Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sabguru News - 7250 का पृष्ठ 99 -
होम ब्लॉग पेज 99

इंडोनेशिया के बाली में वेकेशन मना रही हैं अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु

मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों इंडोनेशिया के बाली में वेकेशन मना रही है।

सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी बीमारी के चलते एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है। इन दिनों वह बाली में वेकेशन मना रही हैं। सामंथा अपने वेकेशन के दौरान भी अपने फिटनेस रूटीन को बनाए रखने का प्रयास कर रही हैं। सामंथा ने वेकेशन के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह अपने ट्रेनर के साथ बाली में एक्रोबेटिक स्टंट करते हुए दिखाई दे रही हैं।

सामंथा ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में सामंथा ने अपनी बैलेंसिंग स्किल्स दिखाई है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस तरह हम पार्टी करते हैं।’ उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर वेकेशन की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिनमें वह शार्ट हेयर में दिखाई दे रही हैं।

फतेहपुर में शराबी युवकों ने विवाहिता को बनाया हवस का शिकार

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के किसनपुर क्षेत्र में दो शराबी युवकों ने एक विवाहिता के साथ बलात्कार किया और फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बुधवार को बताया कि आज तड़के क्षेत्र के यमुना तटवर्ती गांव में घर के बाहर सो रही महिला को मुंह दबाकर दो युवक शराब के नशे में उठा ले गए और पास के खंडहर में ले जाकर बलात्कार किया। शराबी महिला को अर्धमूर्छित अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि बीती रात गांव में भंडारा था जिसमें आरोपी युवको ने भोजन किया था, फिर रात में बाहर सो रही महिला को उठा ले गए। महिला के पास सो रहे बच्चों ने जब रोना शुरू किया तो पडोस के लोगों की नींद खुली उन्होने देखा कि महिला चारपायी पर नहीं है।

परिजनों के तलाश करने पर महिला खंडहर में कराहती मिली। महिला को लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना की रिपोर्ट दो लोगों के खिलाफ दर्ज हो गई है। अभी तक अभियुक्त गिरफ्तार नहीं हो सके है।

लेक्ट्रिक्स ईवी का नया ई स्कूटर LXS G 3.0 और LXS G 2.0 लॉन्च

नई दिल्ली। एसएआर ग्रुप की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकाई लेक्ट्रिक्स ईवी ने 93 विशेषताओं के साथ नए ई स्कूटर एलएक्सएस जी 3.0 और एलएक्सएस जी 2.0 लॉन्च करने की आज घोषणा की जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.03 लाख रुपए है।

लेक्ट्रिक्स ईवी के एमडी और सीईओ के विजय कुमार ने इसे लॉन्च करते हुए आज कहा कि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर शहरी गतिशीलता में क्रांति लाने वाले वाहन हैं, जो 93 विशेषताएं प्रदान करते हैं। ये स्कूटर 36 सुरक्षा विशेषताओं, 24 स्मार्ट सुविधाओं, 14 आरामदायक विशेषताओं और कई अन्य फीचरारें की श्रृंखला के साथ आते हैं। ये सब आधुनिक, सुरक्षित, बुद्धिमत्तापूर्ण और कनेक्टेड गतिशीलता प्रदान करने पर केंद्रित हैं।

उन्होंने कहा कि राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम, स्मार्ट सेफ्टी फीचर, वॉयस असिस्टेंट और एक मजबूत चेसिस उपलब्ध कराई गई है जिसका 2.6 लाख किलोमीटर से अधिक समय तक परीक्षण किया गया है। लेकिन इसमें केवल हार्डवेयर क्षमताएं ही नहीं हैं, बल्कि स्मार्ट कनेक्टेड सुविधाएं भी हैं जो वाहन में लगातार होने वाले अपडेट उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि एलएक्सएस जी उन युवा भारतीयों के लिए है जिन्हें सफल होने के लिए अपने पिता के संबंधों की आवश्यकता नहीं है। लेक्ट्रिक्स ईवी केवल इसलिए नहीं बना रहा है क्योंकि हम ये काम अच्छी तरह से कर सकते हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि भविष्य में युवा भारतीय पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए अच्छी गुणवत्ता, सस्ती और कनेक्टेड गतिशीलता की आवश्यकता है। क्योंकि आसान, सस्ती और स्वच्छ व्यक्तिगत गतिशीलता प्रगति को के साथ आगे बढ़ने की कुंजी है। हम जेन ज़ी के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव को आसान और जोखिम मुक्त बनाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि ये स्कूटर तकनीक-आधारित सुविधाएं प्रदान करते हैं जैसे ऑटो-इंडिकेटर, स्मार्ट इग्निशन, हेलमेट चेतावनी, वाहन निदान, राईड आँकड़े, मोबाइल ऐप के माध्यम से रिमोट सीट संचालन, एंटी-थेफ्ट तंत्र और हेलमेट चेतावनी और कई अन्य तकनीक-आधारित सुविधाएं जो इंडस्ट्री में उपलब्ध अन्य ईवी में मौजूद नहीं हैं।

