Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 97 -
होम ब्लॉग पेज 97

ईडी निदेशक संजय मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर तक बढ़ाने की सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने केंद्र सरकार की गुहार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल गुरुवार को 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर तक कर दिया।

न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने केंद्र सरकार की गुहार आंशिक तौर पर स्वीकार करते हुए कहा कि इस मामले में आगे कोई सेवा विस्तार की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पीठ ने सेवा विस्तार का आदेश पारित करते हुए कहा कि व्यापक सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए हम ईडी निदेशक को 15 सितंबर 2023 तक पद पर बने रहने की अनुमति देते हैं। शीर्ष अदालत ने 11 जुलाई को मिश्रा के दो सेवा विस्तार को अवैध करार देते हुए उनके कार्यकाल की सीमा 31 जुलाई 2023 तय दी थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने 26 जुलाई को मिश्रा का कार्यकाल 15 अक्टूबर तक बढ़ाने की गुहार लगाते हुए शीर्ष अदालत से शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया था। अदालत ने उनकी गुहार स्वीकार करते हुए 27 जुलाई को सुनवाई की।

न्यायमूर्ति बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की गुहार पर इस मामले पर आज सुनवाई करने की सहमति व्यक्त की थी। मेहता ने वर्तमान ईडी निदेशक मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर दायर एक आवेदन पर सुनवाई करने की गुहार ‘विशेष उल्लेख’ के दौरान लगाई थी।

मिश्रा को बार-बार सेवा विस्तार दिए जाने के खिलाफ एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की ओर से दायर जनहित याचिका पर बहस करने वाले वकील प्रशांत भूषण ने एक ट्वीट कर केंद्र की याचिका को ‘बेतुका’ बताया था।

शीर्ष अदालत ने अपने 11 जुलाई के फैसले में कहा था कि व्यापक सार्वजनिक हित के मद्देनजर 31 जुलाई 2023 तक उन्हें (संजय कुमार मिश्र) वर्तमान पद पर बने रहने की अनुमति दी जाती है। यानी सरकार को इस पद पर किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति करने के लिए करीब 20 दिनों की अवधि की मोहलत दे दी थी।

पीठ ने हालांकि, केंद्र सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) अधिनियम 2021 और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) अधिनियम 2021 की वैधता को दी गई चुनौती को खारिज कर दिया था। इन दोनों संशोधित अधिनियमों में केंद्रीय जांच एजेंसियों – केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक के पद का कार्यकाल पांच वर्षों तक विस्तार की अनुमति दी गई है।

शीर्ष अदालत के इस फैसले से साफ हो गया था कि सीबीआई और ईडी प्रमुख के पद के अधिकारी का सेवा विस्तार अधिकतम पांच वर्षों तक करना कानून सम्मत है। अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि उसने पाया कि 8 सितंबर 2021 के (कॉमन कॉज़ मामले में) उसके पिछले फैसले में जारी किए गए परमादेश का उल्लंघन करते हुए मिश्रा को 17 नवंबर 2021 और 17 नवंबर 2022 को एक-एक वर्ष की अवधि के लिए विस्तार दिया गया था। पीठ ने कहा था कि केंद्र सरकार परमादेश का उल्लंघन करते हुए आदेश जारी नहीं कर सकती थी।

न्यायमूर्ति गवई ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और डॉ. जया ठाकुर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता साकेत गोखले और महुआ मोइत्रा, वकील एम एल शर्मा, कृष्ण चंदर सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत नारायण और स्वयंसेवी संस्था- कॉमन कॉज द्वारा ईडी निदेशक के कार्यकाल के विस्तार को चुनौती देने वाली अलग-अलग याचिकाओं पर 103 पृष्ठों में अपना फैसला दिया था। संशोधनों के बाद केंद्र सरकार को ईडी निदेशक का कार्यकाल पांच सालों तक बढ़ाने का अधिकार है।

पीठ ने (स्वयंसेवी संस्था कॉमन कॉज मामले में) अपने फैसले में कहा था कि सरकार पर दो साल की अवधि से अधिक प्रवर्तन निदेशक नियुक्त करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। पीठ ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि एक अधिनियम द्वारा परमादेश को रद्द करना अस्वीकार्य विधायी अभ्यास होगा।

