Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 84 -
होम ब्लॉग पेज 84

कोटा में पति ने की पत्नी की हत्या, चार अरेस्ट

कोटा। राजस्थान में कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति सहित उसके ससुर और दो देवरों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र की रोटेदा नहर से पुलिस ने गुरुवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था जिसका शव क्षत-विक्षत होने से पहचान नहीं हो पा रही थी।

पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर इस महिला की पहचान शालू महावर के रूप में करने का प्रयास किया और उसके पति बंटी महावर को बुलाकर शव दिखाया लेकिन पति ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया।

बाद में पुलिस ने शालू महावर की बहन ज्योति महावर को बुलाया तो उसने शव की शिनाख्त कर ली। पुलिस ने आज ही शव बरामदगी के बाद गहनता से मामले की तफ्तीश शुरू की और अपनी जांच के आधार पर महिला के पति बंटी महावर, उसके ससुर पन्नालाल और पति के दो भाई दिलीप और रवि महावर को गिरफ्तार कर लिया।

फायरिंग के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

कोटा के एक मिठाई विक्रेता से चौथ वसूली के लिए देशी कट्टे से फायर करने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिन पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।

पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने आज बताया कि पिछले दिनों विज्ञान नगर के एक मिठाई विक्रेता की दुकान पर मोटरसाइकिल से आए कुछ बदमाशों ने फायरिंग की कोशिश की थी लेकिन उस समय तो गोली नहीं चली, लेकिन बाद में उन्होंने आगे जाकर फायर किया। यह फायरिंग मिष्ठान विक्रेता से चौथ वसूली की नीयत से किया गया था।

इस मामले में पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। चौधरी ने बताया कि पुलिस को बुधवार को इस वारदात में शामिल दो बदमाशों के अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में कर्णेश्वर मंदिर के पास के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी।

पुलिस ने एक विशेष दल गठित कर जंगल में छिपे दो बदमाशों सोहेल उर्फ गोलू पठान और वसीम ने पुलिस दल को देखकर मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश की लेकिन उनकी मोटरसाइकिल चट्टानों से फ़िसलकर गिर गई। बाद में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

चौधरी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में से सोहेल उर्फ गोलू के पास से देशी कट्टा और एक तेज धारदार चाकू बरामद हुआ है जबकि वसीम के पास से एक चाकू और एक कारतूस मिला है।

अशोक गहलोत ने लाल डायरी को भाजपा की चाल बताया

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा द्वारा उठाए गए लाल डायरी के मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी की चाल करार दिया है।

गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर अंगदान महा अभियान की शुरुआत के बाद पत्रकारों से बातचीत में उनसे इस बारे में सवाल करने पर कहा कि यह भाजपा की योजना थी और इनके पांच-छह यहां राज्य में नेता और कुछ दिल्ली बैठे इस तरह राजस्थान विधानसभा चुनाव में कथित आठ मुख्यमंत्री चेहरे हैं। यह उनकी चाल है, इसलिए बार बार यह बुलवाया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान से इनके 25 सांसद हैं और गत पांच साल में इन्होंने क्या काम कराए राजस्थान के लिए। एक भी काम कराया हो तो बता दें कि यह एक काम तो करके दिखा दिया गया, गिना देते। पूर्वी राजस्थान नहर योजना (ईआरसीपी) एक योजना को तो राष्ट्रीय योजना का दर्जा नहीं दिला पाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार के 76 हजार करोड़ रुपए केन्द्र सरकार रोक कर बैठी है। हम उसे भी सहन कर रहे हैं और फिर भी योजनाएं ला रहे हैं, इसके बावजूद इन्हें तकलीफ हो रही है। इनकों इतनी राजस्थान की चिंता है तो राज्य के 76 हजार करोड़ जारी कर दे। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आगह करना चाहूंगा कि आपको हमारी इतनी चिंता है तो 76 हजार करोड़ जो रोक रखा वह जारी करे।

पाली : बंद पड़े कमरे में दंपती के शव फांसी पर लटकते मिले

पाली। राजस्थान में पाली जिले के बाली उपखंड के सादडी थाना क्षेत्र में मुंडारा गांव में पुलिस ने आज एक बंद पडे कमरे में एक दम्पती के शव बरामद किए।

पुलिस क अनुसार मुंडारा के समीपवर्ती मोरखा ग्राम में मोरखा-सिन्दरली नदी के पास कृषि बेरा नोकरा के पास बंद पडे कमरे में पति-पत्नि ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है।

