Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 89 -
होम ब्लॉग पेज 89

चलती ट्रेन में आरपीएफ कांस्टेबल ने एएसआई और तीन यात्रियों को गोली मारी

मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार की सुबह वापी और पालघर स्टेशनों के बीच एक सनसनीखेज घटना में मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल तीन यात्रियों और एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की गोली मारकर हत्या कर दी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल चेतन कुमार ने अपने सर्विस रिवॉल्वर का इस्तेमाल करते हुए पहले अपने वरिष्ठ एएसआई टीका राम मीना को निशाना बनाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन के दूसरे डिब्बे में गया और तीन अन्य यात्रियों को गोलीमार दी जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना को अंजाम देकर आरोपी चेन खींचकर ट्रेन से भाग निकला लेकिन उसको पुलिस ने सरकारी रेलवे पुलिस और आरपीएफ अधिकारियों की सहायता से मीरा रोड पर पकड़ लिया। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, आरोपी कांस्टेबल अवसाद में था और घटना से पहले उसका अपने वरिष्ठ अधिकारी से झगड़ा हुआ था।

वरिष्ठ अधिकारियों सहित फोरेंसिक टीम, जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने कहा कि मृतक एएसआई का परिवार अनुग्रह राशि, रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि, मृत्यु सह सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी, सामान्य बीमा योजना और लगभग 56 लाख रुपए के अन्य खर्चों जैसे विभिन्न लाभों का हकदार होगा।

आरोपी आरपीएफ कॉन्स्टेबल ‘गुस्सैल क्रोधी व्यक्ति’

जयपुर- मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी करके तीन यात्रियों तथा रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक सहायक उप निरीक्षक टीका राम मीणा की सोमवार सुबह हत्या करने वाला आरपीएफ का कॉस्टेबल चंदन कुमार गुस्सैल तथा क्रोधी व्यक्ति है।

आरपीेफ (पश्चिम रेलवे) के निरीक्षक प्रवीण सिन्हा ने कहा कि वह गुस्सैल है। वह जल्द ही क्रोधित हो जाता है। कोई विवाद नहीं हुआ था। वह अपना आपा खो बैठा और अपने वरिष्ठ को गोली मार दी। इसके बाद उसने अन्य लोगों पर गोलीबारी कर दी।

उन्होंने बताया कि वह हाल ही में छुट्टी पर से लौटा था। सिपाही पिछले 12 सालों से सेवा में कार्यरत है। कुमार की नियुक्त 2009 में अनुकंपा के आधार पर हुई थी और लोअर परेल वर्कशॉप में तैनात किया गया। इस बीच आरोपी कुमार को रेलवे की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

कोटा में नाबालिग से रेप के दोषी को 14 साल का कठोर कारावास

कोटा। राजस्थान में कोटा की पॉस्को न्यायालय ने आज जिले के रामगंजमंड़ी क्षैत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। नाबालिग से दुष्कर्म के करीब तीन साल पुराने मामले में यह सजा सुनाई गई। आरोपी को न्यायाधीश ने 14 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली 16 साल की बालिका को काम के बहाने घर बुला कर दुष्कर्म किया।

न्यायालय में पेश अभियोजक के अनुसार 4 मई 2020 को पीड़िता ने अपने पिता ने साथ रामगंजमंडी थाने में उपस्थित होकर शिकायत दी थी जिसमें बताया था कि उसके पड़ोस में राकेश का भी मकान है। करीब 1 महीने 12 दिन पहले राकेश ने काम के बहाने किशोरी को अपने घर बुलाया एवं जबरदस्ती दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना वाले दिन दोनों के घरवाले बाहर गए हुए थे। उनके घर लौटने पर उसने मां को सारी बात बताई और मां ने पिता को पूरा घटनाक्रम बताया।

शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया एवं 17 गवाह के बयान कराए एवं 30 दस्तावेज पेश किए। कोर्ट ने पॉस्को एक्ट में आरोपी को दोषी मानते हुए सजा सुनाई।