कांग्रेस की दुकान का ताजा प्रोडक्ट है राजस्थान की ‘लाल डायरी’ : मोदी

सीकर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस का मतलब लूट की दुकान और झूठ का बाजार बताते हुए कहा है कि इस दुकान का सबसे ताजा प्रोडक्ट राजस्थान की ‘लाल डायरी’ है।

मोदी ने गुरुवार को सीकर में जनसभा में बोलते हुए यह आरोप लगाते हुए राजस्थान में चल रहे लाल डायरी के मुद्दे का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आपने लाल डायरी के बारे में सुना है ना, कहते हैं कि इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले, तो अच्छे अच्छे निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस लाल डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। उन्होंने कहा कि ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें लेकिन यह लाल डायरी इस चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लूट की दुकान और झूठ का बाजार सजाया है। कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाजार और लूट की इस दुकान का सबसे ताजा प्रोडक्ट है राजस्थान की लाल डायरी।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर सरकार को अपने काम का हिसाब देना होता लेकिन क्या राजस्थान में कांग्रेस अपने काम का हिसाब देती है। जो चार साल में सिर्फ सोयेगा वो अपने काम का हिसाब कैसे देगा। इन लोगों ने सरकार का हर दिन आपसी खींचतान एवं वर्चस्व की लड़ाई में बर्बाद किया है।

उन्होंने कहा कि आज केन्द्र की भाजपा सरकार लोगों के दुख दर्द में साथी बनकर जीवन की हर मुश्किलें कम करने के लिए काम कर रही है। वह देश के करोड़ों लोगों को पक्का घर बना कर लखपति बनाने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा राजस्थान में सत्ताधारी दल के लोग ही पेपर लीक का उद्योग चला रहे है। यह युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ है।

मोदी ने कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने नाम बदलने का पैंतरा चला है और जिस प्रकार कोई कंपनी बदनाम होने पर नया बोर्ड लगाकर अपना काम करते है, इसी तरह ये दल ऐसी कंपनियों की नकल कर यूपीए से नाम बदलकर आईएनडीआईए कर लिया है। उन्होंने कहा कि नाम इसलिए बदला है ताकि ये कर्जमाफी के नाम पर किसानों से विश्वासघात और आतंकवाद के आगे घुटने टेकने की बात को छिपा सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने की अशोक गहलोत के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना

भाजपा-आरएसएस को देश से नहीं सिर्फ सत्ता से है प्रेम : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर गुरुवार को फिर तीखा हमला किया और कहा कि मणिपुर जले, देश टूटे, हिंसा फैले, इन सबसे उनका मतलब नहीं है क्योंकि उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए और इसके लिए वे कुछ भी कर सकते हैं।

गांधी ने आज युवा कांग्रेस के ‘बेहतर भारत की बुनियाद पर सबका हक और सबकी जिम्मेदारी’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को वर्चुअल आधार पर संबोधित करते हुए कहा कि देश भाजपा, आरएसएस और कांग्रेस की विचारधारा में बंट गया है। कांग्रेस ने हमेशा संविधान की रक्षा और भाईचारे को बढ़ावा देने की लड़ाई लड़ी जबकि भाजपा-आरएसएस ने सत्ता के लिए देश को बांटने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहते हैं और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं। सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे। इन्हें देश के दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है वहीं भाजपा-आरएसएस चाहते हैं कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो।

आपके दिल में देशप्रेम है। जब देश को चोट लगती है, देश के किसी नागरिक को चोट लगती है तो आपके दिल को भी चोट लगती है। आप उदास हो जाते हैं। मगर भाजपा-आरएसएस के लोगों को कोई दुःख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांटने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया और कहा कि विपक्षी गठबंधन ने एक नाम इंडिया चुना, लेकिन मोदी जी को इतना घमंड है कि उन्होंने ये भी नहीं सोचा कि वह पवित्र शब्द ‘इंडिया’ को गाली दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं। वे मणिपुर के बारे में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी जी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें मालूम है कि उनकी विचारधारा ने ही मणिपुर को जलाया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने की अशोक गहलोत के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना

