Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 86 -
होम ब्लॉग पेज 86

जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या

मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने आत्महत्या कर ली।नितिन चंद्रकांत देसाई ने मुंबई के नजदीक कर्जत में अपने एनडी स्टूडियो में आत्महत्या कर ली। उनकी उम्र करीब 58 साल थी। वह अपना ज्यादातर वक्त इसी स्टूडियो में बिताते थे। बताया जा रहा है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

नितिन देसाई ने 1987 में टीवी शो ‘तमस’ से अपना करियर शुरू किया था। नितिन देसाई ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी कई फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे। उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। सके अलावा उन्हें तीन बार फिल्मफेयर बेस्ड आर्ट डायरेक्शन अवॉर्ड भी मिला था। आखिरी बार उन्होंने फिल्म पानीपत के लिए काम किया था।

नितिन देसाई के निधन पर बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने नितिन देसाई के निधन पर शोक जताया है। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने नितिन देसाई के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। हेमा मालिनी ने लिखा, ‘सुबह की शॉकिंग खबर, आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब नहीं रहे। बेहद अच्छे इंसान थे। कई प्रोजेक्ट्स में उनके साथ काम किया। फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये बड़ा नुकसान है। वे जहां रहे शांति से रहे।

अक्षय कुमार ने लिखा, नितिन देसाई के निधन के बारे में जानकर अविश्वसनीय दुख हुआ। वह प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारे सिनेमा जगत का एक बड़ा हिस्सा थे। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया। यह बहुत बड़ा नुकसान है। सम्मान के तौर पर हम आज ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे हैं। कल सुबह 11 बजे इसे लॉन्च करेंगे, शांति।

संजय दत्त ने ट्वीट किया, नितिन देसाई के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। एक शानदार कला निर्देशक और एक अच्छे दोस्त, भारतीय सिनेमा में उनका योगदान स्मारकीय रहा है। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।

रितेश देशमुख ने ट्वीट कर नितिन की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, भारतीय सिनेमा के ग्रोथ में बहुत बड़ा योगदान देने वाले लीजेंडरी प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई अब नहीं रहे ये जानकर गहरा सदमा लगा है। उनके परिवार और प्रियजनों को मेरी गहरी संवेदना। मैं उन्हें बरसों से जानता हूं। वे एक बेहद स्पोकन, हम्बल, एम्बिशियस थे। तुम मुझे याद आओगे दोस्त। ओम शांति।

परिणीति चोपड़ा ने भी नितिन की मौत पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, नितिन सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उनका अदभुत काम, बुद्धि और कला को हमेशा याद किया जाएगा। रेस्ट इन पीस सर।

राहुल गांधी ने पूर्णेश मोदी पर लगाया न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग का आरोप

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी उपनाम आपराधिक मानहानि मामले में अपनी दो वर्षों की सजा पर रोक लगाने की एक बार फिर गुहार लगाते हुए सुप्रीमकोर्ट के समक्ष कहा है कि शिकायतकर्ता भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी इस मामले में अहंकारी कहना और माफी मांगने के लिए दबाव डालना न्यायिक प्रक्रिया का घोर उल्लंघन है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। उच्चतम न्यायालय इस मामले में अगली सुनवाई चार अगस्त को करेगा।

गांधी ने शीर्ष अदालत में बुधवार को एक ताजा जवाबी हलफनामा दायर कर अपनी सजा पर रोक लगाने की गुहार लगाई। ‌अपने हलफनामे में गांधी ने कहा है कि उन्होंने हमेशा कहा है कि वो इस मामले में दोषी नहीं हैं और उनको दी गई सजा कानूनी कसौटी पर आगे खड़ा उतरने वाला नहीं है।

शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी के माफी मांगने वाले बयान के संदर्भ में गांधी ने कहा कि अगर उन्हें माफी मांगनी होती तो पहले ही मांग लिया होता। गांधी ने अपने हलफनामे में आगे कहा कि बहुत मामूली अपराध को देखते हुए यह बहुत असाधारण मामला है। एक चुने हुए सांसद के रूप में उन्हें (याचिकाकर्ता) को अपूर्णीय क्षति हुई है। इस वजह से उनकी सजा पर रोक लगा दी जाए, ताकि वह लोकसभा के मौजूदा और आगे आने वाले सत्रों में भाग ले सकें।

उच्चतम न्यायालय ‘मोदी सरनेम’ यानी मोदी उपनाम की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता गांधी को अपराधिक मानहानि का दोषी ठहराए जाने के खिलाफ दायर उनकी विशेष अनुमति याचिका पर 21 जुलाई को नोटिस जारी किया था।

न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने वाले गुजरात के विधायक पूर्णेश मोदी और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर अपना अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था।