डबवाली में एसडीएम कार्यालय के बाहर फहराया खालिस्तान का झंडा

सिरसा। हरियाणा में सिरसा के डबवाली उपमंडल के एसडीएम ऑफिस के बाहर बीती रात खालिस्तान का झंडा फहरा दिया गया। इसके साथ ही विभिन्न जगह दीवारों पर रात के समय खालिस्तान जिंदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृह मंत्री अनिल विज को मारने की धमकी लिखी मिली है।

जिसके बाद शहर थाना पुलिस ने सुरक्षा एजेंट रोहताश कुमार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर सोशल मीडिया पर गुरपतवंत सिंह ने एक वीडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।

शहर थाना पुलिस को एस ए रोहताश ने बताया कि वह रोजाना की तरह अल सुबह चेकिंग पर गया तो उसने देखा कि एसडीएम ऑफिस के बाहर झंडा फहराया मिला, वहीं दिवार पर दो जगह खालिस्तानी नारे लिखे मिले जिसमें एक जगह इंग्लिश में हरियाणा खालिस्तान स्थान, पंजाबी में खालिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ मिला व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की चौटाला हाइवे की ओर की दिवार पर तीन जगह साइड जिसमें एक जगह मोदी, खट्टर व विज एसएफजे ठोको, हरियाणा बनेगा एसएफजे खालिस्तान व खालिस्तान एसएफजे जिंदाबाद के नारे लिखे हुए हैं। उसने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखे गए हैं इनका सुराग जुटाकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

शिकायत के बाद शहर थाना प्रभारी शैलेंद्र बिश्नोई ने कहा कि पुलिस ने आरोपी गुरपतवंत सिंह पन्नू व अन्य के खिलाफ आईपीसी धारा 124ए, 120बी, 13ए व जूएपीए एक्ट 1967 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में दो लोगों की मौत, कई घायल

नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद, मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल की ब्रजमंडल 84 कोस शोभा यात्रा पर एक समुदाय के लोगों के पथराव के दौरान हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं में दो होमगार्ड की मौत हो गई पुलिसकर्मियों समेत कम से 24 लोग घायल हुए है।

हिंसा की घटनाओं के बाद पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू करने के साथ इंटरनेट सेवाएं भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई हैं। जिले की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं। यात्रा नल्हड़ स्थित नलहेश्वर महादेव मंदिर से यात्रा शुरू हुई लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों ने इस पर पथराव करना शुरू कर दिया और नारेबाजी की। इस घटना में अनेक लोगों सहित साथ चल रहे पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

हिंसा भड़कने के साथ दंगाईयों ने अनेक वाहनों में तोड़फोड़ की और कईयों को आग के हवाले कर दिया। अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार इस हिंसा में एक होमगार्ड की मौत होने की अफवाहें हैं। हालांकि आधिकारिक तौर इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बताया जाता है कि यह होमगार्ड गुरुग्राम पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचा था।

नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस बल मांगा था हिंदू संगठनों ने सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था। गत तीन साल से यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा नूंह से शुरू होकर फिरोजपुर झिरका होते हुए पुन्हाना के सिंगार गांव स्थित मंदिर तक जानी थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर झिरका की तरफ रवाना हुई यात्रा जैसे ही शहीदी पार्क के पास पहुंची, वहां एक विशेष के लोग पहले से जमा थे।

आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई। देखते ही देखते पथराव होने लगा। यात्रा के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने स्थिति को सम्भालने का प्रयास किया, मगर लेकिन भीड़ अनियंत्रित हो गई। भीड़ में शामिल दंगाईयों ने कुछ वाहनों को आग लगा दी। इस दौरान गोलीबारी भी हुई। पुलिस ने बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। लेकिन जब इनका कोई असर नहीं हुआ तो उसने हवा में फायरिंग की।

