Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 83 -
होम ब्लॉग पेज 83

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर सर्वेक्षण पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के जिला अदालत के आदेश पर रोक लगाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ सर्वेक्षण करने के जिला अदालत के 20 जुलाई के आदेश के फैसले पर मुहर लगाने वाले इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति वाराणसी की याचिका खारिज करते हुए सर्वेक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

शीर्ष अदालत की पीठ ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले में हस्तक्षेप करने का उन्हें कोई कारण नजर नहीं आता। शीर्ष अदालत के समक्ष दायर अपनी विशेष अनुमति याचिका में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति वाराणसी ने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा तीन अगस्त को पारित आदेश पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी।

पीठ ने उच्च न्यायालय के फैसले के कुछ घंटे बाद दायर की गई विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की थी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता एम निज़ामुद्दीन पाशा ने पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख करते हुए तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई थी।

शीर्ष अदालत के समक्ष पाशा ने सर्वेक्षण पर तत्काल रोक लगाने की गुहार लगाते हुए कहा था कि मैंने विशेष अनुमति याचिका ईमेल कर दी है…उन्हें (सर्वेक्षण) जारी न रखने दें। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने जवाब दिया था कि हम इस पर तुरंत विचार करेंगे।

मस्जिद का प्रबंधन करने वाली इस समिति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के कुछ घंटों के भीतर ही शीर्ष न्यायालय का रुख किया था।‌ उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के उस फैसले पर मुहर लगा दी थी, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने की अनुमति दी गई थी।

समिति ने अपनी विशेष अनुमति याचिका में दलील दी थी कि उच्च न्यायालय के आदेश को इस तरह के अभ्यास से उत्पन्न गंभीर जोखिमों के कारण रद्द किया जा सकता है, जिसके पूरे देश में परिणाम हो सकते हैं। याचिका में पिछले साल एक सर्वेक्षण के लिए एक आयुक्त नियुक्त किए जाने पर पूरे मुद्दे की अत्यधिक मीडिया कवरेज और सांप्रदायिक रंगों का हवाला दिया गया था।

इस आधार पर यह भी दावा किया गया था कि ऐसी यह पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 के प्रावधानों के बिल्कुल खिलाफ थी। इस अधिनियम के तहत 15 अगस्त 1947 को प्रचलित धार्मिक स्थानों के स्वरूप को बनाए रखना अनिवार्य कर दिया था। जिला अदालत ने 21 जुलाई के आदेश में यह पता लगाने के उद्देश्य से सर्वेक्षण का आदेश दिया था कि क्या मस्जिद पहले से मौजूद मंदिर पर बनाई गई थी।

शारीरिक शिक्षक करता था छात्राओं से अश्लील हरकत, यूं फूटा भांडा

हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक और सरकारी स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकतें किए जाने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत माणुका में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक वेदप्रकाश पर एक छात्रा के पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

थाना प्रभारी भजनलाल के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि शारीरिक शिक्षक वेदप्रकाश द्वारा परिवारदी की नाबालिग बेटी से काफी दिनों से अश्लील हरकतें की जा रही हैं। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है,जिसकी जांच डीएसपी (अजा/जजा) अरविंद बैरड़ द्वारा की जा रही है।

दूसरी तरफ यह मामला दर्ज करवाने के लिए महिला थाना में पहुंचे माणुका गांव के अनेक व्यक्तियों ने बताया कि शारीरिक शिक्षक द्वारा खेलकूद का प्रशिक्षण दिए जाने के समय नाबालिग लड़कियों से अश्लील हरकतें करने की शिकायत कई दिनों से सामने आ रही थी।

लोक लाजवश लोग खुलकर सामने नहीं आ रहे थे। जब शारीरिक शिक्षक की हरकतें बढ़ने लगी तो कुछ छात्राओं ने हिम्मत कर अपने घर वालों को बताया। इस पर गांव में पंचायत हुई। अब एक पीड़ित छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

