Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 88 -
होम ब्लॉग पेज 88

महोबा में किशोरी को अगवा कर रेप के दोषी को 20 साल की कैद

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की पास्को अदालत ने एक किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म किए जाने के चार साल पुराने मामले में मंगलवार को अभियुक्त को 20 वर्ष के सश्रम कारावास और 25 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि अजनर क्षेत्र के एक गांव में चार वर्ष पुरानी घटना में अपनी रिश्तेदारी में आए एक युवक ने 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर लिया था और सूने पड़े मकान में ले जाकर उसे दुष्कर्म का शिकार बनाया था।

होश में आने पर किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी थी जिस पर शिकायत मिलने के उपरांत पुलिस द्वारा इस प्रकरण की जांच पड़ताल में सीमावर्ती मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के लारौंन निवासी प्रेमचन्द्र कुशवाहा के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं 363, 366, 376;3 व चार पाक्सो अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया था और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।

उन्होंने बताया कि इस मुकदमे में आरोपी अभियुक्त को अदालत से दंडित कराने के लिए पुलिस द्वारा सघन तरीके से पैरवी की गई। जिस पर अपर जिला सत्र न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अलका चौधरी ने मंगलवार को मुकदमे में विस्तृत सुनवाई के उपरांत फैसला देते हुए दोष सिद्ध पाए जाने पर अभियुक्त प्रेमचंद्र कुशवाहा को 20 वर्ष के कारावास व 25 हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

मुकदमे में सघन पैरवी करके अभियुक्त को दंडित कराने में विशेष लोक अभियोजक पुष्पेंद्र मिश्रा और अमन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नाबालिग पर भी लग सकता है गैंगस्टर एक्ट : इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि नाबालिग के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर दर्ज की जा सकती है। कानून में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है।

आपराधिक केस चार्ट में शामिल अभियुक्त यदि नाबालिग था, इससे गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही पर फर्क नहीं पड़ेगा। कोर्ट ने इस दलील को अस्वीकार कर दिया कि अपराध चार्ट में शामिल तीन केसों को दर्ज करते समय याची नाबालिग था। उसकी आयु 16 से 17 वर्ष की थी। इसलिए बालिग होने पर गैंगस्टर एक्ट की एफ आई आर अवैध है, इस कारण रद किया जाए।

कोर्ट ने याची के खिलाफ 24 नवंबर 22 को बलिया के हल्दी थाने में गैंगस्टर एक्ट की धारा 3 के तहत दर्ज प्राथमिकी को धारा 482 की अंतर्निहित शक्ति का इस्तेमाल कर रद करने से इंकार कर दिया और याचिका खारिज कर दी।

यह आदेश न्यायमूर्ति वीके बिड़ला तथा न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने राजू पाठक‌ की याचिका पर दिया है। याची पर आरोप है कि वह आकाश गिरी गैंग का सदस्य है। तीन आपराधिक केसो में जमानत मिलने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। कोर्ट ने कहा कि नाबालिग के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट लागू हो सकता है। जरूरी नहीं है कि गैंगस्टर बालिग ही हो।

शरद पवार की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी को लोकमान्य तिलक सम्मान

पुणे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंगलवार को यहां एक समारोह में प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जहां महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, अजीत पवार और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद थे।

राकांपा में टूट के बाद शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार किसी एक मंच पर एक साथ नजर आए। वैसे अजीत पवार कुछ समय पूर्व शरद पवार से अपने गुट के कुछ विधायकों के साथ मुलाकातें कर चुके हैं।

पुणे की संस्था लोक मान्य तिलक स्मारक न्यास की ओर से 1983 में स्थापित यह पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा जैसी विभूतियों को प्रदान किया जा चुका है। लोकमान्य की पुण्य तिथि पर पहली अगस्त को दिये जाने वाले इस पुरस्कार के अंतर्गत मोदी को तिलक की पगड़ी, गमछा, केसरी अखबार के प्रथम संस्करण के चित्र के साथ गीता की प्रति वाला स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।

मंच पर पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता शरद पवार के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और संक्षिप्त संवाद भी किया। इस दौरान दोनों नेता ठहाका लगाते हुए दिखे।

इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि आज हम सबके आदर्श और भारत के गौरव बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि है। साथ ही, आज अन्नाभाऊ साठे जी की जन्मजयंती भी है। लोकमान्य तिलक जी तो हमारे स्वतन्त्रता इतिहास के माथे के तिलक हैं। साथ ही, अन्नाभाऊ ने भी समाज सुधार के लिए जो योगदान दिया, वह अप्रतिम है, असाधारण हैं।

प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज, ज्योतिबा फुले और महाराष्ट्र की धरती पर जन्मे अन्य महापुरुषों को याद करते हुए कहा कि पुणे में आप सबके बीच मुझे जो सम्मान मिला है, ये मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव है। जो जगह, जो संस्था सीधे तिलक जी से जुड़ी रही हो, उसके द्वारा लोकमान्य तिलक नेशनल अवार्ड मिलना, मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं इस सम्मान के लिए हिन्द स्वराज्य संघ का, और आप सभी का पूरी विनम्रता के साथ हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

उन्होंने इस सम्मान को देश की 140 करोड़ जनता को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देशवासियों को यह विश्वास भी दिलाता हूं कि उनकी सेवा में, उनकी आशाओं-अपेक्षाओं की पूर्ति में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने पुरस्कार को मिली धनराशि को दान करने की घोषणा की।

मोदी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में लोकमान्य के महती योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि अंग्रेज शासकों ने तिलक जी को ‘दि फादर आफ इंडियन अनरेस्ट’ (भारतीय में विद्रोह का जनक) की संज्ञा दी थी। अंग्रेजों ने जब कहा था कि भारत शासन चलाने की क्षमता और योग्यता नहीं रखते तो तिलक जी ने नारा दिया था, ‘स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’।

उन्होंने बाल गंगाधर तिलक के व्यक्तित्व के उस पहलू की तरफ युवाओं का ध्यान आकृष्ट किया जिसमें वह लोगों से खुद पर विश्वास करने का आग्रक कर उनमें आत्मविश्वास जगाते थे। उन्होंने लोगों में विश्वास भरा कि भारत की जनता गुलामी की बेड़ियों को तोड़ सकती है। मोदी ने कहा कि उन्हें (तिलक जी को) अपने लोगों पर विश्वास था। उन्हें हमारे श्रमिकों, उद्यमियों पर विश्वास था, उन्हें भारत के सामर्थ्य पर विश्वास था।

भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ सचिवालय का घेराव कर किया प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार एवं कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर मंगलवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ सचिवालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।

बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता घेराव के दौरान पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधक को पार करते हुए आगे बढ़े और तीसरे एवं आखिरी अवरोधक पर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही इन लोगों की भीड़ को पुलिस ने रोक लिया।

इसके बाद कार्यकर्ता और पुलिस आमने सामने हो गए और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीछे धकेलने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारे छोड़नी पड़ी। पुलिस ने दो बार पानी की बौछारे छोड़ी और आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका।

इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां, सांसद मनोज राजोरिया सहित भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को चोंटे आई और राजोरिया सहित कुछ कार्यकर्ताओं को सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिहं राठौड़, डा पूनियां, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद बालकनाथ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा अरुण चतुर्वेदी, विधायक वासुदेव देवनानी सहित कई नेताओं ने गिरफ्तारियां दी।

इससे पहले प्रदर्शन के दौरान जोशी सहित अन्य नेता सड़क पर बैठ गए और मीडिया से बात की और जोशी ने बहुचर्चित लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर इस डायरी में ऐसा क्या है जो अपने मंत्री को रातों रात हटा दिया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं की भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह जनता का गुस्सा है और सरकार के खिलाफ यह आक्रोश है, इसलिए प्रदेश के कौने कौने से बड़ी संख्या में लोग इस प्रदर्शन में भाग लेने आये है।

इस दौरान शेखावत ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके विधायक, मंत्री एवं मंत्री का दर्जा प्राप्त लोगों ने भी कहा है और अब इस पर मोहर लग गई। उन्होंने कहा कि इस लाल डायरी में ऐसे क्या राज दफन थे कि लाल डायरी को छीन ली गई। उन्होंने कहा कि न जाने ऐसी कितनी और काली, पीली एवं हरी डायरियां होगी, अबकी बार ऐसी सब डायरियों का हिसाब जनता करने वाली है।

