. 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान
भीलवाड़ा

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के किए जाने वाले कार्य (कार्य की लागत – 15.71 करोड़
रुपये)
1. पार्सल कार्यालय के प्रावधान के साथ मुख्य भवन का विस्तार।
2. द्वितीय प्रवेश द्वार का प्रावधान
3. प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान
4. सर्कुलेटिंग एरिया का विकास और अलग प्रवेश और निकास द्वार
5. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग

6. यात्रियों के उतरने और चढ़ने के लिए पोर्च का प्रावधान
7. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष का प्रावधान
8. वीआईपी रूम एवं रिटायरिंग रूम की व्यवस्था
9. संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक भाग का सुधार
10. स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार
11. नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान
12. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान
13. बेहतर साइनेज का प्रावधान
14. लिफ्ट का प्रावधान
15. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
16. 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान

भीलवाड़ा मे हाल ही में पूरा हुआ काम:
1. द्वितीय प्रवेश द्वार का प्रावधान एवं प्लेटफार्म का सुधार कार्य
2. वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग/दिव्यांग यात्रियों के लिए ऑनलाइन व्हील चेयर की ई-बुकिंग सुविधा
3. एलईडी ग्लो साइनेज बोर्ड उपलब्ध कराए गए हैं
4. 100% एलईडी फिटिंग उपलब्ध कराई गई है
5. सर्कुलेटिंग एरिया में दोपहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था
6. नए प्लेटफार्म नंबर 4 का प्रावधान
7. सीसीटीवी कैमरे की सुविधा उपलब्ध कराना
8. कोच गाइडेन्स प्रणाली और ट्रेन संकेतक बोर्ड का प्रावधान
9. ई-जनसुविधा का प्रावधान
10. पार्सल प्रबंधन प्रणाली (पीएमएस)
11. प्लेटफॉर्म 1 से प्लेटफॉर्म 4 तक फुट ओवर ब्रिज का विस्तार,
12. प्लेटफॉर्म 1 और प्लेटफॉर्म -4 पर प्लेटफार्म शेड, वेटिंग हॉल और सेकेंड एंट्री पर अन्य यात्री सुविधाएं
13. अर्ध-मशीनीकृत सफाई का प्रावधान
14. प्लेटफार्म के अंत में मॉड्यूलर शौचालय

डूंगरपुर

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्य (कार्य की लागत – रु. 18.43
करोड़)
1. अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास।
2. ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग।
3. यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च की व्यवस्था
4. प्रवेश कक्ष का प्रावधान
5. कोच इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान।
6. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय के साथ बेहतर प्रतीक्षा कक्ष का प्रावधान।

7. नये वीआईपी कक्ष एवं नये बुकिंग कार्यालय का प्रावधान
8. संपूर्ण स्टेशन भवन के आंतरिक भाग का सुधार।
9. स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार।
10. अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान।
11. दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी बूथ का प्रावधान।
12. बेहतर साइनेज का प्रावधान
13. स्मारकीय झंडे का प्रावधान
14. बेहतर फर्नीचर की व्यवस्था
15. 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान
16. लिफ्ट का प्रावधान

हाल ही में डूंगरपुर स्टेशन पर पूरा हुआ काम:-
1. डूंगरपुर स्टेशन पर 9.44 लाख की लागत से बैटरी बैकअप सहित 10kWp सौर ऊर्जा संयंत्र का प्रावधान।
2. नया स्टेशन भवन
3. यात्री सुविधाओं के साथ उच्च स्तरीय प्लेटफार्म
4. फुट ओवर ब्रिज
5. पार्किंग सुविधा विकसित की गई है।

राजस्थान में कांग्रेस सरकार होगी रिपीट : अशोक गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मणिपुर के नाम पर राजस्थान को बदनाम किया जा रहा है लेकिन जनता सब समझ रही है और राज्य में हालात कांग्रेस के पक्ष में बनते जा रहे है और सरकार रिपीट होगी।

गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना के बाद लगातार मणिपुर के नाम पर राजस्थान पर मोदी हमला बोल रहे हैं और मणिपुर को राजस्थान से जोड़ दिया गया है तथा राजनीति करने से नहीं चूक रहे हैं। प्रदेश की जनता जवाब देगी और हालात हमारे पक्ष में बनते जा रहे है और हमारी सरकार रिपीट होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐतिहासिक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए जन हित में शानदार काम हुए हैं, कहीं कोई किसी तरह की कमी नहीं रखी गई है और जनता पहले से ही कह रही है कि इस बार सरकार रिपीट होगी। उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं, इस बार उनमें भी कई लोग कांग्रेस को वोट देंगे, यह स्थिति बन रही है क्योंकि जनता फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती हैं।

गहलोत ने कहा कि विजन-2030 लेकर चले कि राजस्थान देश के नंबर वन राज्यों की श्रेणी में आ जाए लेकिन विजन तो होना चाहिए। इसलिए राजस्थान का विजन अभी से तय कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है और अधिक से अधिक जिले बनाए गए और नए जिलों के संबंध गठित समिति की रिपोर्ट आने के बाद और जिले बनाए जाने पर भी सोचा जा सकता है।

मोदी विश्व गुरु, मैं राजस्थान का सेवक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व गुरु है, मैं राजस्थान का सेवक हूं। मैं उनका मुकाबला कैसे कर सकता हूं।

गहलोत ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में राजस्थान में विधानसभा चुनाव मोदी बनाम गहलोत लड़ा जाने के सवाल पर शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने अपने पैरों के अंगूठों में लगी चोट पर भाजपा नेताओं के बयान पर कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि कील लग गई और बैठ गए हैं।

राजस्थान में एक अच्छी परम्परा रही है और पक्ष विपक्ष के रिश्ते बहुत अच्छे रहे हैं लेकिन ऐसे नेता बन गए जिनमें शालीनता नहीं है। लेकिन पहली बार है कि मेरे पैरों में चोट लगने पर कमेंट किए जा रहे हैं। इस तरह के नेता हो गए है। ऐसे नेता नई पीढ़ी को क्या सिखाकर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इसलिए मैं तो दुखी हूं कि कहीं जा नहीं पा रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से इन नेताओं का कद घटता जा रहा है। लेकिन उनकी यह सोच हैं। जनता सब देख रही है।

राजस्थान में अगर कांग्रेस की सरकार रिपीट होती है और इसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में गहलोत प्रधानमंत्री के दावेदार होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सिर्फ राजस्थान की राजनीति करेंगे। आखिरी दम तक राजस्थान की ही सेवा करेंगे। वैसे भी कांग्रेस में प्रधानमंत्री का चेहरा तो राहुल गांधी है।

फिल्मों में लीड रोल नहीं मिलने से दुखी है नोरा फतेही

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही फिल्मों में लीड रोल नहीं मिलने से दुखी है। नोरा फतेही कई सुपरहिट फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं, लेकिन फिल्मों में लीड रोल ना मिलने के कारण वह बेहद दुखी है।

नोरा फतेही कहा कि फिल्म मेकर्स बार-बार उन्हीं चार अभिनेत्रियों को कास्ट करते हैं। अच्छा डांस करना एक अच्छी अभिनेत्री होने के लिए काफी नहीं है। कोई भी एक अभिनेत्री को कास्ट करने से पहले यही देखेगा कि क्या ये डायलॉग अच्छे से बोल पाती है, भाषा में कितनी पकड़ है।

आज के दौर में इंडस्ट्री में कम्पटीशन इतना बढ़ गया है कि कोई किसी को याद नहीं रखता। बस मेकर्स को जो चार लड़कियां याद है वे बार-बार उन्हें ही कास्ट करते हैं, पांचवें पर किसी का ध्यान ही नहीं जाता है।

राजस्थान में नए उन्नीस जिलों के गठन की अधिसूचना जारी

जयपुर। राजस्थान सरकार ने नए उन्नीस जिलों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी हैं। राज्य मंत्रिमंडल की शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में अधिसूचना को मंजूरी देकर नवगठित जिलों के सीमांकन की प्रक्रिया को अंतिम रुप दिया गया। बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर अधिसूचना को जारी किया।

