इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 हटाए जाने के परिप्रेक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कश्मीर मुद्दे पर आकस्मिक सत्र बुलाए जाने की मांग की है।
जियो न्यूज के मुताबिक कुरैशी ने भारत के इस फैसले को संयुक्त राष्ट्र के मानदंड के विपरीत असंवैधानिक कृत्य करार देते हुए कहा कहा कि आकस्मिक सत्र आयोजित कर इस मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपनी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने ऐसे समय यह पत्र लिख है, जब यूएनएससी इस मुद्दे के द्विपक्षीय संकल्प का पहले ही आह्वान कर चुके हैं।