Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 85 -
होम ब्लॉग पेज 85

इंफिनिक्स का जीटी 10 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 17999 रुपए

नई दिल्ली। स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्मार्ट टेलीविजन बनाने वाली प्रमुख कंपनी इंफीनिक्स ने आज भारतीय बाजार में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन जीटी 10 प्रो लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 17999 रुपए है।

इंफीनिक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिश कपूर ने यहां इस स्मार्टफोन को लाँच करते हुए कहा कि अब उनकी कंपनी प्रीमियम, मिड प्रीमियम, मध्यम और किफायती चार श्रेणी में स्मार्टफोन बना रही है और अब गेमिंग श्रेणी में भी स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन का डिजाइन गेमिंग को ध्यान में रखकर किया गया है और इसलिए इसके पीछे में गेमिंग के अनुरूप लाइटिंग भी दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है। इसमें 16 जीबी का रैम है जिसमें आठ जीबी इनबिल्ड और आठ जीबी वर्चुअल रैम मिलेगा। इसकी स्टोरेज क्षमता 256 जीबी है। उन्होंने कहा कि इसमें रियर में 120 एमपी का त्रिपल कैमरा है और सेल्फी के लिए 32 एमपी का कैमरा है।

बल्लेबाज मनोज तिवारी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

कोलकाता। भारत और पश्चिम बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज मनोज तिवारी ने गुरुवार को क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।

तिवारी ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए संदेश में लिखा कि क्रिकेट के खेल को अलविदा। इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया है। वे सब जिसका मैंने सपना भी नहीं देखा था, उस समय से जब मेरे जीवन में कई तरह की कठिनाइयां थीं। हमेशा इस खेल का और परमेश्वर का शुक्रगुज़ार रहूंगा, जो हमेशा मेरे साथ रहे।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जन्मे तिवारी ने रणजी ट्रॉफी के 2006-07 सीज़न में 99.50 की औसत से 796 रन बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। चोट के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतरने के लिएये लंबा इंतजार करना पड़ा। तिवारी ने तीन फरवरी 2008 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ब्रिसबेन वनडे में अंततः भारतीय जर्सी पहनी।

मनोज ने भारत के लिए 12 एकदिवसीय मैचों में 287 रन बनाए जहां उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन रहा। टी20 प्रारूप में वह सिर्फ तीन बार ही भारत का प्रतिनिधित्व कर सके।

पश्चिम बंगाल के पूर्व कप्तान तिवारी ने अपना प्रथम श्रेणी करियर 2004 में ईडन गार्डन में शुरू करने के बाद 2023 में कोलकाता के उसी मैदान पर समाप्त किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका आखिरी मैच सौराष्ट्र के विरुद्ध खेला गया रणजी ट्रॉफी फाइनल था जहां दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

तिवारी ने कहा कि मेरे बचपन से लेकर पिछले साल तक मेरे सभी कोचों को धन्यवाद, जिन्होंने मेरी क्रिकेट उपलब्धियों में भूमिका निभाई है। मनबेंद्र घोष, मेरे पिता समान कोच इस क्रिकेट यात्रा में स्तंभ की तरह रहे हैं। अगर वह नहीं होते तो मैं क्रिकेट जगत में कहीं भी नहीं पहुंच पाता। धन्यवाद सर और आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

तिवारी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 2012 में खिताब जीतने के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और पंजाब किंग्स का भी प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कुल मिलाकर 183 टी20 मैचों में 3436 रन बनाए, जिसमें 15 अर्द्धशतक शामिल रहे।

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का 18 साल बाद पत्नी से तलाक का फैसला

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (51) और उनकी पत्नी सोफी (48) ने आपसी सहमति से शादी के 18 वर्ष बाद तलाक लेने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

ट्रूडो कनाडा के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे, जो इस पद पर रहते हुए तलाक ले रहे हैं। इससे पहले, उनके पिता पियरे ट्रूडो ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए, वर्ष 1984 में पत्नी मर्गेरेट से तलाक लिया था। जस्टिन और सोफी के तीन बच्चे हैं। दोनों के तलाक की खबर सुनकर लोग हैरान हैं, क्योंकि इस जोड़ी को लोगों ने खूब सराहा था।