इस दौरान भीड़ वहां से हटकर शहर में अन्य जगहों पर दंगा करने लगी जिसे नियंत्रित करने के लिए रेवाड़ी, पलवल और गुरुग्राम से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। तकरीबन 1000 जवानों में मौके पर पहुंच का मोर्चा सम्भाला। दंगाईयों ने एक निजी बस को लूट कर इसके यात्रियों के साथ मारपीट की। इसके बाद दंगाईयों ने बस को कब्जे में ले लिया और इसे चला कर अनाजमंडी स्थित साइबर थाने जा पहुंचे।

इन्होंने यहां बस से पहले थाने का गेट तोड़ने का प्रयास किया, इसमें असफल रहने पर उपद्रवियों ने थाने की दीवार में टक्कर मारकर उसे ढहा दिया। दंगाईयों ने पुलिस समेत अनेक निजी वाहनों को आग लगा दी। इनके अनेक वाहन जब्त किए गए थे। बेकाबू दंगाईयों ने थाने को आग लगाने का भी प्रयास किया। इस बीच थाने में मौजूद पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचा कर निकल गए।

सोशल मीडिया पर हिंसा की खबर वायरल होने के साथ नूंह के गांवों से भी एक समुदाय के लोग भारी संख्या में शहर की ओर दौड़ पड़े जिससे हालात और बिगड़ गए। उपद्रवियों ने जबरन दुकानें बंद करा दीं और राह चलते लोगों से भी दुर्व्यवहार किया और मारपीट की। इन्होंने बाजार में कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया। दंगाईयों ने नूंह स्थित काली मंदिर पर भी पथराव किया जिसमें पुजारी गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि नूंह के मोनू मानेसर और उसके बजरंग दल से जुड़े साथियों पर कई लोगों के आपराधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप है। उसने कुछ दिन पहले वीडियो वायरल कर खुले तौर पर चुनौती दी थी कि वह यात्रा के दौरान मेवात में रहेगा। इस पर इलाके के लोगों ने भी सोशल मीडिया पर जबावी कार्रवाई की धमकी दी थी। इलाके में माहौल पहले से ही गर्म था।

हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बाद नूंह-होडल मार्ग से यातायात दूसरे मार्गों की ओर कर दिया गया। दंगा फैलने और किसी अनहोनी की आशंका में शहर की मार्किट के दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिये। तनाव बढ़ता देख लोग घरों में ही सिमटे रहे। गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त बताया है कि मेवात में हुई हिंसा में दो होम गार्ड की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हुए है।

राज्य सरकार ने नूंह जिले में साम्प्रदायिक तनाव की घटना को गंभीरता से लिया है। हिंसा के मद्देनजर गुरुग्राम के जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिले में निषेधाज्ञा 144 लागू कर दी है और पुलिस बलों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

आदेशों के तहत जिलाेमें किसी भी सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने और सार्वजनिक स्थान पर पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, किसी भी प्रकार के लाइसेंसी हथियार, फायर आर्म्स, तलवार, गंडासा, लाठी, बरछा, कुल्हाड़ी, जेली, चाकू और अन्य हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। ये आदेश जिला में तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं जोकि आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। जारी आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यादव ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसी कोई पोस्ट न डालें जिससे किसी व्यक्ति की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो या धार्मिक सौहार्द को खतरा पैदा हो। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख न डालें।

अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह न फैलाएं। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

जिला उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि लोगों से ये ही अपील है कि समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें। गलत काम करने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि सरकार ने नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए सोमवार शाम चार बजे से लेकर दो अगस्त रात 12 तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्हाेंने कहा कि घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। आसपास के जिलों से भी सुरक्षा बल भेजे जा रहे हैं।

राज्य सरकार ने नूंह जिले में साम्प्रदायिक तनाव की घटना को गंभीरता से लिया है। हिंसा के मद्देनजर गुरुग्राम के जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिले में निषेधाज्ञा 144 लागू की है। सोमवार शाम जिलाधीश ने ये निर्देश जारी किए तथा हर सूरत में कानून व्यवस्था बनाये रखने के पुलिस बलों को निर्देश दिए हैं।

