Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 9 -

भीलवाड़ा : आरजेएस परीक्षा में अनुतीर्ण होने पर युवती ने की सुसाइड

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में आरजेएस परीक्षा में अनुतीर्ण होने से डिप्रेशन में आई युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रमा विहार में यह घटना हुई। इस दौरान युवती घर में अकेली थी। युवती के माता-पिता स्कूल गये थे। उधर, इस घटना से कॉलोनी में शोक छा गया।

सुभाषनगर पुलिस ने को बताया कि रमा विहार निवासी आकांशा उर्फ खुशबु 28 ने आरजेएस की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में वह फैल हो गई। इसे लेकर आकांशा डिप्रेशन में आ गई थी। सोमवार को आंकाशा घर पर अकेली थी। माता-पिता शिक्षक है, जो स्कूल गए थे। भाई भी घर से बाहर था।

आकांशा ने घर में साड़ी का फंदा गले में डाला और पंखे से झुल गई। स्कूल से घर पहुंची मां को दरवाजा बंद मिला। मां ने आकांशा को आवाज दी, लेकिन उसका जब कोई जवाब नहीं आया तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो आकांशा साड़ी के फंदे से झुलती मिली।

इस बीच, सूचना मिलने पर सुभाषनगर थाना प्रभारी जय सुल्तानिया भी मय जाब्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

श्रीगंगानगर : इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग लगी, स्कूली बच्चे बाल-बाल बच्चे

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में श्रीकरनपुर मार्ग पर जिला मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर चक 7-जैड के पास आज दोपहर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी पर सवार किशोर उम्र के दो बच्चे बाल बाल बच गए।

दमकल कर्मियों के मुताबिक श्रीकरनपुर मार्ग पर चक 7-जैड से आगे एक निजी स्कूल के दो बच्चे दोपहर को छुट्टी होने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटी पर अपने घर भरतनगर, पुरानी आबादी आ रहे थे। स्कूल से रवाना होने के कुछ ही देर बाद अचानक स्कूटी में आग लग गई। दोनों बच्चों ने स्कूटी वहीं छोड़ दी और भाग कर साइड में हो गए। देखते ही देखते आग ने स्कूटी को आगोश में ले लिया। हवा तेज होने के कारण पास में ही पेड़ पौधों तक आग फैल गई।

घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग से रविकांत, अतुल, मधुसूदन और गुरमेलसिंह दमकल कर्मी एक फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे। इससे पहले मौके पर इकट्ठे हुए लोग भी आग बुझने लगे ताकि और आगे तक पेड़ पौधों में आग नहीं फैले। इसी बीच दमकल कर्मी फायर टेंडर लेकर पहुंच गए, जिन्होंने आग पर पूरी तरह से काबू पाया।

घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ करने के आरोपी को 3 वर्ष की

श्रीगंगानगर में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट) मामलों की विशेष अदालत (संख्या-01) के न्यायाधीश सुरेंद्र खरे ने एक युवक को दिनदहाड़े घर में जाकर किशोरी से छेड़छाड़ करने का दोषी करार देते 3 वर्ष कैद की आज सजा सुनाई।

प्रकरण के तथ्यों की जानकारी देते विशिष्ट लोक अभियोजक गुरुचरणसिंह रुपाणा ने बताया कि लालगढ़ जाटन थाना क्षेत्र के एक गांव में यह घटना 19 दिसंबर 2020 की सुबह लगभग 10:30 बजे घटित हुई। लगभग 15 वर्षीय किशोरी घर में अकेली थी। वह घर के आंगन में धूप सेक रही थी। उसकी मां और पिता अपने अपने काम से बाहर गए हुए थे। इतने में आरोपी विनोद नायक (20) निवासी रोटांवाली दीवार फांदकर घर में आ गया और उससे अश्लील हरकतें करने लगा। किशोरी के किशोर मचाने पर वह भाग गया।

