Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 96 -
होम ब्लॉग पेज 96

झुंझुनूं में पिता के हत्यारे बेटे को आजीवन कारावास की सजा

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं के जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र दीक्षित ने बुजुर्ग पिता की हत्या के आरोपी को बेटे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के भौड़की गांव में नितड़ों की ढाणी निवासी छोटूराम ने 9 अगस्त 2019 को अपने 80 साल के पिता शिवमाल की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बॉडी को गुढ़ागौडजी हॉस्पिटल लाया गया। उस वक्त आरोपी के भाई हरिराम ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी।

हरिराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। रिपोर्ट में हरिराम ने बताया कि वे 4 भाई हैं। 9 अगस्त की सुबह 9.15 बजे शिवमाल ( 80) खेत में बने मकान की कच्ची रसोई के पास बैठा था। उसी वक्त छोटूराम अपने हाथ में बाकड़ा (दांतला) लेकर आया और बुजुर्ग पिता की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर डाले। शिवमाल वहीं गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने जांच के बाद चालान पेश किया। राज्य सरकार की तरफ से पैरवी करते हुए लोक अभियोजक भारत भूषण शर्मा ने इस्तगासा पक्ष की तरफ से 10 गवाहों के बयान करवाए। इसके अलावा मामले में 29 साक्ष्य पेश किए गए।

न्यायालय में तर्क दिया कि जिस उम्र में पिता को पुत्र के सहारे की जरूरत होती है, उस उम्र में आरोपी ने अपने बुजुर्ग पिता की सेवा करने के बजाए क्रूरता से उसकी हत्या कर दी। यह जघन्य कृत्य है। आरोपी को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। न्यायाधीश ने पत्रावली पर आए साक्ष्यों का बारीकी से विश्लेषण करते हुए आरोपी छोटूराम को सजा व जुर्माना से दंडित किया।

पाकिस्तान गई भिवाड़ी की अंजू के लिए वतन वापसी आसान नहीं

अलवर। पाकिस्तान गई अलवर के भिवाड़ी की अंजू के लिए वतन वापसी आसान नहीं है जिस तरह की प्रक्रिया उसने अपनाई है उससे उसका संकट दूर होता नजर नहीं आ रहा है।

अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई भिवाड़ी की अंजू के पति ने आज कहा कि वह कानूनी राय लेकर उसे तलाक देंगे और सरकार से उसके वीजे पर साइन के बारे में जांच की मांग करेंगे।उन्होंने यह बात आज पत्रकारों के समक्ष कही। अरविंद ने बताया कि मेरी बात नहीं हुई है लेकिन यह बात सामने आ गई है जिस तरह से वीडियो जारी हो रहे हैं कि उसने निकाह कर लिया है और बच्चों से भी कोई बातचीत नहीं हो रही है।

अंजू और उसके पाक प्रेमी के लगातार बयान बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि निकाह हो चुका है। अंजू लगातार झूठ बोल रही है। वीजा पर मेरे साइन नहीं है और कौन उसके साथ दिल्ली गया किस तरह उसने बीजा बनवाया। यह सब जांच का विषय है और बिना तलाक के उसने कैसे शादी कर ली।

अंजू द्वारा 3 साल पहले दिल्ली में तलाक की दी गई अर्जी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना ही मैं दिल्ली गया और ना ही मुझे कोई तलाक से संबंधित कोई नोटिस मिला। बच्चों के प्रति उसका व्यवहार अच्छा था और लेकिन कभी-कभी वह यह कहती थी कि मुझे तुम्हारे साथ नहीं रहना। यह बात मुझे उसकी मजाक में लगती थी लेकिन अब वह बात पूरी हकीकत के रूप में सामने आ रही है।

