Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 92 -
होम ब्लॉग पेज 92

अभिनेत्री सुष्मिता सेन की वेबसीरीज ताली का टीजर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की आने वाली वेबसीरीज ताली का टीजर रिलीज हो गया है। ताली का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। ताली में सुष्मिता, गौरी सावंत के रोल में हैं, जो सोशल वर्कर है और किन्नरों के हित के लिए काम करती है।

टीजर की शुरुआत दमदार डायलॉग के साथ होती है। गौरी की भूमिका निभा रहीं सुष्मिता कहती हैं। मैं गौरी. जिसे कोई हिजड़ा कहता है, तो कोई सोशल वर्कर. कोई नौटंकी बुलाता है, तो कोई गेम चेंजर। ये कहानी इसी सफर की।

गाली से ताली तक. जो लोग अपनी असलियत दिखाने से डरते हैं। वो कभी जीतते नहीं बाबू। स्वाभिमान, सम्मान, स्वतंत्रता, मुझे ये तीनों चाहिए, ताली जियो सिनेमा पर 15 अगस्त को रिलीज होगी।

राजस्थान में गहलोत नहीं गृहलूट सरकार : जेपी नड्डा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए इसे गहलोत सरकार नहीं, गृहलूट सरकार करार दिया है।

नड्डा ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनकी अध्यक्षता में हुई भाजपा कोर कमेटी बैठक के बाद मीडिया को दिए अपने वक्तव्य में कहा कि राजस्थान में गहलोत सरकार नहीं है, यह गृहलूट सरकार है। जो अपनी जनता और अपने घर को लूटकर दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को खुश करने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की बानगी है ‘लाल डायरी’ जिसमें भ्रष्टाचार के काले कारनामें बंद हैं। कांग्रेस सरकार के पापों का घड़ा अब भर चुका है। जनता जान चुकी है कि यह सरकार लूट की सरकार है। प्रदेश में प्रतिदिन 18-19 दुष्कर्म के मामले, 7-8 हत्या के मामले प्रतिदिन दर्ज हो रहे हैं।

दलितों पर अत्याचार के मामलों की बात करें तो वर्ष 2022 तक आठ हजार मामले दलित उत्पीडन के दर्ज हुए हैं। प्रदेश में हर दिन दलितों पर हमले बढ रहे हैैं, युवाओं के साथ रीट पेपर लीक मामले और अन्य पेपर लीक के मामलों में अत्याचार किया जा रहा है।

नड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज से जनता बेहद आहत है। राजस्थान का गौरवमयी इतिहास रहा है। यहां की जनता अब बहन बेटियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। किसानों की बदहाली इस कदर है कि 19500 से ज्यादा किसानों की जमीनें नीलाम हो गई। किसान आत्महत्या करने का मजबूर है। बिगडती कानून व्यवस्था, जंगलराज, दलित और महिला उत्पीडन से प्रदेश शर्मिंदा हुआ है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर हम आश्वस्त हैं कि जनता का एकतरफा आशीर्वाद भाजपा को मिलेगा और हम 2024 के लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने समाज के साधारण व्यक्ति सहित हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा है, जिसमें दलित, वंचित, किसान, युवा और महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम किया है। केंद्र की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बल पर हम पूर्ण बहुमत का दावा करते हैं।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश कार्यालय में चुनाव की दृष्टि से भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं पर बारीकी से चर्चा की गई। उन्होंने भाजपा की ओर से प्रदेशभर में चलाए जा रहे ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान को एक सफल अभियान बताते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अब गहलोत सरकार को नहीं सहेगी। उन्होंने कहा कि आगामी एक अगस्त को जयपुर में विशाल महाआंदोलन किया जाएगा जिसमें सचिवालय घेराव करने के लिए प्रदेश की जनता लाखों की संख्या में जयपुर पहुंच रही है।

इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा कोर कमेटी एवं संगठनात्मक बैठक में हुई चर्चा के संबंध में बताते हुए कहा कि ’नहीं सहेगा राजस्थान’ के तहत एक अगस्त को जयपुर में विशाल प्रदर्शन कर सचिवालय घेराव किया जा रहा है। इसके बाद आने वाले महीनों में प्रदेश सरकार को घेरने और भाजपा संगठन को ओर अधिक मजबूती देने के लिए संभाग, विधानसभा, जिला, शक्ति केन्द्र और मण्डल स्तर पर अनेक कार्यक्रम और यात्राओं की रचना तैयार की गई है।

छत्रपति संभाजीनगर में किसान दंपती ने की आत्महत्या

छत्रपति संभाजीनगर। छत्रपति संभाजीनगर के पैठण तालुका के रंजनगांव खुरी में एक युवा किसान दंपत्ति ने कथित तौर पर अपनी डेढ़ साल के बच्ची के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार को किसान दंपती खेत में काम करने गए थे, जहां शाम को उन्होंने एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दंपती की पहचान राजू दामोधर खंडागले (28) और उनकी पत्नी अर्चना (26) के रूप में हुई है, उन्होंने गरीबी एवं आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया है।

राजू के पास दो एकड़ पैतृक खेत था। इस ज़मीन पर जो कुछ भी पैदा होता वह माता-पिता और दो भाइयों वाले परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं था।

इसलिए राजू गांव में एक किसान की ज़मीन पर बटाईदारी प्रणाली से खेती कर रहा था। लेकिन पिछले वर्ष भारी बारिश से नुकसान हुआ था और इस वर्ष भी जुलाई में भी अपेक्षित बारिश नहीं हुई। सूत्रों ने बताया कि ऐसे में आर्थिक तंगी के कारण राजू खंडागले अवसादग्रस्त था।

कांग्रेस सरकार के साढ़े 4 सालों में जंगलराज फैला है : सुरेश रावत

अजमेर। नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने शनिवार को पुष्कर के ब्रह्मा चौक से नए रंग जी के मंदिर तक फेल कार्ड वितरित कर कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों से आमजन को अवगत कराया।

विधायक रावत ने बताया कि पिछले साढ़े 4 साल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। यह सरकार प्रदेशवासियों को ना तो सुरक्षा और ना ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा पाई है। शिक्षा को लेकर दावे खोखले साबित हो रहे हैं। आमजन सड़क परिवहन जैसी सुविधाओं के लिए तरस रहा है।

प्रदेश के विद्यालयों, कालेज, स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी कार्यालयों में बडी संख्या में पद रिक्त पड़े हैं। सड़कों की हालत अत्यंत दयनीय है। बिजली के बिल करंट मार रहे हैं। नलों में पानी के बजाय हवा आ रही है। युवा बेरोजगारी भत्ते की बांट जोह रहे हैं। किसानों का कर्जा माफ नहीं किया जा रहा। प्रदेश में कानून शांति व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। महिलाएं, छोटी-छोटी बच्चियां प्रदेश में सुरक्षित नहीं है।

सरकार अपराधियों से सांठगांठ करके प्रदेश में माहौल खराब करने में सहयोगी बनी हुई है। परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। पवित्र सरोवर में जाने वाले सीवरेज के गंदे पानी को रोकने की स्थाई परियोजना का कोई अता पता नहीं। पुष्कर में एंट्रीप्लाजा का काम अटका पड़ा है। बायोलॉजिकल पार्क, सेंट्रल पार्क, खेल मैदान, मुख्य प्रवेश द्वार, पुष्कर हॉस्पिटल भवन निर्माण का काम अटका है।

बूढ़ा पुष्कर और पुष्कर सरोवर के जीर्णोद्धार का काम नहीं हुआ है। सावित्री माता स्थल का जीर्णोद्धार का काम अटका है। रुपनगढ़ कॉलेज के भवन निर्माण की कोई सुध नहीं ली जा रही। श्री सेन महाराज पैनोरमा की हालत अत्यंत दयनीय है। मध्य पुष्कर की कोई सुध नहीं ली जा रही। इस प्रकार प्रदेश सरकार ने इन साढ़े 4 सालों में प्रदेशवासियों को कुशासन दिया है। कांग्रेस सरकार के साढ़े 4 सालों में जंगलराज फैला है। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश से कांग्रेस की सरकार का सूपड़ा साफ करना है।

