इस्लामाबाद। पाकिस्तान मेें खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान जिले में जलविद्युत संयंत्र के पार बुधवार सुबह हुए हमले में छह चीनी अभियंताओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग हो गए।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों के बयान में विरोधाभास है। संसदीय मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार बाबर अवान ने संसद में इस हमले को कायरतापूर्ण वारदात करार दिया और कहा कि इससे पाकिस्तान तथा पड़ोसी मुल्कों के बीच विशेष पहल से ध्यान नहीं हटेगा।
इस हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि वह गृह मंत्री शेख राशिद अहमद से बात करेंगे और कहेंगे कि वह देश की सुरक्षा की स्थिति के बारे में जानकारी दें तथा इस घटना के संबंध में सदन को विश्वास में लें।
पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक कमरान खान बंगश ने कहा कि इस घटना में चीन के छह अभियंताओं के साथ दो फ्रंटलाइन श्रमिकों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ऊपरी कोहिस्तान के लिए रवाना हो गया है। इस घटना के संबंध में अधिकारी जल्द ही लोगों को तथा मीडिया को जानकारी देंगे।
बंगश ने कहा कि मीडिया से अपील है कि वह इस मामले में कयास न लगाएं। उन्होंने बताया कि चीन नागरिकों की सुरक्षा के लिए काफी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। जिन लोगों की हालत नाजुक है, उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिये बेहतर उपचार के लिए दूसरे जगह ले जाया जा रहा है।
इस बीच, चीन ने पाकिस्तान से इस घटना की जांच कराने की मांग की है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान को इस घटना के लिए जिम्मेदारी लोगों को कड़ी सजा देनी चाहिए तथा चीन नागरिकों की गंभीरता से सुरक्षा करना चाहिए।