ठाणे में गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 16 की मौत, 3 घायल

मुंबई। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के शाहपुर के पास मंगलवार सुबह एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

यह घटना मंगलवार तड़के शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव के पास हुई। हादसे के समय एक पुल के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम चल रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मशीन का इस्तेमाल 701 किलोमीटटर लंबे एक्सप्रेस-वे फेज तीन के निर्माणाधीन पुल के लिए किया जा रहा था।

आशंका है कि अन्य छह मजदूर और इंजीनियर मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। इसमें वे लोग शामिल नहीं हैं, जिन्हें चोटें आई हैं और जिनका शाहपुर के एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीमें राहत एवं बचाव अभियान चला रही हैं। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक 16 शव निकाले जा चुके हैं और तीन लोग घायल हुए हैं।

सेवा भारती कच्ची बस्तियों में चलाएगी श्रद्धा जागरण अभियान

0

जयपुर। महानगर सेवा भारती जयपुर की चारदीवारी में स्थित साठ कच्ची बस्तियों में श्रद्धा जागरण अभियान चलाएगी। प्रांतीय महिला कार्य प्रमुख अनिल शुक्ला के सान्निध्य में चलने वाले इस अभियान के तहत भजन सत्संग में रुचि रखने वाली किशोरियों व महिलाओं को भजन सामग्री उपकरण ढोलक, मजीरे, खड़ताल, झांझर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।

शुक्ला ने बताया की साप्ताहिक चलने वाली इन भजन मंड​लियों के माध्यम से समाज में जन जागरण व सामाजिक समरसता का वातावरण बनेगा। पुरानी बस्ती स्थित पौंड्रिक नगर की बैरवा बस्ती में कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। सी स्कीम स्थित विनोबा भावे बस्ती व हथरोई बावड़ी में अभियान का आगाज हो चुका है।

महानगर सह मंत्री संजना अग्रवाल, भाग-1 के सह मंत्री राजेश शुक्ला, प्रकल्प प्रमुख हेमराज, सेवा प्रमुख हरिमोहन, नगर उपाध्यक्ष गीता पुरोहित व सह मंत्री संतोष सिरोही, कुंतल, सत्यनारायण, अनुसूइया पारीक की सहभागिता रही।

सावन की पद्मिनी एकादशी पर हुए इस कार्यक्रम में अपार संख्या में बरसात का आनंद लेते हुए महिलाओं की भागीदारी काफी रही। प्रांत संगठन मंत्री द्वारिका ने कहा कि सभी कच्ची बस्तियों में यह श्रद्धा जागरण अभियान जारी रहेगा। महानगर अध्यक्ष नवल बगड़िया ने मुंबई के जैन मित्र द्वारा यह सहयोग प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया।

नसीराबाद के राशन डीलर आज से नहीं करेंगे खाद्य सामग्री का वितरण

नसीराबाद। राजस्थान के उचित मूल्य दुकानदारों के आर्थिक सुधार के लिए अंतिम निर्णय लेते हुए आज से खाद्य सामग्री वितरण कार्य का बहिष्कार करने और मुख्यमंत्री गहलोत से राशन डीलरों की मांगों को मानने का ज्ञापन नसीराबाद राशन डीलर तहसील अध्यक्ष संदीप मित्तल ने उपखंड अधिकारी अंशुल अमेरिया को सौंपा साथ ही ज्ञापन की एक प्रति जिला रसद अधिकारी को भी प्रेषित की।

राशन डीलर समन्वय समिति के प्रदेश सलाहकार दिनेश कुमार सिंहल एवं तहसील अध्यक्ष संदीप मित्तल ने बताया कि राजस्थान में सभी राशन डीलर कार्य का बहिष्कार करेंगे क्योंकि राज्य सरकार द्वारा राशन डीलर की मांगे अभी तक नहीं मानी गई है।