एलएक्स जी 2.0 में 2.3 किलोवाट की बैटरी जो फुल चार्ज होने पर 85 किलोमीटर और एलएक्सएस जी 3.0 में 3 किलोवाट की बैटरी है जो 100 किलोमीटर चलने में सक्षम है। इसकी बुकिंग आज से 499 रुपये में शुरू हो गई है और 15 अगस्त तक बुकिंग करने वालों को पांच हजार रुपए की छूट दी जाएगी तथा 16 अगस्त से पूरे देश में डिलीवरी शुरू की जाएगी। ये स्कूटर कंपनी के 100 डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे।

सैमसंग का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 लॉन्च

सोल (कोरिया)। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज अपने पांचवीं जनरेशन के फोल्डेबल गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की।

कंपनी के अध्यक्ष एवं मोबाईल एक्सपीरियंस बिज़नेस के प्रमुख टीएम रोह ने इन दोनों फोन को यहां लाँच करते हुए कहा कि सैमसंग मानक स्थापित करते हुए और अनुभव में निरंतर सुधार करते हुए फोल्डेबल्स के साथ मोबाईल उद्योग में क्रांति लेकर आ रहा है।

फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने वाले लोगों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है, क्योंकि वे लोगों की पसंद के अनुरूप ऐसा अनुभव प्रदान करते हैं, जो उन्हें किसी और डिवाईस में नहीं मिल सकता। गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 सैमसंग की लेटेस्ट डिवाईस हैं, जो इनोवेटिव टेक्नॉलॉजी द्वारा हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती हैं।

उन्होंने कहा कि ये डिवाईस कैमरा की असाधारण क्षमताएं, जैसे फ्लेक्सकैम जैसे फीचर भी दिए गए हैं ताकि यूज़र क्रिएटिव एंगल से फोटो ले सकें। शक्तिशाली प्रदर्शन और गैलेक्सी के लिए लेटेस्ट प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाईल प्लेटफॉर्म की मदद से ऑप्टिमाईज़्ड बैटरी के साथ सैमसंग गैलेक्सी जेड सीरीज ने स्मार्टफोन की सीमाओं को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है, फिर चाहे वह खुला हुआ हो या फोल्डेड। ये फोन वाटर रज़िस्टैंस के लिए आईपीएक्स8, आर्मर एलुमीनियम फ्रेम और टूट-फूट से सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ ज्यादा टिकाऊ बने रहने के लिए डिज़ाईन किया गया है।

भागीरथ चौधरी ने भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष का पदभार संभाला

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी और ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर ने बुधवार को यहां अपना पदभार संभाल लिया।

दोनों ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पर अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद थे। चौधरी और गैदर ट्रैक्टर चलाकर अपने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ लोकगीतों और ढोल नगाडों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे। इससे पहले 22 गोदाम पुलिया से काफी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने चौधरी का फूल मालाएं पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। ट्रैक्टर रैली के भाजपा कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा करके अभिनंदन किया। हजारों कार्यकर्ताओं ने राजस्थानी कलाकारों ने अलगोजे पर बेहद शानदार प्रस्तुतियों ने सबका मनमोह लिया।

पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है जो कारगिल विजय दिवस शौर्य और वीरता की गाथा कहता है। उन्होंने किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों को जो सौगात दी है, ऐसी सौगात कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारें साठ साल में नहीं दे पाई। फसलों की एमएसपी को डेढ गुना बढाने का काम हो या नीम कोटेड यूरिया देने का काम सभी किसानों के लिए लाभकारी हैं।

उन्होंने कहा कि ओबीसी आयोग के नाम पर पूर्व की सरकारों ने काका कालेलकर आयोग के नाम पर ओबीसी जातियों को गुमराह किया। वहीं मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर ऐतिहासिक काम किया। इस दौरान जोशी ने मोदी की गुरूवार को सीकर में होने वाली आमसभा के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान भी किया।

चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें किसान मोर्चा की जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह निभाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी के नौ वर्षों के कार्यकाल में किसानों की आमदनी बढी है। किसान फसल ऋण योजना के माध्यम से खाद्य बीज जैसी आवश्यक चीजें मिलने लगी हैं वहीं किसानों को आर्थिक सक्षम बनाने की दिशा में किसान सम्मान निधि भी ऐतिहासिक पहल है।