कांग्रेस नेता गांधी के वर्ष 2019 की एक टिप्पणी के मामले में आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराए जाने और इसके लिए दो साल की सजा देने के मामले में निचली अदालत के फैसले पर मुहर लगाने वाले गुजरात उच्च न्यायालय के सात जुलाई के फैसले के खिलाफ 15 जुलाई 2023 को उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

याचिका में आपराधिक मानहानि के लिए दी गई दो साल की सजा राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता चली गई थी। गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे।

गांधी ने बैंक कर्ज घोटाले के आरोपियों में शामिल नीरव मोदी एवं कुछ अन्य का नाम लेते हुए 2019 में एक सभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी कि ‘ये सभी चोरों के उपनाम मोदी ही क्यों हैं’ के लिए निचली अदालत ने मानहानि का दोषी माना था। इसके लिए दो साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले को राहुल गांधी ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, लेकिन सजा पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।

बारह जुलाई को कांग्रेस नेता गांधी के खिलाफ भाजपा के विधायक मोदी ने उच्चतम न्यायालय में एक ‘कैविएट’ दायर की थी। मोदी की अपराधिक मानहानि की शिकायत के बाद गांधी पर मुकदमा दर्ज किया गया था और बाद में अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया था।

इसकी वजह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद उन्हें नई दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित अपना आधिकारिक आवास भी खाली करना पड़ा था। यह आवास उन्हें सांसद होने के नाते आवंटित किया गया था।

भाजपा विधायक ने शीर्ष अदालत में कैविएट दायर कर गुहार लगाई थी कि यदि गांधी उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हैं तो सुनवाई करते समय उनका (शिकायत करने वाले मोदी) पक्ष भी सुना जाए।

मानहानि का यह मामला 2019 का है। इस मामले में 23 मार्च 2023 को सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गांधी को मानहानि के अपराध के लिए दोषी ठहराया था। इस अपराध के लिए उन्हें अधिकतम दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। बाद में सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के फैसले को बरकरार रखा था।

जोधपुर के सुरपुरा बांध में डूबने से तीन स्कूली छात्रों की मौत

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर के सुरपुरा बांध के डिग्गी में डूबने से आज तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के निकट सुरपुरा बांध की डिग्गी में नहाने के लिए तीन छात्र बुधवार सुबह स्कूल ना जाकर वहां पहुंच गए। इसी दौरान एक छात्र का पैर फिसलने से डूबने लगा जिसे बचाने के दौरान तीनों छात्र पानी में डूब गए।

पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान कुसुम विहार गणेश होटल के पास महामंदिर निवासी जयसिंह माली 18 वर्ष, रामेश्वरनगर गुजराबास स्वरूपसिंह 16 वर्ष एवं माता का थान स्थित राव वाला बेरा मगरापूंजला निवासी गौतम माली के रूप में की गई।

पुलिस निरीक्षक ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि तीनों छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ते थे। यह लोग महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम चौनपुरा में अध्ययनरत थे। पुलिस ने गोताखोंरों की मदद से डेढ घंटे की कडी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को एमडीएच की मोर्चरी में रखवाया है।

लाल डायरी में है कांग्रेस के काले कारनामों की शायरी : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस लाल डायरी को कपोलकल्पित बता रहे थे उनके पूर्व मंत्री ने उस डायरी के पन्ने सार्वजनिक करके उसकी वास्तविकता को बता दिया है।

जोशी ने बुधवार को लाल डायरी पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री मौन क्यों है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के पूर्व मंत्री ने अभी तो लाल डायरी के तीन पन्ने ही खोले हैं, इसमें कई सारे राज छिपे हैं। जनता लाल डायरी का काला सच जानना चाहती है।

जब किसी मंत्री ने सरकार पर 50 प्रतिशत कमिशनखोरी का आरोप लगाया, चुनाव में हार और फोरच्यूनर जैसी गाडी में सारे विधायक आ जाएंगे, यह बोला तब पूर्व मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन जैसे ही लाल डायरी का जिक्र किया तो उन्हें मंत्री पद से क्यों हटाया। अब उसे सलाखों के पीछे भेजने की बात की जा रही है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लाल डायरी में कहीं न कहीं आपकी सरकार ने साढे चार सालों में जो भ्रष्टाचार किया है, जनता को लूटा गया है उसका लेखा-जोखा है, जनता लाल डायरी का काला सच जानना चाहती है।

हाथियों ने महिला को कुचला, पति व पुत्र ने मुश्किल से बचाई जान

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बादलखोल अभ्यारण्य के समीप बांसझार गांव में आज हाथियों के हमले से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

वन मंडल अधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को वन विभाग की तात्कालिक सहायता राशि पच्चीस हजार रुपए दे दी गई है। उन्होंने बताया कि बादलखोल अभ्यारण्य में इन दिनों हाथियों की मौजूदगी के मद्देनजर आसपास के आधा दर्जन गांव के लोगों को जंगल से दूर रहने के लिए ऐलर्ट जारी कर दिया गया है।

