Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चित्रकला प्रतियोगिता : छात्राओं ने किया नारी के स्वरूपों का चित्रण - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer चित्रकला प्रतियोगिता : छात्राओं ने किया नारी के स्वरूपों का चित्रण

चित्रकला प्रतियोगिता : छात्राओं ने किया नारी के स्वरूपों का चित्रण

0
चित्रकला प्रतियोगिता : छात्राओं ने किया नारी के स्वरूपों का चित्रण

अजमेर। राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर व राकीय कन्या महाविद्वालय अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ‘आपके नजरिए में नारी के स्वरूप’ विषय​क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न महाविद्वालयों से 72 प्रतिभागियों ने आकर्षक चित्रण किया।

अकादमी सदस्य ममता चौहान ने बताया कि यह चित्रकला प्रतियोगिता महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। राजकीय कन्या महाविद्वालय की प्राचार्या डा मंजुला मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की जानी मानी चित्रकार एवं राजस्थान के सर्वोच्च कला पुरस्कार से सम्मानित कलाविद् डा वीरबाला भावसार की स्मृति में एकएक हजार रुपए राशि के पांच पुरस्कार प्रदान किए गए।

चित्रकला विभागाध्यक्ष डा अर्चना ने बताया कि प्रतियोगिता में अजमेर जिले के विभिन्न महाविद्वालयों से 72 प्रतिभागियों ने नारी से संबंधित विषय पर अपनी भावनाओं का आकर्षक चित्रण किया। सभी प्रतिभागियों ने नारी के अनेक रूप चित्रित किए जिसमें नारी को सबला, वीरांगना, मातृत्व, डिजीटल नारी, उर्वरा शक्ति रूप में चित्रित किया।

प्रतियोगिता में विजेता रहीं एमडीएसयू की रसना मीणा, राजकीय कन्या महाविद्वालय की निकीता व गरिमा इंदोरा, सोफिया कालेज की मुस्कान रानीवाल, दयानंद कालेज की भाविका नागौरी को पुरस्कृत किया गया। इनके अलावा 5 प्रतिभागियों राजकीय कन्या महाविद्यालय की स्नेहा शर्मा व श्रृति सोनी, सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्वालय की दीक्षा इंदौरा, आरके पाटनी कालेज किशनगढ की सोनू प्रजापति, सोफिया कालेज की खुशी मालोनीया को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा अनुपम भटनागर, डा वीणा पटेल व डा मंजु परिहार शामिल रहे। महाविद्वालय की सहायक आचार्य डा निहारिका राठौर ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।