Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 91 -
होम ब्लॉग पेज 91

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ने लगी

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी है और सत्तारुढ़ कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के बीच नए नए मुद्दों के साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज होने लगा है वहीं कुछ अन्य दल नया विकल्प खड़ा करने के प्रयास शुरु कर दिए है।

राज्य में विधानसभा चुनाव के अब केवल करीब तीन महीने शेष है और जहां कांग्रेस इस बार अपनी सरकार रिपीट कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य कांग्रेसी नेता जीजान से जुटे हुए है वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के अन्य कई वरिष्ठ नेता चुनाव को लेकर राजस्थान दौरों के चक्कर लगाने शुरु कर दिए है।

कांग्रेस इस चुनाव में अपनी गहलोत सरकार की ऐतिहासिक एवं जनहित एवं कल्याणकारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पुरानी पेंशन योजना, स्वास्थ्य का अधिकार एवं रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा की गारंटी आदि योजनाओं एवं महंगाई राहत शिविर जैसी अन्य कई उपलब्धियों के साथ देश में महंगाई के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाने लगी है जबकि भाजपा राज्य में भ्रष्टाचार एवं कानून व्यवस्था के मुद्दे के साथ केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर लोगों के बीच जा रही है।

इन दोनों प्रमुख दलों के बीच इन मुद्दों को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर इतना तेज हो गया है कि इनके अलावा लाल डायरी जैसे नए मुद्दे भी आ गए हैं और भाजपा इस मुद्दे का हर मौके पर जिक्र कर रही है जबकि गहलोत सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इसे केवल हौवा करार दिया है और कहा है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचने के कारण इस तरह की भ्रांतियां फैला रही है।

चुनाव के मद्देनजर दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं के राजस्थान दौरे होने लगे है जिनमें हाल में प्रधानमंत्री ने सीकर का दौरा किया वहीं शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में राजस्थान भाजपा कोर कमेटी बैठक लेकर चुनाव के मद्देनजर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।

कांग्रेस ने अपनी चुनावी गतिविधियां बढ़ा दी है और आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बांसवाड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध मानगढ़ धाम में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि इस बार प्रदेश कांग्रेस आदिवासी दिवस मना रही है और राहुल गांधी नौ अगस्त को आदिवासियों के साथ यह दिवस मनाएंगे वहीं राज्य में कांग्रेस सरकार है और इस मौके आदिवासियों को सौगात भी देगी।

हालांकि अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई, इस कारण अभी राज्य में चुनावी सभाओं का दौर नहीं चला है लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले कई दिनों से लगे हुए है और एक के बाद एक ऐतिहासिक योजनाएं लाकर अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण बन रहे हैं। इतना ही नहीं राज्य सरकार की अपनी योजनाओं का लाभ प्रदेश के आखिरी छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पिछले दिनों महंगाई राहत शिविर शुरु किए, जिनसे साढ़े सात करोड़ से अधिक लोग जुड़े और करीब एक करोड़ अस्सी लाख परिवार लाभांवित हुए।

गहलोत राहत शिविरों में लोगों के साथ संवाद करने में भी जी जान लगा रखी थी और इसके बाद दोनों पैरों में चोट लगने के बावजूद उन्होंने अलग अलग योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री निवास पर संवाद कार्यक्रम आयोजित कर पुख्ता भी करने लगे है कि वास्तव में सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है या नहीं। इससे लोगों में जागरुकता एवं उत्साह बढ़ा है।

भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ नहीं सहेगा राजस्थान अभियान चला रखा है और अब एक अगस्त को सचिवालय का घेराव करने का कार्यक्रम भी है। इन दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के अलावा प्रदेश में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आप सहित अन्य कुछ दलों ने भी चुनाव को लेकर अपनी गतिविधियां शुरु कर दी है जिनमें रालोपा के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पिछले कई दिनों से राज्य के अलग अलग जगहों का दौरा कर रहे है और कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही विफल बता रहे है। बेनीवाल का कहना है कि इस कारण रालोपा को इस बार लोग तीसरे विकल्प के रुप में देख रहे है।

इसके अलावा आम आदमी पार्टी (आप) भी इस बार राजस्थान में चुनाव लड़ने जा रही है और वह दिल्ली और पंजाब में आप का उदाहरण देकर तीसरा विकल्प खड़ा करने के लिए जनता के बीच आने लगी है। राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा इन दो पार्टियों के आगे कोई मजबूत तीसरा विकल्प अभी नजर नहीं आ रहा है।

वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में भारत को छह विकेट से हराया

बारबाडोस। वेस्ट इंडीज ने गुडाकेश मोती (36/3) और रोमारियो शेफर्ड (37/3) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान शाई होप (63 नाबाद) के धैर्यवान अर्द्धशतक के दम पर दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को छह विकेट से हराकर तीन मैचोंं की शृंखला 1-1 से बराबर कर ली है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के अनुभव के बिना मुकाबले में उतरी भारतीय टीम शनिवार को 40.5 ओवर में 181 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्ट इंडीज ने 182 रन का लक्ष्य 36.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर आसानी के साथ हासिल कर लिया।

अर्द्धशतक बनाने वाले होप के साथ कीसी कार्टी भी 48 रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज के चार विकेट 91 रन पर गिरने के बाद होप और कार्टी ने पांचवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। कार्टी ने 37वें ओवर में दो चौके लगाकर अपनी टीम के विजयी रन बनाए।

विंडीज ने टॉस जीतकर युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रोहित की अनुपस्थिति में शुभमन गिल और ईशान किशन पारी की शुरुआत करने उतरे। यह जोड़ी पहले पावरप्ले में सूझ-बूझ के साथ खेलती नज़र आई और भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट गंवाये 49 रन जोड़ लिए।

गिल-किशन ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की और अपनी पारी का पहला बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में गिल गुडाकेश मोती का शिकार हो गए। गिल ने 49 गेंद पर पांच चौकों की सहायता से 34 रन बनाए और उनके आउट होते ही विकेटों का पतन शुरू हो गया।

दो मैचों में दूसरा अर्द्धशतक बनाने के बाद किशन 55 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मध्यक्रम के बल्लेबाज सलामी जोड़ी की तरह धैर्य नहीं दिखा सके जिसका फायदा वेस्ट इंडीज़ को मिला। किशन को आउट करने के बाद रोमारियो शेफर्ड ने अक्षर पटेल (एक) का शिकार किया, जबकि हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर जेडेन सील्स की गेंद पर आउट हुए।

संजू सैमसन (नौ) के आउट होने के साथ भारत की आधी टीम 113 रन पर पवेलियन लौट गयी। सूर्यकुमार यादव ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर कुछ देर के लिए भारतीय पारी को संभाला, हालांकि मोती ने सूर्यकुमार को आउट कर भारत की वापसी की सभी उम्मीदें समाप्त कर दीं। इससे पहले जडेजा भी शेफर्ड का शिकार हो चुके थे। सूर्यकुमार ने 25 गेंद पर 24 रन बनाये, जबकि जडेजा सिर्फ 10 रन का योगदान दे सके।

भारत ने सूर्यकुमार के रूप में अपना सातवां विकेट 148 रन पर गंवाया जिसके बाद विंडीज ने मेहमान टीम की पारी का अंत करने में ज्यादा समय नहीं लिया। जोसेफ़ ने शार्दुल ठाकुर (16) और उमरान मलिक (शून्य) को आउट किया, जबकि मुकेश कुमार (छह) मोती का शिकार हो गये। कुलदीप यादव 23 गेंद पर आठ रन बनाकर नाबाद रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज के लिए बल्लेबाजी आसानी रही। भारत ने केंसिंग्टन ओवल की धीमी पिच पर पहले पावरप्ले में स्पिनरों का प्रयोग नहीं किया। ब्रैंडन किंग (15) और काइल मेयर्स (36) ने इसका फायदा उठाते हुए 50 गेंद में 53 रन की साझेदारी की।

शार्दुल ठाकुर ने नौंवे ओवर में किंग और मेयर्स के विकेट चटकाकर भारत को राहत दिलाई। ठाकुर ने इसके बाद एलिक अथानाज़ को भी आउट किया, जबकि 17वें ओवर में गेंद मिलने पर कुलदीप यादव ने शिमरन हेटमायर (नौ) को पवेलियन लौटाया।

शुरुआती चार विकेट 100 रन के अंदर गिरने पर विंडीज संकट में आ सकती थी लेकिन कप्तान होप और कार्टी ने पिच पर पांव जमा लिये। कार्टी को शुरुआत में स्पिन का सामना करने में दिक्कत हुई, लेकिन एक बार आंखे जमने पर उन्होंने भी नियमित रूप से रन बटोरे।