जनजातीय सुरक्षा मंच के जिला अध्यक्ष रोशन साय ने कहा कि यहां बादलखोल अभ्यारण्य में विचरण कर रहे हाथियों के तीन अलग अलग दल आए दिन समीप के रिहायशी इलाकों में पहुंच कर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। इन दिनों किसानों के खेतों में मक्का और धान की फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ घरों को भी क्षतिग्रस्त कर वहां रखा अनाज चट कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बादलखोल अभ्यारण्य का मुख्यालय अम्बिकापुर होने के कारण स्थानीय अमला ग्रामीणों की सूचना के बाद भी मदद करने नहीं पहुंचता है। बताया गया कि हाथी के हमले के दौरान महिला का पति और बेटे ने भाग कर मुश्किल से अपनी जान बचाई है।

अजमेर में जलदाय विभाग के मंत्री महेश जोशी का पुतला फूंका

0

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री महेश जोशी का पुतला फूंका गया।

अजमेर के वार्ड 80 के वाशिंदों जिनमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने महावीर सर्किल फव्वारा पहुंचकर अधिसाषी अभियंता (शहर) कार्यालय पर गगनभेदी नारों के साथ पांच दिनों में पानी की आपूर्ति समय पर नहीं होने को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और जलदाय मंत्री महेश जोशी के पुतले को आग के हवाले किया।

वार्ड के वाशिंदों का आरोप है कि कांग्रेस राज में भाजपा पार्षदों के वार्ड में जानबूझकर पांच दिन या इससे ज्यादा समय में पानी दिया जा रहा है, जिससे वार्ड के निवासी पानी के लिए त्राहि त्राहि करने को मजबूर है।

उन्होंने इस बात पर भी गुस्सा जताया कि एक्सईएन सम्पतलाल जीनगर 12-12 बजे तक कार्यालय में नहीं आते साथ ही स्टाफ का व्यवहार संतोषजनक नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि पानी आपूर्ति नहीं सुधारी गई तो बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बीसलपुर बांध में पर्याप्त से ज्यादा पानी होने के बावजूद अजमेर के अधिकांश हिस्सों में 96 घंटे में सप्लाई खोली जा रही है। विधायक वासूदेव देवनानी के अनेकों मटकाफोड़ प्रदर्शन तथा विधानसभा में मुद्दा उठाने के बावजूद कोटड़ा पत्रकार कालोनी भी पानी सप्लाई को लेकर पीड़ित है लेकिन स्थानीय अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।

नूंह हिंसा : गुरुग्राम में अब 116 आरोपी अरेस्ट, 26 एफआईआर दर्ज

गुरुग्राम। हरियाणा के नूंह जिले में गत 31 जुलाई को हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बृज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं की आंच गुरुग्राम तक पहुंचने के सिलसिले में अब तक 26 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं तथा 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने आज बताया कि हिंसा के दौरान गुरुग्राम जिले में 60 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने तथा शांति बहाल करने के दृष्टिगत गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने स्वयं भी लोगों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

यादव के अनुसार स्थिति सामान्य और फिलहाल नियंत्रण में है तथा पुलिस बल की 14 कम्पनियां संवेदनशील इलाकों में तैनात की गई हैं तथा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अनुराेध किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने क्षेत्रवार 10 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा छह स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

उल्लेखनीय है कि नूंह की हिंसक घटनाओं के विरोध में गुरुग्राम के बादशाहपुर, सेक्टऱ-70 समेत अन्य इलाकों में भी हिंसा भड़क उठी थी जिसमें मस्जिदों और झुग्गियों को आग लगा दी गई थी। जिला प्रशासन ने पेट्रोल और डीज़ल की खुली बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। गुरुग्राम से सटे राजधानी दिल्ली में भी पुलिस अलर्ट पर है। नूंह में हिंसा की घटनाओं में दो होमगार्ड जवानों समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

वेस्ट इंडीज को 200 रन से रौंदकर भारत ने शृंखला जीती

तारोबा। भारत ने शुभमन गिल (85) की अगुवाई में बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद मुकेश कुमार (30/3) और शार्दुल ठाकुर (37/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत तीसरे वनडे में वेस्ट इंडीज को 200 रन से रौंदकर तीन मैचों की शृंखला 2-1 से जीत ली है। भारत ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में विंडीज के सामने 352 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में कैरिबियाई टीम 151 रन पर ऑलआउट हो गई।

गिल के अलावा ईशान किशन (77), संजू सैमसन (51) और हार्दिक पांड्या (70 नाबाद) ने भी भारत के लिये अर्द्धशतक जड़े। इसके बाद मुकेश ने पावरप्ले के अंदर वेस्ट इंडीज के तीन विकेट मात्र 17 रन पर गिराकर उसकी जीत की संभावनाएं क्षीण कर दीं।