पुलिस ने मृतकों की पहचान उदयपुर जिले के गोगुन्दा हाल मुंडारा रानी भीटवाडा रोड निवासी अमराराम भील एवं उसकी पत्नी निरमा के रूप में की है। मृतक पति पत्नी यहां मजदूरी का काम करते थे। मृतकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

मिसेज इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता 2023 में पक्षपात का आरोप

नई दिल्ली। श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित मिसेज़ इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता 2023 (सीज़न-4) की चयन प्रक्रिया में धांधली पर खुलासा करने के लिए प्रतिभागियों ने यहां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया।

मोहिनी शर्मा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी निर्णायक पैनल में पक्षपात और धांधली से जुड़े मुद्दों के बारे में बात करने के लिए एकत्र हुए। उपस्थित लोगों में दुबई की प्रतियोगी प्रेरणा सूद, रितु नारायण, जगमीत कौर, सलोनी ग्रोवर और शिविका सिंह बैस शामिल थीं।

मिसेज़ इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता 2023 (सीज़न-4) हमेशा से विवाहित महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी उपलब्धियों और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता रहा है। हालांकि, हालिया आरोपों ने परिणामों की विश्वसनीयता पर संदेह पैदा कर दिया है, जिससे प्रतियोगित की प्रतिष्ठा को खतरा है।

प्रतिभागियों का आरोप है कि प्रतियोगिता के परिणाम और विजेता पहले से ही सुनिश्चित किए जा चुके थे। प्रतिभागियों ने आयोजनकर्ताओं पर यह भी आरोप लगाया है कि इस प्रतियोगिता के एक हिस्से के रूप में उनसे उड़ान नाम के एक चैरिटेबल ट्रस्ट में दान देने का कार्य भी बताया गया जो चैरिटेबल ट्रस्ट 2008 में मोहिनी शर्मा और उनकी माता जी के नाम से पंजीकृत है और इस बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। प्रतिभागियों ने बताया की इस चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आयोजनकर्ता ने प्रतिभागियों से करोड़ों रुपए लूटे हैं।

प्रतियोगियों ने मामले के निष्पक्ष समाधान का आह्वान किया और मिसेज इंडिया आयोजन समिति से प्रतियोगिता के भविष्य के संस्करणों में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने वाले उपायों को लागू करने की अपील की। इसमें विविध और अच्छी तरह से योग्य निर्णायक पैनल और स्कोरिंग मानदंडों के संबंध में प्रतियोगियों और जनता के साथ स्पष्ट संचार शामिल हो सकता है।

मिसेज़ इंडिया इंक सौंदर्य प्रतियोगिता 2023 (सीज़न-4) में निष्पक्षता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिभागियों, गवाहों और संबंधित व्यक्तियों को चल रही जांच में सहयोग करने के लिए आह्वान किया है।

अन्याय एवं अपराध के विरोध में एबीवीपी की करौली से जयपुर तक पदयात्रा

0

जयपुर। राजस्थान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की पेपर-लीक, भ्रष्टाचार, दुष्कर्म एवं अन्याय के विरुद्ध गुरुवार को करौली से जयपुर तक की न्याय पदयात्रा प्रारंभ हुई।

इस न्याय पदयात्रा में 500 से अधिक युवा 185 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे। पदयात्रा की शुरुआत करौली के शिव गार्डन से हुई, जिसमें बड़ी की संख्या में विद्यार्थियों और नागरिकों की सहभागिता रही।

पदयात्रा के शुभारंभ पर सभा को संबोधित करते हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला ने कहा कि राजस्थान वीरो की भूमि है और इस वीर भूमि में आज महिला उत्पीड़न, पेपर लीक, भ्रष्टाचार आदि से लोग तड़प रहे हैं।राजस्थान का इतिहास भी वीरों का रहा है और त्याग व बलिदान से यहां की माटी सींची गई है, एबीवीपी इस महा पदयात्रा के माध्यम से राजस्थान के वर्तमान दृश्य को बदलने का काम करेगा।

जिस प्रकार पुलिस की बर्बरता विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पर हो रही है। विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता हर परिस्थिति में राजस्थान और महिलाओं की रक्षा के लिए सभी सामाजिक कार्य के लिए हमेशा पुलिस के साथ कंधे से कंधा से और कदम से कदम मिलाकर सेवा करने के लिए तैयार है।

रामायण काल में सीता जी को रावण ने तकलीफ देने का प्रयास किया था, उस समय भी रामायण हुई थी और रावण की लंका भस्म हुई थी। इसी तरह हमारे राजस्थान की बहनों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ एबीवीपी का हर एक कार्यकर्ता यह न्याय पदयात्रा के माध्यम से गहलोत की लंका गिराने जयपुर आ रहा है।

