Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pakistan : 20 killed, 48 injured in Quetta blast-पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण विस्फोट : 20 की मौत, 48 घायल - Sabguru News
होम World Asia News पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण विस्फोट : 20 की मौत, 48 घायल

पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण विस्फोट : 20 की मौत, 48 घायल

0
पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण विस्फोट : 20 की मौत, 48 घायल

क्वेटा। पाकिस्तान में क्वेटा के हजारगंजी सब्जी मंडी में शुक्रवार को हुए भीषण विस्फोट में 20 लोगाें की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार विस्फोट में हजारा समुदाय के आठ, फ्रंटियर कोर का एक जवान और दो बच्चों समेत 20 लोग मारे गए। घायलों को बोलन मेडिकल कॉम्पलेक्स और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने विस्फोट में लाेगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। खान ने अधिकारियों को घायलों के लिए बेहतर मेडिकल सुविधा मुहैया कराए जाने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से घटना पर रिपोर्ट भी मांगी है।

क्वेटा के पुलिस उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने संवाददाताओं को बताया कि मंडी में एक आईडी को सब्जियों में छिपा कर रखा गया था। विस्फोट सुबह सात बजकर 35 मिनट पर हुआ।

विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरी मंडी दहल गई। बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर जिया उल्लाह लांगौ ने हालांकि कहा कि यह आत्मघाती हमला था और यह किसी समुदाय विशेष को निशाना बनाकर नहीं किया गया।

सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवादी देश में शांति, विकास और समृद्धि के मार्ग में रुकावट डालना चाहते हैं। देशवासी साहस से आतंकवाद का सामना करते रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब आतंकवाद को समूल नष्ट कर दिया जाएगा।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने ट्विटर पर जारी अपनी पोस्ट में घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार बहना बनाना बंद करके आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाए।

इससे पहले चीमा ने कहा था कि पीड़ितों मेें ज्यादातर सब्जी विक्रेता हैं। उन्होंने कहा कि विस्फोट में मारे गए लोगों में ज्यादातर हजारा समुदाय के सदस्य हैं। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है। विस्फोट स्थल के लिए बचाव टीम, पुलिस और फ्रंटियर कोर के जवान पहुंच गये हैं। इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है और घटनास्थल पर बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है।