सीकर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है। मोदी ने गुरुवार को अपने राजस्थान दौरे के दौरान सीकर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं, उनके पैरों में कुछ तकलीफ है। आज इस कार्यक्रम में आने वाले थे लेकिन उस कठिनाई के कारण नहीं आ पाए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं और सारे राजस्थान को इन अनेक विद् नई सौगात के लिए देश के किसानों को इस महत्वपूर्ण व्‍यवस्‍थाओं को विकसित करने से उनको समर्पित करने के लिए मैं आज हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इससे पूर्व मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।

इससे पहले गहलोत ने ट्वीट कर मोदी का स्वागत किया और कहा कि पीएमओ ने मेरा पूर्व निर्धारित तीन मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।

मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद पीएमओ से जवाब आया कि प्रोटोकॉल के अनुसार आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया है। लेकिन, आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है। आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है। विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम शामिल है।
यदि आपको हाल ही में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो, आपकी उपस्थिति बहुमूल्य है।

इसके बाद गहलोत ने फिर कहा कि प्रधानमंत्री जी, आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा संबोधन नहीं होगा।

मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा एवं मेरे मंत्रिगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। अभी भी मैं राजस्थान के हित के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नॉन इनटरेक्टिव मोड पर शामिल रहूंगा। आपके संज्ञान के लिए पूर्व में प्राप्त मिनट टू मिनट एवं मेरे कार्यालय से भेजा गया पत्र साझा कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि आज हो रहे 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास राजस्थान सरकार व केन्द्र की भागीदारी का परिणाम है। इन मेडिकल कॉलेजों की परियोजना लागत 3,689 करोड़ रुपए है जिसमें 2,213 करोड़ केन्द्र का और 1,476 करोड़ राज्य सरकार का अंशदान है। मैं राज्य सरकार की ओर से भी सभी को बधाई देता हूं।

मैं इस कार्यक्रम में अपने भाषण के माध्यम से जो मांग रखता वो इस ट्वीट के माध्यम से रख रहा हूं। आशा करता हूं 6 महीने में की जा रही इस सातवीं यात्रा के दौरान आप इन्हें पूरी करेंगे।
राजस्थान खासकर शेखावटी के युवाओं की मांग पर अग्निवीर स्कीम को वापस लेकर सेना में परमानेंट भर्ती पूर्ववत जारी रखी जाए।

राज्य सरकार ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी को-ऑपरेटिव बैंकों से 21 लाख किसानों के 15,000 करोड़ रुपए के कर्जमाफ किए हैं। हमने केन्द्र सरकार को राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्जमाफ करने के लिए वन टाइम सैटलमेंट का प्रस्ताव भेजा है जिसमें किसानों का हिस्सा हम देंगे। इस मांग को पूरा किया जाए। राजस्थान विधानसभा ने जातिगत जनगणना के लिए संकल्प पारित कर भेजा है। केन्द्र सरकार इस पर अविलंब निर्णय ले।

एनएमसी की गाइडलाइंस के कारण हमारे तीन जिलों में खोले जा रहे मेडिकल कॉलेजों में केन्द्र सरकार से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है। ये पूरी तरह स्टेट फंडिंग से बन रहे हैं। इन आदिवासी बाहुल्य तीनों जिलों के मेडिकल कॉलेजों में भी केन्द्र सरकार 60% की फंडिंग दे। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि मेरा आपसे निवेदन है कि आप इन मांगों पर आज सकारात्मक रुख अपनाकर प्रदेश वादियों को आश्वस्त करें।

सनी देओल-अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2 का नया पोस्टर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म गदर 2 का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल, अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभाई थी। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल गदर 2 में एक बार फिर से सनी और अमीषा की जोड़ी नजर आएगी। गदर 2 का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म ‘गदर 2’ का नया पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के इस पोस्टर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म ‘गदर 2’ के नए पोस्टर में सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा नजर आ रहे हैं। तारा सिंह के रोल में सनी देओल और उनके बेटे के रोल में जीते सिंह काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं और दोनों तोप के साथ नजर आ रहे हैं।

पोस्टर शेयर करते हुए तरण आदर्श ने लिखा, सनी देओल – उत्कर्ष शर्मा: ‘गदर 2’ का नया पोस्टर, हमारा #हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद हैं और ज़िंदाबाद रहेगा…‘गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।