पाकिस्तान से एक वीडियो जारी हुआ जिसमें अंजू का प्रेमी नसरुल्ला कह रहा है कि शादी नहीं की है के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो झूठ बोल रही है और मैं तो अंजू को स्वीकार नहीं करूंगा और बच्चे तय करेंगे। मेरी बेटी भी अपनी मां के साथ रहने के लिए मना कर रही है। कब उसने पासपोर्ट बनवाया इस संबंध में भी मुझे कोई जानकारी नहीं है। वीजा पर किसके साइन हैं यह भी पता नहीं है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि उसका वीजा जब्त किया जाए पासपोर्ट जप्त किया जाए और उसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर में बिना पति के हस्ताक्षर से उसका पासपोर्ट और वीजा किस तरह से तैयार हो गया। आज तक कोई भी विभागीय जांच नहीं आई की वह वीजा बनवा रही है और उसके हर कागज की जांच की जानी चाहिए।

यहां उल्लेखनीय है कि भिवाड़ी के अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चो को छोड़कर पाकिस्तान में रह रहे अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पहुंच गई और यह जानकारी उसने पाकिस्तान में पहुंचने के बाद अपने पति और परिचितों को दी। उसके दूसरे दिन ही यह वीडियो वायरल होने लगा कि उसने निकाह कर लिया है और जिस संबंध में पाकिस्तान की न्यायालय को भी अवगत कराया गया है।

धर्म परिवर्तन कर अंजू से वह फातिमा बन गई हैं। उसके बाद लगातार देश की मीडिया में यह मामला पूरी तरह चर्चा में आ गया क्योंकि पिछले माह पाकिस्तान की सीमा हैदर बिना वीजा और गैरकानूनी तरफ तरीके से भारत में आई और नोएडा के सचिन मीणा से उसने शादी की।

देवरिया में टीवी अभिनेत्री अर्शी खान की मैनेजर से मारपीट, 4 पर केस दर्ज

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक टीवी अभिनेत्री की महिला मैनेजर के साथ हुई मारपीट के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीवी शो बिग बॉस में भाग ले चुकी टीवी कलाकार अर्शी खान की महिला मैनेजर के साथ देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र के सोन्दा में मारपीट की गई थी। महिला मैनेजर का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए।

घटना की जानकारी के बाद अर्शी खान हवाई जहाज से मुम्बई से गोरखपुर आईं और इस मामले में सदर कोतवाली में जाकर जिम संचालक अभिषेक शर्मा, वीर यादव, विकास शाही और प्रियम शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

बताया जाता है टीवी कलाकार की पीड़ित मैनेजर और देवरिया निवासी जिम संचालक अभिषेक शर्मा एक दूसरे को मुम्बई से जानते हैं। आरोप है कि आरोपी के पास महिला मैनेजर के कुछ वीडियो है, जिसको वह वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसी मामले को लेकर पीड़िता बातचीत के लिए देवरिया आई थी। जहां उसके साथ मारपीट की गई।

इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने गुरूवार की शाम यहां बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भीलवाड़ा में नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोपी को 3 वर्ष की सजा

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में नाबालिग बालिका को सब्जी लेने जाने के बहाने एक मकान पर ले जाकर छेड़छाड़ करने के आरोपित को न्यायालय ने तीन वर्ष की सजा सुनाई।

विशिष्ट लोक अभियोजक श्रुति शर्मा ने बताया कि एक 42 वर्षीय महिला ने 16 जनवरी 22 को सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपनी तीन बेटियों के साथ रहती है। उसकी 12 वर्षीय बेटी ने उसे बताया कि कल रात को कालूलाल सोनी उसे अपने साथ सब्जी लेने के बहाने से आमलियों की बारी क्षेत्र के एक मकान पर ले गया, जहां आरोपित ने उसके साथ अश्लील हरकतें की।

पीड़िता की मां ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि यह आरोपित इसी तरह की हरकतें पूर्व में भी दो-तीन बार की है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि उसने इस घटना को लेकर आरोपित को फोन किया तो वह दो महिलाओं के साथ परिवादिया के घर आया और गाली-गलौच कर एक बेटी से मारपीट करने लगे और धमकी दी।