इस घटना के संबंध में पीड़ित किशोरी द्वारा की गई रिपोर्ट के आधार पर 19 दिसंबर को लालगढ़ जाटान थाना में आरोपी विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विनोद का पीड़िता के गांव में ननिहाल है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की जिसमें विनोद को घटना का दोषी पाया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अदालत में चालान प्रस्तुत होने पर अभियोजन पक्ष की ओर से 9 गवाह और 17 दस्तावेज अक्षय प्रस्तुत किए गए। आरोपी विनोद की ओर से भी दो गवाह पेश किए गए। विद्वान न्यायाधीश ने आज निर्णय देते विनोद नायक को दोषी करार दिया। उसे धारा 451 और 354 में एक-एक वर्ष साधारण कारावास की सजा और दो-दो हजार रुपए का अर्थदंड लगाया। पोक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत 3 वर्ष साधारण कारावास और 5 हजार रुपए का अर्थ दंड लगाया गया है।

भाजपा में शामिल हुईं नागौर से पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा, जेपी नड्डा से की मुलाकात

नई दिल्ली। राजस्थान में नागौर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद एवं दिग्गज कांग्रेस नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है।

मिर्धा राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। इसके बाद उन्होंने यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से यहां मुलाकात की।

मिर्धा का भाजपा में शामिल होने को राजस्थान में कांग्रेस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। इसकी मुख्य वजह है कि जाट समुदाय में मिर्धा परिवार का दबदबा माना जाता है। राज्य में होने विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इस समुदाय की अहम भूमिका रहती है।

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नागौर लोकसभा सीट से ज्योति मिर्धा को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

उल्लेखनीय है कि ज्योति मिर्धा नाथूराम मिर्धा की पोती हैं। नाथूराम मिर्धा कांग्रेस के दिग्गज नेता थे। वह छह बार सासंद और चार बार विधायक रहे थे। वह केंद्र सरकार और राज्य सरकार में मंत्री भी रहे थे।

शीमा इलैक्ट्रिक ने हाई स्‍पीड इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों की नई रेंज

0

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी शीमा ई-व्‍हीकल एंड सोलर प्राइवेट लिमिटेड (एसईएस) ने अपने हाई स्पीड स्‍कूटरों इगल प्लस और टफ प्लस की नई रेंज लॉन्‍च की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नवीनतम बैटरी टैक्‍नोलॉजी से सुसज्जित ये स्‍कूटर बी2बी और बी2सी दोनों वर्ग के लिए उपयुक्‍त हैं। 2016 में लॉन्‍च शीमा इलेक्ट्रिक ऐसी पहली कंपनी थी जिसने मेक इन इंडिया पहल के तहत् अपने लो-स्‍पीड इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों का निर्माण किया।

कंपनी लगातार अनुसंधान, नवोन्‍मेष और तकनीकी उत्‍कृष्‍टता के बलबूते उन्‍नत इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों को उपलब्‍ध करा रही है। इसके सभी वाहनों का निर्माण कंपनी की मानेसर और ओडिशा स्थित अत्‍याधुनिक निर्माण इकाइयों में किया जाता है।

कंपनी के संस्थापक एवं सीईओ योगेश कुमार लाठ ने कहा कि शीमा इलेक्ट्रिक लगातार ऊर्जा दक्षता, सतत विकास (सस्‍टेनेबिलिटी) और अत्‍याधुनिक टैक्‍नोलॉजी पर ज़ोर देते हुए भारतीय मोबिलिटी के भविष्‍य को संवारने में जुटी है।

इस विश्‍व इलेक्ट्रिक वाहन दिवस के मौके पर हमने हाई-स्‍पीड और मजबूत दोपहिया वाहनों की मांग को पूरा करने वाले उन्‍नत डिजाइन के दो नए इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों को पेश किया है। हम देश को हरा-भरा बनाने के अपने सफर में अपने डीलरों, वितरकों और ग्राहकों से मिल रहे अपार सहयोग के लिए उनके आभारी हैं।

टफ प्लस मल्‍टी-यूटिलिटी ईवी लोडर है जिसकी क्षमता 150 किलोग्राम तथा अधिकतम स्‍पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटा है जबकि इगल प्लस पैसेंजर दोपहिया है जिसकी अधिकतम स्‍पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटा है। ये दोनों स्‍कूटर ब्‍लूटूथ स्‍पीकर, एंटी-थैफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और सैंट्रल लॉकिंग सिस्‍टम जैसी अतिरिक्‍त एक्‍सेसरीज़ की सुविधा भी उपलब्‍ध कराते हैं।

