इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने देश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल 11 कट्टर आतंकवादियों को मौत की सजा की शुक्रवार को पुष्टि कर दी।
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान जारी कर बताया कि सैन्य अदालतों ने 22 दोषियों को कारावास की सजा भी सुनाई है।
सेना के बयान में बताया गया कि जिन लोगों को सजा दी गई है वे लोग 25 सुरक्षाकर्मियों और एक आम नागरिक की हत्या तथा 22 अन्य लोगों को घायल करने की वारदात में शामिल थे।
इन लोगों के पास से हथियार तथा विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। सेना ने बताया कि विशेष सैन्य अदालतों में दोषियों के खिलाफ सुनवाई हुई, जहां इन लोगों ने अपना जुर्म कबूल किया।