केदारनाथ धाम में ग्लासहाउस में होगी दान राशि की गिनती

नई दिल्ली। चारधामों में एक केदारनाथ मंदिर धाम में दानराशि की गिनती में पारदर्शिता के लिए मंदिर परिसर में एक ग्लास हाऊस स्थापित किया गया है।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य और ऊना के उद्योगपति महिंदर शर्मा ने गुरुवार को यहां बताया कि समिति सनातन धर्म के पावन ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए दान की गिनती में पारदर्शिता लाने के लिए एक ग्लास मन्दिर परिसर में स्थापित कर दिया गया है।

उन्होेंने बताया कि मुख्य मन्दिर से मात्र 25 मीटर दूरी पर स्थापित किए गए इस ग्लास हाउस में दैनिक आधार पर मंदिर में श्रद्धालुओं के चढ़ावें को गिना जाएगा। इस ग्लास हाउस में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनके माध्यम से मन्दिर प्रबन्धन और श्रद्धालु दोनों दान में दिए गए रूपए पैसों, सोने चांदी और बहुमुल्य बस्तुओं की गिनती को देख सकेंगे।

उन्होंने कहा कि चढ़ावे की गिनती में पूरी तरह पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी प्रकार की चोरी या गडबडी को पूरी तरह रोका जा सकेगा। यह गिनती ग्लास हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड की जाएगी।

शर्मा ने बताया कि इस ग्लास हाउस के निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया है ताकि यह केदारनाथ धाम में सर्दियों में शून्य से पचास डिग्री नीचे तक के तापमान पर भी नहीं टूटे तथा और गर्मियों में तापमान में भिन्नता को आसानी से सहन कर सके। इसे ऋषिकेश में उत्तर प्रदेश के कुशल ने तीन महीने के रिकॉर्ड समय में बनाया है। इस ग्लासहाउस की लागत शर्मा ने वहन की है।

वे इससे पहले केदार नाथ जी धाम मन्दिर के गर्भ गृह को चांदी के आवरण से सुसज्जित कर चुके हैं। जिससे गर्भ गृह को आकर्षक बनाया गया है। वह हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी के गर्भगृह को भी चांदी से सुसज्जित कर चुके हैं।

34 साल बाद श्रीनगर के बीचोंबीच मुहर्रम का जुलूस निकाला गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में 34 साल के अंतराल के बाद गुरुवार को शहर के मध्य से मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। जहां सरकार ने इसे ऐतिहासिक घटना करार दिया, वहीं शोक संतप्त लोग पारंपरिक मार्ग से गुजरने वाले जुलूस का हिस्सा बनने के लिए भावुक दिखे।

पारंपरिक मार्ग पर आठवीं मुहर्रम का जुलूस निकालने के लिए सैकड़ों शिया श्रद्धालु तड़के श्रीनगर की सड़कों पर उतरे। काले लिबास पहने मातमी लोग शांतिपूर्वक स्तुति और नौहा पढ़ते हुए चले। शोक मनाने वालों ने गुरु बाजार से जुलूस शुरू किया और यह करण नगर, बुदशाह चौक, मौलाना आजाद रोड से होते हुए डलगेट पहुंचा जहां यह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

एक दर्शक ने कहा कि यह हमारे लिए एक भावनात्मक दिन है। हम अपने बुजुर्गों से गुरु बाजार से निकलने वाले मुहर्रम जुलूस के बारे में सुनते थे। और आज जब मुहर्रम का जुलूस उसी सड़क से गुजरा तो हम भावुक हो गए। शिया शोक मनाने वाले पुराने शहर के निवासी जफर ने कहा कि 34 साल बाद हमें जुलूस निकालने की इजाजत देने के लिए हम प्रशासन के आभारी हैं।

अस्सी के दशक के अंत में मुहर्रम जुलूस पर प्रतिबंध लगने के बाद कई युवा हर साल मुहर्रम के आठवें दिन पारंपरिक मार्ग पर मार्च करने की कोशिश करते थे लेकिन पुलिस उन्हें रोक देती थी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 34 साल के अंतराल के बाद आठवें दिन के मुहर्रम जुलूस को एक ‘ऐतिहासिक अवसर’ बताया।

