Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 90 -
होम ब्लॉग पेज 90

भागीरथ चौधरी ने सांसद मद से उपलब्ध कराया श्रवणयंत्र

अजमेर। राजस्थान में अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने नसीराबाद के 11 वर्षीय यशु को सांसद मद से छह लाख 73 हजार रूपए का आधुनिक तकनीक वाला श्रवणयंत्र उपलब्ध कराया है। जिसकी बदौलत यशु अब सुनने और बोलने में सक्षम हो गया है।

चौधरी ने बताया कि नसीराबाद के अग्रवाल मौहल्ला निवासी अरूण कुमार शर्मा के दिव्यांग को जन्म से ही सुनने की क्षमता नहीं थी। उसके जो श्रवणयंत्र लगा था, वह भी खराब हो गया।

ऐसे में उनकी जानकारी में परिवार एवं यशु की परेशानी जब उनके समक्ष आई तो उन्होंने नोडल एजेंसी अजमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के जरिये तुरंत कोक्लीयर इम्प्लांट खरीदने के निर्देश दिए। श्रवण मशीन उपलब्ध होते ही स्वयं भागीरथ चौधरी ने यशु तक पहुंच कर उसे मशीन उपलब्ध करा दी।

पाकिस्तान में राजनीतिक रैली में विस्फोट, 35 की मौत, 200 से अधिक घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में रविवार अपराह्न में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक अन्य घायल हो गए।

प्रांतीय राजधानी पेशावर में गवर्नर कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों ने विस्फोट में 35 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है, आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से कम से कम 50 की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि गवर्नर ने सभी संबंधित अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपलब्ध इलाज प्रदान करने की सलाह दी है और अगर आवश्यक हो, तो उन्हें पेशावर और राजधानी इस्लामाबाद सहित अन्य शहरों में हवाई मार्ग से ले जाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

मलकंद डिवीजन के क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय के अधिकारी नासिर महमूद सत्ती ने मीडिया को बताया कि हमला उस समय हुआ जब जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के राजनीतिक कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन शांडेय मोड़ बाजौर के मुंडा खार रोड पर क्षेत्र के पास आयोजित किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के तुरंत बाद, पुलिस, सुरक्षा बल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव अभियान शुरू किया और शवों एवं घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार यह एक बम विस्फोट था और बम निरोधक दस्ता यह पता लगाने में जुटा है कि क्या यह किसी लगाये गये उपकरण से किया गया था या यह आत्मघाती हमला था।पाकिस्तानी प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की और जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया। अभी तक किसी भी समूह ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाई

अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के निर्माण कार्य में जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए मजदूूरों की संख्या और बढ़ा दी गई है।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्रीरामजन्मभूमि में निर्माणाधीन राम मंदिर के निर्माण कार्य में मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गई है। अब मंदिर निर्माण में सोलह सौ कारीगर एवं मजदूर दिन रात राम मंदिर को आकार देने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक राम मंदिर के निर्माण में 900 मजदूर लगे हुए थे। प्राण प्रतिष्ठा से पहले परिसर में चल रही अधिकांश योजनाओं को पूरा करने के लक्ष्य से मजदूर बढ़ाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राम मंदिर के भूतल को अंतिम स्पर्श देने का काम जोरों से चल रहा है। जनवरी 2024 में भव्य गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इससे पहले भूतल के सभी काम व यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित सभी योजनाएं पूरी करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने में कोई असुविधा न हो इसके लिये परकोटा निर्माण के कार्य में तेजी लाने के लिए कार्यदायी संस्था एलएंडटी ने अपने वर्करों की संख्या को लगभग दो गुना कर दिया है। अब नौ सौ से बढ़ाकर सोलह सौ मजदूरों को निर्माण कार्य में लगा दिया गया है।