कोटा में दो देशी पिस्तौल और पांच कारतूस सहित दो बदमाश अरेस्ट

कोटा। राजस्थान के कोटा में आगामी विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो अवैध पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि उद्योग नगर थाना प्रभारी मनोज सिकरवार की अगुवाई में पुलिस ने गोविंद नगर चौराहे के सामने की गली के एक बदमाश अरमान उर्फ डब्बू (23) को एक देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

चौधरी ने बताया कि एक अन्य घटना में पुलिस ने गुमानपुरा थाना क्षेत्र की छावनी सब्जी मंडी में पुलिस चौकी के सामने रहने वाले एक बदमाश विशाल कासोटिया (22) को देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

भीलवाड़ा : बालिका से रेप एवं हत्या कर भट्टी में जलाने के 4 आरोपी अरेस्ट

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के थाना कोटड़ी में बालिका से दुष्कर्म एवं हत्या कर शव कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धु ने गुरुवार देर रात बताया कि इस मामले में कान्हा (21) एवं कालु (25) निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा, संजय (20) निवासी पालसा थाना शाहपुरा और पप्पु उर्फ (35) निवासी अरवड थाना फुलिया कलां जिला भीलवाड़ा को गिरफ़्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बालिका से दुष्कर्म, हत्या एवं पॉक्सो की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेन्ज लता मनोज, कलेक्टर आशीष मोदी एवं वह स्वयं ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

वारदात के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही पीडि़त परिवारजनों को सांवत्ना देते हुए आरोपियों के विरूद्ध शीघ्र एवं सख्त कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया गया। वारदात के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। वारदातस्थल का वैज्ञानिक आधार पर सुक्ष्मता से निरीक्षण करने के लिए एफएसएल, एमओबी टीम व डॉगस्क्वायड को बुलाया जाकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलित किए गए।

भीलवाड़ा जिले में एक किशोरी को कोयले की भट्टी में जिंदा जलाया, रेप की आशंका

फ्रांस की शीर्ष महिला शतरंज खिलाड़ियों ने लगाया यौन हिंसा का आरोप

लंदन। फ्रांस की चौदह प्रमुख महिला शतरंज खिलाड़ियों ने गुरुवार को एक खुला पत्र प्रकाशित किया जिसमें दावा किया गया कि उन्हें अन्य शतरंज खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, मध्यस्थों और प्रबंधकों के हाथों लैंगिक और यौन हिंसा का सामना करना पड़ा।

पत्र में कहा गया है कि हम आश्वस्त हैं कि यह उत्पीड़न और ये हमले अभी भी मुख्य कारणों में से एक हैं क्योंकि महिलाएं और युवा लड़कियां, विशेष रूप से किशोरावस्था में, शतरंज खेलना बंद कर देती हैं। हिंसा के इन कृत्यों का सामना करते हुए हम बहुत लंबे समय तक चुप रहे हैं। हालाँकि, चुप रहने का मतलब है शर्म का बोझ अकेले उठाना। शब्द ढूंढने और बोलने का साहस खोजने में समय लग सकता है, लेकिन हमारा मानना है कि यह आवश्यक और उपचारात्मक है।

हस्ताक्षरकर्ताओं ने अन्य महिला शतरंज खिलाड़ियों से बोलने और उनके साथ हुई हिंसा की निंदा करने का आह्वान किया। उन्होंने पत्र को सोशल मीडिया पर भी वितरित किया ताकि प्रशिक्षक, मध्यस्थ, प्रबंधक और माता-पिता समस्या की सीमा से अवगत हों और समाधान का हिस्सा बन सकें। शतरंज के खिलाड़ियों ने अपने साथियों को भी पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रित किया।