इससे पहले सचिवालय का घेराव करने के लिए कूच करने के दौरान एक गाड़ी पर सवार जोशी ने मीडिया से कहा कि घेराव के लिए जो जनसैलाब उमड़ा है उससे साफ है कि जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त है। इस घेराव में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कुछ अन्य बड़े नेताओं के नजर नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण इसमें सम्मिलित नहीं हो पाए लेकिन इस प्रदर्शन में पूरे पंचायत, हर बूथ से कार्यकर्ता भाग लेने आए हैं।

डा पूनियां ने कहा कि इस जनसैलाब से लग रहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर कार्यकर्ता आक्रामक रुप से सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि यह आगाज है जिसे अंजाम तक लेकर जाया जायेगा।

इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए और एक सभा का आयोजन हुआ जिसे जोशी, पार्टी के राज्य प्रभारी अरुण सिंह, शेखावत, राजेन्द्र सिंह राठौड़, डा पूनियां, सांसद किरोड़ी लाल मीणा एवं राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

छात्रा को पीने के पानी में यूरिन मिलाने के मामले में दर्ज कराई प्राथमिकी

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल थाने के लुहारिया में छात्रा के पीने के पानी में यूरिन मिलाने एवं आपत्तिजनक पत्र बैग में रखने को लेकर पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने स्कूल के प्रिंसीपल की रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि गत 28 जुलाई को स्कूल के इंटरवेल में एक आठवीं कक्षा की छात्रा के पीने के पानी की बोतल में यूरिन भर देने एवं बैग में आपत्तिजनक शब्द लिखा कागज रख दिया था।

छात्रा के साथ हुई इस घटना को लेकर स्कूल के प्रिंसीपल वीके जायसवाल ने स्कूल के तीन छात्रों के खिलाफ नामजद मामला मांडल थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रिंसीपल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच थाना प्रभारी स्वयं कर रहे हैं।

प्रिंसीपल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि छात्रा की शिकायत की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। प्रिंसीपल ने शिकायत में बताया कि दो दिन अवकाश होने एवं अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के उपस्थित नहीं होने से आज यह रिपोर्ट पेश की गई है।

अक्षरा सिंह का गाना हमके मौसी बना दी रिलीज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री-गायिका अक्षरा सिंह का नया बोलबम गाना ‘हमके मौसी बना दी’ रिलीज हो गया है।

अक्षरा सिंह का भोजपुरी बोलबम गीत ‘हमके मौसी बना दी’ हार्मोनिया रेकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। अक्षरा इस गाने में बाबा से अपनी बहन के लिए औलाद मांग रही हैं।

क्योंकि यह मान्यता है कि इस महीने में बाबा को व्रत के जरिए प्रसन्न करने पर मन वांछित फल की प्राप्ति की जा सकती है। अक्षरा ने बताया कि ‘हमके मौसी बना दी’ आम जनमानस से संवाद स्थापित करने वाला गाना है। इस गाने के साथ जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

‘हमके मौसी बना दी’ को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है। गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है और शिशिर पांडेय ने इसमें म्यूजिक दिया है। निर्देशक रवि पंडित हैं।

राजस्थान के कुशासन को उखाड़ फेंकने के संकल्प को भाजपा की मुहिम से मिलेगा बड़ा बल : मोदी

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर राज्य को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस कुशासन को उखाड़ फैंकने के जन जन के संकल्प को भारतीय जनता पार्टी के नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है।

मोदी ने प्रदेश भाजपा के कांग्रेस सरकार के खिलाफ सचिवालय घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर सोशल मीडिया पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता जर्नादन उससे जल्द छुटकारा चाहती है।

उन्होंने कहा कि राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि बेटियो के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो, किसान का दर्द भी सुनो, हुंकार भरो।

उधर, जयपुर में भाजपा के सचिवालय घेराव से पहले दोपहर में भाजपा नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए और एक सभा का आयोजन हुआ जिसे भाजपा नेताओं ने संबोधित किया।

त्रिपुरा : सौतेली बेटी की अस्मत से खेलने वाले पिता को 20 साल जेल

अगरतला। पश्चिम त्रिपुरा की एक पॉक्सो अदालत ने सौतेली बेटी से दुष्कर्म के आरोप में एक पिता को 20 साल के कठोर कारावास और 30,000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी अमर नामा को भारतीय दंड संहिता की धारा 376(2) और 376(एबी) और पोस्को अधिनियम की धारा 6 के तहत दोषी पाया गया है। विशेष लोक अभियोजक प्रदीप सूत्रधर के अनुसार नाबालिग पिछले साल जुलाई में घर में अपनी मां की अनुपस्थिति में सौतेले पिता द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार हो गई थी।