ट्रस्ट ने बताया कि रामजन्मभूमि परिसर में अलग-अलग तीन शिफ्ट में मजदूरों को तैनात किया गया है जिसमें सुबह आठ से बारह, दोपहर में एक से पांच और रात्रि में सात से ग्यारह बजे तक निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह अयोध्या में अलग-अलग स्थानों पर मजदूरों के रहने की व्यवस्था बनाई गई है। मुख्य रूप से रामजन्मभूमि परिसर के निकट रामकोट क्षेत्र में ही इनके रुकने का इंतजाम किया गया है। हालांकि इस स्थान पर पहले पांच सौ वर्करों के ठहरने के लिए अस्थायी निर्माण कराया गया था जिसके साथ वर्करों की संख्या को बढ़ाने के साथ ही ठहरने की सुविधाओं में इजाफा किया गया। अयोध्या के मीरापुर डेरा बीबीपुर के कुछ भवनों को भी मजदूरों के लिए आरक्षित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जनवरी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए इस कार्य को और तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के चलते अन्य योजनाओं पर काम चल रहा है। भूतल के स्तम्भों में जहां मूर्तियां बनाने में कारीगर जुटे हैं वहीं प्रथम तल के स्तम्भों को भी लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए परिसर में परकोटा, बिजली केन्द्र और यात्री सुविधा केन्द्र का भी निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाटर प्लांट, रिलेटिंग वॉल निर्माण में भी मजदूर काम कर रहे हैं।

दर्शनार्थियों के लिए रामजन्मभूमि पथ खोला गया

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शनार्थियों के लिये रविवार से रामजन्मभूमि पथ खोल दिया गया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शनार्थियों के लिए आज से रामजन्मभूमि पर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिये रामजन्मभूमि मार्ग को खोल दिया गया है। उन्होंने बताया अब श्रद्धालु रामजन्मभूमि पथ, बिड़ला धर्मशाला से सुग्रीव किला होते हुए श्रद्धालु रामलला के दरबार में पहुंचेंगे और दर्शन करेंगे।

राय ने बताया रामजन्मभूमि पथ खोले जाने पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन दो पालियों में होता है, जिसमें आज द्वितीय बेला में रामजन्मभूमि पथ का प्रवेश और निकासी दोनों रामजन्मभूमि पथ से ही होगा।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने बताया हजारों श्रद्धालुओं के बीच में रामजन्मभूमि पथ आज द्वितीय पाली के दर्शन में खोला गया है। उन्होंने बताया श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन प्रथम पाली सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली 2 बजे से 7 बजे तक होता है।

इस अवसर पर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा, सदस्य विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र, अयोध्या नगर निगम के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, अयोध्या नगर निगम के प्रथम पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, अयोध्या मण्डल के मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर सहित भारी संख्या में श्रद्धालु और सरकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

धौलपुर में ताजिया दफनाने जा रहे 4 युवकों की करंट की लगने से मौत

0

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में रविवार को मोहर्रम का ताजिया दफनाने जा रहे चार युवको की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस के दो कांस्टेबल तथा बिजली विभाग ने दो जूनियर इंजीनियर और एक लाइनमैन को निलंबित कर दिया है।

मृतकों की पहचान इस्लामपुरा और शैतानपुरा निवासी मुबीन (25), अबरार (19) एवं रिहान (18) के रूप में की गई है जबकि वसीम (18) की हालत नाजुक बताई गई है।

गौरतलब है कि इस हादसे के बाद हॉस्पिटल के बाहर तनाव की स्थिति बन गई। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने अस्पताल के बाहर चौराहे पर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने ताजियों को दफनाने के लिए जल्दबाजी की थी।

इस जल्दबाजी में मोहल्ले के युवा ताजिए को लेकर चले गए और रास्ते में उनके साथ हादसा हो गया। मरने वाले दो युवक दिहाड़ी मजदूर थे जबकि एक पढ़ाई करता था। मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए मुआवजे का आश्वासन भी प्रशासन की तरफ से दिया गया है।

प्रदर्शन की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के साथ कलक्टर और करीब आठ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय नेताओं और मुस्लिम समाज के लोगों की समझाइश के साथ पुलिसकर्मियों एवं विजली विभाग के कर्मचारियों के सस्पेंड करने व मुआवजे की घोषणा के बाद प्रदर्शनकारियो ने जाम हटा लिया।

गहलोत ने जताई गहरी संवेदना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर में मोहर्रम का ताजिया दफनाते वक्त हुए विद्युत हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। गहलोत ने सोशल मीडिया पर कहा कि धौलपुर में मोहर्रम का ताजिया दफनाते वक्त विद्युत दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मृत व्यक्तियों के परिजनों के साथ गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और घायल के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को यथोचित राहत पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से गूंजा राजगढ़ धाम