गैदर ने कहा कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम मोदी की सरकार ने किया और ओबीसी जातियों के लिए आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान की दिशा में लाभ मिलेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी, विधायक निर्मल कुमावत एवं बिहारीलाल विश्नोई आदि मौजूद थे।

पदभार संभालने के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक ली

पदभार संभालने के बाद भाजपा जोशी, चौधरी एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसमें आगामी चुनावों को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट जाने का आह्वान किया। साथ ही सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओपी यादव, उपाध्यक्ष खींवाराम चौधरी आदि मौजूद थे।

कांग्रेस ने राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

नई दिल्ली। कांग्रेस ने राज्यसभा के अपने सभी सदस्यों के लिए व्हिप जारी करते हुए उन्हें गुरूवार को सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है।

राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने बुधवार को एक लाइन की व्हिप जारी करते हुए कहा है कि सदन में गुरूवार को एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी और इसे देखते हुए पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध किया जाता है कि वे सुबह 11 बजे से लेकर सदन स्थगित होने तक सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा पार्टी के रूख का समर्थन करें।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा में गुरूवार को दिल्ली से संंबंधित अध्यादेश के स्थान पर विधेयक पेश किए जाने की संभावना है। विपक्ष पहले ही कह चुका है कि वह इस विधेयक का विरोध करेगा।

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने रखा अविश्वास प्रस्ताव

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस ने अपने 26 दल वाले इंडिया गठबंधन की ओर से केन्द्र में नौ साल से सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने विचारार्थ स्वीकार कर लिया।

कांग्रेस की ओर से यह प्रस्ताव सदन में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई ने प्रस्तुत किया। शून्यकाल में आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को सूचित किया कि उन्हें गोगोई की ओर से मंत्रिपरिषद में अविश्वास का एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। वह इस प्रस्ताव को अनुमति प्रदान करते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में सभी नेताओं से विचार-विमर्श करके वह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए समय निर्धारित करेंगे।

मणिपुर की घटनाओं को लेकर संसद में प्रधानमंत्री के बयान की मांग को लेकर पांच दिनों से हंगामा कर रहे विपक्षी गठबंधन ने अपने तरकश के सबसे घातक अस्त्र को निकाला है। कांग्रेस का मानना है कि अविश्वास प्रस्ताव भले ही संख्या बल के संतुलन के कारण पारित नहीं हो पाए लेकिन इससे ‘देश’ की भावना का प्रकटीकरण होगा।

गोगोई ने बाद में प्रस्ताव को लेकर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि यह सही है कि सदन में संख्याबल के हिसाब से प्रस्ताव के पारित होने की संभावना से हम वाकिफ हैं लेकिन भारत हमारे साथ है, भारत ‘इंडिया’ (गठबंधन) के साथ है।

अविश्वास प्रस्ताव के लाने के लिए नियमानुसार कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के दलों के 50 से अधिक सांसदों का समर्थन हासिल किया गया है। लोकसभा की नियमावली 198 के मुताबिक़ सांसदों को लिखित नोटिस दिन में 10 बजे से पहले दिया गया था जिसे अध्यक्ष ने बाद में सदन में पढ़ा। नियम के मुताबिक अध्यक्ष को नोटिस स्वीकार किए जाने के 10 दिन के भीतर तारीख़ आवंटित करनी होगी। शाम तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख की कोई सूचना नहीं आई।

यह पहली बार नहीं है जब विपक्ष मोदी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इससे पहले 20 जुलाई 2018 को मोदी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल में यह पहली बार है। राजग के पास अभी कुल 325 सांसद हैं और अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट करने वाले महज़ 126 सांसद हैं। राजग को अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटों की संख्या में 350 से अधिक होने की उम्मीद है।

राजग के पास संसद के दोनों सदनों में बहुमत है लेकिन अविश्वास प्रस्ताव को विपक्षी गठबंधन के एकजुटता प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल विपक्ष मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में आकर मणिपुर पर बयान दें। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को माेदी ने इंडिया गठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए इस गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन से की थी। इससे विपक्ष में तीखी प्रतिक्रिया हुई और इसके जवाब में ही संभवत: अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला हुआ।

अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार से हो चर्चा शुरु : कांग्रेस

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अकेले कांग्रेस लेकर नहीं आई बल्कि यह इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों की ओर से लाया गया एक सामूहिक प्रस्ताव है और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को इस पर गुरुवार से ही चर्चा आरंभ करवानी चाहिए।