उन्होंने ट्वीट किया कि आज कश्मीर घाटी में शिया भाइयों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है क्योंकि 34 साल बाद आठवीं मुहर्रम का जुलूस गुरु बाजार से डलगेट तक पारंपरिक मार्ग पर निकल रहा है।

उपराज्यपाल प्रशासन ने तीन दशकों से अधिक समय तक 8वें मुहर्रम जुलूस पर प्रतिबंध लगाने के बाद बुधवार शाम को अनुमति देने का फैसला किया। प्रशासन ने हालांकि, जुलूस के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया था। शांतिपूर्ण मुहर्रम जुलूस के संचालन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

जैसे-जैसे शोक मनाने वाले लोग आगे बढ़ रहे थे शीर्ष सुरक्षा अधिकारी और नागरिक प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे थे। पुलिस ने कहा कि मुहर्रम जुलूस निकालना जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता की दिशा में जारी एक मार्च है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि यहां शिया भाई इसे जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में उदभुत कर रहे हैं जो उन दिनों के समान स्थिति दिखा रहा है जब राज्य में सामान्य स्थिति थी।

पुलिस ने कहा कि उस दिन की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जब आतंकवाद की छाया और अलगाववाद की क्षुद्र राजनीति ने इस तरह के आयोजनों को असंभव बना दिया था। इस आयोजन के दौरान हिंसा और आगजनी के बाद पिछले तीन दशकों से जुलूस नहीं निकाला गया था।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि जब इसे गुरुवार को फिर से शुरू किया गया तो यह ‘शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य के लिए हमारे संकल्प एवं प्रतिबद्धता’ को दर्शाता है। लोगों और प्रतिभागियों को बधाई। जुलूस सुबह 6 बजे शुरू हुआ और 11 बजे समाप्त हुआ।

पुलिस ने कहा कि बल सुबह चार बजे से ही मैदान में थे। लोगों के जुलूस शुरू करने से पहले सुबह पांच बजे नाका और कट-ऑफ पॉइंट लगाए गए थे तथा सुबह से ही यातायात प्रबंधन उत्कृष्ट था। जुलूस के रूप में 25000 से अधिक लोगों की भीड़ पूरी तरह अनुशासित एवं शांतिपूर्ण और समन्वित थी। पुलिस ने कहा कि यह निश्चित रूप से हमारे लोगों के लिए एक और ऐतिहासिक दिन है।

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश बलवाल ने मुहर्रम जुलूस के सहयोग और शांतिपूर्ण संचालन के लिए लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि हम मुहर्रम जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन के लिए तैयार थे और हमें लोगों से पूरा सहयोग मिला।

अजमेर : सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लद्दाख की छात्रा ने की सुसाइड, छात्रों का हंगामा


अजमेर।
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा लद्दाख की रहने वाली थी। इस घटना के बाद से यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र आंदोलन पर उतर आए। छात्रों का आरोप है कि छात्रा को समय पर उपचार मिल जाता तो उसे बचाया जा सकता था। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में सुसाइड की यह चौथी घटना है।

अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थानाक्षेत्र स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बी-1 छात्रावास के कमरा नंबर 31 में लद्दाख निवासी छात्रा फुंसुक डोलमा ने अज्ञात कारणों से बुधवार देर रात फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उधर सहपाठी छात्रों का कहना है कि पता चलते ही कमरे का गेट तोडकर उसे आनन फानन फंदे से नीचे उतारा गया। तब तक उसकी सांस चल रही थी। कैंपस में उपलब्ध एम्बूलेंस को काल किया गया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। यहां तक की कैंपस के स्वास्थ्य केन्द्र में नर्स तक ड्यूटी के बावजूद उपलब्ध नहीं हुई। निजी वाहन से छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया।

यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ही विश्वविद्यालय प्रबंधन सहित बांदरसिंदरी थानापुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। इससे पहले शव परीक्षण कर चिकित्सकों ने फुंसुक डोलमा को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका के परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करा शव उन्हें सुपुर्द किया जाएगा। इस बीच आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि इस मामले की इस सारे घटनाक्रम की सात दिन के भीतर निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए साथ ही प्रतिदिन की अपडेट से उन्हें अवगत कराया जाए। इस बारे में यूनिवर्सिटी के वीसी से संपर्क का प्रयास किया गया पर वे उपलब्ध नहीं हुए।