सुभाषनगर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया। तफ्तीश के बाद पुलिस ने आरोपित कालू लाल सोनी निवासी नेहरू विहार को गिरफ्तार कर मौका तस्दीक व अन्य टेस्ट करवाए।

न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 16 गवाहों के बयान करवाए और 32 दस्तावेज पेश कर आरोप सिद्ध किए। न्यायालय ने सुनवाई पूरी करने के बाद आज आरोपित कालू को नाबालिग के अपहरण व छेड़छाड़ के आरोप में 3 साल की सजा और 40 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया।

अलवर : घर से भागे मौसेरे भाई-बहन ने ट्रेन से कटकर की सुसाइड

अलवर। राजस्थान में अलवर के राठ नगर से आगे रेलवे ट्रेक पर त एक युवती और एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शिनाख्त होने पर दोनों रिश्ते मौसेरे भाई-बहन निकले।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि बीती रात करीब 1 बजे थाने पर सूचना मिली कि एक युवक और युवती रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट गए हैं जिनका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। उसके बाद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जहां दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

लड़की के पिता ने बताया की मेरी लडकी कुमकुम जिसको मेरी बहन पुष्पा का लड़का सुभम बारी निवासी लड्डू खास की बगीची बहला फुसलाकर भगा ले गया है जिसकी इधर-उधर तलाश की लेकिन दोनों नही मिले। उसके बाद लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज हुई और युवक शुभम की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने पर दर्ज हुई।

इसके बाद रात को ही दोनों के शव को मौके से उठाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां दोनों के परिजनों के आने के बाद में पुलिस द्वारा युवक और युवती का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है वहीं पुलिस अब युवती की मौत के कारणों की जांच करने में लगी हुई है।

कांग्रेस की मजबूत वापसी के लिए हम सब प्रतिबद्ध : सचिन पायलट

टोंक। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कांग्रेस की मजबूत वापसी के लिए कांग्रेस के लोगों को प्रतिबद्ध बताते हुए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि एकजुटता के साथ काम करके आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में पार्टी को विजयी कर प्रदेश एवं केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनानी हैं।

पायलट ने गुरुवार को अपने टोंक दौरे के दौरान यह आह्वान किया। उन्होंने टोंक में नव-नियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित किया। साथ ही टोंक में चल रही कुश्ती दंगल के समापन कार्यक्रम में शिरकत की एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीस कौमों की पार्टी है। पार्टी की रीढ की हड्डी कार्यकर्ता है। निकट समय में विधानसभा चुनाव होने वाले है। हमें सभी को साथ लेकर एकजुटता के साथ चुनावों में जाना है और देश को तोड़ने वाली ताकतों को करारा जवाब देना है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र में पिछले नौ वर्षो से भाजपा की सरकार काबिज है। सत्ता के धमण्ड में चूर होकर भाजपा ने लोकतंत्र को समाप्त करने का काम किया है। इन नौ सालों में सरकारी एजेन्सियों का जमकर दुरूपयोग किया गया है।

पायलट ने कहा कि महंगाई बढाने, भाई को भाई से लड़ाने, रोजगार समाप्त करने, किसानों की बदहाली का काम भाजपा ने अपने शासन के दौरान किया है। उन्होंने भाजपा को अफवाह फैलाने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि लोगों को भ्रमित कर वोट बटोरने का काम करती है। हमको उनकी बातों में नहीं आना है और अपने भाईचारे को कायम रखना है। उन्होंने विपक्षी नेताओं के एकजुट होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि विपक्षी गठबन्धन के नाम पर भी भाजपा को आपत्ति हो रही है।

शिलान्यास की तरह सिरोही मेडिकल कॉलेज लोकार्पण में नहीं हुआ विवाद

सिरोही।मेडिकल कॉलेज का शिलापट्ट का अनावरण करते सिरोही और रेवदर के विधायक।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर की सभा से सिरोही के मेडिकल कॉलेज का वर्च्युअल लोकार्पण किया।