ट्रूडो और उनकी पत्नी ने व्यापक चर्चा और काफी विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। उन्होंने अपने बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए माता-पिता के रूप में एकजुट होकर साथ रहने का विकल्प चुना है। ट्रूडो और सोफी की वर्ष 2005 में शादी हुई थी।

बहराइच में सऊदी से फोन कर दिया तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के जरवलरोड क्षेत्र निवासी एक महिला को उसके पति ने सऊदी अरब से फोन कर तीन तलाक दे दिया। साथ ही रिकॉर्डिंग भी पत्नी के मोबाइल पर भेजा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला रानीताल निवासी शायरून का विवाह उसी मोहल्ले के निवासी जुनैद अहमद से हुआ था। महिला का कहना है कि विवाह के कुछ समय बाद पति सऊदी अरब चला गया लेकिन ससुराल के लोग दहेज में रुपए और अन्य सामान की मांग करते रहे। जिनका साथ पति भी देता रहा।

महिला का कहना है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर सऊदी में बैठे पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद तलाक के रिकॉर्डिंग भी उसके मोबाइल पर भेज दी वहीं ससुराल के अन्य लोगों ने शायरून की पिटाई की, इसके बाद उसे घर से भगा दिया। महिला ने थाने में तहरीर दी है।

प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि शायरून नाम की महिला की तहरीर पर पति व सास समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पुलिसकर्मी समेत दो घायल

इंफाल। मणिपुर में इम्फाल पश्चिम के सेनजम चिरांग में हथियारबंद कुकी बदमाशों के हमले में गुरुवार को मणिपुर पुलिस के एक जवान समेत दो लोग घायल हो गए।

मणिपुर में हिंसा फिर से उस समय भड़क उठी, जब कुछ संगठनों ने एक अन्य जातीय समूह के इलाके में शवों को दफनाने की कोशिश की। इसी दौरान सेनजम चिरांग में हथियारबंद कुकी बदमाशों के हमले में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग घायल हो गए।

इस बीच मणिपुर सरकार ने इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम में कर्फ्यू रद्द करने की घोषणा की। इससे पहले आज रात आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला लिया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लैंगोल में घरों को जलाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रेस एवं नियत कालिक पत्रिका निबंधन विधेयक राज्यसभा में पारित

नई दिल्ली। राज्यसभा ने आज प्रेस एवं नियत कालिक पत्रिका निबंधन विधेयक 2023 को ध्वनिमत से पारित कर दिया जिसमें पत्रिकाओं के लिए पंजीयन कराने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इसमें ऐसा प्रावधान किया गया है कि आतंकी गतिविधियां या अवैधानिक गतिविधियों के लिए सजायाफ्ता और राष्ट्रीय सुरक्षा के विरूद्ध गतिविधि चलाने वाले को पत्रिका प्रकाशन की अनुमति नहीं मिलेगी। बगैर पंजीयन के पत्रिका के प्रकाशन पर पांच लाख रुपए तक का जुर्माना होगा।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज इस विधेयक पर हुईयी चर्चा का जबाव देते हुए कहा कि प्रेस एवं बुक्स निबंधन कानून 1867 के स्थान पर यह विधेयक लाया गया है। इसमें गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पाने के लिए लाया गया है। उस समय अंग्रेज अपने सुविधा के अनुसार कानून बनाते थे लेकिन अब इसमें सुगमता लाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक जिला मजिस्ट्रेट से टाइटल जारी किया जाता था जिसमें आमतौर पर छह महीने का समय लगता था। अब इस कानून में ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गई है और 60 दिनों में स्वत: ही टाइटल को मंजूरी मिल जाएगी। यह आवेदन प्रेस रजिस्टार जनरल और स्थानीय स्तर पर अधिकृत को भेजना होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कारोबार में सुगमता लाने के लिए 39 हजार अनुपालनों को समाप्त किया है या कम कर दिया है। इसके साथ ही कई और उपाय किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इसमें पुस्तकों की छपाई को शामिल नहीं किया गया है। इसमें सिर्फ पत्रिकाओं के पंजीयन को भी शामिल किया गया है जिसमें समाचार और उस पर टिप्पणी शामिल है। इसमें किताबें, वैज्ञानिक और अकादमिक जनर्ल शामिल नहीं है। यह भी प्रावधान किया गया है कि केन्द्र सरकार की पूर्व अनुमति से ही विदेशी पत्रिका का भारत में प्रिंट हो सकेगा। इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया अलग होगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एक प्रेस रजिस्ट्रार नियुक्त करेगा जो समाचार पत्रों का पंजीयन देखेगा। पत्रिको की छपाई करने वाले प्रिंटिंग प्रेस को जिला मजिस्ट्रेट के पास घोषणापत्र जमा करना होगा और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रेस रजिस्ट्रार जनरल के यहां आवेदन जमा करना होगा। यदि पंजीयन को निलंबित या रद्द किया जाता है तो 60 दिनों के भीतर प्रेस एवं निबंधन अपीलीय बोर्ड के समक्ष अपील करना होगा।