एनईपी वर्षगांठ पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की ओर से नई शिक्षा नीति (एनईपी) -2020 की तीसरी वर्षगांठ पर जयपुर में 28 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अजमेर जिले के बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम स्थगन सूचना में अपरिहार्य कारण का हवाला दिया गया है। जल्द ही नवीन तारीख का ऐलान किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय परिसर के छात्रावास में बीती रात लद्दाख की पीएचडी की छात्रा की आत्महत्या की घटना के बाद प्रबंधन और छात्रों में उपजे विवाद के कारण कार्यक्रम स्थगित किया गया है।

छात्र सुबह से ही वी वांट जस्टिस की मांग के साथ धरने पर हैं और विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ आयोजन की जानकारी मीडिया से साझा की थी और बीती रात ही छात्रा आत्महत्या घटित हो गई।

अजमेर जिले में विभिन्न हादसों में दो व्यक्तियों की मौत

अजमेर जिले के किशनगढ़ तथा बांदरसिंदरी थाना क्षेत्रों में आज अलग अलग हादसों में दो लोगों की अकाल मृत्यु हो गई।किशनगढ़ शहर के गांव बरना निवासी मुकेश रैगर (35) की कुएं में आज शव तैरता मिला। मृतक मुकेश बुद्धवार शाम से लापता था, जिसे ढूंढने का काम जारी था कि आज कुएं से शव बरामद हुआ।

दूसरा सड़क हादसा बांदरसिंदरी थानाक्षेत्र में घटित हुआ। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दातारसिंह (55) की मृत्यु हो गई। दोनों मृतकों को थानाक्षेत्रों की पुलिस ने किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।

कार्बन मोनोऑक्साइड से तीन अमरीकी नौसैनिकों की मौत

वाशिंगटन। अमरीका में उत्तरी कैरोलिना में रविवार को एक कार में मृत पाए गए तीन नौसैनिकों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से हुई। पेंडर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

उत्तरी कैरोलिना मेडिकल परीक्षक कार्यालय द्वारा बुधवार को तीन नौसैनिकों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया। पेंडर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि तीनों मौतें कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के कारण हुई हैं।

पेंडर काउंटी शेरिफ कार्यालय संचार को रविवार की सुबह एक लापता व्यक्ति के संबंध में एक कॉल मिली। कॉल करने वाले ने संकेत दिया कि उसका बेटा कैंप लेज्यून में तैनात एक अमरीकी मरीन था और वह पिछली रात ओक्लाहोमा की उड़ान में पहुंचने में विफल रहा था।

लापता व्यक्ति को बाद में कैंप लेज्यून से 30 मील (48 किमी) दक्षिण-पश्चिम में हैम्पस्टेड, उत्तरी कैरोलिना में एक सुविधा स्टोर में पार्क किए गए वाहन के अंदर दो अन्य नौसैनिकों के साथ मृत पाया गया। तीनों नौसैनिकों की पहचान टान्नर जे.(19) मेराक्स सी. डॉकरी( 23) और इवान आर. गार्सिया (23) के रूप में की गई।

पेंडर काउंटी शेरिफ एलन डब्ल्यू कटलर ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मैं इन तीन युवाओं की असामयिक और दुखद मौत से दुखी हूं, जिन्होंने सम्मानपूर्वक हमारे देश की सेवा की। इस दौरान हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवारों और सहकर्मियों के साथ हैं।

सबगुरु राशिफल : 27 जुलाई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव

सबगुरु न्यूज। सावन मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, वर्षा ऋतु, रवि उत्तरायण, दोपहर 03.48 बजे बाद दशमी तिथि प्रारम्भ।

मेष :- आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आज व्यापार आदि संबंधित कार्यों के लिए भी लाभदायक दिन सिद्ध होगा। घर में कोई शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है। निवेश से आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है। दोपहर बाद स्वास्थ्य केे प्रति सजग रहें।