इगल प्लस में सन मोबिलिटी आईपी 67 वॉटरप्रूफ स्‍वॉपेबल बैटरी लगी है जिससे यह स्‍कूटर किफायती साबित होता है, खासतौर से लास्‍ट-माइल डिलीवरी के लिहाज़ से यह कम खर्चीला वाहन है।

इन दोनों स्‍कूटरों को देशभर में शीमा के डीलर शोरूमों से खरीदा जा सकता है। टफ प्लस की एक्स शो रूम आमंत्रण कीमत 139,999 रुपए और इगल प्लस की कीमत 117,199 रुपए है। इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों की यह रेंज फेम दो और राज्‍य स्‍तरीय सब्सिडी की भी पात्र है, जो कि इस बात पर निर्भर है कि इन्‍हें किस स्‍थान पर खरीदा जा रहा है।

भरतपुर में बस और कार में टक्कर होने से 6 लोगों की मौत

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में रुपवास के खान सूरजापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सांड झगड़ने के दौरान बस और कार में आमने-सामने की टक्कर में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान धौलपुर निवासी कार सवार लोग खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे में कार सवार मृतकों के नाम हरेंद्र सिंह निवासी निहालगंज-धौलपुर, हरेंद्र की पत्नी ममता (30), बेटी जान्हवी (6), उसके साढू संतोष (37) निवासी खरगपुर धौलपुर, संतोष की पत्नी सुधा (35) और बेटे अनुज (5) बताए गए हैं। जबकि हरेंद्र की बड़ी बेटी आयशा (16) और एक साल का बेटा कान्हा, संतोष का बड़ा बेटा भावेश (15) घायल हो गए। भरतपुर के राजट्रोमा अस्पताल में आयशा और भावेश का इलाज चल रहा है। कान्हा को मामूली खरोंच आई, जिसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलपुर निवासी हरेंद्र और संतोष का परिवार कार से धौलपुर से 9 सितंबर की रात खाटूश्याम के दर्शन करने गया था। रविवार को वे दर्शन कर लौट रहे थे। कार हरेंद्र ड्राइव कर रहा था। नेशनल हाईवे 123 पर रूपवास इलाके के खानसूरजापुर गांव के पास रोड पर सांड आ गए। इससे बेकाबू होकर बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो सांडों की भी मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई। जबकि बस का एक हिस्सा धंस गया।

श्रीगंगानगर : कार में सिलेंडर फटने से युवक की जिंदा जलकर मौत

श्रीगंगानगर : कार में सिलेंडर फटने से युवक की जिंदा जलकर मौत

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में थाना कोतवाली इलाके जस्सासिंह मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप आज दोपहर कार में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से एक युवक की जलकर मृत्यु हो गई।

थाना कोतवाली प्रभारी सीआई देवेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक की पहचान साकेत बंसल(30) निवासी चावला कॉलोनी के रूप में हुई है। बुरी तरह झुलस जाने से उसका मौके पर ही दम टूट गया। सिलेंडर के धमाके में कार के पर परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी (शहर) प्रशांत कौशिक और कोतवाली प्रभारी सीआई देवेंद्रसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। आग को बुझाने के लिए दमकल गर्मी फायर टेंडर लेकर आए।

कोतवाल ने बताया कि साकेत बंसल आज सुबह कहीं से अपने घर में उपयोग के लिए भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर लेकर लाया था। घर आने के बाद वह गेहूं के दो कट्टे पावन धाम मंदिर रोड पर आटा चक्की जाने के लिए रवाना हुआ।

कार की छत उड़कर काफी दूर एक खाली भूखंड में जा गिरी। कार में आग लग गई। साकेत बंसल को अपने बचाव के लिए बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। वह बुरी तरह से जल गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया।

केकड़ी जिले में पांच ग्राम पंचायतों में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ

अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के नवगठित केकड़ी जिले की पांच ग्राम पंचायतों पर इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का शुभारंभ किया गया।

इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का राज्य स्तरीय शुभारंभ मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा टोंक जिले के ग्राम निवाई पर आयोजित किया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी चिन्हित ग्रामीण कस्बों में इंदिरा रसोईयों का संचालन राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (राजीविका) के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा किया जाना है।

रसोई के लिए स्थान का चयन सार्वजनिक स्थल यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, अस्पताल, मजदूर चौखडी एवं कच्ची बस्तियों,आश्रय स्थल अथवा ऐसे व्यवसायिक केन्द्र जहां पर गरीबों का घनत्व हो, में से किया जाएगा।

योजनान्तर्गत 901 ग्रामीण कस्बों में 1000 रसोईयों के माध्यम से दोपहर एवं रात्रि भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें ग्रामीण कस्बों में प्रत्येक रसोई प्रतिदिन लक्ष्य 100 थाली लंच व 100 थाली डिनर उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। योजनान्तर्गत लाभार्थी से प्रति थाली 8 रूपए लिए जाएंगे एवं राज्य सरकार द्वारा प्रति थाली 17 रूपए राजकीय अनुदान के रूप में देय होंगे।

केकड़ी कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि जिले के तीन ब्लॉक्स के पांच गांवों में इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का शुभारंभ किया गया। इसमें केकड़ी ब्लॉक के ग्राम जूनियां तथा बघेरा, सरवाड़ ब्लाक का ग्राम टांटोटी, भिनाय ब्लाक का ग्राम देवलियाकलां तथा सांवर ब्लॉक का ग्राम घटियाली शामिल है।

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में छह फुटबॉल खिलाड़ियों का अपहरण

क्वेटा। पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के डेरा बुगती जिले में छह फुटबॉल खिलाड़ियों के अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक डेरा बुगती के डिप्टी कमिश्नर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डेरा बुगती और सुई निवासी ये खिलाड़ी ऑल पाकिस्तान चीफ मिनिस्टर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को सिबी जा रहे थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने डेरा बुगती की कच्ची नहर के जानी बैर इलाके में खिलाड़ी के वाहनों को रोक लिया और बंदूक की नोक पर फुटबॉलरों को अपने साथ ले गए। इन खिलाड़ियों में आमिर बुगती, फैसल बुगती, सोहेल बुगती, यासर बुगती और शेराज़ बुगती शामिल हैं।

बलूचिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री मीर जुबैर अहमद जमाली ने कहा कि अपहृत खिलाड़ियों को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है। कार्यवाहक आंतरिक मंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि खिलाड़ियों को ढूंढने के लिए अभियान छेड़ा गया है तथा फ्रंटियर कोर, डिप्टी कमिश्नर, कमिश्नर और लेवीज़ फोर्स की टीमें उनका पता लगाने के लिए काम कर रही हैं।

दारा भी मंत्री बनेंगे और मैं भी बनूंगा मंत्री : ओमप्रकाश राजभर

बलिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने घोसी उपचुनाव में हार का सामना करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के साथ खुद के भी मंत्री बनने का दावा किया है।

उन्होने दारा की हार के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उप चुनाव न लड़ने और समाजवादी पार्टी (सपा) पर चुनाव में पैसे बांटने को जिम्मेदार ठहराया है।

मीरनगंज स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने दारा सिंह चौहान की हार के बाद मंत्री ना बन पाने के सवाल पर कहा कि वे क्यों नहीं बन पाएंगे, क्या विपक्ष के लोग एनडीए के मालिक हैं। क्या एनडीए में विपक्ष की मर्जी चलेगी। यहां हम लोगों की मर्जी चलेगी।

गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा एनडीए के मालिक हैं, विपक्ष के लोग नहीं। धैर्य रखिए, मैं आपके माध्यम से उनसे (विपक्ष से) भी कह रहा हूं कि दिल थाम के बैठो कहीं कलेजा न फट जाए, हार्ट अटैक न आ जाए। वे बिल्कुल मंत्री बनेंगे।