उन्होंने बताया कि राशन डीलर्स की जो मांगे हैं उनमें मिनिमम इनकम गारंटी 20000/- प्रतिमाह अथवा 200/- प्रति क्विंटल कमीशन वृद्धि एवं समानीकरण, 1% छीजत, अन्नपूर्णा फूड पैकेट का कमीशन 30/- प्रति बैग, पिछले 6 महीने का कमीशन समय पर दिए जाने सहित बायोमेट्रिक सत्यापन गेहूं के साथ एक ही बार में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण, प्राधिकार पत्र संशोधन के आदेश एवं नोटिफिकेशन जारी करना, अनुकंपा नियुक्ति के प्रावधानों में महिला को पांचवी पास एवं पुरुषों को आठवीं पास पर शिथिलता एवं वर्तमान में शेष सभी प्रकार के अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में शिथिलता देते हुए अनुकंपा नियुक्ति जारी करवाया जाना, पोस मशीन की कटौती में संशोधन करना तथा राजस्थान के उचित मूल्य दुकानदारों को पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में नरेगा के तहत निशुल्क गोदाम (भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा जारी आदेशों की पालना में) निर्माण करवा कर दिया जाए शामिल है।

मित्तल ने बताया कि उपरोक्त बिंदुओं पर 31 जुलाई तक निर्णय नहीं लिया जाता है तो एक अगस्त 2023 से खाद्य सामग्री के उठाव एवं वितरण का बहिष्कार किया जाएगा जिससे आम गरीब उपभोक्ताओं को रसद सामग्री प्राप्त नहीं होने की समस्त जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी।

भाजपा अजमेर देहात के हजारों कार्यकर्ता सचिवालय महाघेराव में पहुंचेंगे

नसीराबाद। कांग्रेस सरकार के खिलाफ सचिवालय महाघेराव को लेकर भाजपा देहात अजमेर की ओर से सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया।

नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के जिला संयोजक एवं देहात उपाध्यक्ष शक्ति सिंह रावत ने बताया कि 1 अगस्त को जयपुर सचिवालय महाघेराव कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे। अजमेर देहात के कुल 221 शक्ति केंद्रों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लगभग 200 बसों और 500 निजी वाहनों से जयपुर पहुंचेंगे जिनकी सूची रावत ने प्रदेश को सौंपी और उसकी विस्तृत जानकारी दी।

वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था अमरूदों का बाग भाजपा कार्यालय के पास रखी गई है वहीं चेक पोस्ट किशनगढ़ टोल नाके के पास स्थापित किया जाएगा। नहीं सहेगा राजस्थान शक्ति केंद्र प्रभारी के मोबाइल नंबर वाहनों के प्रभारी सहित सूची जिला प्रभारी को सुपुर्द की। प्रदेश कार्यालय से कंट्रोल रूम से महाघेराव में पहुंचने वाले प्रत्येक कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त कर कार्यकर्ताओं को असुविधा नहीं हो इसको लेकर भी चर्चा की गई।

रावत ने जिला प्रभारी को बताया कि देहात भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों द्वारा शक्ति केंद्र बूथ पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को जयपुर लाने हेतु निमंत्रण दिया जा रहा है। रावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश का माहौल है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने झूठे वादे कर सत्ता में आई लेकिन वादे पूरे नहीं किए किसानों के साथ धोखा, युवाओं के साथ धोखा, प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार, कांग्रेस सरकार में 17 बार पेपर लीक आदि कई कारनामे हैं जिससे युवाओं के साथ धोखा हुआ है और युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं जिसका जवाब आने वाले चुनाव में कांग्रेस को मुंहतोड़ दिया जाएगा जिसके लिए युवा तैयार हैं।

श्रावण शुक्ल सोमवार को जगतपिता ब्रह्माजी का मनोरम श्रृंगार

0

पुष्कर। श्रावण शुक्ल सोमवार को तीर्थगुरु पुष्कर स्थित विश्व विख्यात जगतपिता ब्रह्मा के मंदिर में ब्रह्म मुहर्त में ब्रह्माजी का विशेष पूजन, अर्चन, आरती कर मनोरम श्रृंगार पुष्कर निवासी विनोद महावर के रिश्तेदार दिल्ली निवासी उद्योगपति ज्ञानचंद सैनी की ओर से किया गया।