होप ने 70 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और विंडीज को जीत मिलने से पहले 80 गेंद पर दो चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। कार्टी भी 65 गेंद पर चार चौकों की सहायता से 48 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत और विंडीज के बीच तीन मैचों की शृंखला 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम पर खेला जाएगा।

थाईलैंड में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 10 लोगों की मौत, 100 घायल

बैंकॉक। थाईलैंड के दक्षिणी नाराथिवाट प्रांत में शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और 118 घायल और झुलस गए इसके अलावा 200 से अधिक आवासीय सुविधाएं और एक स्थानीय बाजार भी दुर्घटना से प्रभावित हुआ।

थाई मीडिया ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब 3 बजे हुआ। थायरथ दैनिक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार मलेशिया की सीमा से लगे थाई शहर सु-नगाई कोलोक में निर्माणाधीन आतिशबाजी कारखाने के एक गोदाम में विस्फोट हुआ।

अखबार की खबर के अनुसार प्रारंभिक पुलिस जांच से पता चलता है कि विस्फोट धातु संरचनाओं की वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी के कारण हुआ जो आतिशबाजी के एक डिब्बे में जा गिरी। विस्फोट के कारण लगी आग स्थानीय समय के अनुसार शाम 4:30 बजे तक बुझ गई। अखबार ने कहा कि पुलिस और प्रांतीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू की।

उज्बेकिस्तान में कराओके बार में आग लगने से 6 की मौत, 7 घायल

ताशकंद। उज्बेकिस्तान के फ़रगना शहर में कराओके बार में शनिवार सुबह आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। उज़्बेक आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि कराओके बार फ़रगना शहर में एक चार मंजिला इमारत के तहखाने में स्थित है। यी पूर्वी फ़रगना क्षेत्र का प्रशासनिक केंद्र है। बयान में कहा गया है कि आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया।

मंत्रालय के मुताबिक घटना की जांच करने और पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष सरकारी आयोग भेजा गया है।

मध्यप्रदेश में भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति घोषित, अनुभवी नेताओं के हाथ कमान

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी तरह चुनावी बिगुल फूंकते हुए सर्वाधिक अहम मानी जाने वाली प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति और घोषणापत्र समिति घोषित कर दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी तैयारियों समेत दो प्रवासों के बाद घोषित की गईं इन समितियों में अनुभवी नेताओं को मुख्य तौर पर अहमियत दी गई है। चुनाव प्रबंधन समिति में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पूर्व में ही संयोजक घोषित किया जा चुका था, जबकि बीती देर रात घोषित घोषणापत्र समिति का प्रमुख पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को बनाया गया है।

प्रदेश भाजपा की ओर से देर रात दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की है, जिसमें शर्मा के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल और राज्य के अनेक मंत्रियों एवं पूर्व मंत्रियों को शामिल किया गया है।

इक्कीस सदस्यीय इस समिति में मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह, सांसद राकेश सिंह, गजेंद्र पटेल, गणेश सिंह और अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, रामपाल सिंह, नारायण सिंह कुशवाह, उमाशंकर गुप्ता, विधायक प्रदीप लारिया और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को स्थान दिया गया है।

समिति के आमंत्रित सदस्यों में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शामिल हैं।

इसके अलावा घोषणापत्र समिति के प्रमुख के रूप में पूर्व मंत्री जयंत मलैया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है और एक तरह से उनकी संगठन में सक्रिय तौर पर वापसी हुई है। इसके सह प्रमुख पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा होंगे। इस समिति के कुल 19 सदस्यों में पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, अजय विश्नोई, ओमप्रकाश सकलेचा, लाल सिंह आर्य, लता वानखेड़े, ओमप्रकाश धुर्वे, सुमेर सिंह सोलंकी, डी डी उइके, राज्यवर्धन सिंह, अजय प्रताप सिंह, कवींद्र कियावत, दीपक विजयवर्गीय, एस एन एस चौहान, अतुल सेठ, मनोज पाल यादव, पुष्यमित्र भार्गव और डॉ विनोद मिश्रा शामिल हैं।

इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला संयोजकों की नियुक्ति की घोषणा भी की है। दस संभागों के सभी 57 संगठनात्मक जिलों में जिला संयोजकों की नियुक्ति की गई है।

राज्य में इस वर्ष नवंबर दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है और उसके शीर्ष नेताओं के दौरे लगातार इस राज्य में हो रहे हैं।