ठाकुर ने कहा कि यूट्यूब पर गलत खबर चलाने वालों के विरूद्ध आईटी कानून के तहत कार्रवाई की जाती है और अब तक 100 से अधिक यूट्यूब चैनल बंद किए जा चुके हैं। फर्जी खबर की पत्र सूचना कार्यालय द्वारा फेक्ट चेक किया जाता है और अब तक 1200 से अधिक फेक्ट चेक किया जा चुका है। इसके बाद सदन ने इस विधेयक को विपक्षी सदस्यों की अनुपस्थिति में ध्वनिमत से पारित कर दिया।

भीलवाड़ा जिले में एक किशोरी को कोयले की भट्टी में जिंदा जलाया, रेप की आशंका

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में बकरियां चराने गई एक किशोरी को कोयले की भट्टी में जला देने का मामला सामने आया है।

कोयला भट्टी से किशोरी के जले हुए शव के अवशेष एवं एक चांदी का कड़ा मिला है। मौके पर कोटड़ी थाना पुलिस के साथ ही अधिकारी, डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कोयला भट्टी पर काम करने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले में जांच की जा रही है।

कोटड़ी डीएसपी श्याम सुंदर विश्नोई और थाना अधिकारी खींवराज गुर्जर के अनुसार कोटड़ी थाना सर्किल की यह किशोरी हमेशा की तरह बुधवार सुबह आठ-नौ बजे घर से बकरियां चराने के लिए जंगल में गई थी और रोजना ढाई बजे तक बकरियां लेकर घर लौट आती है लेकिन बुधवार दोपहर बकरियां तो घर आ गई मगर किशोरी नहीं लौटी।

इस पर उसके परिजन किशोरी की रिश्तेदारी सहित सब जगह तलाश करने लगे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद वे तलाश करते हुए नृसिंगपुरा के जंगल की ओर गए जहां चार- पांच कोयला भट्टियों में से एक भट्टी जलती मिली। इसके चलते परिजनों को एक ही भट्टी चलने और दुर्गंध आने पर शंका हुई। इस पर जलती भट्टी की राख को खंगाला गया तो उसमें चांदी का एक कड़ा मिला। इससे किशोरी की पहचान की गई। भट्टी में से किशोरी के शव के जले हुए अवशेष मिले हैं।

देर रात में ही ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भट्टी की आग को बुझाकर भट्टी सहित आस-पास के स्थान को सुरक्षित करते हुए उच्चाधिकारियों को हालात बताए और इसके बाद एएसपी शाहपुरा किशोरी लाल, डीएसपी कोटड़ी श्यामसुंदर विश्नोई मौके पर पहुंचे।

जांच के लिए पहुंची भाजपा की कमेटी

भीलवाड़ा जिले के कोटडी क्षेत्र में एक 14 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव कोयला भट्टी में जला देने के मामले की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश स्तरीय कमेटी मौके पर पहुंची और परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने बताया कि कोटडी क्षेत्र में बालिका की हत्या कर शव जलाने के मामले की जांच के लिए जयपुर से भाजपा की टीम मौके पर पहुंची। इस टीम में पूर्व मंत्री अनिता भदेल रश्मि भंडारी आदि शामिल थे।