गहलोत ने कहा कि सात अगस्त को इन नए जिलों की विधिवत स्थापना की जाएगी। उस दिन सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में जाकर वहां सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। इस दौरान भारतीय परंपरा एवं संस्कृति के अनुसार पूजा पाठ किए जाने के बाद नए जिलों की विधिवत स्थापना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कहा कि भौगोलिक रूप से जिले बड़े होते हैं तब कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक चाह कर भी प्रत्येक इलाके में नहीं जा पाते हैं। कहीं जगह तो लोगों को अपनी समस्या के निराकरण के लिए 200 किलोमीटर दूर से जिला मुख्यालय आना पड़ता है ऐसे में उनकी सुविधा के लिए नए जिलों का गठन किया गया, जिससे काम आसान एवं जरूरी काम में देरी नहीं हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नवीन जिलों से राज्य के विकास को एक नई गति मिलेगी तथा आमजन की सुगमता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नवीन जिलों के गठन से विकास संबंधी योजनाओं की क्रियान्विति तथा मोनिटरिंग और अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगी, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं, सुविधाओं और सेवाओं का लाभ शीघ्र मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के पिछड़े और दूरस्थ क्षेत्रों तक सरकार की पहुंच और अधिक सुगम होगी, जिससे इनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सकेगा। राजस्व एवं दीवानी न्यायालयों की दूरियां घटने से इनमें लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण हो सकेगा तथा कानून व्यवस्था पर अधिक प्रभावी नियंत्रण हो पाएगा।

अत: आमजन का जिला प्रशासन एवं सरकार से संवाद बढेगा, जिससे जन अभाव अभियोगों का निराकरण और शीघ्रता एवं सुगम रुप से हो सकेगा। इन नवीन जिलों का गठन राज्य द्वारा प्रदान किए जा रहे सुशासन को और अधिक गति देने में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे जिलों में विकास होगा, योजनाएं बनेगी और निवेश भी होगा।

गहलोत ने कहा कि नए जिलों के लिए दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि इन जिलों के गठन से हम छोटे जिलों का अनुभव लेंगे। इसके आधार पर आगे भी नए जिले बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रयास किया है और शुरुआत कर 19 जिलों का गठन किया गया है और वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश में नम्बर वन राज्य बनाने का सपना देख रहे हैं और इसे किस प्रकार से यहां तक पहुंचाया जाए।

इसके लिए सभी से सुझाव आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि नए जिलों के गठन के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय समिति का कार्यकाल छह महीने बढ़ाया दिया गया है और अब और नये जिलों के गठन के बारे में समिति की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा की पालना में गत 21 मार्च को नए जिले बनाने के सबंध में आवश्यकता का आकलन कर अभिशंषा देने के लिए सेवानिवृत्त आईएएस रामलुभाया की अधयक्षता में उच्च स्तरीय समित गठित की गई थी। समिति की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर बजट 2023-24 में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के समय गत 17 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में संवेदनशील, पारदर्शी प्रशासन की सरकार की प्रतिबद्धता की दिशा में कदम उठाते हुए 19 नवीन जिलों एवं तीन नवीन संभागों के गठन की घोषणा की गई थी।

समिति की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री द्वारा जिलों की घोषणा के बाद विभिन्न जिलों के सीमांकन के सबंध् में जनप्रतिनिधियों, आमजन एवं विभिन्न संगठनों से जिलों की सीमाओं के संबंध में अभ्यावेदन प्राप्त हुए। अंतरिम रिपोर्ट के बाद समिति एवं राज्य सरकार को प्राप्त प्रतिवेदनों के परीक्षण के उपरांत समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट गत दो अगस्त को राज्य सरकार को प्रस्तुत की थी। समिति की रिपोर्ट पर शुक्रवार को मंत्रीमंडल बैठक में विचार विमर्श हुआ और इसके बाद मंत्रिमंडल ने समिति की अनुशंषा का अनुमोदन कर दिया।

जिन नए जिलों की अधिसूचना जारी की गई उनमें अनूपगढ़, बालोतरा, ब्‍यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, केकड़ी, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्‍बर, सांचौर एवं शाहपुरा शामिल हैं। इन नए जिलों के साथ ही राजस्थान में अब 50 जिले हो गए हैं।

नवीन जिलों के गठन के लिए वर्तमान 18 जिलों का पुनर्गठन भी किया गया हैं। समिति की रिपोर्ट के आधार पर वर्तमान जयपुर संभाग में से सीकर, जोधपुर संभाग में से पाली एवं उदयपुर संभाग में से बांसवाड़ा नये संभाग का गठन किया गया है।