नहीं थम रहा भाजपा में विवाद, इधर पद ग्रहण दूसरी तरफ भेजी शिकायत

सिरोही में पदभार समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सम्बोधित करते सुरेश कोठारी।

सबगुरु न्यूज सिरोही। सिंधी धर्मशाला में गुरुवार को भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने पद भार ग्रहण किया। उन्होंने असंतोष की स्थिति नहीं होने का सन्देश देने के लिए जिला भाजपा के हर मंडल की यहां उपस्थिति की कोशिश की। तो दूसरी तरफ उनके जिलाध्यक्ष बनने से नाखुश खेमे ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को पत्र भेजकर उनको जिलाध्यक्ष बनाने पर आपत्ति जताई।

सिरोही में भाजपा जिलाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में मौजूद भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी का पदग्रहण कार्यक्रम सिरोही में रखा। सिरोही में पदभार ग्रहण करने की प्रमुख वजह ये बताई जा रही है कि यहां से कोठारी और उनसे पूर्व जिलाध्यक्ष रहे नारायण पुरोहित ये संदेश देने की कोशीश कर रहे हैं कि उनकी स्वीकार्यता पूरे जिले में हैं। यूं देखा जाए तो सोशल मीडिया के भाजपा के लगभग हर व्हाटस एप समूह में उनके मनोनयन का विरोध देखने को मिला। लेकिन, उनका विरोध सबसे ज्यादा सिरोही विधानसभा में देखने को मिल रहा है। यहां के भाजपा के वरिष्ठ वर्तमान और पूर्व पदाधिकारियों का यह मानना है कि नारायण पुरोहित का डमी केंडीडेट मानकर उन्हें सिरोही से भाजपा के टिकिट पर दावेदारी प्रबल करने के टूल के रूप में लाया गया है। यही संदेश सुरेश कोठारी के लिए नुकसानदायक जा रहा था इसलिए कोठारी ने मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए सिरोही में ही अपना पदग्रहण कार्यक्रम रखा।
सिरोही के मंच के माध्यम से ये संदेश देने की कोशीश स्पष्ट नजर आ रही थी। उन्होंने अपने कार्यक्रम में नारायण पुरोहित के कार्यकाल की सभी मडंलों की कार्यकारिणियों को बुलाया। उनसे एक के बाद एक करके मालाएं भी पहनी। जिससे ये संदेश दे सकें कि उनका विरोध नहीं है। उनके कार्यक्रम में विधायक जगसीराम कोली और समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, प्रधान हंसमुख मेघवाल, नितिन बंसल, राधिका देवासी, सिरोही के पूर्व विधायक ओटाराम देवासी, तारा भंडारी और रक्षा भंडारी आदि मौजूद थे। इसके माध्यम से उन्होंने पांचों पंचायत समितियां और तीनों विधानसभा में उनकी स्वीकार्यता का संदेश देने की कोशीश की। इस कार्यकम मे असंतुष्ट बी 15 की तस्वीर में दिखे लुम्बाराम चौधरी तो नजर आए। लेकिन, शेष लोग नजर नहीं आए। एयरलाइन की बैठक के बाद भाजपा समूह में नाराज धडे को बी फीफ्टीन नाम से ही संबोधित किया जा रहा है।
इधर जिलाध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह में जिले भर से भाजपाइयों को एकत्रित करके ये संदेश देने की कोशीश कर रहे थे कि उनकी पूरे जिले में स्वीकार्यता है तो उसी दिन प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नाम उनसे असंतुश्ट लोगों ने एक पत्र भी प्रेषित कर दिया। इस पत्र में जो भी कुछ आरोप लगाए गए थे, वो सारी चर्चाएं भाजपा के जिले के सिरोही, आबूरोड और शिवगंज के तो लगभग अधिकांश व्हाटस एप समूहों में सुरेश कोठारी के जिलाध्यक्ष बनने के बाद से चल रही है। इसके निवर्तमान जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित पर जिले में परिवारवाद को बढावा देने और भाजपा को कमजोर करने का आरोप लगाया। वही नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को भी उन्होंने निवर्तमान जिलाध्यक्ष का डमी केंडीडेट बताते हुए उनके विधानसभा प्रत्याशी बनने की सीढी होने का आरोप लगाया। इसमें उन्होंने आबूरोड के कुई गांव में बने धर्मस्थल में भी वर्तमान जिलाध्यक्ष के युआईटी अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए मौन समर्थन का आरोप लगाया। इतना ही नहीं ओबीसी और अनुसूचित जाति बहुल सिरोही में एक ही जाति के दो लोगों को संगठन के प्रमुख पदों पर नियुक्त करने से कार्यकर्ताओं ने नाराजगी होने की बात भी पत्र में लिखी। इससे कार्यकर्ताओं ने रोश का नुकसान आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर पडने की बात कही।

