Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 98 -
होम ब्लॉग पेज 98

मणिपुर में हिंसा को लेकर अजमेर कांग्रेसजनों का पैदल मार्च

अजमेर। मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बढ़ते अत्याचार को रोकने में विफल भाजपा की डबल इंजन सरकार के विरुद्ध राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज जिला कांग्रेस कमेटी ने अग्रसेन सर्किल से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला।

कार्यक्रम में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, ब्लॉक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलेक्ट्रेट के बाहर भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।

पैदल मार्च व प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, पार्षद श्याम प्रजापति, शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद मोहम्मद, पार्षद नौरत गुर्जर, गुलाम मुस्तफा, पार्षद सर्वेश पारीक, एडवोकेट विश्राम चौधरी, मनीष सैन, सम्राट ऊंटडा, आरिफ खान, अनुपमा दास, डॉ एसडी मिश्रा, कमल सैन, कमल किशोर गर्ग, सतीश वर्मा, मनोज जैन, गणेश चौहान, निमेश चौहान, कमल बैरवा, तौफीक खान, छोटू सिंह रावत, अशोक सूकरिया, विकास चौहान, विकास खारोल, रवि दग्दी, हेमराज खारोलिया समेत बडी संख्या में कांग्रेजसजन शामिल रहे।

जयपुर में लगेगा स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला

0

जयपुर। स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन की ओर से आगामी 23 से 30 सितंबर 2023 तक स्वदेशी एवं स्वरोजगार मेला 2023 मेला ग्राउंड वीर तेजाजी (वीटी) रोड मानसरोवर जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

स्वदेशी मेले के कार्यालय का शुभारंभ बुधवार को सोडाला स्थित राम नगर पर हुआ। कार्यक्रम में मेला संयोजक भीमराज शर्मा, सह संयोजक डॉ. कैलाश मोंढे, रणजीत सिंह के साथ स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक देवेन्द्र भारद्वाज सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वदेशी जागरण मंच के महानगर प्रचार प्रमुख रणजीत सिंह ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अधिक समय से संपूर्ण देश में स्वावलंबी भारत अभियान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच सहित अन्य 20 संगठनों के साथ मिलकर चल रहा है।

स्वदेशी जागरण मंच की प्रेरणा से स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्र के उत्पाद, हस्त शिल्प के साथ-साथ हर प्रकार के छोटे मझौले और बड़े स्वदेशी उद्योगो के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयत्नशील है।

पूर्व में गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड तथा दिल्ली आदि राज्यों में 180 से अधिक स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जा चुका है।

देश के विभिन्न शहरों में आयोजित पिछले मेले स्वदेशी उद्योग, ग्रामीण उत्पाद एवं हस्तशिल्प की एक ब्रांड के रूप में पहचान स्थापित करने तथा विपणन की दृष्टि से काफी सफल रहे हैं। आगामी मार्च माह तक सम्पूर्ण देश में 100 से अधिक स्वदेशी मेलों का अयोजन होगा।

विश्व हिंदू कांग्रेस 24-26 नवंबर 2023 बैंकॉक में

मालवीय नगर के महर्षि नारद सभागार में विश्व हिंदू कांग्रेस द्वारा गुरुवार को एक सेमिनार आयोजित होगा। इस गोष्ठी को विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त सचिव तथा विश्व हिंदू फोरम के संस्थापक स्वामी विज्ञानानंद संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक चैन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पहली विश्व हिंदू कांग्रेस 2014 में नई दिल्ली में हुई थी, जो एक तरह से इस कार्यक्रम की नींव रूप में पहचानी जाती है। फिर 2018 में शिकागो में संपन्न हुई वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस इस नीव पर भवन बनाने की यात्रा के रूप में प्रसिद्ध है।

वर्ल्ड हिंदू कांग्रेस, सभी हिंदू नेताओं, कार्यकर्ताओं, विचारकों और प्रभावशाली लोगों को एक साथ आने और एक समान दृष्टिकोण की दिशा में काम करने में सक्षम बनाता है। यह हिंदुओं को जुड़ने, विचार साझा करने और आमजन की भलाई के लिए एक-दूसरे को प्रेरित करने का मंच प्रदान करता है। इस प्रकार WHC हिंदुओं की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और भौतिक उन्नति के लिए एक सुविधा प्रदाता के रूप में भी स्थापित हो रहा है।

