Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
निजी यात्रा पर जाने वालों की होगी एयरपोर्ट पर चैकिंग : अमरीका
होम World Europe/America निजी यात्रा पर जाने वालों की होगी एयरपोर्ट पर चैकिंग : अमरीका

निजी यात्रा पर जाने वालों की होगी एयरपोर्ट पर चैकिंग : अमरीका

0
निजी यात्रा पर जाने वालों की होगी एयरपोर्ट पर चैकिंग : अमरीका
Pak PM Shahid Khaqan Abbasi frisked at US airport during security check
Pak PM Shahid Khaqan Abbasi  frisked at US airport during security check
Pak PM Shahid Khaqan Abbasi frisked at US airport during security check

नई दिल्ली। अमरीकी दूतावास ने स्पष्ट किया कि अमरीका जाने वाला कोई राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष निजी पासपोर्ट पर यात्रा करेगा तो उसे सामान्य नागरिक की तरह से सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा।

अमरीकी दूतावास के प्रेस अधिकारी एवं उप प्रवक्ता अलेक्ज़ेंडर मैक्लारेन ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह बात कही। संवाददाताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी के निजी यात्रा पर अमरीका पहुंचने पर हवाई अड्डे पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा सघन तलाशी लिए जाने की घटना के बारे पूछा था कि पद पर होने पर भी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष की ऐसी जांच कैसे हो सकती है।

मैक्लारेन ने कहा कि अगर शासनाध्यक्ष या राष्ट्राध्यक्ष आधिकारिक या राजनयिक पासपोर्ट के साथ आधिकारिक यात्रा पर हैं तो उसका प्रोटोकॉल होता है और उनके साथ उसी के अनुरूप प्रक्रियाएं अपनाई जातीं हैं लेकिन अगर कोई राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष निजी पासपोर्ट पर निजी यात्रा पर आता है तो उसे उसी प्रकार की प्रक्रियाओंं से गुज़रना पड़ता है जैसे किसी सामान्य नागरिक को। इस मौके पर अमरीकी दूतावास के कांउसल जनरल जॉर्ज एच. होगमैन भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी की पिछले दिनों न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर सख्त तलाशी ली गई। अब्बासी वहां निजी दौरे पर गए थे। पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर इस जांच का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें दिख रहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तलाशी ली जाती है। इसके बाद वह अपनी टीशर्ट और बेल्ट दुरुस्त करते हैं और फिर काउंटर पर रखा कोट और बैग उठाकर चले जाते हैं।

इससे पहले सितंबर 2011 में न्यूयार्क के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को दो बार सघन सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा था। पहली बार तो उनकी सामान्य तरीके से जांच की गई मगर दूसरी बार में एयर इंडिया के विमान के अंदर जबरन उनकी तलाशी ली गई थी। भारत के कड़े विरोध के बाद अमरीका ने इसके लिए माफी मांगी थी और अपने अधिकारी को हटा भी दिया था।