हस्ताक्षरकर्ताओं में एनाले अफ्राउई, सोलेन अफ्राउई, नताचा बेनमेस्बाह, मैथिल्डे चोइसी, मैथिल्डे कोंगिउ, एलेना डेस्टिक, डेल्फ़िन ग्रास, मित्रा हेजाज़िपुर, योशा इग्लेसियस, नोएमी क्लिपर, इसाबेल मालासाग्ने, मार्गाक्स मोराचिनी, एंड्रिया नवरोटेस्कु और एलिस टोमासी शामिल हैं। फ्रांसीसी शतरंज महासंघ ने अभी तक इस कदम पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यूएई में एक माह जेल में काटने के बाद अभिनेत्री परेरा मुंबई लौटी

मुबंई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नशीले पदार्थ मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री क्रिसन परेरा लगभग एक महीना जेल में बिताने के बाद रिहा होकर मुबंई लौट आई है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

परेरा को एक अप्रैल को शारजाह हवाई अड्डे पर एक स्मृति चिन्ह के अंदर नशीले पदार्थ पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उसे कुछ लोगों ने फंसाया था, जिसे बाद में मुंबई अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया।

परेरा को शारजाह में अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद रिहा कर दिया था, लेकिन कुछ कानूनी औपचारिकताओं के कारण वह तुरंत यहां नहीं लौट सकी। यूएई के अधिकारियों ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अभिनेत्री को भारत जाने की अनुमति दे दी।

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद अभिनेत्री मुंबई लौट आई है, वह दिन में मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेंगी।

सबगुरु राशिफल : 4 अगस्त शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, दोपहर 12.45 बजे बाद चतुर्थी तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि :- आज के दिन आपको नकारात्मक मानसिक वृत्ति टालने की कोशिश करना होगा। न बोलने में नौगुण की नीति अपनाकर चलेंगे तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे। स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी। अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा।

वृष राशि :- आज आप नए कार्य या आयोजन का निर्णय ले सकेंगे। नौकरी-धंधे में लाभ के साथ अतिरिक्त आय खड़ी कर सकेंगे। मित्र वर्ग, विशेष रूप से स्त्री मित्रों से आपको लाभ होगा। सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे। पत्नी और पुत्र की तरफ से आप सुख और संतोष अनुभव करेंगे। वैवाहिक संयोग निर्मित होंगे। तन-मन से आनंदित रहेंगे।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का दिन शुभ फलदायक है। काम की सफलता और उच्च पदाधिकारियों के प्रोत्साहन आपके उत्साह को बढ़ाएंगे। व्यापारियों को भी व्यापार और आय में वृद्धि होगी। बकाया राशि का भुगतान होगा। पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार में सुख-शांति रहेगी। उन्नति के संयोग बनेंगे। सरकार की तरफ से लाभ होगा।

कर्क राशि :- आज आपको निर्धारित कार्य में सफलता और आर्थिक लाभ मिलने की संभावना दिखाई देती है। सपरिवार मांगलिक प्रसंग में उपस्थित होंगे। धार्मिक कार्य मे मन लगेगा। स्वजनों के साथ मिलन आपको हर्षित करेगा। दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव करेंगे। समाज में आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी।

सिंह राशि :- मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको विशेष रुचि होगी। कुटुंबीजन, मित्र-मंडल या प्रिय व्यक्ति के साथ समय बीतेगा। सार्वजनिक जीवन में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। प्रणय-प्रसंगों की पूर्व भूमिका निर्मित होगी। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान के अधिकारी बनेंगे। आपके हाथ से दान-धर्म के कार्य होंगे।

कन्या राशि :- आज आपको ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा। उसके साथ ही क्रोध की अधिकता रहेगी। इसके परिणाम स्वरूप आपका काम बिगड़ने की संभावना रहेगी, अतः गुस्से पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। ऑफिस में अधिकारियों और घर में कुटुंबीजनों तथा विरोधियों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा। किसी धार्मिक कार्य में जाने का अवसर आएगा।