यह मंच मुख्य रूप से 8 महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम कर रहा है। अर्थव्यवस्था, शिक्षा, शिक्षाविद, मीडिया, राजनीति, युवा, महिला एवं मंदिर। डब्ल्यूएचसी के माध्यम से उपरोक्त निर्दिष्ट क्षेत्रों के सात समानांतर सम्मेलनों द्वारा हिंदू मूल्यों, रचनात्मकता और प्रतिभाओं को व्यक्त किया जाता है।

राजपुरोहित ने कहा कि हिंदू समुदाय के पास उसे प्रभावित करने वाले मुद्दों को उठाने और उनका समाधान करने के लिए कोई सुसंगत वैश्विक मंच नहीं है। अब समय आ गया है कि इस विसंगति को तोड़कर हिंदू समाज को 21वीं सदी और उससे आगे ले जाया जाए। ऐसा होने के लिए, हिंदू समाज को भविष्य में आत्मविश्वास से आगे बढ़ने के लिए एक समान उद्देश्य और एक साझा दृष्टिकोण के साथ एक आम मंच पर आना होगा। इस कार्य के लिए विश्व हिंदू कांग्रेस (डब्ल्यूएचसी) एक अनौपचारिक संगठन है

लाल डायरी में छिपे 500 करोड़ का धर्मेंद्र राठौड़ जवाब दें : देवनानी

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के काले कारनामों की लाल डायरी
अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने लाल डायरी के मुद्दे पर आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ पर भी बड़ा हमला बोला और कहा की एक सामान्य कर्मचारी नेता की पृष्ठभूमि से निकलकर इतने कम समय में राठौड़ ने इतनी संपत्ति कैसे बनाई। इसका राज भी उस लाल डायरी में छिपा हुआ है जिसको लेकर कुछ दिनों पहले तक उनके अपने रहे राजेंद्र गुढ़ा को विधानसभा में कांग्रेस के विधायको ने घेरकर मारपीट की।

देवनानी ने कहा की गुढ़ा ने राठौड़ का नाम लेकर कहा कि ईडी और आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान उनकी बिल्डिंग से सीएम के कहने पर गुढ़ा ही वो लाल डायरी गायब करके ले आए थे। ऐसे में धर्मेंद्र राठौड़ को सबके सामने आकर इस लाल डायरी का सच बताना चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

देवनानी ने कहा की इसी लाल डायरी में 500 करोड़ रुपए का घोटाला है जिसका सहारा लेकर सीएम के खास धर्मेंद्र राठौड़ ने सरकार के संकट के समय बाड़ेबंदी के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त, राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों को आर्थिक प्रलोभन और विरोधियों की जुबान बंद रखने के लिए ब्लैकमनी का इस्तेमाल किया था जिसका लेखा जोखा उस लाल डायरी में छिपा हुआ है।

देवनानी ने कहा की इन्ही सब मुद्दों को लेकर भाजपा एक अगस्त को कांग्रेस सरकार के खिलाफ जयपुर में सचिवालय का महाघेराव करेगी। जिसमें भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, बेरोजगार युवाओं के साथ पेपर लीक के जरिए ठगी, किसानों से किए झूठे वादे, महिला सुरक्षा, किसानों से कर्ज माफी का वादा, दलित आदिवासियों का अपमान, तुष्टीकरण आदि मुख्य मुद्दे होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान देवनानी ने प्रतीकात्मक लाल डायरी को लहराया और कहा कि अजमेर जिले में भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।

उन्होंने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी और एलिवेटेड रोड में हुए भ्रष्टाचार का पर्दा भी खुल सकता है। एलिवेटेड रोड को भ्रष्टाचार का एक्सप्रेस बना कर रख दिया गया। प्रोजेक्ट 220 करोड का था उसे 300 करोड़ के पार ले जाया गया। देवनानी ने बताया कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर उन्होंने केंद्रीय शायरी आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को इन कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार की गत वर्ष शिकायत की थी और इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था।