वृषभ :- आज का दिन मिला-जुला असर वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप किसी नई कार्य-योजना पर काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है। व्यापारियों को फिलहाल यात्रा करने का लाभ नहीं होगा। कार्यक्षेत्र में पदोन्नति हो सकती है।

मिथुन :- आज मिला-जुला दिन है। धार्मिक और सामाजिक कार्यों के पीछे अधिक धन खर्च होगा। करीबी लोगों के साथ वाद-विवाद से मन अशांत रहेगा। दोपहर बाद आज सभी कार्य सरलतापूर्वक पूरे होते नजर आएंगे। वहीं दफ्तर में आपके प्रभाव क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। उच्च अधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी।

कर्क :- आज आपको अपने मन के सारे काम करने के पूरे अवसर प्राप्त होंगे। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आज अचानक धन खर्च करना पड़ सकता है। नौकरी- व्यवसाय में परिस्थिति अनुकूल बनी रहेगी। अपने गुस्से को काबू में रखने का लाभ मिलेगा। फिलहाल किसी नए काम की शुरुआत मत करिए।

सिंह :- आज व्यापार विस्तार के लिए नई योजनाओं को अमल में ला सकते हैं। आज किसी अच्छे काम के लिए धन खर्च होगा। विदेश से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। फिलहाल प्रबल लाभ के योग बन रहे हैं। आकस्मिक धन खर्च होगा। भागीदारों के साथ आंतरिक मतभेद हो सकते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत आज करने से बचें।

कन्या :- आज का दिन सुख व शांतिपूर्वक बीतेगा। श्रम के साथ-साथ कला के प्रति भी अभिरुचि बनी रहेगी। व्यापार के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। व्यवसाय व कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके अनुकूल बनेगी और साथी कर्मचारियों का सहयोग भी प्राप्त होगा।

तुला :- आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। आपका स्वास्थ्य कुछ नरम बना रहेगा। परिवार या कार्यक्षेत्र में किसी से बड़ा वाद-विवाद हो सकता है। परंतु दोपहर बाद से आपकी स्थिति में सुधार आता जाएगा। वहीं आज आप किसी कलात्मक विधा के प्रति आर्कषित हो सकते हैं।

वृश्चिक :- आज संपत्ति संबंधित कार्यों में पूर्णतः सफलता प्राप्त होगी। भाई-बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा। वहीं सभी प्रतिस्पर्धी परास्त होंगे। परंतु दोपहर बाद से कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। व्यावहारिक जीवन में अपयश मिलने की संभावना भी बनी हुई है। आज दिन खत्म होने तक कोई भारी धन हानि का भी योग बन रहा है।

धनु :- आज नकारात्मक विचारों को मन से दूर रखना हितकर रहेगा। खान-पान का ध्यान रखिएगा। इसके अलावा कोई अकारण का खर्च भी आज करना पड़ सकता है। किसी जरूरी काम से बाहर भी जाना पड़ सकता है। फिलहाल आपका धन का खर्च अधिक न हो, इसका ध्यान रखने की खास जरूरत है।

मकर :- आज धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में आज वृद्धि होगी। व्यापार में भी वातावरण अनुकूल बना रहेगा। आज आपके हर कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। फिर भी दोपहर बाद से आपके विचारों में नकारात्मक प्रभाव बढ़ सकते हैं। इससे हताशा बढ़ेगी। शेयर में निवेश का अच्छा लाभ मिलेगा।

कुंभ :- आज किसी करीबी की बात से मन दुख सकता है। वहीं स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। आज का दिन आध्यात्मिक प्रवृत्तियों के लिए बहुत अच्छा है। व्यवसाय में आर्थिक लाभ भी होगा। दोपहर बाद से सभी अधूरे काम पूरे होते नजर आएंगे। आज आपके शत्रु कमजोर रहेंगे। ईश्वर का ध्यान करें।

मीन :- व्यावसायिक तथा अन्य क्षेत्रों में आज का दिन आप के लिए लाभप्रद रहेगा। किसी शुभ कार्य के आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। आस-पास के क्षेत्रों की यात्रा तथा मित्रों से उपहार आदि मिल सकते हैं। दोपहर बाद हर कार्य में कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यावसायिक कार्यों में सरकारी प्रभाव से काम बनते नजर आएंगे।