पीएसएलवी-सी 56 ने सिंगापुर के सात उपग्रहों को किया सफलतापूर्वक प्रक्षेपित

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने एक समर्पित वाणिज्यिक मिशन में अपने सबसे ताकतवर प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी-सी56 के माध्यम से रविवार को श्रीहरिकोटा की एसएचएआर रेंज के स्पेसपोर्ट से प्राथमिक पेलोड डीएस-एसएआर (एक रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन) उपग्रह सहित सिंगापुर के सात उपग्रहों को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।

इसरो ने ट्वीट कर कहा कि पीएसएलवी-सी56/डीएस-एसएआर मिशन पूरी तरह पूरा हुआ। साढ़े पच्चीस घंटे की उलटी गिनती के बाद, 228 टन वजन उठाने वाले 44.4 मीटर लंबे चार चरण वाले वाहन ने 0630 बजे प्रथम लॉन्च पैड से शानदार ढंग से उड़ान भरी।

पीएसएलवी -सी56/डीएस-एसएआर, एसटी इंजीनियरिंग, सिंगापुर के लिए न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) का समर्पित वाणिज्यिक मिशन है। लगभग 25 मिनट की उड़ान अवधि के बाद, सभी सात उपग्रहों को सटीक कक्षा में स्थापित किया गया।

पीएसएलवी-सी56 ने 21 मिनट की उड़ान अवधि के बाद सबसे पहले प्राथमिक पेलोड, डीएस-एसएआर (एक 360 किलोग्राम रडार इमेजिंग पृथ्वी अवलोकन उपग्रह) को 5 डिग्री झुकाव और 535 किमी ऊंचाई पर एक निकट-भूमध्यरेखीय कक्षा (एनईओ) में स्थापित किया।

बाद में चार मिनट की अवधि में सिंगापुर के सभी छह सह-यात्री उपग्रह- न्यूलियन, ओआरबी-12 स्ट्राइडर, गैलासिया-2, स्कूब- द्वितीय, आर्केड और वेलॉक्स-एएम को उसी क्रम में कक्षा में स्थापित किया गया। एसडीएससी-श्रीहरिकोटा से यह इसरो का 93वां मिशन है। इसके साथ ही इसरो अब तक 531 विदेशी सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है।

पीएसएलवी-सी56 किसी एक विदेशी ग्राहक के लिए चौथा समर्पित प्रक्षेपण है। पीएसएलवी-सी56 को सी 55 के समान स्ट्रैप-ऑन मोटर्स के बिना, इसके कोर-अलोन मोड में कॉन्फ़िगर किया गया है। यह पीएसएलवी की 58वीं और इसके कोर अलोन कॉन्फ़िगरेशन की 17वीं उड़ान है।

इसरो ने कहा कि सभी उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के बाद रॉकेट के ऊपरी चरण (चौथे चरण) को इसकी कम कक्षीय जीवन सुनिश्चित करने के लिए निचली कक्षा में रखा जाएगा। पीएस4 को बायीं ओर का उपयोग करके 300 गुणा 300 किमी की निचली पृथ्वी वृत्ताकार कक्षा में ले जाया जाएगा।

मिशन के बाद मिशन नियंत्रण केंद्र के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए इसरो के अध्यक्ष एस.सोमनाथ ने कहा कि प्राथमिक उपग्रह डीएस-एसएआर सहित सभी सात 7 उपग्रहों को पीएसएलवी-सी56 द्वारा सटीक कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि मैं इस मिशन के लिए और इसरो में लगातार विश्वास बनाए रखने के लिए सिंगापुर सरकार और एनएसआईएल के ग्राहकों को बधाई देता हूं।

उन्होंने कहा कि इस बार हमें यह बिल्कुल सही कक्षा मिली है। उन्होंने कहा कि इसरो के पास इस मिशन का और भी रोमांचक चरण होगा। सोमनाथ ने कहा कि पीएसएलवी सी56 का चौथा चरण (पीएस4), जो अब 535 किमी की गोलाकार कक्षा में है, को 300 किमी की निचली कक्षा में वापस लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम इसे नियंत्रित तरीके से लो अर्थ सर्कुलर पर लाएंगे और इसमें लगभग डेढ़ घंटे का समय लगेगा। सोमनाथ ने कहा कि इसरो अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में एक और पीएसएलवी मिशन के साथ वापस आएगा। उन्होंने कहा कि अगले साल की शुरुआत में पीएसएलवी का औद्योगीकरण किया जाएगा और उन्होंने इस साल के लिए आगामी मिशनों की घोषणा की।

