Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : डस्ट बीन पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : डस्ट बीन पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अजमेर : डस्ट बीन पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
अजमेर : डस्ट बीन पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अजमेर। ब्लॉसम सेकेंडरी स्कूल रामनगर व माय क्लीन स्कूल संस्थान की ओर से डस्ट बीन पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अनूठी प्रतियोगिता में पुराने तेल के पीपों पर पीला रंग कर बच्चों ने खूबसूरत पेंटिंग बनाई ताकि कचरा पात्र को लोग लगातार उपयोग में लेते रहें व साफ रखें। करीब 75 बच्चों ने इस दौरान पक्षी, कार्टून, वृक्ष, बच्चे आदि का चित्रण कर स्वच्छ भारत और पृथ्वी व जल को संरक्षित करने का सन्देश दिया।

मुख्य अतिथि महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने प्रतियोगिता का अवलोकन करने के बाद कहा कि नगर निगम के साथ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार का कार्य किया जाना अत्यंत प्रशंसनीय है, यदि विद्यार्थी स्वच्छता के प्रति जागरुक रहेंगे तो अपने परिवार वालों को, आस- पड़ोस वालों को भी सफाई के लिए प्रेरित करेंगे और खुद भी आगे चलकर देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में अपना योगदान प्रदान करेंगे।

उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए आकर्षक चित्रों की खूब प्रशंसा की। माय क्लीन स्कूल संस्थान के सचिव सुरेश माथुर ने कहा कि अजमेर में पहली बार इस प्रतियोगिता के माध्यम से अन्य शिक्षण संस्थानों में भी संदेश दिया जाएगा कि किस प्रकार अपनी रचनात्मकता से कचरा पात्र को भी इतना सुंदर स्वरूप देकर आसपास के बाज़ारों में वितरित किया जा सकता है।

स्कूल के निदेशक राजेश कश्यप ने कहा कि स्कूल में इस प्रकार का आयोजन बच्चों में काफी रुचिकर रहा है, उन्होंने पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया व राष्ट्र हित में अपनी कल्पनाओं को स्वरुप प्रदान किया है। शीघ्र ही इन कचरा पात्रों को फायसागर रोड की दुकानों पर वितरित किया जाएगा और भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि समाज को साफ रखना सिर्फ सरकार का काम नहीं है अपितु जनसामान्य का भी दायित्व है। प्रतियोगिता के विजेता रहे नेहा, मयूर व मुदित को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखिका डॉ पूनम पांडे, संदीप पांडे, रमेश ब्रह्मवर, प्रफुल्ल शर्मा, आरएन माथुर, पूनम कश्यप, डीएस माथुर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।