रावत ने बताया कि आगामी 1 अगस्त को नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत जयपुर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसमें पुष्कर विधानसभा से भी हजारों क्षेत्रवासी भाग लेंगे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, पूर्व पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव, अशोक पाराशर, अंशुमान पाराशर, पूर्व पार्षद महेश पाराशर, पार्षद रोहन बाकोलिया, विष्णु सेन, धर्मेंद्र नागोरा, हेमराज तेजी, घनश्याम भाटी, ओबीसी मोर्चा मंडल पुष्कर शहर अध्यक्ष मनीष सोनी, पुष्कर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश पाठक, बूढ़ा पुष्कर मंडल उपाध्यक्ष दरियाव सिंह रावत, अशोक पाराशर, मुकेश जाखेटिया, अंशुमन पाराशर, लखन सरवाडिया, संदीप पाराशर, गुड्डू चौधरी, सुरेंद्र सिंह राठौड़, लक्ष्मीकांत गॉड, रामू पाराशर, पवन नाना पाराशर, अनिल पाराशर, पवन वरुण पाराशर, अमन शर्मा, रितेश पाराशर, राज कुमार पाराशर, देवेश पाराशर सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अजमेर : बरसाती पानी के भराव से फ्रेंडस कालोनी पर डूब का खतरा

0

अजमेर। फायसागर रोड पर फ्रेंडस कालोनी व आस पास की कालोनियों में बरसात तथा बांडी नदी का पानी आने से आवासीय मकानों पर डूबने के खतरे मद्देनजर भाजपा नेता सुभाष काबरा के नेतृत्व में सैकडों महिलाओं ने शनिवार को कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि फायसागर रोड पर स्थित फ्रेंडस कालोनी व आस पास के रहवासी क्षेत्र में बरसात के पानी का भराव बढने से आवासीय मकानों पर डूबने का खबरा बढता जा रहा है। बीती रात से तेज बारिश आने से बांडी नदी में भी पानी की आवक ज्यादा हो गई है। बांडी नदी की चौडाई कम करने एवं उसमें भ्ज्ञी अतिक्रमण होने से वर्षा का जल आनासागर में जाने की बजाय कालोनियों में आ गया है जिससे डूब की स्थिति बनने के कारण क्षेत्रवासी डरे हुए हैं।


इस बारे में 24 जुलाई को भी ज्ञापन के जरिए अवगत कराया गया था। तब भी क्षेत्र के सभी नाले बरसाती पानी से भरे होने साथ ही पानी निकासी नहीं होने के कारण भविष्य में नाडी टूट जाने पर क्षेत्र के डूब जाने की बात संज्ञान में लाई गई थी। उक्त नाडी की मरम्मत ना होने तथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में ढिलाई के चलते कालोनी डूबने की स्थिति में आ गई है।

जल्द से जल्द बांडी नदी का अतिक्रमण हटाया जाए ताकि बरसाती पानी का निकास हो सके। इससे कालोनी को भी डूब से बचाया जा सकेगा। नाडी टूटेगी तो इसके पानी से पूरे शहर में पानी ही पानी हो जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कीर्ति, सुमित, मुकेश चंद्र, विमला देवी, आरपी सिंह, सुकेश देवी, भगवती देवी, ललिता, राकेश, माया सिंह, विनोद, मोद शर्मा समेत बडी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।

कांग्रेस सरकार फेल, मंत्री लगा रहे सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप : देवल

सिरोही में अयोजित भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक

सिरोही। भारतीय जनता पार्टी सिरोही विधानसभा की बैठक शनिवार को सिंधी समाज धर्मशाला में भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी की अध्यक्षता, पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, सिरोही विधानसभा प्रभारी नाहर सिंह जोधा के सान्निध्य में आयोजित हुई।

बैठक में नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के अंतर्गत 1 अगस्त 2023 को जयपुर में सचिवालय पर होने वाले विशाल प्रदर्शन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। देवल ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की यह सरकार जनहित के हर कार्य पर अड़ंगा लगाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को कांग्रेस सरकार के भय भूख भ्रष्टाचार और जंगलराज का विरोध करने के लिए प्रदेश भाजपा द्वारा चलाए जाने वाले नहीं सहेगा राजस्थान कैंपेन की शुरुआत माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में की थी।

