इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा की तुलना नाजी सोच से करते हुए रविवार को आरोप लगाया है कि यह पहले भारत के मुसलमानों का दमन करेगी और बाद में पाकिस्तान को निशाना बनाएगी।
खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मुझे डर है कि नाजियों की आर्य श्रेष्ठता की तरह ही हिंदू श्रेष्ठता की आरएसएस की विचारधारा कश्मीर तक सीमित नहीं रहेगी। इससे भारत में मुसलमानों का दमन होगा और अंतत: पाकिस्तान को निशाना बनाया जाएगा।
खान ने जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के पिछले सप्ताह लिए गए फैसलों को हिटलर के ‘लेबंसरॉम’ का ‘हिंदू श्रेष्ठतावादी संस्करण बताया, जिसमें जर्मनों की बढ़ती आबादी के लिए भूभाग पर कब्जा किया गया था।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कश्मीर में अत्याचार और नरसंहार हो रहा है तथा यह आरएसएस की नाजीवादी विचाराधार के अनुरूप हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक धर्म विशेष में विश्वास करने वालों को समाप्त कर कश्मीर की जनसांख्यिकी संरचना बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
खान ने अपने ट्वीट के अंत में पूछा है कि क्या दुनिया यह सब देखती रहेगी और वैसे ही तुष्टीकरण करती रहेगी जैसा हिटलर का म्यूनिक में किया गया था?