इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कराची के मेहरान शहर में शुक्रवार को एक फैक्टरी में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की झुलसने से मौत हो गई।
पुलिस और राहत विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी डॉन ने कोरांगी एसएसपी शाह जहां के हवाले से कहा कि फैक्टरी से अभी तक 15 शवों को बाहर निकाला गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचित किया गया था कि फैक्टरी की इमारत में अभी भी 25 लोग फंसे हुए हैं और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हो गई है।
पाकिस्तान रेंजर्स (सिंध) के एक प्रवक्ता के अनुसार इलाके की घेराबंदी की गई है और रेंजर्स के जवान बचाव दल के साथ राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेहरान शहर में एक केमिकल फैक्टरी में आग लगी है। आग पर अब काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है।
जिन्ना स्नातकोत्तर मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) के अतिरिक्त पुलिस सर्जन डॉ सुमैय्या सैयद ने कहा कि अब तक 13 शवों को अस्पताल लाया जा चुका है और अभी और शवों के लाने की उम्मीद है।