इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी जनजातीय जिले मोहमंद में एक मार्बल खनन स्थल पर हुए पथराव में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए जबकि नौ अन्य अब भी लापता हैं।
स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बचाव अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को हुई पथराव की घटना के बाद 25 लोग लापता थे। इनमें से 11 लोगों के शव मलबे से निकाले गये तथा पांच अन्य घायल हैं।
बचाव अधिकारियों ने कल रात अपना काम रोक दिया था जिसे आज सुबह फिर से शुरू किया गया। बचावकर्मी अब तक लापता नौ लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।
इस घटना में अधिकतर पीड़ित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के माेहंमद जिले के जियारत घर पहाड़ में स्थित मार्बल खान में काम करने वाले मजदूर हैं। चूंकि खान जिस सुदूर इलाके में स्थित है वहां न तो टेलीफोन और न ही मोबाइल फोन सेवा काम करता है जिसके कारण बचाव कार्य में देरी हुई। घटनास्थल पर अतिरिक्त बचाव कर्मियों को बचाव उपकरणों, भारी मशीनों तथा एंबुलेंस के साथ भेजा गया है।