0

अजमेर। समीपवर्ती धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर बारिश के माहौल के चलते भी श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब उमड पड़ा।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज ने सुबह सर्वप्रथम चक्की वाले बाबा के मंदिर, बाबा भैरव व मां कालिका एवं सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश के समस्त श्रद्धालुओं के लिए खुशहाली की कामना की।

उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ कन्या भ्रूण हत्या नहीं करने का संकल्प दिलाया। सम्पूर्ण धाम परिसर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारो से गूंज उठा। साथ ही महाराज ने कहा कि नशा विनाश का मूल कारण है। नशा ही समस्त बुराईयों की जड़ है। नशे का त्याग करना चाहिए। धाम पर हजारों की संख्या में महिलाओ व पुरूषों ने नशे का त्याग किया।

सेन ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए रात्रि में श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट की और से चाय व भोजन की निशुल्क व्यवस्था भी की गई। श्रद्धालुओं का आगमन शनिवार शाम से ही प्रारम्भ हो गया था। नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया व नसीराबाद वृत्ताधिकारी विजय सांखला ने राजगढ़ धाम पर पहुंचे। उन्होंने भी बाबा भैरव मां कालिका के दर्शन कर चम्पालाल महाराज का आशीर्वाद लिया।

श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन किए। सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर चमत्कारी प्राप्त की। रविवार को धाम पर ठिकाना राजगढ के प्रेम सिंह गौड़, व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, अविनाश सेन, राहुल सेन, मुकेश सेन, बीएल गोदारा, विनय, श्याम शर्मा, कैलाश सेन, कमल शर्मा, पदम जैन, कुलदीप, सलीम, पुनित, धर्मेन्द्र, राजू चावडा, महेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।

ब्रह्माकुमारीज ने पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के लिए किया संगोष्ठी का आयोजन

0

नई दिल्ली। ब्रह्माकुमारीज संस्था के हरी नगर सेवा केंद्र ने रविवार को पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के लिए ‘स्वस्थ, सुखी व तनाव मुक्त जीवन’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया।

आज यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार), अनुज दयाल ने दीप प्रज्योलित करके संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों के जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए राजयोग मेडिटेशन कारगर है। उन्होंने कहा मीडिया व्यापार बन गया है। वे रिवेन्यू के लिए विज्ञापन को पहला और रिपोर्टिंग को दूसरा स्थान देते है, ऐसे में उन्हें तनाव का सामना करना पड़ता है।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के मीडिया विंग के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि भौतिक चीजों की चिंता करने की जगह दिव्यता, सुख, शांति, प्रेम, आनंद का चिंतन करेंगे तो वैसे ही प्रकम्पन हम फैलाएंगे। साथ ही जो सकारात्मक शक्तियों का चिरंतन स्रोत परमात्मा से संबंध जोड़कर हम ऊर्जावान बन समाज, पर्यावरण, प्रकृति व वातावरण को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा मीडियाकर्मी भी राजयोग के द्वारा अपने मनोबल को बढ़ाकर, तनावमुक्त बन, मनोस्थिति को शान्त कर, सदभाव से कार्य करेंगे तो उसका सकारात्मक प्रभाव समाज और राष्ट्र पर पड़ेगा।

वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी अनुसूया ने कहा कि राजयोग हमारी कार्य क्षमता को बढ़ाता है जिससे हम अपने कार्यों को परमात्मा की याद में रहे शुद्धता एवं शीघ्रता से कर सकते हैं, परंतु लोग तनाव और व्यर्थ चिंतन में अपना बहुत समय लगा देते हैं, फिर कहते राजयोग के लिए समय नहीं है।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा अरेस्ट

प्रयागराज। माफिया से नेता बने अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।

प्रयागराज के डीसीपी दीपक भूकर ने रविवार को बताया कि धूमनगंज पुलिस द्वारा उमेश पाल हत्याकांड में वांछित अभियुक्त अधिवक्ता विजय मिश्रा की गिरफ्तारी लखनऊ से की गई है। विजय मिश्रा पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया उमेश पाल हत्याकांड में 302 और अन्य भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं समेत एससी/एसटी एक्ट की भी धाराएं लगाई गई हैं।

गौरतलब है कि अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने पूछताछ में उमेश पाल मर्डर में वकील विजय मिश्रा का नाम लिया था। खान सौलत हनीफ जेल में बंद है। उसने ही उमेश की कचहरी से लोकेशन शेयर की थी। सौलत ने आरोप लगाया था कि हत्या वाले दिन उमेश की कचहरी से निकलने की सूचना उसके सामने विजय ने अशरफ और असद को अपने फोन से इंटरनेट कॉल के जरिए दी थी। परिणाम स्वरूप 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी।