देवनानी ने कहा की एलिवेटेड रोड में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट सबके सामने है। कमेटी ने माना है कि करोड़ों रुपयों का अवैध भुगतान ठेकेदार को किया गया। जांच कमेटी ने यह भी माना है कि जो काम हुए नहीं उसका भी अवैध तरीके से भुगतान किया गया। एलिवेटेड रोड के नीचे जो सड़क अब तक नहीं बनी ठेकेदार को 1 साल पहले ही 06.15 करोड़ की राशि का अवैध रूप से भुगतान किया गया।

देवनानी ने पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि इसमें अब भी बड़े मगरमच्छ को बचाते हुए। सिर्फ प्रोजेक्ट डायरेक्टर को चार्जशीट शीट देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है। स्मार्ट सिटी के सीईओ को भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए। दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो और जो गलत भुगतान हुआ उसकी वसूली अधिकारियों के वेतन से की जाए।

मुंबई में ट्रेन में महिला यात्री का अपमान करने पर किन्नर के खिलाफ प्राथमिकी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में लोकल ट्रेन में एक महिला यात्री का अपमान करने के आरोप में एक किन्नर (ट्रांसजेंडर) के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बुधवार को उसे एक नोटिस भी जारी किया।

घटना लोकल ट्रेन में यात्रा कर रही एक 44 वर्षीय महिला के साथ घटी है। यात्रा के दौरान माटुंगा स्टेशन पर एक किन्नर डिब्बे में चढ़ा और यात्रियों से पैसे मांगने लगा।

स्थिति में तब अप्रिय मोड़ आ गया जब उसी डिब्बे में इस किन्नर ने शिकायतकर्ता महिला के सिर पर अपना एक हाथ रख दिया। महिला ने इस इशारे पर आपत्ति जताई और किन्नर की लिंग पहचान पर सवाल उठाया तथा पूछा कि वह व्यक्ति महिला है या पुरुष। इस बीच एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में किन्नर ने सरेआम अपनी साड़ी उठा ली।

साड़ी उठाने की हरकत से शिकायतकर्ता और किन्नर के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। परेशान करने वाली घटना के जवाब में महिला तुरंत बांद्रा जीआरपी पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां उसने किन्नर के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बांद्रा जीआरपी ने भारतीय दंड संहिता (भादस) की धारा 509 के तहत किन्नर व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जो किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से शब्द, इशारा या कार्य से संबंधित है। एफआईआर में ट्रांसजेंडर की पहचान 24 साल की शिवन्या सरला, जिसे कौशल्या के नाम से भी जाना जाता है, के रूप में की गई है।

जीआरपी पुलिस ने कहा कि शिवन्या सरला उर्फ ​​कौशल्या के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और सीआरपीसी अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया है।

आंध्रप्रदेश के मछलीपट्टनम में संदिग्ध चोरों ने की महिला डॉक्टर की हत्या

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम शहर में एक महिला डॉक्टर की उसके आवास पर संदिग्ध चोरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कृष्णा जिले के पुलिस उपाधीक्षक माधव रेड्डी ने मीडिया को बताया कि अज्ञात बदमाशों ने दिन में जुव्वारुपेट स्थित उनके आवास में महिला डॉक्टर मचरला राधा की हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि बाल रोग विशेषज्ञ मचरला उमामहेश्वर राव और उनकी पत्नी मृतक मचरला राधा वेंकटेश्वर नर्सिंग होम चलाते है। डॉक्टर दंपत्ति नर्सिंग होम की पहली मंजिल पर रहते हैं।

सुबह महिला डॉक्टर खून से लथपथ मिलीं। बदमाशों ने उनका गला रेत कर हत्या कर दी, सोने के आभूषण लूट लिए और भाग गए। माधव रेड्डी ने अपराध स्थल का दौरा किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