तुला राशि :- आज आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से काम करेंगे। सृजनात्मक प्रवृत्तियों में विशेष दिलचस्पी रहेगी। साहित्य और कला के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करके प्रेरणा मिलेगी। प्रेमीजनों एवं प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात होगी। संतानों से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे। धार्मिक या परोपकारी कार्यों में आपका मन लगा रहेगा।

वृश्चिक राशि :- अत्यधिक कार्यभार और खान-पान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य खराब होगा। समय से भोजन और नींद न लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी का अनुभव होगा। प्रवास में विघ्न आने की संभावना है, संभव हो तो प्रवास न करें। निर्धारित समय पर कार्य पूरा नहीं कर पाने से चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे। योग, ध्यान और आध्यात्मिक पठन राहत देगी।

धनु राशि :- वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का है, इसलिए साहस के साथ कार्य हाथ में लेने के लिए आज शुभ दिन है। योग्य जगह पर पूंजी-निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा। परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल-मिलाप रहेगा। छोटे धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकेंगे। विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे।

मकर राशि :- आज का दिन आपके लिए खुशी और सफलता का है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। नौकरीपेशा वालों के लिए ऑफिस में अनुकूल वातावरण रहेगा। नौकर वर्ग और ननिहाल पक्ष से लाभ होगा। स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ होगा, लेकिन आवश्यक खर्च भी होंगे। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।

कुंभ राशि :- आज आपको प्रतिकूलताओं का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। शारीरिक स्वास्थ्य के सम्बंध में शिकायत रहेगी। मन पर चिंता का बोझ रहने से मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ खटराग होगा। माता के स्वास्थ्य के सम्बंध में चिंता पैदा होगी। पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है। स्थाई संपत्ति, वाहन से सम्बंधित समस्याएं सामने आएंगी। धन खर्च की आशंका है।

मीन राशि :- आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे। पूजा-पाठ या धार्मिक कार्य के पीछे आपका धन खर्च होगा। सगे-सम्बंधियों तथा परिवारजनों के साथ संभलकर बोलें, क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंचने की संभावना है। अधिक परिश्रम से कम सफलता मिलने से हताशा पैदा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। दांपत्य जीवन में खटराग होगा। ईश्वर आपकी मुसीबत कम करेंगे।

रोमांचक मुकाबले में वेस्ट इंडीज की भारत पर 4 रनों से जीत

तारोबा। वेस्ट इंडीज ने रोवमैन पॉवेल (32 गेंद, 48 रन) की कप्तानी पारी के बाद जेसन होल्डर (19/2) की अगुवाई में गेंदबाजों के साहसी प्रदर्शन की बदौलत पहले टी20 मैच में गुरुवार को भारत को चार रन से मात दी। वेस्ट इंडीज ने भारत के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में भारतीय टीम नौ विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी।

विंडीज के लिये भले ही कोई बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं बना सका, लेकिन पॉवेल और निकोलस पूरन (34 गेंद, 41 रन) की पारियों ने मेज़बान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत 15 ओवर में 113 रन बनाकर लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था, लेकिन कैरिबियाई टीम ने आखिरी पांच ओवरों में पांच विकेट चटकाते हुए सिर्फ 32 रन देकर जीत हासिल कर ली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पावरप्ले में वेस्ट इंडीज के एकमात्र स्पिनर अकील हुसैन का सामना करना पड़ा। अकील ने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और तीसरे ओवर में शुभमन गिल (तीन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ईशान किशन (छह) भी छोटे स्कोर पर आउट हुए, हालांकि अपना पहला मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने दो छक्कों के साथ अपना खाता खोला और भारत को पावरप्ले में 45 रन तक पहुंचाया।

तिलक ने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े ही थे कि दोनों बल्लेबाज 10 गेंदों के अंदर पवेलियन लौट गये। सूर्यकुमार ने 21 गेंद पर 21 रन बनाए, जबकि तिलक ने 22 गेंद पर दो चौके और तीन छक्के लगाकर 39 रन की पारी खेली।