इस टीम ने मौका मुआयना किया और बाद में परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। भदेल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। भाजपा की यह टीम भीलवाड़ा पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात करेंगी।

कालू लाल गुर्जर ने मांग की है कि किशोरी के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए, हत्यारों को फांसी की सजा मिले और पूरे पुलिस थाने को निलंबित किया जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात जब बालिका नहीं मिली तो परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए लेकिन उन्हें एक बार टाल दिया गया।

झरनेश्वर महादेव की सवारी को नगर भ्रमण की स्वीकृति नहीं मिलने से लोगों में रोष

अजमेर। राजस्थान में अजमेर दरगाह के पीछे अंदरकोट क्षेत्र के पहाड़ पर स्थित आस्था के अटूट प्रतीक झरनेश्वर महादेव की सवारी को नगर भ्रमण की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से स्थानीय लोगों में रोष है।

भारतीय जनता युवामोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रचित कछावा तथा लवलेश बंसल ने इसे कांग्रेस सरकार का दोगलापन करार देते हुए धार्मिक आस्थाओं पर चोट करार दिया है। उन्होंने कहा कि श्री झरनेश्वर महादेव का नगर भ्रमण की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दिये जाने को हिन्दू विरोधी होने का प्रमाण बताया है।

इधर, श्री झरनेश्वर महादेव सेवा समिति के सचिव प्रकाश ने पत्र के जरिए सभी को 4 अगस्त को प्रस्तावित नगर भ्रमण को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से स्थगन की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नगर भ्रमण रघुनाथ मंदिर से मदारगेट, चूड़ी बाजार, नयाबाजार से आगरा गेट पर समाप्त होनी थी। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा से सतर्क रहते स्थानीय प्रशासन ने नगर भ्रमण की स्वीकृति नहीं दी है।

बांग्लादेश जा रहे विमान की नागपुर एयरपोर्ट में आपात लैंडिंग

नागपुर। बांग्लादेश जा रहे एयर अरेबिया के विमान ने एक बुजुर्ग यात्री के बीमार पड़ जाने के कारण बुधवार को यहां डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन चिकित्सा लैंडिंग की।

हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से बंगलादेश के चटगांव जाने वाली उड़ान-जी9526 को नागपुर के लिए पुनर्निर्देशित किया गया, जहां विमान सुबह 5.40 बजे उतरा और बीमार यात्री को तुरंत हवाई अड्डे पर चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा देखा गया और बाद में उसे यहां शहर के केआईएमएस -किंग्सवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह सात बजकर 15 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक 60 साल का है और उसे वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि एयर अरेबिया के कर्मचारियों ने मरीज के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया है।

सबगुरु राशिफल : 3 अगस्त गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि दक्षिणायन, शाम 04.17 बजे बाद तृतीया तिथि प्रारम्भ।

मेष राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आज आप प्रफुल्लितता का अनुभव करेंगे। नए कार्य का आरंभ भी आज कर सकते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों से भेंट होने से आनंद हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। मित्रों से सहयोग मिलेगा। कार्य में मिली सफलता के कारण आपके उत्साह में वृद्धि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे। सम्बंधों में भावनात्मकता अधिक रहेगी। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।

वृष राशि:- आपको आज संभलकर चलने की आवश्यकता है। खासकर भावना और संवेदनशीलता में बहकर स्त्रीवर्ग से सम्बंध बनाने से आपको बचना होगा। पानी तथा प्रवाही पदार्थों से घात है, इसलिए उनसे भी दूर रहिएगा। किसी व्याधि के कारण मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने में बाधा आ सकती है। अधिक विचारों के कारण हो रही मानसिक थकान से नींद न आए, ऐसा भी हो सकता है और इसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है। कौटुंबिक संपत्ति की चर्चा या वाद-विवाद से दूर रहिएगा।