अजमेर : ताजिये को सैराब करने के साथ ही 10 दिवसीय मोहर्रम संपन्न

0

अजमेर। राजस्थान में अजमेर दरगाह शरीफ पर खादिमों की संस्था अंजुमन की ओर से आज सुबह झालरे में ताजिये को सैराब करने के साथ ही मुस्लिम समाज में दस दिवसीय मोहर्रम पारम्परिक तरीकें से शान्ति पूर्ण विधिवत सम्पन्न हो गए। हालांकि मुस्लिम बिरादरी में 40 दिन गम के मनाते हुए निकाह सहित खुशी के कार्यक्रम नहीं होंगे।

अंजुमन की ओर ताजिये की सवारी रात दस बजे बाद बयान-ए-शाहदत के साथ इमामबाड़े से शुरू हुई जो दरगाह क्षेत्र के विभिन्न बाजारों से होती हुई आज सुबह झालरा पहुंची । जहां पूरे धार्मिक रस्मों रिवाज से ताजिये को सैराब किया गया। मुस्लिम समाज पूरी रात ताजिये के साथ रहा और ढोल, ताशों के साथ मर्सिया पढ़ता रह। अनेकों ने मन्नत भी मांगी। हरे लिबास में मुस्लिम समुदाय की आस्था देखने लायक थी। हजरत इमाम साहब की शाहदत को याद करते हुए अनेकों की आंखों में आंसू भी दिखाई दिये। चेहरे पर गमी साफ झलकती दिखाई दी।

मोहर्रम के मौके पर अजमेर प्रशासन एवं पुलिस ने सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए। यही कारण रहा कि हाईदौस सहित पूरे मोहर्रम के 10 दिन कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली। अजमेर जिले के विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से भी मोहर्रम पर ताजिये निकाले जाने तथा उन्हें सैराब किए जाने के समाचार है। अजमेर शहर के निकटवर्ती खानपुरा, ऊंटडा, गगवाना, तारागढ़ में भी मोहर्रम की दस तारीख को धार्मिक रीति रिवाज से ताजिये निकाले गए।

सबगुरु राशिफल : 30 जुलाई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, वार रविवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 10.34 बजे बाद त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप अपने शरीर को अच्छा कर सकते हैं परन्तु आपको ठंडा खाने से बचना होगा, आप ज्यादा पानी, ताजे फल और सब्जियां लें। समयानुसार व्यायाम करें, टहलें योग भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। कोई अच्छी खबर मिल सकती है। नौकरी में अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं। नई जिम्मेदारी भी मिलने के योग हैं। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। आज लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अंत हो सकता है। शुभचिंतकों का हार्दिक सहयोग रहेगा। गिफ्ट मिलने के योग हैं। सांसारिक सुख प्राप्त होगा।

वृषभ :- आज आपको कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। कामकाज में मन नहीं लगेगा। पढ़ाई-लिखाई में दिक्कते आएंगी। लंबी यात्रा करने से बचे। जल्दबाजी में निवेश न करें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। ऐसे कामों में सहभागिता करे जिसमें युवा लोग जुड़े हों। जल्दबाजी में लिया गया फैसला नुकसानदायक साबित हो सकता है। घर में मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है। धार्मिक कार्यों में रुचि संभव है। रात्रि का कुछ समय परिवार के साथ बिताएं तो अच्छा रहेगा। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएं।

मिथुन :- आज आपको संभलकर चलना होगा। प्यार के मामले में आज आप गलत समझे जा सकते हैं। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। अपनी शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक प्रसन्नता बनाए रखने के लिए आज आपको कष्ट का अनुभव होगा। मित्रों, सम्बंधियो से लाभ होगा। उनसे भेंट-उपहार मिलने से आनंद होगा। लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। डाक्टर की सलाह अवश्य लें। दैनिक व्यापार सुखद रहेगा। आज परिवार में शुभ कार्य हो सकते हैं। आसपास के लोगों और उनकी जरूरतों पर ध्यान दें। परिवार और जमीन-जायदाद के मामलों पर भी ध्यान देना जरूरी है। आज स्त्री पक्ष में लाभदायक स्थिति रहेगी।