तिलक की पारी ने मैच को भारत के पक्ष में झुका दिया, हालांकि ब्रायन लारा स्टेडियम की धीमी पड़ती पिच पर रन बनाना लगातार मुश्किल होता गया। भारत को जब 30 गेंद पर 37 रन चाहिए थे तब जेसन होल्डर ने 16वां ओवर मेडेन फेंकते हुए दो विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या 19 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सैमसन 12 रन के स्कोर पर रनआउट हो गए।

भारत को जब 12 गेंद पर 21 रन की दरकार थी तब अक्षर पटेल (13) के विकेट के साथ मेज़बान टीम की हार लगभग तय हो गई। अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में दो चौके जड़े, लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी ओवर में मात्र पांच रन देकर वेस्ट इंडीज की जीत पर मुहर लगाई।

इससे पूर्व, टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली वेस्ट इंडीज ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी शुरुआत की, लेकिन स्पिनरों के सामने मेजबान टीम संघर्ष करती नजर आई। युजवेंद्र चहल ने पावरप्ले के अंदर अपना पहला ओवर डालते हुए काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग को आउट किया, जबकि पावरप्ले के बाद कुलदीप यादव ने जॉनसन चार्ल्स को आउट किया।

किंग ने 19 गेंद पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 28 रन बनाए हालांकि मेयर्स और चार्ल्स क्रमशः तीन और एक रन ही बना सके। पॉवेल को देखते हुए हार्दिक पांड्या स्पिनरों से गेंदबाजी करवा सकते थे लेकिन क्रीज पर निकोलस पूरन के आने के बाद उन्होंने खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। पांड्या ने पूरन का विकेट चटकाया भी, हालांकि इससे पहले उन्होंने 34 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन बना लिए।

पूरन का विकेट गिरते ही पांड्या ने युज़वेंद्र चहल को गेंद सौंपी, हालांकि पॉवेल ने उनका स्वागत छक्का लगाकर किया और शिमरन हेटमायर के साथ पांचवें विकेट के लिए 24 गेंद पर 38 रन की साझेदारी की।

पॉवेल विंडीज को विशाल स्कोर की ओर ले जा सकते थे लेकिन भारत ने अंतिम तीन ओवरों में बेहतरीन अनुशासन दिखाया। मुकेश कुमार ने 18वें ओवर में मात्र छह रन देकर विंडीज पर दबाव बनाया। अर्शदीप ने इस दबाव का फायदा उठाते हुए अगले ओवर में छह रन हेटमायर और पॉवेल के विकेट चटका लिए। पॉवेल ने 32 गेंद पर तीन चौकों और तीन छक्कों सहित 48 रन बनाये, जबकि हेटमायर सिर्फ 10 रन का योगदान दे सके। मुकेश ने आखिरी ओवर में मात्र नौ रन देते हुए वेस्ट इंडीज की पारी को 149/6 के स्कोर पर रोक दिया।

आरपीडीए की अजमेर यूनिट कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन

0

अजमेर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की अजमेर ईकाई की कार्यकारिणी की मीटिंग गुरुवार को राजा साइकिल चौराहा स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर दीपक ब्रम्हावर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

मीडिया प्रभारी अशोक जयसिंघानी ने बताया कि बैठक में आगामी 6 अगस्त को जोधपुर में प्रस्तावित राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की साधारण सभा में भाग लेने के लिए डीलर्स को सूचित कर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने को प्रेरित करने पर विचार विमर्श किया गया।

जोधपुर मीटिंग में मुख्यतः राजस्थान राज्य में वेट कम कराने (पंजाब, हरियाणा के समकक्ष) व कमीशन में बढ़ोतरी के विषय के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जाएगा। राजस्थान पेट्रोलियम की नई कार्यकारिणी के गठन के पश्चात यह पहली मीटिंग हो रही है। मीटिंग में राज्य के सभी जिलों से 2000-2500 डीलर्स के आने का लक्ष्य है।