वेस्ट इंडीज के लिए गुडाकेश मोती ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, हालांकि यह मेजबान टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था। शार्दुल ने भारत के लिए सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, जबकि जयदेव उनादकट को एक सफलता हासिल हुई।

एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेलने उतरी भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गिल और किशन की सलामी जोड़ी ने भारत को एक और अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 19.4 ओवर में 143 रन की साझेदारी हुई। किशन ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाते हुए 64 गेंद पर आठ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 77 रन बनाए। वह यानिक कारिया को बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में स्टंप आउट हुए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रुतुराज गायकवाड़ बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन इसके बाद आने वाले बल्लेबाज़ों ने निराश नहीं किया। दूसरे वनडे में असफल रहे सैमसन ने गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। सैमसन ने मात्र 41 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाकर 51 रन बनाए, हालांकि वह अपना अर्द्धशतक पूरा करते ही पवेलियन लौट गए।

सैमसन ने अर्द्धशतक बनाकर अपने चयन को उचित साबित किया, हालांकि सूर्यकुमार 30 गेंद पर दो चौके और दो छक्के लगाकर 35 रन ही बना सके। गिल शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन गुडाकेश मोती ने अपनी लेग स्पिन से उन्हें लंबे समय तक छकाया और अंततः 86 रन पर कैचआउट करवाया। गिल ने 92 गेंद की पारी में 11 चौके जड़े।

गिल और सूर्यकुमार के आउट होने के बाद पांड्या ने भारतीय पारी को ज़ोरदार अंत देने की ज़िम्मेदारी ली। पांड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने आखिरी पांच ओवरों में 56 रन जोड़े। कप्तान पांड्या ने खुद 52 गेंद पर चार चौकों और पांच छक्कों की बदौलत नाबाद 70 रन बनाकर अपनी पारी का अंत किया।

वेस्ट इंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 10 ओवर में 73 रन देकर दो विकेट लिए। अल्ज़ारी जोसेफ़ (10 ओवर, 77 रन), कारिया (आठ ओवर, 58 रन) और मोती (10 ओवर, 38 रन) को एक-एक विकेट हासिल हुआ। जेडेन सील्स आठ ओवर में 75 रन देकर विंडीज के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।

करौली में ट्रक और कार की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत

0

करौली। राजस्थान के करौली में एनएच-11बी पर सरमथुरा मार्ग स्थित मचानी गांव के पास बुधवार ट्रक और कार के बीच हुई भिड़ंत में कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम सरमथुरा निवासी 32 वर्षीय शफीक खान, 22 वर्षीय छोटू उर्फ भोंगा निवासी डोमई एवं 20 वर्षीय अमित निवासी रोहर मासलपुर बताए गए हैं।

बताया गया है कि शफीक खान और छोटू साझेदारी में बिजनेस करते थे और व्यापार के सिलसिले में ही करौली से सरमथुरा जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मासलपुर थाने में खड़ा करवाने के बाद ट्रक मालिक और ड्राइवर का पता लगाने का प्रयास शुरू किया है।

मृतकों के शव करौली हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा सड़क पर अचानक आए पशु को बचाने के प्रयास में दुर्घटना होने की बात कही जा रही है।

ट्रक से टकराने से पिकअप में सवार 12 से अधिक लोग घायल

भरतपुर। राजस्थान में गोवर्धन की परिक्रमा करके अपने घरों को लौट रहे मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी श्रद्धालुओं की पिकअप के बुधवार को धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा जाने पर पिकअप सवार एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे में आधा दर्जन बच्चों को भी मामूली चोट आई जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

धौलपुर के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी पिकअप में हादसे के समय 22 यात्री सवार थे। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में राजबाई (55), बद्री प्रसाद (60), पवन (35), उषा (42), बंटी (30), शोभा (40) पत्नी, उदयभान (25), रेखा (25), शिवानी (8), कमरबाई (60), भावना (25) और राजकुमारी (50) घायल हुए हैं।

उत्तराखंड में हत्या के प्रयास का आरोपी राजस्थान के भरतपुर से अरेस्ट

नैनीताल। उत्तराखंड की भीमताल पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी और पांच हजार के ईनामी बदमाश को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार इसी साल 26 अप्रैल को भीमताल थाने के अंतर्गत हत्या का प्रयास का एक मामला सामने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो आरोपी राहुल कुमार निवासी ग्राम उच्चैन, जिला भरतपुर, राजस्थान फरार हो गया।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिये कई जगह दबिश दी लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया। पुलिस ने आरोपी पर 5000 रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया। आखिरकार पुलिस टीम को जानकारी मिली कि आरोपी राजस्थान के भरतपुर में है।

पुलिस टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को मंगलवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।