राष्ट्रीय मंत्री होशियार सिंह मीणा ने कहा कि प्रदेश में पेपर लीक की घटनाएं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार कीमिली भगत से हो रही है। पेपर लीक से जुड़े लोग राजीव गांधी स्टडी सर्कल से संबंध रखते हैं। राजस्थान में जब बेरोजगार युवा न्याय मांगते हैं तो पुलिस वाले उन पर डंडे बरसते हैं। बेरोजगार न्याय मांगते हैं तो पुलिस वाले उन पर डंडे बरसाते हैं। डॉक्टर न्याय मांगते हैं तो पुलिस वाले डंडे बरसाते हैं। आखिर हम भी पूछना चाहते हैं कि क्या राजस्थान पुलिस के पास न्याय के स्थान पर सिर्फ डंडे ही हैं?

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजस्थान के प्रत्येक नागरिकों को न्याय मिले, महिलाओं को सम्मान मिले और युवाओं का स्वाभिमान जागे इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आज से 10 अगस्त तक न्याय पदयात्रा का करौली से आगाज किया है। इस यात्रा में हजारों की संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया की राजस्थान के साथ हो रहे अन्याय का बदला हम लेंगे।

गंगापुर कॉलेज की पूर्व छात्रसंघ महासचिव कु अंजली चौरसिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि करौली में हुई बलात्कार की घटना समाज को शर्मसार करने वाली घटना है। आरोपियों ने दुष्कर्म करके राक्षसी तरीके से हमारी बहन की हत्या कर कुंए में फेंक दिया। उसका बलात्कार और हत्या एक बार नहीं बल्कि उसकी हत्या और बलात्कार सरकार और सिस्टम ने बार बार की।

मुख्यमंत्री गहलोत महिलाओं को सुरक्षा देने के मोर्चे परपे संपूर्ण रूप से फेल साबित हुए हैं। कांग्रेस विधायक पीआर मीणा का पीड़िता के चरित्र पर प्रश्न उठाना उनके मानसिक दिवालियेपन की बानगी है।

सभा में मंच पर राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ महासचिव अरविंद जाझड़ा, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी नरेंद्र यादव, जेएनवीयू विश्वविद्यालय जोधपुर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी राजवीर सिंह बंता, एमडीएमएस अजमेर छात्रसंघ महासचिव अंकित शर्मा, बारां पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष जुगल मीणा उपस्थित रहे।

माकड़वाली ग्राम पंचायत में CRPF ने चलाया पौधारोपण अभियान

अजमेर। समीपवर्ती ग्राम पंचायत माकड़वाली में गुरुवार को सीआरपीएफ समूह 1 ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से वृहद पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया।

सीआरपीएफ कमांडेंट मोहन प्रकाश अपने टीम सदस्य भंवर सिंह राठौड़, करतार बाना, शिशुपाल, रामचंद्र मुरमुर आदि के साथ 2000 पौधे लेकर पहुंचे। टीम ने माकड़वाली की सरपंच पूजा गुर्जर, हरि गुर्जर तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया।

पौधारोपण अभियान के तहत राजीव गांधी सामूदायिक भवन, गुर्जर भवन, खेल मैदान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व अन्य स्थानों पर बडे पैमाने पर शीशम, पीपल, अमरूत समेत छायादार पौधे रोपे। इस मौके पर ग्रामीणों को पौधे वितरित भी किए गए।

सीआरपीएफ कमांडेंट और सरपंच ने ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर घासी गुर्जर, पप्पू गुर्जर, देवकरण, कालू गुर्जर, छोगालाल खटीक, रामदेव, सूरज गुर्जर, अप्पी भढाणा, देवराज गुर्जर, सांवरलाल गुर्जर, अमरा गुर्जर, जयसिंह रावत समेत बडी संख्या में ग्रामीणों का सहयोग रहा।

ज्ञानवापी परिसर में एएसआई के वैज्ञानिक सर्वे पर हाईकोर्ट की रोक हटी

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गुरूवार को अहम फैसले में ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा वैज्ञानिक सर्वे कराने पर लगी रोक हटा दी है।

न्यायालय ने जिला जज वाराणसी के पिछली 21 जुलाई के आदेश को बहाल कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि पुरातत्व विभाग एवं एएसजीआई की ओर से हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर स्पष्ट कहा गया है कि सर्वे के दौरान ढांचे में किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नहीं होगा। इस आशय का उन्होंने हलफनामा दाखिल किया है। उच्च न्यायालय ने कहा कि इससे कोर्ट को इस बयान पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है। यह स्थापित विधि सिद्धान्त है कि अधीनस्थ अदालत किसी भी स्तर पर आदेश जारी कर सकती है।