थाईलैंड, मलेशिया, दिल्ली और महाराष्ट्र के देशी व विदेशी फूलों से दिल्ली से आए विशेष कारीगरों का इस भव्य श्रृंगार में योगदान रहा। इस अवसर पर ब्रह्माजी के मंदिर में मंगला आरती में उद्योगपति सैनी का परिवार, फूलों के व्यापारी विनोद महावर, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ताराचंद गहलोत, पुष्कर थाने के नवनियुक्त सीआई राकेश यादव भी शामिल हुए। मंदिर पुजारी कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने सभी का दुपट्टा ओढ़ाकर भगवान ब्रह्माजी का आशीर्वाद दिया।

सबगुरु राशिफल : 31 जुलाई सोमवार को आपके भाग्य में यह होगा खास

सबगुरु न्यूज। सावन मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 07.26 बजे बाद चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज आप काफी अच्छे मूड में रहेंगे। तरोताजा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आत्मसंयम रहें। पिता से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। भवन सुख में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। कोई पुरानी बात याद आने से भी थोड़ी देर के लिए आपका मूड खराब हो सकता है। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। आज अकस्मात व्यय से परेशानी होगी। प्रेम सम्बंधों में मधुरता आएगी। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ की स्थिति अच्छी बनी हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा प्रयास सार्थक होगा।

वृषभ :- कामकाज में अच्छा धनलाभ होगा। नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ आएगा। गुस्से पर नियंत्रण रखें। उन लोगों पर नजर रखें जो आपको गलत राह पर ले जा सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के लिहाज से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। पड़ोसियों का दखल शादीशुदा जिन्दगी में दिक्कत पैदा करने की कोशिश कर सकता है। अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए अच्छा दिन है। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी। किसी संत पुरुष के दर्शन सम्भव हैं। अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें।

मिथुन :- आज धन का अधिक से अधिक खर्च होगा। ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हों। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे। कुछ कामों में फालतू पैसा भी खर्च हो सकता है। आज आप न कोई बड़ा खर्चा करें, न ही ऐसा कोई वादा करें। किसी से किया गया कोई बड़ा वादा आपको परेशानी में भी डाल सकता है। आज लोग आपको विश्वास भरी निगाहों से देखेंगे। आपके निरंतर किए जा रहे कामों की प्रशंसा करेंगे। आज आपका सामाजिक रूप से मानहानि का प्रसंग उपस्थित न हो इसका ध्यान रखना होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे।

कर्क :- आज किसी सात्विकता में वृद्धि होगी। फिर भी स्वास्थ्य संभालिएगा। अपने गुस्से पर काबू रखें। कार्यभार आज कुछ अधिक रहेगा। परिजनों से विवाद से बचें। नए दोस्त बनेंगे। असहाय लोगों की मदद करें, उन्नति होगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई में अवरोध आएगा। ऋण लेन-देन का लाभ होगा। रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। सुख-ऐश्वर्य बढ़ेगा। शुभ व सामाजिक कार्यों में संग्लन होंगे। शुभ समाचार मिलेगा। निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। किए गए कामों से सफलता मिल सकती है।

सिंह :- आज आप में गजब का आत्मविश्वास रहने के आसार हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में भी सहायक सिद्ध होगा। अपने प्रेमी या जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। समझदारी से काम लें और बातचीत कर मसले को सुलझाएं। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की जरूरत महसूस करेंगे। स्वजनों से निकटता बढ़ेगी। जीवनसाथी का साथ अधिक ऊर्जावान बना देगा। सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। स्वजनों से शुभ संदेश मिलेंगे। दोस्तों और भाइयों से भी मदद मिल सकती है। किसी खास काम के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।