देवल ने कहा कि कांग्रेस सरकार फेल हो गई है। यह इस देश और लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि एक चुनी हुई सरकार का मंत्री उसी सरकार पर भ्रष्टाचार और करोड़ों रुपए लेनदेन के आरोप लगाता है और सदन में सत्ता पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उस डायरी में कुछ नहीं था तो उसे सदन में रखने देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार के मामले में, दलित उत्पीड़न के मामले में और महिला अत्याचार के मामले में देश में नंबर एक पर है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा कि 1 अगस्त को नहीं सहेगा राजस्थान के अंतर्गत सचिवालय पर राजस्थान भाजपा एक बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करने जा रही है जिसमें जिले के हजारों भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा की कांग्रेस की यह सरकार लूटपाट और भेदभाव की सरकार है। पेपर लीक के मामले में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री जय सिंह राव, जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह मडानी, नारायण देवासी, बाबू भाई पटेल, सिरोही विधानसभा विस्तारक दिलीप दवे, मंडल अध्यक्ष कुपाराम देवासी, प्रताप परमार, तुलसीराम पुरोहित, लोकेश खंडेलवाल, गणेश राज पुरोहित, गोपाल माली, जबर सिंह चौहान, बाबू सिंह माकरोड़ा, परमवीर सिंह, हिम्मत नागर, केसाराम मेघवाल, जितेंद्र सिंह देवड़ा, राकेश सोनी, मुकेश प्रजापत, हिम्मत रावल, गोविंद सैनी, मांगू सिंह बावली, हार्दिक देवासी, अनिल प्रजापत, मगन मीना, जीतू गर्ग, प्रवीण राठौर, मणि माली, गोविंद माली, जीतू खत्री, सुनील गुप्ता सहित विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आदर्श विद्या मन्दिर सरूपगंज के सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नहीं थम रहा भाजपा में विवाद, इधर पद ग्रहण दूसरी तरफ भेजी शिकायत

औरैया में दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की विशेष अदालत ने शनिवार को दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) मनराज सिंह ने कोतवाली अजीतमल क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व दुष्कर्म व मारपीट के दोषी गणेश निवासी बेरी धनकर को शनिवार को आजीवन कारावास व तीस हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है।

डीजीसी अभिषेक मिश्रा, लोक अभियोजक (पोक्सो) जितेन्द्र सिंह तोमर व मृदुल मिश्रा ने बताया कि यह मामला 25 जून 2021 का है। वादी ने थाना अजीतमल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री रात 12 बजे घर के बरामदे में सो रही थी कि तभी आरोपी गणेश उसे हाथ पकड़कर मुंह दबाकर खेतों में ले गया तथा छेड़खानी करने लगा।

पीड़िता ने बचकर भागने का प्रयास किया तो पास में खड़े रामसिंह व पिन्टू ने उसे भागने नहीं दिया। पीड़िता के चिल्लाने पर वादी व सुदामा लाल मौके पर गए, तो उपरोक्त सभी लोगों ने की हम लोगों के साथ मारपीट की। जिससे सुदामा को काफी चोटे आई। सभी हमलावर जाति-सुचूक गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

पुलिस ने विवेचना कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। दो आरोपी रामसिंह व पिंटू के गैर हाजिर रहने के कारण गणेश की पत्रावली को पृथक करके विचारण हुआ। यह मुकदमा विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) मनराज सिंह की कोर्ट में चला। अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जितेन्द्र सिंह तोमर व मृदुल मिश्र ने तत्परता दिखाकर आरोप तय होने के मात्र छह माह में मुकदमे को अंजाम तक पहुंचाने में सफलता हासिल की।

