रावलपिंडी। पाकिस्तान की ज़मीन पर श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में लगातार बारिश का साया बना हुआ है और मैच के तीसरे दिन भी मेहमान टीम की पहली पारी में केवल 32 गेंदें ही फेंकी जा सकीं और खेल को समाप्त कर दिया गया।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी जा रही दो टेस्टों की इस सीरीज़ का पहला टेस्ट लगातार बारिश से प्रभावित हो रहा है। पहले बल्लेबाज़ी कर रही श्रीलंकाई टीम की पहली पारी में मैच के तीसरे दिन का खेल शुक्रवार को बारिश और खराब रौशनी के कारण एक घंटे के लंच ब्रेक के बाद करीब 1.10 मिनट पर शुरू कराया गया, लेकिन फिर 26 मिनट का ही खेल हो सका कि अंपायरों ने खराब रौशनी के कारण दिन का खेल रोकने की घोषणा कर दी।
श्रीलंका ने तीसरे दिन के खेल की शुरूआत 86.3 ओवर में 263 रन पर छह विकेट से आगे की थी। उस समय उसके बल्लेबाज़ धनंजय डी सिल्वा 72 और दिलरूवान परेरा दो रन बनाकर नाबाद थे। धनंजय ने 151 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 87 रन तथा परेरा ने छह रन बनाये थे कि खेल फिर रोक देना पड़ा। फिलहाल दोनों क्रीज़ पर डटे हुये हैं।