उधर, उच्च न्यायालय के फैसले के बाद एएसआई ज्ञानवापी परिसर में शुक्रवार से वैज्ञानिक सर्वेक्षण का काम फिर से शुरू करेगा। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने संवाददाताओं से कहा कि एएसआई टीम ने जिला प्रशासन से मदद मांगी है और हम उन्हें सभी आवश्यक सहायता और सहयोग प्रदान कर रहे हैं। एएसआई टीम कल से फिर से सर्वेक्षण शुरू करेगी।

अदालत ने कहा कि एएसआई का प्रस्तावित सर्वे न केवल न्यायहित में जरूरी है बल्कि यह पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए भी लाभकारी है। साथ ही विचारण अदालत को नतीजे पर पहुंचने में मददगार है। कोर्ट ने जिला जज वाराणसी के आदेश को उचित करार दिया है और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की याचिका को खारिज कर दिया है। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने प्रबध समिति अंजुमन इंतजामिया वाराणसी बनाम राखी सिंह व आठ अन्य की याचिका पर दिया है।

याचिका पर एएसजीआई शशि प्रकाश सिंह, प्रदेश के महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्रा, अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी, मुख्य स्थाई अधिवक्ता कुणाल रवि सिंह, याची के वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकवी, पुनीत कुमार गुप्ता, मंदिर पक्ष की तरफ से विष्णु शंकर जैन, प्रभाष पांडेय आदि ने बहस की थी।

मामले में वाराणसी जिला जज की अदालत में दो अर्जियां दाखिल कर प्लाट नम्बर 9130 का वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग की गई है। जिस पर जिला जज की अदालत ने प्रश्नगत आदेश से एएसआई को जीपीआर सर्वे करने का आदेश देकर 4 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी। इस आदेश के खिलाफ विपक्षी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने पहले हाईकोर्ट जाने का आदेश देकर सर्वे आदेश पर 26 जुलाई तक रोक लगा दी थी। जिस पर अनुच्छेद 227 के तहत इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई।

मस्जिद पक्ष की आशंका थी कि सर्वे से ज्ञानवापी भवन ध्वस्त हो सकता है। कोर्ट ने इस आशंका पर एएसआई के अधिकारी को तलब किया था। कोर्ट में हाजिर एएसआई के अधिकारी आलोक त्रिपाठी ने कोर्ट को आश्वस्त किया था कि सर्वे से कोई क्षति नहीं होगी। उन्होंने कहा था कि न कोई खुदाई होगी, न कोई ड्रिल किया जाएगा। बिना किसी नुकसान के पूरे ज्ञानवापी परिसर का सर्वे किया जाएगा।

कोर्ट ने कहा कि 1991 के पूजा स्थल अधिनियम को लेकर दोनों पक्षों में से किसी ने कोई बहस नहीं कि, जिस पर कोई विचार नही किया गया। कोर्ट ने अपने आदेश में मस्जिद पक्ष के तमाम आशंकाओं को अस्वीकार कर दिया है। कहा कि एएसआई के हलफनामे और आश्वाशन के बाद सर्वे के तरीके पर कोई संदेह नही रह गया है और न्यायहित में सर्वे कराना जरूरी है।

उच्च न्यायालय ने जिला अदालत को कहा है कि विचाराधीन मुकदमे को जल्दी-जल्दी तिथि देकर यथाशीघ्र तय करें। कोर्ट ने यह भी कहा कि एएसआई के जांच को लेकर दोनों पक्षकारों के विधिक अधिकारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

गौरतलब है कि पिछली 21 जुलाई को वाराणसी जिला जज ने ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे को मंजूरी प्रदान की थी जिसके बाद मुस्लिम पक्ष ने जिला जज के फैसले को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट से रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद उच्च न्यायालय ने 27 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।

मुस्लिम पक्ष ने सर्वे से ढांचे को नुकसान होने की बात कही थी। जिसके बाद एएसआई की ओर से एक हलफनामा दाखिल कर कहा गया था कि सर्वे से कोई नुकसान नहीं होगा जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट के फैसले के बाद अब कभी भी ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे शुरू किया जा सकता है। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता के मुताबिक कोर्ट ने इस बात को स्वीकार किया कि सर्वे को किसी भी स्टेज पर शुरू किया जा सकता है।