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने आज पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि 84 दिन से मणिपुर जल रहा है और वहां के हालात बहुत खराब हो चुके हैं इसलिए इसलिए मोदी सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने की ज़रूरत महसूस हुई है। उनका कहना था कि इंडिया गठबंधन नियम 198 के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाया है और इस पर होने वाली चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में पिछले 84 दिन से हालात बेहत ख़राब हो गए हैं और क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। राज्य में समुदायों में बंट गया है और उनके बीच जातीय संघर्ष चल रहा है। वहां सरकार जैसी कोई चीज़ नहीं है। राज्यपाल अपने पास उपलब्ध संवैधानिक साधनों का उपयोग नहीं कर रही हैं।

तिवारी ने कहा कि सदन की परंपरा रही है कि जब लोकसभा अध्यक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव मंज़ूर कर लिया जाता है तो अन्य सभी विधायी कामकाज रोककर प्राथमिकता से उस पर चर्चा की जाती है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को ही प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कर दी जानी चाहिए और प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देना चाहिए और दोनों सदनों में मणिपुर पर विस्तृत बयान देना चाहिए क्योंकि कई सवालों के जवाब केवल सरकार का शीर्ष नेतृत्व ही दे सकता है। उन्होंने सवाल किया कि अगर प्रधानमंत्री संसद के बाहर वक्तव्य दे सकते हैं तो वे संसद के अंदर बोलने से क्यों हिचकिचा रहे हैं।

राजेन्द्र गुढ़ा के बयान गलत तो नार्को टेस्ट से क्या परेशानी : सीपी जोशी

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि उसके पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा के आरोपों के बाद उनकी मांग पर उसे आरोप से संबंधित लोगों का नार्को टेस्ट कराना चाहिए।

जोशी बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गैदर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि गुढा आरोप लगा रहें है कि इस सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्री दुष्कर्म में शामिल है और मांग कर रहें है सभी का नार्को टैस्ट हो। पूर्व मंत्री के आरोप पर सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आना उनकी बात को सही साबित करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को सभी का नार्को टेस्ट करवाना चाहिए, अगर नहीं करवाते हैं तो आरोप सही हैं, क्योंकि धुआं वही से उठता है जहां आग होती है। उन्होंने कहा कि गुढ़ा का बयान गलत है तो नार्को टेस्ट से क्या परेशानी है।

जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला अपराध पर गहलोत सरकार का दौहरा रवैया है। विधानसभा में महिला अपराध और बलात्कार की घटनाओं पर अपनी ही सरकार को घेरने वाले एक मंत्री को रातों रात मंत्री पद से हटा दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ बलात्कार की घटनाओं पर राजस्थान को मर्दों का प्रदेश कहने वाले मंत्री पर कोई एक्शन नहीं लेते।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने पिछले साढे चार सालों में प्रदेश को कलंकित करने का ही काम किया है। हर जगह महिलाओं एवं बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या करने, जलाने और कुएं में फेंकने जैसी हृदय विदारक घटनाएं हो रही है। महिलाएं और बच्चियां घर, बाहर, ऑफिस, अस्पताल, एंबुलेंस, आईसीयू, स्कूल कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री दुष्कर्म की 65 प्रतिशत घटनाओं को फर्जी बताते हैं।

सीपी जोशी ने विपक्ष द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि मोदी ने नौ सालों में जनता का विश्वास जीता है, विपक्ष को तकलीफ है क्योंकि गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री बना, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई गई इससे तकलीफ है।

‘भारत मंडपम’ काे प्रधानमंत्री मोदी ने किया राष्ट्र को समर्पित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी के प्रगति मैदान में 2700 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन परिसर (आईईसीसी काॅम्पलेक्स) काे एक भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम में बुधवार शाम राष्ट्र को समर्पित किया और कहा कि देश के सपने साकार हो रहे हैं।

कुल 123 एकड़ क्षेत्र में फैले इस अत्याधुनिक सम्मेलन केन्द्र का नाम भारत मंडपम रखा गया है। इसी केन्द्र में सितम्बर में भारत की अध्यक्षता में हो रहे विश्व की 80 प्रतिशत अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करने वाले जी20 समूह के देशों के शीर्ष नेताओं का सम्मेलन होगा।

मोदी ने इससे पहले सुबह परिसर में वैदिक रीति से हवन-पूजन किया और ट्विटर पर उसे साझा किया। उन्होंने इस परिसर के निर्माण में लगे श्रमिकों को सम्मानित किया और उनके साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा की। शाम को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्रिमंडल के उनके सहयोगी और आमंत्रित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रगति मैदान में भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के पुराने मंडपों को हटाकर उनकी जगह विकसित इस भव्य एवं विहंगम नये परिसर के उद्घाटन अवसर पर श्री मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सपने साकार हो रहे हैं। यह परिसर देश में बड़ी बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के संबंध में मोदी सरकार की सोच का परिणाम बताया जा रहा है।

इस परिसर में सम्मेलन केंद्र, प्रदर्शनी हॉल, खुले रंगमंच जैसी कई अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की गयी हैं। इसके भव्य बहुउद्देश्यीय कक्ष और महाधिवेशन कक्ष की संयुक्त क्षमता सात हजार लोगों की है, जो ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध सिडनी ओपेरा हाउस की बैठने की क्षमता से भी अधिक है। एम्फीथिएटर (खुला रंगमंच) 3,000 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित है।

सम्मेलन केंद्र का वास्तुशिल्प भारतीय परंपराओं से प्रेरित है और आधुनिक सुविधाओं और जीवन शैली को अपनाने के साथ-साथ अपने अतीत में भारत के आत्मविश्वास और दृढ़ विश्वास को भी दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी सरकार के नौ वर्ष के सरकार के दौरान विभिन्न नई परियोजनाओं तथा निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली में जल्दी ही दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय बनने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की हाल की फ्रांस की यात्रा के दौरान वहां के लॉवरे म्यूजियम के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए जिसके तहत वह राजधानी में नए राष्ट्रीय संग्रहालय के विकास में सहयोग देगा। सरकार ने रायसीना हिल्स पर बने नार्थ ब्लाक और साउथ ब्लाक काे संग्रहालय का रूप देने की योजना बनाई है।

हाटी समुदाय अनुसूचित जाति में शामिल होगा, संसद की मुहर लगी

नई दिल्ली। विपक्ष के वाकआउट के बीच राज्यसभा में आज संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश (तीसरा संसोधन) विधेयक 2022 को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। लाेकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है। इस तरह इस पर आज संसद की मुहर लग गई।

जनजातिय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने विधेयक को पेश किया। विधेयक में हिमाचल प्रदेश की अनुसूचित जनजातियों की सूची में सिरमौर जिले के ट्रांस सिटी क्षेत्र के हाटी समुदाय को शामिल करने का प्रावधान किया गया है।

मुंडा ने विधेयक पर हुयी चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हाटी समुदाय के लोग 13000 फुट की ऊंचाई पर अपनी संस्कृति के अनुसार रहते हैं। ये लोग प्रकृति के निकट रहते हैं लेकिन इन्हें मौसम की विपरीत स्थितियों का सामना करना पड़ता है। तकनीकि कारणों से अनुसूचित जातियों की सूची में इनका नाम छूट गया था जिसके कारण लम्बे समय तक इन्हें न्याय नहीं मिल सका। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में इस तरह की समस्या है जिसका समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार ने 13 समुदायों को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने को लेकर एक प्रस्ताव भेजा है जो प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार जनरल आफ इंडिया को 26 और मामलों को जांच के लिए भेजा गया है जिस पर नि:ष्पक्षता से कार्य किया जाएगा। इसके बाद इस विधेयक को सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।

इससे पहले उप सभापति हरिवंश ने भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जैसे ही जनजातीय मामलों के मंत्री से संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक 2022 पेश करने को कहा तो नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि समूचा विपक्ष मणिपुर की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री के वक्तव्य की अपेक्षा कर रहा है लेकिन मानसून सत्र के चार- पांच दिन बाद भी प्रधानमंत्री ने इस बारे में सदन में वक्तव्य नहीं दिया है। विपक्षी सदस्य भी इस बारे में अपनी बात रखना चाहते हैं लेकिन सरकार किसी को मौका नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री संसद में अपने कार्यालय में आते हैं और सब कुछ सुन भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के रवैये से निराश होकर समूचा विपक्ष सदन से बहिर्गमन कर रहा है। हरिवंश ने कहा कि बहिर्गमन करने से पहले विपक्ष को उनकी बात भी सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह नियम है कि सदस्य सदन में उसी विषय पर अपनी बात रख सकते हैं जिस पर सदन में चर्चा चल रही हो। उन्होंने कहा कि ये सभी नियम सदन ने ही बनाए हैं।

बीजू जनता दल की ममता मोहंता ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में हाटी समुदाय की लम्बे समय तक चली आ रही मांग को पूरा कर सरकार ने स्वागत योग्य कदम उठाया है। चर्चा में भारतीय जनता पार्टी के विनय देनु तेंदुलकर, राम चन्द्र झांगड़ा, सुनीता वाल्मीकि और अजय प्रताप सिंह ने हिस्सा लिया।