उन्होंने कहा कि घोसी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की हार का पहला कारण बहुजन समाज पार्टी का उपचुनाव के मैदान में न उतरना था, वहीं उपचुनाव में सपा के लोग जगह-जगह पैसे बांट रहे थे, हमने कई बार शिकायत की तो पच्चीसों लोग थाने में भी बैठाए गए और गाड़ियां भी पकड़ी गई। हार का तीसरा कारण प्रत्याशी दारा का रिएक्शन था जिसके कारण बड़ी संख्या में वोट तितर-बितर हुआ है। अगर एनडीए का प्रत्याशी कोई स्थानीय होता तो चुनाव का परिणाम कुछ और होता।

राजभर ने उदाहरण देते हुए कहा कि जिन लोगों ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की और चुनाव मैदान में गए तो उसमें से सात-आठ जीते हुए लोग चुनाव हार गए। हमारा मानना है कि एनडीए को घोषी उपचुनाव में प्रत्याशी बदलना चाहिए था। आखिरकार जनता मालिक है और जनादेश को हम स्वीकारेंगे। जो हमारे अंदर कमियां रह गई है उसे ठीक करेंगे।

राजभर बिरादरी के कम वोट मिलने के सवाल पर उन्होंने एक एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि अनुसार घोषी उपचुनाव में भूमिहार बिरादरी के पोल हुए दस हजार वोटो में से 48 से 49 फीसदी वोट सपा प्रत्याशी को तो 48 से 49 वोट प्रतिशत एनडीए प्रत्याशी दारा चौहान को भी प्राप्त हुए हैं।

राजपूत बिरादरी के पोल हुए वोटो से लगभग 94 से 95 प्रतिशत वोट सपा के प्रत्याशी को मिला और 2 से 3 फीसद वोट एनडीए के प्रत्याशी को मिला था वहीं ब्राम्हण और अन्य का पांच हजार वोट पोल‌ हुआ था जिसमें से 79 से 80 प्रतिशत वोट सपा के प्रत्याशी को तो 18 से 19 फीसदी वोट दारा चौहान को मिला, यादव के पोल हुए 52000 वोटों में से 69 से 97 प्रतिशत सपा को तो एक से दो फीसद वोट दारा चौहान को मिला।

उन्होंने दावा किया कि राजभर बिरादरी के 68 हजार वोटों में से 34 हजार वोट पोल हुए थे जिसमें 83 से 90 फीसद वोट एनडीए के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और 7 से 10 प्रतिशत वोट प्रत्याशी को प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि घोषी उपचुनाव में हमारी पार्टी सुभासपा पर रोज छोटे-बड़े 100 चौपाल लगती रही जिसका प्रदर्शन नामांकन में भी देखने को मिला जहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में भी बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में पच्चीसों हजार की भीड़ पहुंची थी और उसे भीड़ में बड़ी संख्या में लोग घरों से निकालकर वहां गए थे।

नागौर : निजी बस और ट्रक की भिड़ंत में 4 यात्रियों की मौत, 28 घायल

0

नागौर। राजस्थान में नागौर के सदर थाना क्षेत्र में आज निजी बस और ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई जबकि, 28 यात्री घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौर शहर से चार किलोमीटर दूर अमरपुरा गांव के मुख्य मार्ग पर सुबह निजी बस और ट्रक की भिड़ंत में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि, 28 यात्री घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर सदर, कोतवाली और सुरपालिया थाने की मौके पर पहुंची। घायलों को नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया। निजी बस सुरपालिया थाना इलाके के गांव खेराट से नागौर जा रही थी। पुलिस के अनुसार हादसे में खेराट निवासी मांगीलाल (40), सहदेव, डेह निवासी रमजान (22) एवं मोहम्मद हुसैन (41) की मौत हो गई।

घायलों को पिकअप से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जेएलएन हॉस्पिटल में घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे में गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

घायलों में डेह निवासी मोहम्मद जाकिर (25), सलीम (23) और इमरान (22) और तीन साल का बच्चा देवेंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह शामिल हैं। हादसे के बाद बस और ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया।