कोटा। राजस्थान में कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति सहित उसके ससुर और दो देवरों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र की रोटेदा नहर से पुलिस ने गुरुवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था जिसका शव क्षत-विक्षत होने से पहचान नहीं हो पा रही थी।
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर इस महिला की पहचान शालू महावर के रूप में करने का प्रयास किया और उसके पति बंटी महावर को बुलाकर शव दिखाया लेकिन पति ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया।
बाद में पुलिस ने शालू महावर की बहन ज्योति महावर को बुलाया तो उसने शव की शिनाख्त कर ली। पुलिस ने आज ही शव बरामदगी के बाद गहनता से मामले की तफ्तीश शुरू की और अपनी जांच के आधार पर महिला के पति बंटी महावर, उसके ससुर पन्नालाल और पति के दो भाई दिलीप और रवि महावर को गिरफ्तार कर लिया।
फायरिंग के दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
कोटा के एक मिठाई विक्रेता से चौथ वसूली के लिए देशी कट्टे से फायर करने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जिन पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।
पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने आज बताया कि पिछले दिनों विज्ञान नगर के एक मिठाई विक्रेता की दुकान पर मोटरसाइकिल से आए कुछ बदमाशों ने फायरिंग की कोशिश की थी लेकिन उस समय तो गोली नहीं चली, लेकिन बाद में उन्होंने आगे जाकर फायर किया। यह फायरिंग मिष्ठान विक्रेता से चौथ वसूली की नीयत से किया गया था।
इस मामले में पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। चौधरी ने बताया कि पुलिस को बुधवार को इस वारदात में शामिल दो बदमाशों के अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में कर्णेश्वर मंदिर के पास के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने एक विशेष दल गठित कर जंगल में छिपे दो बदमाशों सोहेल उर्फ गोलू पठान और वसीम ने पुलिस दल को देखकर मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश की लेकिन उनकी मोटरसाइकिल चट्टानों से फ़िसलकर गिर गई। बाद में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
चौधरी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में से सोहेल उर्फ गोलू के पास से देशी कट्टा और एक तेज धारदार चाकू बरामद हुआ है जबकि वसीम के पास से एक चाकू और एक कारतूस मिला है।