कन्या :- आज मनोरंजन में समय बीतेगा। आज का दिन व्यक्तिगत मामलों में उत्साहपूर्ण और मंगलमय है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। भागीदारी मे लाभ होगा। शुभ काम की संभावना है। अध्ययन या किसी लटके हुए काम की सफलता में आ रही रुकावट दूर होगी। इस समय आपका आकर्षण धर्म की ओर रहेगा। समाज सेवा से आपको मानसिक शांति मिलेगी। भाग-दौड़ की जिन्दगी को आराम देने का यही सही समय है। संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं। संभव हो तो इसे ठण्डे दिमाग से सुलझाने की कोशिश करें। कानूनी दखल फायदेमंद रहेगा।

तुला :- आज आपके विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे। आज किसी पड़ोसी का व्यवहार आपको आहत कर सकता है। आप उसकी बात को नजरअंदाज करने की कोशिश करें। समय के साथ व्यवहार बदल जाएगा। आज आप समय का सही सदुपयोग करें। तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आज आप अपने बिजनेस में कुछ नया करने की योजना बना सकते हैं। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए। शत्रु चिन्ता का दमन, प्रबल से प्रबल विरोधियों के होने पर भी अन्त में सर्वत्र विजय विभूति सफलता की प्राप्ति होगी। किसी मित्र या रिश्तेदार से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभ होगा।

वृश्चिक :- आज आप मांगलिक आयोजनों की तैयारी में लगे रहेंगे।अचानक हुई रोमांटिक मुलाकात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। आज आपक मानसिक रूप से परेशान रह सकते है। आज आप अपने व्यवसाय में उच्च अधिकारी के साथ कार्य करते समय संभलकर रहें। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के जरिए पूरी होंगी। आज का दिन काम को सुधारने में विशेष योगदान दे रहा है। किसी विशेषज्ञ की सलाह आपके लिए आगे चलकर उपयोगी सिद्ध होगी।

धनु :- आज शान्त और तनाव-रहित रहें। मित्रों के साथ आर्थिक विषय पर कार्य करेंगे। संतानों के लिए समय अनुकूल है। पिता से लाभ होगा और मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा। जरूरत से ज्यादा वक्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें। वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख मिलेंगा। अचानक धन लाभ हो सकता है। आपके मन में कुछ बड़े विचार आ सकते है। अपने जीवनसाथी से किसी भी बारे में शिकायत न करें। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र का विस्तार तथा स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।

मकर :- आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको सफलता मिलने के अच्छे आसार हैं। परन्तु स्थिरता आने में थोड़ा समय और लगेगा। गप्पबाजी और अफवाहो से दूर रहें। आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। कम समय में काम को पूर्ण करेंगे। मेहनत अधिक होगी। वैवाहिक चर्चा से प्रसन्न रहेंगे। आज एक समय में एक ही काम करें पूरे फोकस के साथ, जल्द ही सफलता मिलेगी। सफर के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। परिवार के किसी सदस्यों के साथ वैचारिक मतभेद उत्पन्न होंगे। आकस्मिक मुनाफे के जरिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आज के दिन आपकी योजनाओं में आखिरी पल में बदलाव हो सकते हैं।

कुंभ :- आज प्रतिस्पर्धियों पर आप विजय प्राप्त कर सकेंगे। व्यापार में परेशानी रहेगी अर्थात खर्च रहेगा। बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से सामर्थ मिलेगा। व्यापार अच्छा लाभ देगा। नौकरी में अधिकारी खुश रहेंगे। कृषि ठीक-ठीक रहेगी व लाभ मिलेगा। भाई से सहयोग प्राप्त होगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं। परिवार से मनमुटाव की स्थिति रहेगी। आज आप मानसिक उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। व्यवसाय में वृद्धि होने के साथ अच्छा मुनाफा होगा।

मीन :- यदि आज आप अपने लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो आज का दिन एकदम उचित है। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लेकर कुछ चिंता हो सकती है। आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे।निकटता आएगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन मुश्किल भरा हो सकता है। परिश्रम से कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी व व्यावसायिक कार्य सफल होंगे। आज जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।