बाराबंकी में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ रेप

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना प्रकाश में आई है। बच्ची को गंभीर हालत में महिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस और परिजनों को बच्ची आज सुबह गन्ने के खेत में गंभीर हालत में मिली। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम बच्ची घर के पास ही अचानक लापता हो गई। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उसका पता नहीं लगा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस और परिजन बच्ची को खोजते हुए गांव के बाहर गए तो गन्ने के एक खेत के पास वह गंभीर हालत में पड़ी मिली। पता चला की बच्ची के साथ गांव के एक युवक ने दरिंदगी की है। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र समेत फॉरेंसिक टीम व कई थानों की पुलिस मौके पर आ गई।

पुलिस ने बच्ची को जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया है। परिजन की तहरीर पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है।

गुढ़ा समर्थक उदयपुरवाटी नगरपालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी निलंबित

झुंझुनूं। विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त करने के चार दिन बाद उनके समर्थक उदयपुरवाटी नगरपालिका के चेयरमैन रामनिवास सैनी को भी मंगलवार की शाम निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार नगर पालिका उदयपुरवाटी के कई पार्षदों ने स्वायत शासनविभाग के निदेशक को पत्र लिखकर उदयपुरवाटी नगर पालिका में 2022 में नियम विरुद्ध भ्रष्टाचार करके चार बागवानों की अनियमित भर्ती करने का आरोप लगाया था। इस मामले की निदेशालय स्तर पर जांच करवाई गई। जांच अधिकारी ने उदयपुरवाटी नगर पालिका में वर्ष 2022 में चार बागवानों की भर्ती को पूरी तरह से गलत माना।

जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में टिप्पणी की है कि जिन चार पदों पर भर्ती की गई वे स्वीकृत ही नहीं थे। नगर पालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने मिलीभगत करके जिन चार लोगों को नियुक्ति दी वे रिश्तेदार हैं। भर्ती में नियमों की पालना नहीं की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर अध्यक्ष सैनी को सुनवाई का अवसर देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर उन्हें निलंबित किया गया।

डीएलबी डॉयरेक्टर ह्देश कुमार ने बताया कि नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 के तहत कर्तव्यों के निर्वहन एवं पद के दुरुपयोग पर राज्य सरकार ने प्रकरण की न्यायिक जांच करवाने का निर्णय लिया है। चेयरमैन रामनिवास सैनी द्वारा न्यायिक जांच को प्रभावित किए जाने की संभावना है। इसलिए नगर पालिका सदस्य व अध्यक्ष के पद से तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी पूर्व में भाजपा टिकट पर 1998 एवं 2003 में दो बार विधायक का चुनाव लड़ चुके हैं। 2010 में भाजपा की टिकट पर उदयपुरवाटी नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ कर हार चुके हैं। सैनी ने उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा से नजदीकी सम्पर्क बनाकर कर चुनाव लड़ा एवं जीत कर अध्यक्ष बन गए थे।

भीलवाड़ा के आसींद में खड़े ट्रक में भरे लाखों रूपए के टायर चोरी

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना इलाके में खड़े ट्रक से चोर लाखों रुपए कीमत के 30 बड़े टायर चुरा ले जाने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार आसींद थाने के सुराज गांव का निवासी धन्नालाल लौहार पेशे से ट्रक मालिक ट्रक में मंगलवार शाम करीब 4 बजे उदयपुर से अपोलो कंपनी के छोटे-बड़े 382 टायर भरकर मोखमपुरा अजमेर में खाली करने जाने के लिए रवाना हुआ।

लेकिन दूसरे दिन ऑफिस बन्द होने के कारण लौहार टायरों से भरा अपना ट्रक अपने गांव सुराज ले गया। वह रात नौ बजे गांव पहुंचा। ट्रक को भैरू जी के स्थान पर खड़ा करने के बाद सो गया। सुबह उठा ओर ट्रक को चैक किया तो उसमें से लगभग 30 बड़े टायर गायब मिले।

उसने गांव में आस-पड़ौस के लोगों से जानकारी करने का प्रयास किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। उसने गांव को एकत्रित कर पूछताछ की, लेकिन टायरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। लौहार ने आसींद थाने में रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 379 भादस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