टोयोटा की नई वेलफायर लॉन्च, कीमत 11990000 रुपए से शुरू

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज बहुप्रतीक्षित ऑल-न्यू वेलफायर भारत में लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11990000 रुपए है।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि यह एक सेल्फ-चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन है जो भारतीय ऑटोमोटिव परिदृश्य में आराम, परिष्कृतता और प्रदर्शन के सार को फिर से परिभाषित करता है। ऑल-न्यू वेलफ़ायर आराम और गतिशीलता, कमांडिंग बल और गतिशील कौशल प्रदान करता है जो ड्राइविंग अनुभव को असाधारण ऊंचाइयों तक ले जाता है।

यह ईंधन की कम खपत और कार्बन फुटप्रिंट भी सुनिश्चित करता है। वेलफायर एक मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (एसएचईवी) है। एसएचईवी इंजन बंद होने पर 40 प्रतिशत दूरी और 60 प्रतिशत समय तक इलेक्ट्रिक या शून्य उत्सर्जन मोड पर चल सकता है।

ऑल-न्यू वेलफ़ायर डिलीवरी नवंबर 2023 से शुरू होने की उम्मीद है। ऑल-न्यू वेलफायर के टीएनजीए प्लेटफॉर्म (जीए-के) के सौजन्य से एक अदभुत ड्राइविंग का अनुभव करें। बढ़ी हुई कठोरता और स्थिरता के साथ, उन्नत सस्पेंशन सिस्टम शानदार और आरामदायक सवारी की पेशकश करते हुए, ऑल-न्यू वेलफायर को बेहतर गतिशीलता प्रदान करता है।

इसके अलावा, इस मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (एसएचईवी) मॉडल में 2.5-लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर डीओएचसी (डबल ओवरहेड कैमशाफ्ट) इंजन है। यह इलेक्ट्रिक मोटर और हाइब्रिड बैटरी से भी जुड़ा है। टोयोटा का मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन सिस्टम उत्कृष्ट ईंधन दक्षता का वादा करता है (19.28 किलोमीटर प्रति लीटर), ज्यादा हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य में योगदान दे रहा है।

उसने कहा कि वीआईपी-एक्जीक्यूटिव लाउंज की एक्स शोरूम कीमत 12990000 रुपए और हाई की एक्स शोरूम कीमत 11,990,000 रुपए है। इसकी बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

अलवर में ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत

अलवर। राजस्थान में अलवर के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर खुशखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को टपूकड़ा सीएचसी लेकर गई। जहां दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के बुरहेडा गांव का रहने वाला नवीन कमालपुर गांव का रहने वाला अनिल बुधवार रात नौ बजे बाइक से खुशखेड़ा जा रहे थे। इस दौरान खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बीएसएस अस्पताल के सामने रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया।

हादसे में दोनों ही युवक वही पर घायल होकर गिर गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में टपूकड़ा सीएचसी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। सूचना लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

मोबाइल छीनने के मामले में दो आरोपी अरेस्ट

अलवर में अरावली विहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी पवन चौबे ने बताया कि अलवर शहर में लगातार हो रही मोबाइल छीनने की घटना थम नहीं रही थी जिसको लेकर टीम का गठन किया गया। टीम ने मोबाइल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के आरोपी अर्जुन और करनेर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से राहगीर से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने विभिन्न थानों में राहगीरों से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। ऐसे में इनके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज है फिलहाल दोनों आरोपियों से मोबाइल छीनने की ओर की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

सैमसंग का क्रिस्टल विजन 4के यूएचडी टीवी लॉन्च

नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग ने आज भारत में अपने क्रिस्टल विज़न 4के यूएचडी टीवी लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 33990 रुपए है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि क्रिस्टल यूएचडी टीवी की इस श्रृंखला में फ्लैगशिप स्मार्ट फीचरों जैसे मल्टी वॉईस असिस्टैंट, स्लिमफिट कैम के साथ वीडियो कॉलिंग, सोलर रिमोट, शांत ऑनबोर्डिंग के साथ बिल्ट-इन आईओटी हब, तथा ऑटो ब्राईटनेस एडजस्टमेंट के लिए आईओटी लाईट सेंसर हैं, जो कनेक्टेड लिविंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगे।

सैमसंग का नया क्रिस्टल विज़न 4के यूएचडी टीवी 43 इंच, 55 इंच, और 65 इंच के स्क्रीन आकार में उपलब्ध है। इसका मूल्य 33,990 रुपए से शुरू होता है। यह नई श्रृंखला फ्लिपकार्ट और सैमसंगडॉटकॉम पर 4 अगस्त से उपलब्ध होगा।