सबगुरु राशिफल : 1 अगस्त मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार मंगलवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 03.52 बजे बाद पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में उन्नति का योग बनेगा। संतान का सहयोग प्राप्त होगा। आज अधिक से अधिक काम करने की कोशिश करें क्योकि आपको आज के अपने सब कामों में सफलता मिलेगी। आप अपने किसी करीबी से सलाह ले सकते हैं। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। नजदीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज का दिन आपको एक मनोवैज्ञानिक अंतर्दृष्टि प्रदान करता है, जो आपको निर्णय लेने में सहायता प्रदान करेगा। आपका मित्र आज आपको एक मूल्यवान प्रतिक्रिया दे सकता है।

वृषभ :- आज व्यावसायिक स्थल पर अनुकूल वातावरण रहेगा। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। प्रमोशन के योग हैं। आज आपको सच बोलने से कार्य में सफलता मिलेगी अधिकारी कार्यशैली से प्रसन्न होंगे। वैवाहिक चर्चा में सफलता मिलने से उत्साहित रहेंगे। मुहब्बत का सफर प्यारा, मगर छोटा होगा। आपकी संप्रेषण की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। परिश्रम द्वारा आर्थिक क्षेत्र में सफलता अर्जित करेंगे। भाई बंधुओं की नौकरी व्यवसाय शिक्षा आदि की चिंता का समाधान हो सकता है आपकी कार्यकुशलता और स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। आपका तेज काम आपको प्रेरित करेगा

मिथुन :- आज आपके व्यावसायिक स्थान पर कार्य भार बढ़ेगा। व्यापार-धंधे में लाभ होने की संभावना है। आपके घरेलू जीवन में अशांति का वातावरण देखने को मिल सकता है। बेहतर प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी और आपकी आमदनी में भी वृद्धि की संभावना है। स्वास्थ्य सामान्य रूप से मध्यम रहेगा। अपना कार्य समय पर कर ले। बुजुर्गो के व्यवहार में कमी आ सकती है। जीवन साथी के साथ हाथ से हाथ मिला के चलना होगा। आप शांत होकर विचार करें और अपने काम पर ध्यान दे। किसी दुर्घटना कि वजह से चोट न लगे इसका खास ध्यान रखें। कारोबारी प्रतिस्पर्धा में यदि आगे निकलना है तो विश्लेषण भली-भांति कर लें।

कर्क :- आज अचानक से धन लाभ होने के योग है जिस से धन की तंगी दूर होगी। पारिवारिक सदस्य भी सहयोग व समर्थ देंगे। बुरे लोगों से दूर रहने की कोशिश करें। परिवार वालों की मांगों को पूरा करने में पूरा दिन और धन खर्च होगा आपका मजाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को खुशनुमा बना देगा। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों। अपनों के साथ विनम्रता से पेश आए। आप अभी काफ़ी दबाव में होने के कारण आपको रिश्ते निभाने में मुश्किल हो सकती है। आपको सहकर्मियों की सहायता करनी पड़ेगी।

सिंह :- आज आपके दिमाग में मनोरंजन की बात छाई रहेगी। आगे कदम बढ़ाएं और आपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ मिल कर कुछ खास करें। नौकरी-व्यवसाय के जगह भी साथी कर्मचारियों का और उच्च पदाधिकारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण न होने से मानसिक हताशा पैदा हो सकती है। संतान के संबंध में समस्या आएंगी। विरोधियों के साथ वाद-विवाद में उतरना अच्छा नहीं है। आज आप अपने सभी कामों को एक तरफ रख कर सिर्फ मौज-मस्ती करेंगे। आज आप ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। काम-काज से तनाव बढेगा। कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है।

कन्या :- आज कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी। सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी। परिवार में क्लेश, मनमुटाव हो सकता है। निद्रा का अभाव रहेगा। मानहानि होने की आशंका है। आर्थिक योजनाओं में धन का निवेश हो सकता है। पड़ोसियों से किसी बात पर मतभेद की संभावना है। भविष्य को लेकर बेकार में चिंता करते रहना आपको बेचैन कर सकता है। मित्रों से मुलाकात होगी। कारोबार में अच्छी खबर मिलेगी। परिश्रम से इच्छित सफलता मिलेगी। शुभचिंतकों का हार्दिक सहयोग रहेगा। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को गौर से चुनें।