कर्क :- आज आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ खींचेगा। जिदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। आज आपको कार्य सफलता और प्रतिस्पर्धियों पर विजय मिलने से आपके मन में प्रसन्नता छाई रहेगी। आपको अपने कर्यालय या घर पर थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है। संभावना है कि आपके आस-पास के लोग गुस्से में रहें जिसका असर आपके मूड पर भी पड़ सकता है। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। कार्यों में निर्धारित सफलता नहीं प्राप्त कर सकेंगे। दफ्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफी सम्भावना है।

सिंह :- आज आपके कारोबार की बाधा दूर होकर कार्यसिद्धि होगी। गुस्से की भावना आपको हानि पहुंचा सकती है। बीमार व्यक्ति नई चिकित्सा या ऑपरेशन न कराएं। आपको किसी भी कार्य में सफलता मिलेगी। आज के दिन परिवार के साथ संबंध अच्छा रहेगा। यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा। बदनामी न हो इसका ध्यान रखें। आत्मविश्वास से अन्य लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचेंगे। व्यापार में तरक्की होगी। लेन-देन में सावधानी बरतें। कम बोलकर वाद-विवाद या मनमुटाव दूर कर सकेंगे। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। भाग्य से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। कोई बड़ा मौका भी मिल सकता है।

कन्या :- अगर लोग परेशानियों के साथ आज आपके पास आएँ तो उन्हें नजरअंदाज करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। रोमांस के लिए बढ़ाए गए कदम असर नहीं दिखाएंगे। आज आप नई चुनौतियों का सामना हिम्मत से करेंगे। पुरानी उलझने सुलझाने की राह आसान होगी। राजकीय मामले पक्ष में हल होंगे। नए अवसरों की तलाश में भटकने से बेहतर है कि जो आप कर रहें है उसे पूरी लग्न व ईमानदारी से करें। जीवन की किसी भी सफलता को प्राप्त करने के लिए कठिनाईयों के रास्ते से गुजरना ही पड़ेगा। विचारों में सकारात्मकता व आशाजनक प्रवृत्ति रखें।

तुला :- आज आपका बौद्धिक कार्यों से धनार्जन होगा। भौतिक साधनों के प्रति झुकाव अधिक होने से उनमें वृद्धि हो सकती है। किसी भी वजह से अगर आपकी मेहनत कम हो जाए तो उसका असर जिंदगी की कई चीजों पर आ जाता है। हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। आपके काम आसानी से पूरे होने लगेंगे। आज आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। कारोबारी प्रतिस्पर्धा में यदि आगे निकलना है तो विश्लेषण भली-भांति कर लें। आज आपको मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक :- आज भविष्य के लिए अपनी आर्थिक योजना बनाइये और अपनी योजना और लक्ष्य को तय करने का प्रयास करें। कार्य स्थल पर विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा। सावधान रहें, तनावग्रस्त होने की झुल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। मन में चिंता और व्याकुलता रह सकती है।जीवनसाथी से बिना पूछे योजना ना बनाएं वरना उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।

धनु :- आज दीर्घावधि निवेश से बचिए। नए संबंध स्थापित करने से पहले गंभीरता से विचार करें। अधिक खर्च होने से हाथ तंग रहेगा। नए कार्यों को प्रारंभ न करें और क्रोध पर संयम रखें। ईश्वर की आराधना तथा नाम-स्मरण से लाभ होगा। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएं जो आपके हालात और जरूरतों को समझते हैं। महत्वाकांक्षाएं बढ़ेंगी और आपको कुछ नए मौके मिलने की संभावना है। शत्रु भय रहेगा। साझेदारी में किए गए काम आखिरकार फायदेमंद साबित होंगे। लोगों की दखलअंदाजी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है। गुस्सा आना स्वाभाविक है।

मकर :- आज आपका अध्यात्म की ओर आपका रुझान बढ़ेगा। इससे आपको खुशी व संतोष मिलेगा। आज आपको अपने विचारों को स्पष्टता से अभिव्यक्त करने की कोशिश करनी चाहिए। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आप बेमिसाल विचारों से भरे हैं लेकिन ये विचार अपना महत्व खो देंगे। अगर आप उन्हें सही तरह से व्यक्त ना कर पाएं। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। आज आप दूसरों को मुश्किल समस्याओं से बाहर निकले का रास्ता भी बताएंगे।

कुंभ :- आज किसी पुराने व्यक्ति से मिलने की सम्भावना है और यह व्यक्ति आपके भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आप किसी ऐसे व्यक्ति से भी मिल पायेंगे जिसके विचार आपसे मिलते हों। कारोबार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ है किसी बड़ी सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं। कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। मायके से शुभ समाचार मिलने की संभावना अधिक है। मानसिक रूप से भी आप आनंदित रह पाएंगे। आपका स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है।

