Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नैब का शहबाज शरीफ को झटका, 23 संपत्तियां होंगी जब्त - Sabguru News
होम World Asia News नैब का शहबाज शरीफ को झटका, 23 संपत्तियां होंगी जब्त

नैब का शहबाज शरीफ को झटका, 23 संपत्तियां होंगी जब्त

0
नैब का शहबाज शरीफ को झटका, 23 संपत्तियां होंगी जब्त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ और उनके पुत्रों हमजा और सुलेमान शहबाज को गहरा झटका देते हुए मंगलवार को उनकी 23 संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया।

नैब ने शहबाज और उनके पुत्रों पर यह कार्रवाई धन शोधन और अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में यह आदेश दिया है। नैब के मुताबिक शहबाज, हमजा, सुलेमान और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि शहबाज ने अपनी पत्नियों नुसरत शहबाज और तस्मिना दुर्रानी के नाम पर अकूत संपत्ति की खरीद की।

जिन संपत्तियों काे जब्त करने का आदेश दिया गया उनमें नौ भूखंड लाहौर के जोहार शहर में और चार भूखंड ज्यूडिशियल कॉलोनी में स्थित हैं। इसके अलावा मॉडल टाउन में दो मकान तथा डीएचए में भी दो मकान शामिल हैं।

इसके अलावा नैब ने पीर सोहावा में एक झोपड़ी और एक विला और चिनियोट में दो और भूखंडों को भी फ्रीज कर दिया है।

नैब के महानिदेशक शहजाद सलीम द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में कहा गया है कि जांच के दौरान अब तक मिले साक्ष्यों ने ब्यूरो को यह मानने के लिए उचित आधार दिया है कि अभियुक्तों ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की और मनी लॉन्ड्रिंग भी की।

महानिदेशक ने कहा कि आदेश 15 दिनों तक लागू रहेंगे। इस दौरान ब्यूरो जवाबदेही अदालत में एक संदर्भ भी दाखिल करेगा।