भिवाड़ी में ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की मौत

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी फूलबाग़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आज ट्रक के कुचलने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह रिको चौक के समीप ओल्ड व्हीलोसिटी के पास जमना अपार्टमेंट का रहने वाला प्रिंस नामक युवक अपने बाईक पर सवार होकर कम्पनी ड्यूटी पर जा रहा था। वह जैसे ही रिको चौक के समीप ओल्ड व्हीलोसिटी के पास पहुंचा तो वहां सड़क पर पानी भरा हुआ था।

वह ट्रक वाले को बोला कि भाई थोड़ा धीरे चला ले। इतने में ट्रक चालक ने ट्रक रोककर ट्रक में से लोहे का रोड निकाल कर युवक पर वार करते हुए उसके ऊपर ट्रक चढ़ा दिया जिससे उसकी मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना भिवाड़ी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और शव को भिवाड़ी जिला अस्पताल कि मोर्चरी में रखवाया। घटना कि सूचना परिजनों को दी। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

जयपुर में भारी बारिश से लोग बेहाल, रेल यातायात प्रभावित

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया साथ ही रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। भारी बरसात के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर यार्ड में जलभराव हो गया। इस कारण कुछ रेल सेवाओं को रद्द एवं आंशिक रद्द कर दिया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण गाडी संख्या 14825 हिसार-जयपुर रेल सेवा जो शुक्रवार को हिसार से रवाना हुई है, वह गैटौर जगतपुरा तक ही संचालित की गई है। इसे गैटौर जगतपुरा से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस कारण जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 09603 जयपुर– बटिंडा रेल सेवा एवं गाड़ी संख्या 09729 जयपुर–फुलेरा रेल सेवा शनिवार जबकि गाड़ी संख्या 09604 बटिंडा–जयपुर रेल सेवा 30 जुलाई को रद्द रहेगी।

जयपुर में मूसलाधार बारिश के कारण शनिवार सुबह नीचले इलाकों में पानी भर गया और सड़कें दरिया बन गई, जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

सडके बनीं दरिया, घरों में अटके लोग

जयपुर में तड़के करीब चार बजे बरसात का दौर शुरू हुआ जिसने बाद में जोर पकड़ लिया और मूसलाधार बारिश हुई। रुक रुक दोपहर बाद भी हल्की बरसात का दौर जारी रहा। सुबह मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, गलियों एवं अन्य रास्तों पर पानी दरिया बनकर बहने लगा जिससे कई क्षेत्रों में तो लोग सुबह दूध के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल पाए।

भारी बरसात के बाद भी रुक रुक कर वर्षा का दौर जारी रहने से सुबह अपने काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे स्कूल एवं कालेज जाने वाले विद्यार्थी भी प्रभावित हुए। कई लोग तो घर के बाहर ही नहीं निकले और जो निकलें उन्हें रास्ते में जगह जगह चौराहों एवं निचले क्षेत्रों में पानी भरे रहने से लंबा जाम भी लग गया और भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

भारी बारिश के कारण कलेक्ट्रेट चौराहे, कलेक्ट्री, खासाकोठी के सामने, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कार्यालय के सामने, एसएमएस अस्पताल एवं उसके सामने, एमआई रोड़, टोंक रोड़, सीकर रोड़, चौमूं पुलिया, खातीपुरा पुलिया, झोंटवाड़ा पुलिया, कालवाड़ रोड, मानसरोवर, सांगानेर, दुर्गापुरा सहित कई इलाकों में जगह जगह पानी भर गया।

इसके अलावा शहर के परकोटे के बाजारों में भी कई जगह पानी जमा हो जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर जाम लग गया। इससे शहर के सभी नाले उफान पर आ गए। जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, नागौर सहित अन्य कई जिलों में भी पिछले चौबीस घंटों में भारी बरसात होने से कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया।

बोकारो में हाईटेंशन तार में ताजिया सटने से 4 की मौत, 10 घायल

बोकारो। झारखंड में बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको के पास मुहर्रम जुलूस में शनिवार की सुबह ताजिया उठाने के दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आकर 4 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दुर्घटना में 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में सभी को बोकारो थर्मल के डीवीसी अस्पताल ले जाया गया।. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बोकारो के बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में भर्ती कराया गया है।

वहीं दूसरी ओर स्थानीय अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने के कारण मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।