भरतपुर : बदमाश नकदी से भरी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कस्वा सेवर से अज्ञात बदमाश पुलिस को चकमा देकर इंडिकैश कंपनी की करीब एक लाख नकदी से भरी एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि हुई इस वारदात से पहले पुलिस की गस्ती टीम उखाडकर ले जाई गई एटीए मशीन बूथ के पास ही थी लेकिन जैसे ही वे एक ट्रक दुर्घटना की सूचना पर एटीए बूथ के पास से हटे तो बदमाशों ने इस कारनामे को अंजाम दे दिया।

एटीएम बूथ के अंदर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने की वजह से अभी यह पता नहीं लग पाया है कि कितने बदमाशों ने इस वारदात को किस तरह से अंजाम दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की मदद से जानकारी जुटाने में लगी है।

चीन के किन गैंग के नाम को विदेश मंत्रालय की वेबसाइट से भी हटाया गया

बीजिंग। चीन ने बुधवार को एक सरकारी वेबसाइट से विदेश मंत्री रहे किन गैंग का उल्लेख हटाते हुए उन्हें नाटकीय ढंग से बर्खास्त करने के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। चीन के शीर्ष कानून निर्माण निकाय ने मंगलवार को केवल 207 दिनों की नौकरी के बाद पद से हटा दिया था। उन्हें करीब एक माह से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है।

इसके बाद इस प्रकार की अटकलें लगाई गईं कि अमरीका में पूर्व चीनी राजदूत और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के एक समय के विश्वासपात्र से अचानक से शीर्ष नेता नाराज हो गए हैं। बुधवार सुबह तक चीन के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट से 57 वर्षीय किन का हर प्रकार का संदर्भ हटा दिया गया। उनके नाम की खोज से कोई परिणाम नहीं मिला और उनकी राजनयिक उपस्थिति के बारे में पिछले लेखों में एक संदेश दिखाया गया था जिसमें कहा गया था कि पृष्ठ “मौजूद नहीं है या हटा दिया गया है।

किन का नाम हालांकि, राज्य परिषद, वाणिज्य मंत्रालय और सरकारी मीडिया आउटलेट सहित अन्य चीनी सरकारी वेबसाइटों पर दिखाई दिया। बार-बार पूछताछ के बावजूद विदेश मंत्रालय ने हफ्तों तक किन पर कोई भी अपडेट देने से इनकार कर दिया था। पहले यह कहा जा रहा था कि स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं दिख रहे हैं।

चीन ने किन की अनुपस्थिति के बारे में हफ्तों तक चुप्पी साध रखी थी।उन्होंने बीजिंग में रूस के उप विदेश मंत्री एंड्रे रुडेंको से मुलाकात की थी। उसके बाद 25 जून से उन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया। मूल रूप से पूर्वोत्तर शहर तियानजिन के रहने वाले किन विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल विभाग के प्रमुख के रूप में अपनी पिछली भूमिका में अक्सर राष्ट्रपति शी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे।

पहले अमरीकी राजदूत और फिर चीन के नंबर दो राजनयिक के रूप में अधिक अनुभवी उम्मीदवारों पर किन की पदोन्नति का श्रेय सीधे तौर पर राष्ट्रपति की ओर से उन पर रखे गए भरोसे को दिया गया। एक विशेषज्ञ ने कहा कि तथाकथित ‘वुल्फ वॉरियर’ राजनयिक के अचानक पतन से पता चलता है कि कोई भी अधिकारी चीनी राजनीति के उतार-चढ़ाव से अछूता नहीं है। चाहे वह नेता के कितने भी करीब क्यों न हों।

चीन के कानून विशेषज्ञ नेसुन महबूबी ने बताया कि मुझे लगता है कि मुख्य निहितार्थ चीनी आधिकारिकता के लिए होगा, संदेश यह है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है, भले ही वे कितने भी ऊंचे स्थान पर पहुंच गए हों या उन्हें राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से कितना भी मजबूती से समर्थन दिया गया हो। किन की जगह शीर्ष राजनयिक वांग यी को विदेश मंत्री बनाया गया है।