इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 40 सांसद-विधायक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
जियो न्यूज के अनुसार सत्तारूढ़ दल के सांसद और विधायकों को मिलाकर कुल 40 कोरोना से संक्रमित हो चुके जबकि दो की यह वायरस जान भी ले चुका है।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस का पहला मामला फरवरी में सामने आया था। हाल में देश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री डा. जफर मिर्जा इसकी जद में आये थे। इससे पहले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और रेल मंत्री भी वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
पीटीआई के 15 सांसद हैं। एक सीनेटर है। शेष विधायक हैं। नेशनल एसेम्बली के अध्यक्ष असद कैसर, मादक पदार्थ नियंत्रण राज्यमंत्री शहरयार खान आफरीदी और सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल को भी कोरोना हो चुका है।
पार्टी के दो विधायक शाहीन राजा और जमशेदउद्दीन काकाखेल की कोरोना से मौत हो चुकी है। पाकिस्तान के कोरोना के ताजा आंकड़ों के अनुसार दो लाख 37 हजार 489 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4922 लोगों की यह जान ले चुका है।