उमेश पाल हत्याकांड के अलावा अतरसुइया थाने में प्लाईवुड व्यापारी मोहम्मद सईद ने विजय मिश्रा पर 20 अप्रैल को तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने पर मामला दर्ज कराया था।

अजमेर : ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान को गति देने पहुंचे अतर सिंह भढाणा

अजमेर। प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से परेशान हो चुकी है। जनता मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी परेशान है, जिसका आक्रोश देखने को मिल रहा है। अब इन्हीं परेशानियों को उजागर करने के लिए भाजपा ने ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान शुरू किया है। यह बात अजमेर संभाग प्रभारी अतर सिंह भढाणा ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, पेपर लीक सहित कई मुद्दों को लेकर गांव-गांव तक अभियान चलाया जा रहा है। राजस्थान में पेपर लीक उद्योग चल रहा है। राजस्थान के युवा काबिल है, लेकिन पेपर लीक ने उनका भविष्य बर्बाद कर दिया है। इससे बचने के लिए अब युवाओं ने को कांग्रेस को हटाने का मन बना लिया है।

राजस्थान में गैंगवार, तीज त्योहारों पर खतरा मंडरा रहा है। कानून व्यवस्था बिगड़ी है। कब पत्थर चले, कर्फ्यू लग जाए किसी को नहीं मालूम। यह सरकार हिंदू उत्सवों और त्योहारों को टारगेट करने में लगी है।

हमारा प्रदेश बेटियों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकता है। दलित बेटी के साथ रेप कर उस पर एसिड डाल दिया जाता है। दलित बहन के साथ पति के सामने रेप करते हैं। वीडियो वायरल करते हैं। स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर तक सुरक्षित नहीं है। कार्रवाई करने की बजाय कांग्रेस के नेता पीड़िताओं पर ही झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं।

एक ओर आ रहे सर्वे तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के एकतरफा आशीर्वाद वाले बयान पर पूछे सवाल के जवाब में भडाणा ने कहा कि इस बार भाजपा के पक्ष में आंधी आएगी। मुख्यमंत्री के चेहरे और वसुंधरा राजे को फिर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि सामूहिकता के साथ भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के आदेश पर काम करती है। सब एक सहमती से आगे बढ़ेंगे और भाजपा की सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि एक अगस्त को जयपुर में राज्य व्यापी महाघेराव में अजमेर संभाग से ज्यादा से ज्यादा लोगों को ले जाने के लिए संसाधन जुटाए जा रहे है। संख्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में उत्साह ज्यादा है साधन कम पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहन बेटियों पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान। दलित पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान, अपराध नहीं सहेगा राजस्थान, पेपर लीक से युवा परेशान नहीं सहेगा राजस्थान, भ्रष्टाचार नहीं सहेगा राजस्थान। आज जिले के प्रमुख भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और जिम्मेदार लोगों से विचार विमर्श करके आगामी 1 अगस्त को सचिवालय घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई हैं।

फेलियर कार्ड का वितरण

आज अजमेर शहर में नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के अंतर्गत भाजपा ज़िला कार्यकारिणी, पृथ्वीराज मण्डल कार्यकारिणी, आर्य मण्डल कार्यकारिणी, युवा मोर्चा कार्यकारिणी, महिला मोर्चा कार्यकारिणी, ओबीसी मोर्चा कार्यकारिणी, SC मोर्चा कार्यकारिणी अजमेर के साथ, संभाग सह प्रभारी अतर सिंह भड़ाना, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, जिलाध्यक्ष अजमेर रमेश सोनी, प्रदेश मिडिया सह प्रभारी अरविन्द यादव, मण्डल अध्यक्ष प्रकाश बंसल, महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्राहुल जयसवाल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अंकित गुर्जर, SC मोर्चा दयाल राम सवासिया एवं समस्त कार्यकर्ता अजमेर ज़िला के नेतृत्व में सभी कार्यकारिणी द्वारा कांग्रेस सरकार का फेलियर कार्ड का वितरण आम जनता के बीच किया गया।