अजमेर मीटिंग में दीपक ब्रम्हावर (अध्यक्ष), राकेश विजयवर्गीय (सचिव), मनीष वैश्य (उपाध्यक्ष), अरविंद मित्तल (कोषाध्यक्ष), राजेश अंबानी (एक्जीक्यूट मेंबर), बॉबी खान (संयुक्त सचिव), अशोक जयसिंघानी, विनीत रियांवला, मधुर रेलन, विक्रम सिंह आदि डीलर्स ने भाग लिया। सभी एक स्वर में अजमेर से अधिक से अधिक डीलर्स को जोधपुर ले जाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। अंत में ब्रम्हावर सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर डीलर से अधिक से अधिक संख्या में जोधपुर जाने का आह्वान किया गया।

राजस्थान में भाजपा का एक भी नेता मुख्यमंत्री चेहरे के काबिल नहीं : गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में भारतय जनता पार्टी का एक भी नेता मुख्यमंत्री चेहरा बनने के काबिल नहीं है।

गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर अंगदान महाअभियान की शुरुआत के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे कह रहे हैं कि अपराध के मामलों में दूसरे राज्यों की तुलना क्यों की जा रही है, हम उन्हें एक्सपोज कर रहे है कि आज वे राज्य में मुख्यमंत्री चेहरा बने हुए हैं, क्या वे इस लायक है, क्या उन्हें जनता स्वीकार करेगी, जो चेहरा है उन्हें तो घर बैठा रखा है।

उन्होंने भाजपा के सचिवालय घेराव प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए बड़े बड़े दावे किए जा रहे थे कि दो लाख लोग आएंगे लेकिन महज 15-20 हजार लोग ही जुटा पाए। उन्होंने कहा कि उसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे क्यों नहीं आई। उसे तो घर बैठा रखा है। वह दो बार मुखयमंत्री रही है, उन्हें लाओ आगे। ये जो कथित मुख्यमंत्री के चेहरे बने हुए हैं इनसे मुकाबला नहीं होगा। मुकाबला तो मोदी के चेहरे से होगा।

उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में मोदी का चेहरा लाना है तो ये लोग नाकाबिल है, ये मुख्यमंत्री चेहरे के लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे तो मोदी तो प्रधानमंत्री है मैं तो प्रधानमंत्री हू नहीं, मैं चुनाव राजस्थान में ऐतिहासिक योजनाएं लाकर जो काम किए गए उस पर लड़ना चाहूंगा, लेकिन ये लोग मोदी को आगे क्यों ला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये भाजपा के नेता राज्य में पिछले पच्चीस साल से कई बार चुनाव जीत गए है, अब तक काबिल क्यों नहीं बन पाए हैं कि इनका चेहरा आगे रखकर चुनाव लड़ा जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग उस वक्त भी शामिल थे जब उस समय इनके मुख्यमंत्री भैंरों सिंह शेखावत बीमार होने पर विदेश इलाज करने गए थे और पीछे सरकार गिराने का प्रयास किया गया।

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह को संजीवनी मामले में आरोपी एवं अभियुक्त बताते हुए कहा कि वह अभियुक्त है, मैं अभी भी कह रहा हूं कि मैंने गृह मंत्री के रुप में जब मेरे सामने लोगों की शिकायतें आई तो इस मामले को दिखवाया गया। इसमें शेखावत, उनकी पत्नी, उनके पिताजी अभियुक्त है। इनके साले भी अभियुक्त है। क्या ऐसे लोग मुख्यमंत्री के लायक है क्या। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इनका आलाकमान चाहे कितना ही जोर लगा ले, इन लोगों को वह मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बना सकते।

उन्होंने कहा कि ईडी तो केन्द्र सरकार के पास ही है तो संजीवनी मामले को ईडी को क्यों नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर आईएफयू से कई बार संपर्क किया गया लेकिन कोई जवाब ही नहीं दिया जा रहा है।