मिथुन राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपका आज का दिन परोपकार और सद्भावनाओं में बीतेगा। सेवा-पुण्य का कार्य भी हो सकता है। मानसिक रूप से कार्यभार अधिक रहेगा, लेकिन मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। इस कारण सभी कार्य सफलता से कर सकेंगे। सत्कार्य करने के फलस्वरूप शारीरिक और मानसिक रूप से स्फूर्ति का अनुभव करेंगे। आर्थिक लाभ होने की संभावना है।

कर्क राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है। आज आपको वाद-विवाद में अच्छी सफलता मिलेगी। आपकी वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा। इससे नए सम्बंधों में सदभाव बढ़ने की भी संभावना है। विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में अभिरुचि बढ़ने से उनके लिए आज अच्छा दिन है। परिश्रम की अपेक्षा कम प्राप्ति होने पर भी अपने कार्य में आप अग्रसर हो सकेंगे। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।

सिंह राशि:- आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है। आज आर्थिक लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं। परिवारजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय बिता सकेंगे। उनका सहयोग भी अच्छा मिल सकता है। आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा। फिर भी वाणी द्वारा आप सबके मन को जीत सकेंगे। कार्य का व्यवस्थित आयोजन करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है। अत: सतर्क रहें।

कन्या राशि:- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप वाक्चातुर्य से मीठे सम्बंध बना सकेंगे, जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे। वैचारिक रूप से समृद्धि बढ़ेगी। शरीर, स्वास्थ और मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा। शुभ समाचार मिलने के कारण मन प्रफुल्लित रहेगा। कार्य स्थल पर खुशी का अनुभव होगा। मित्रों से सहयोग मिल सकता है।

तुला राशि:- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कुछ कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन उन्हें सावधानी पूर्वक शुरू करने की आवश्यकता है। आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मानसिक रूप से भी आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। आपकी वाणी और वर्तन से किसी को भ्रांति न हो उसकी सावधानी रखिएगा। अपने क्रोध पर संयम रखिएगा। आपकी आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने की संभावना है।

वृश्चिक राशि:- आपके लिए आज का दिन शुभ है। आर्थिक लाभ के संयोग बन रहे हैं। मित्रों के साथ भेंट होगी तथा उनके साथ घूमने-फिरने, आनंद-प्रमोद करने में खर्च होगा। नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढ़ेगी। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। साथियों से भरपूर सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में वातावरण आनंदमय रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है।

धनु राशि:- आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहेगा। आपको आज निषेधात्मक कार्यों और नकारात्मक विचारों से दूर रहना होगा। अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हैं। झगड़े-विवाद से बचें, क्रोध और वाणी पर संयम रखें। पारिवारिक वातावरण कलुषित रहेगा। आर्थिक तंगी का अनुभव होगा। अत्यधिक मनोमंथन करने से मानसिक थकान अनुभव करेंगे। ईश्वर का स्मरण और आध्यात्मिकता आपके मानसिक बोझ को हल्का करेंगे।

मकर राशि:- दैनिक कार्यों से बाहर निकलकर आज आप कुछ रचनात्मक करेंगे। पड़ोसी की मदद लेनी पड़ सकती है। रुका हुआ प्राप्त करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। कलाकार एवं कारीगरों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है। वैवाहिक जीवन में अधिक निकटता स्थापित की जा सकती है। सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा।

कुंभ राशि:- आपका आज का दिन बहुत अच्छे से बीतेगा। आज आपकी यश, कीर्ति और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में उच्च पदाधिकारी खुश रहने से पदोन्नति की संभावना बढ़ेगी। स्वास्थ्य बना रहेगा। परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। पिता तथा सरकार की तरफ से लाभ मिलेगा। आर्थिक योजना अच्छी तरह पूरी कर सकेंगे। व्यापार-धंधे के नए अवसर मिलेंगे। अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी।

मीन राशि:- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। बौद्धिक कार्य या साहित्य लेखन जैसी प्रवृत्तियों के लिए आज अनुकूल दिन है। आपके व्यवसाय में नई विचारधारा आपके कार्यों को नया स्वरूप देंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में प्रतिकूल वातावरण आपके मन को अस्वस्थ करेंगे। शारीरिक थकान महसूस होगी। संतान की समस्या आपको परेशान करेगी। गलत रूप से धन खर्च होगा। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद टालें।