एफआईआर फेल इनफार्मेशन रिपोर्ट कार्ड का लगाया कैंप

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर आर्य मंडल की ओर से रविवार को भगवान गंज चौराहे पर कांग्रेस सरकार के विरोध में एफआईआर फेल इनफार्मेशन रिपोर्ट कार्ड, कैंप, धरना व पत्रक वितरण किए गए साथ व क्षेत्रवासियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनाई।

मंडल प्रभारी कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत खराब है। कांग्रेस का प्रशासन शहर में समस्त व्यवस्थाओं में फेल हो चुका है। कांग्रेस के शासन जंगलराज से जनता बेहद आहत है। जनता अब बहन बेटियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। किसानों की बदहाली इस कदर है कि 19500 से ज्यादा किसानों की जमीनें नीलाम हो गई। किसान आत्महत्या करने का मजबूर है। बिगडती कानून व्यवस्था, जंगलराज, दलित और महिला उत्पीडन से प्रदेश शर्मिंदा हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा

केंद्र की भाजपा सरकार ने समाज के साधारण व्यक्ति सहित हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा है, जिसमें दलित, वंचित, किसान, युवा और महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम किया है। सरकार की जो कानून व्यवस्था चरमर्रा गई है, युवाओं को रोजगार देने में असफल रही, ऐसे में एक ही विकल्प है कि भाजपा की सरकार को लाना होगा।

मंडल अध्यक्ष मोहन लालवानी ने बताया कि यहां लगाए गए कैंप में लोगों ने सरकार के खिलाफ शिकायत भी लिखवाई। एक शिकायत में बताया गया कि गऊशाला से रामगंज थाने तक रोड बदहाल हो चुकी है। डेढ़ वर्ष से स्वीकृत बजट के बाद भी यह सड़क नहीं बनवाई जा रही है। वृद्धजनों को पेंशन लागू की गई है, उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है। बिजली के बिलों की समस्याओं को लेकर आमजन में आक्रोश है जिससे लेकर एफआईआर फेल इनफार्मेशन रिपोर्ट कार्ड का एक कैंप लगाया गया। कैंप के बाद सभी ने शक्ति केंद्रों पर मन की बात का कार्यक्रम सुना।

इस अवसर पर हरीश चौहान, भवानी सिंह जेदिया, अनुजसिंह चौहान, रविकांत, मोहन लालवानी, बलराम कृष्ण, राजू भक्तानी, रोहित तंबोली, राम धनवाणी, ललित सांमरिया, सागर झामनानी, विजय गोयर, सुरेश गुर्जर, अटल शर्मा, कैलाश बुरारीया, हेमन्त सुनारीवाल सहित सभी पदाधिकारीगण, पार्षदगण, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चा अध्यक्ष, उपस्थित थे।

टीम इंडिया की दूसरे वनडे में शर्मनाक हार पर मुख्य कोच द्रविड़ का बड़ा बयान

0

बारबाडोस। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित और विराट को आराम दिए जाने के फैसले के पीछे एशिया कप से पहले कुछ खिलाड़ियों को परखने की वजह बताया।

द्रविड अब एकदिवसीय (वनडे) श्रृंखला के स्कोर को 1-1 से बराबर करने की ‘गलती’ को नहीं दोहराना चाहते हैं। उन्होंने का कि भारत इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में घरेलू मैदान पर 2023 विश्व कप की तैयारी कर रहा है। इसलिए ‘बड़ी तस्वीर’ को ध्यान में रखते हुए किसी तरह की गलती का नहीं दोहराना चाहते।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज का भी आगाज शानदार तरीके से करते हुए पहले मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया था। उन्हें दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, जिसकी बड़ी वजह टीम में दो सीनियर खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी को बताया जा रहा है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के फैसले को लेकर मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने इसे एशिया कप की तैयारियों का एक हिस्सा बताया।

द्रविड़ का मतलब था कि टीम खिलाड़ियों को अवसर मिलने पर उस पर खरा उतरना चाहिए, भले ही इसके लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम देना पड़े और अल्पकालिक परिणामों पर ध्यान न देते हुए मैच जीतने पर ध्यान देना पड़ेगा। एकदिवसीय विश्वकप को देखते हुए भारत के सामने 10 से भी कम मैच बचे हैं। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का पहला मैच होना है।

दूसरे वनडे मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा हम अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमा रहे थे। ताकि सभी के पास गेम टाइम हो। इससे हम खुद को खराब से खराब स्थिति से उबरने के लिए भी तैयार रखना चाहते हैं। हमें कुछ खिलाड़ियों को लेकर फैसला लेने में आसानी होती है। आप सभी को पता है कि विराट और रोहित तो खेल ही रहे हैं।