मीन :- आज का दिन अधिकांश समय धार्मिक गतिविधियाँ में जाएगा। आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। करियर के लिहाज से आज का दिन आपके लिए कुछ सकारात्मक परिवर्तन लेकर आ सकता है। जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। नौकरी और व्यवसाय में प्रयास से सफलता प्राप्त करेंगे। दाम्पत्य जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, पर धैर्य से काम लें तो सम्बंधों में मधुरता बनी रहेगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बांटने का सही समय नहीं है।

तमिलनाडु के कृष्णागिरी में पटाखा गोदाम विस्फोट में 9 की मौत, 11 घायल

चेन्नई। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के पेरियापेट्टई गांव में शनिवार को एक पटाखा गोदाम में विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि विस्फोट उसी इमारत में स्थित एक रेस्तरां में एलपीजी सिलेंडर फटने के बाद हुआ, जहां गोदाम स्थित था। विस्फोट में गोदाम मालिक का पूरा परिवार मारा गया।

उन्होंने बताया कि विस्फाेट उस समय हुआ जब गोदाम हमेशा की तरह बिक्री के लिए खोला गया। विस्फोट में गोदाम के मालिक रवि (42) पत्नी जयश्री (40), बेटी रितिका (19) और बेटे रुथीश (21) की मौत हो गई। अन्य मृतकों की पहचान बगल के भोजनालय के मालिक राजेश्वरी और दो अन्य इब्राहिम कैयुल्ला (21) और इमरान (18) के साथ एक पुरुष और एक महिला के रूप में की गई जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने कहा कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। विस्फोट इतना भीषण था कि पूरी इमारत जिसमें एक बेकरी और एक भोजनालय सहित कुल पांच दुकानें थीं, पूरी तरह से जमींदोज हो गईं।

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है और पुलिस तथा पांच सेवा कर्मी बचाव एवं राहत कार्यों में लगाए हुए है। जिला प्रशासन मलबे को हटाने और घायलों को बचाने के लिए बचाव दल के साथ कार्रवाई में जुट गया। घटनास्थल पर आपदा प्रतिक्रिया की निगरानी करने वाले जिलाधिकारी सरयू ने कहा कि रेस्तरां, एक वेल्डिंग इकाई, एक अन्य दुकान और गोदाम एक ही इमारत में स्थित थे।

उन्होंने कहा कि गोदाम और रेस्तरां के बीच दो दुकानें थीं, रेस्तरां में एलपीजी सिलेंडर फट गया और आग बाद में अन्य दुकानों तथा गोदाम में फैल गई, जो केवल भंडारण स्थान के रूप में कार्य करता था जहां से बिक्री की अनुमति होती है। सरयू ने कहा कि यह कोई विनिर्माण इकाई नहीं है।

इसबीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर गहरा दुख एवं शोक जताया है। इससे पहले, जिलाधिकारी ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया और घायलों तथा पीड़ितों के शोक संतप्त रिश्तेदारों से मुलाकात की।

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि तमिलनाडु के कृष्णागिरि में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए दुखद हादसे से बहुत दुखी हूं, जिसमें कीमती जिंदगियों का नुकसान हुआ। इसमें कहा गया कि इस अत्यंत कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द ही ठीक हो जाएं। इसी ट्वीट में कहा गया कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

तमिलनाडु के दौरे पर गए श्री अमित शाह ने भी मौतों पर शोक व्यक्त किया। शाह ने एक ट्वीट में कहा कि कृष्णागिरि (तमिलनाडु) में एक पटाखा फैक्ट्री में दुखद आग दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मैं मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

राज्यपाल एनआर रवि ने कहा कि दुर्घटना में बहुमूल्य जिंदगियों के नुकसान से उन्हें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने ट्वीट किया कि मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 9 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवारों को तीन लाख रुपए की सहायता देने की भी घोषणा की। एक बयान में उन्होंने मुख्यमंत्री जन राहत कोष से गंभीर रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायल हुए प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपए देने की घोषणा की।

स्टालिन ने कहा कि उन्होंने राहत उपायों की निगरानी के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री आर. सक्कारापानी को मौके पर तैनात किया है तथा अस्पताल अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का भी निर्देश दिया है।