रावलपिंडी। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने एक हजार कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। पीआईए के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एयर मार्शल अर्शद मलिक ने बताया कि परिचालन लागत को कम करने के उपायों के तहत अन्य कदमों के साथ ही एक हजार कर्मचारियों की छंटनी की गई है।
उन्होंने यह जानकारी शुक्रवार को प्रधानमंत्री के वित्त सलाहकार अब्दुल हफीज शेख के साथ बैठक के दौरान दी। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि पीआईए प्रमुख डा. शेख ने विभिन्न गतिविधियों और एयरलाइंस की परिचालन लागत को कम करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
मलिक ने वित्त सलाहकार को बताया कि बेहतर प्रबंधन और उपलब्ध राशि और मानव संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल कर एयरलाइंस का राजस्व बढ़ाया जा रहा है।