वेस्टइंडीज द्वारा शनिवार को ब्रिजटाउन में छह विकेट की जीत के साथ एकदिवसीय श्रृंखला बराबर करने के बाद द्रविड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि हम हमेशा बड़ी तस्वीर पर ध्यान देंगे। ईमानदारी से कहूं तो, इसके बाद एशिया कप और विश्व कप हमारे सामने आ रहे हैं, और हमें उसे देखकर आगे की रणनीति तय करनी होगी। हम हर एक खेल, हर एक श्रृंखला के बारे में चिंता नहीं कर सकते। अगर हम ऐसा करते हैं, तो यह एक गलती होगी।

राहुल द्रविड़ ने अपने बयान में आगे कहा कि हमारे पास एशिया कप से पहले ऐसे सिर्फ 2-3 मैच ही हैं। ईमानदारी से कहूं तो हमें बहुत अधिक जवाब नहीं मिलेंगे, लेकिन आप जानते हैं कि हमारे कई खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से अभी एनसीए में है और उनके खेलने पर अनिश्चितता है। इसीलिए हम कुछ खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे जिससे उनकी जरूरत पड़ने पर वह खेलने के लिए तैयार रहें।

मुख्य कोच ने कहा कि ऐसा समय हमें खिलाड़ियों पर कुछ निर्णय लेने का मौका देता है। जो हमें बस इस तरह की श्रृंखला में महसूस हुआ, जबकि एशिया कप से पहले सिर्फ दो-तीन मैच बचे हैं, ईमानदारी से कहूं तो विराट और रोहित को खेलने से हमें बहुत अधिक जवाब नहीं मिलेंगे, लेकिन एनसीए में हमारी खिलाड़ियों की चोटों और उनके आसपास की अनिश्चितता को देखते हुए, हम कुछ अन्य लड़कों को मौका देना चाहते थे ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें अजमाया जा सके।

उन्होंने कहा कि अय्यर की अनुपस्थिति में जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है उनमें से एक सूर्यकुमार यादव भी हैं, जो वर्तमान में भारत के टी20 के उप-कप्तान हैं। सबसे छोटे प्रारूप में अपने 360 डिग्री खेल के लिए सुर्खियों में आए सूर्यकुमार 50 ओवर के प्रारूप में टी20 की सफलता को दोहराने में सक्षम नहीं रहे हैं।

वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में भारत को छह विकेट से हराया

कांग्रेस ने 70 साल धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में पाला : अमित शाह

इंदौर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा के पूर्व आज विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को परोक्ष रूप से निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में पाला है और क्या ऐसे लोगों को नाम बदलने के बाद भी वोट दिया जा सकता है।

शाह यहां भारतीय जनता पार्टी के संभाग स्तरीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित थे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने धारा 370 के हटाए जाने के पीछे पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 70 साल के शासनकाल में 370 को बच्चे की तरह गोद में पाल कर रखा। कांग्रेस समेत उनके गठबंधन के सभी दल इसे हटाने के विरोध में थे। धारा 370 को संभाल कर रखने वाली कांग्रेस अगर नाम भी बदल ले तो भी क्या अब उसे वोट दिए जा सकते हैं।

इसी क्रम में शाह ने कहा कि अयोध्या में श्रीरामलला सैकड़ों सालों से टेंट में थे। कांग्रेस ने इस मंदिर के निर्माण को भी भटका कर रखा। मोदी के शासनकाल में अदालत का फैसला आया और फिर उन्होंने मंदिर निर्माण की दिशा में काम आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अहिल्या बाई होल्कर के बाद अगर देश के मंदिरों का किसी ने जीर्णोद्धार किया है तो वे देश के प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।

उन्होंने पाकिस्तान के बहाने भी कांग्रेस के शासनकाल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ‘सोनिया-मनमोहन की सरकार’ में पाक से कोई भी आकर हमारे देश में हमले कर जाता था और उस समय की सरकार उफ भी नहीं करती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद पाकिस्तान भूल गया कि अब भारत में सरकार बदल गई है और उसने उरी और पुलवामा में हमला कर दिया, जिसका बदला मौजूदा सरकार ने 15 दिन के भीतर ही ले लिया।