तुला :- आज पैसों के संबंध में बड़े फैसले के लिए किसी से सलाह लेनी पड़ सकती है। कारोबार में इजाफा होगा। आमदनी के नए माध्यम नजर आएंगे। किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए आज का दिन शुभ है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए किसी से सिफारिश करवानी पड़ सकती है। आत्मविश्वास से कार्य सिद्ध होंगे। आर्थिक योजनाएं सफलतापूर्वक सिद्ध होंगी। मानसिक प्रसन्नता रहेगी। वस्त्राभूषण हेतु खर्च होगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग विकसित होगा।

वृश्चिक :- आज कार्यस्थल पर आपको सफलता मिलेगी। आपके ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है। व्यवसायिक प्रतिद्वंदी आज शांत रहेंगे। कार्यों में देरी होने की सम्भावना है। आज के दिन आपको थोडी बहुत प्रतिकूलताओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय वर्ग से जुड़े हुए लोगों के लिए आज के दिन विदेश से लाभ प्राप्त हो सकते हैं। आपको इस अवसर का लाभ उठाने के लिए खुद को उसके अनुसार डालना होगा।आज के दिन आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे। जोखिम लेने से बचे। संयम रखे आपको सफलता जरूर मिलेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। आज आपकी सृजनात्मक शक्ति श्रेष्ठ रहेगी।

धनु :- आज परिवार से भरपूर सहयोग मिलेगा। मित्र भी आपके पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नजर आएंगे। भाग्य आपके साथ है और सफलता आपके कदम चूमेगी। आज रिश्तों को समय दें। दोस्तों और परिजनों से बात करते समय सोच समझकर बोलें, किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। आज किसी अनजान शख्स से सलाह ना लें। धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। आपको आज अच्छे से प्रदर्शन करना होगा जिस वजह से आपको सभी लोगों से अपने काम के लिए सराहना मिलेगी। जल्द ही सफलता के द्वार खुलेंगे।

मकर :- आज आपको व्यापार-सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा। आज का दिन आपके लिए सुखद समाचार ला सकता है। थोड़े प्रयत्न से आपको ज्यादा लाभ होगा। दिन के कामों को सेहत बाधित कर सकती है। विवाद सुलझाने का सही समय है। ऑफिस में संभलकर रहें वरना मुसीबत आएंगी। मुद्दों पर स्पष्टता से समस्याएं सुलझेगी। धैर्य से कार्य करें सफलता मिलेगी। धन का व्यय बढ़ेगा। अपनी दोस्ती सोच समझ कर करें। बुरे लोगो के संगत से बचे यह आपके लिए हानिकारक है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में आप अपना आपा खो सकते हैं। संतान की जरूरतों पर ध्यान देना होगा।

कुंभ :- आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे। काम पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। मेहनत भी बहुत रहेगी। कुसंगति से बचें। कार्यक्षेत्र में अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए आप हर संभव कोशिश कर सकते हैं। जितना धैर्य रखेंगे आपके लिए उतना ही बेहतर होगा। कार्यों में भाग्य का साथ प्राप्त होगा। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। परिवार के लोगों के साथ हंसी-मजाक से दिन खुशनुमा बीत सकता है। किसी भी नये कार्यो में रूकावट पैदा हो सकती है। अतः आप इस समय नये कार्य को शुरू न करें। क्रोध को अपने उपर हावी न होंने दें अन्यथा बनी बनाई योजनाओं पर पानी फिर सकता है।

मीन :- आज अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। छोटी परेशानियां आपको घेरे रहेंगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें की आपके फैसले से ऐसी किसी व्यक्ति को दुःख न हो जो आप पर भावनात्मक रूप से निर्भर है। आज आपका विशेष ध्यान दोस्तों पर रहेगा। आपकी सोच-विचार में असामान्य स्पष्टता रहेगी। किसी पुराने दोस्त से या तो आप मिलेंगे या उनमे से कोई आपसे मिलने आज अचानक चला आएगा। बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है। आज का दिन सभी गलतफहमी को दूर करने और अपने रिश्ते के जीवन की शक्ति को नवीनीकृत करने के लिए एकदम सही है।