गेगल ग्राम सहकारी समिति लिमिटेड के नवीन भवन का लोकार्पण

अजमेर। गेगल ग्राम सहकारी समिति लिमिटेड के नवीन भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम गुरुवार को पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इसके साथ ही देश के समस्त जीएसएस सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि हस्तांतरण, मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से भी जुड़े।

कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक रावत का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक रावत ने अत्यधिक यूरिया उपयोग करने वाले 3 काश्तकारों को 3000 रुपए वाली नेपसेक स्प्रेरर मात्र 600 रुपए में वितरित कर प्रोत्साहित किया।

किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि श्री खाटू श्याम जी की नगरी व किसानों और वीरों की भूमि को नमन करता हूं। शेखावटी को किसानों और जवानों की भूमि कहा जाता है। पानी की कमी के बावजूद यहां का किसान भरपुर मात्रा में अन्न की पैदावार कर रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद हिंदूस्तान में पहली ऐसी केंद्र की सरकार बनी है जोे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।

विधायक रावत ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान की धरा सीकर से पूरे भारत देश में किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त के देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ की राशि वितरित की गई है।

इसके अलावा किसानों को सस्ते बीज और दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए किसान समृद्धि केंद्र की शुरूआत होने जा रही है। इस योजना के तहत देशभर में सवा लाख केंद्र बनाए जाएंगे। करीब ढाई सौ केंद्र सीकर में ही मंजूर किए गए हैं। वर्तमान यूरिया में रसायन की मात्रा ज्यादा है। इसलिए पीएम आज सीकर में यूरिया गोल्ड लाॅन्च कर रहे हैं। जिसमें सल्फर की मात्रा कम होती है। इसके साथ ही 50 परसेंट तक केमिकल कम होगा।

पीएम ने किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त किसानों के खाते में स्थानांतरित करते हुए कहा कि हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। हमारी सरकार ने कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया। आज देश में यूरिया की जो बोरी 266 में देते हैं वही बोरी पाकिस्तान में करीब 800 में मिलता है, बंग्लादेश में 720 और चीन में 2100 की मिलती है। अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3,000 से ज्यादा की मिल रही है।

अंत में विधायक रावत ने आव्हान किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली जनकल्याणकारी केंद्र सरकार को और मजबूत बनाने के लिए आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कमल के फूल वाली भाजपा को ही जिताना है। नरेंद्र मोदी मजबूत होंगे तो भारत देश अपनी बुलंदियों को फिर शीघ्रता से प्राप्त कर सकेगा।

कार्यक्रम में विधायक रावत के साथ मदन गोपाल चौधरी, चेतन चौधरी, भंवर लाल बूला, सुधीर मान, पुनम भार्गव, अभिलाषा पारीख, अर्जुन सिंह रावत, डा.दिनेश अरोडा, डा.ए. के शर्मा, रामस्वरूप जाट, हरिराम चौधरी, मुकेश घायल, सुरेश माली, मुकदर हुसैन, सुखपाल सिहरावत, दाऊदअली, महमुदखान, गोपाल जाट सहित सैकड़ों की संख्या में काश्तकार उपस्थित थे।