Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Pakistan assures US to deal 'firmly' with terrorists, says US NSA John bolton-भारत से तनाव कम होगा : कुरैशी का अमरीका को आश्वासन - Sabguru News
होम World Europe/America भारत से तनाव कम होगा : कुरैशी का अमरीका को आश्वासन

भारत से तनाव कम होगा : कुरैशी का अमरीका को आश्वासन

0
भारत से तनाव कम होगा : कुरैशी का अमरीका को आश्वासन

वाशिंगटन। आतंकवाद के मसले पर बढ़ते वैश्विक दबाव के बीच पाकिस्तान ने अमरीका को आश्वस्त किया कि वह सभी आतंकवादियों के विरूद्ध कठाेर कार्रवाई करेगा तथा भारत के साथ तनाव को कम करने की दिशा में कदम उठाएगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के साथ सोमवार को फोन पर बातचीत के दौरान इस आशय का आश्वासन दिया।

बोल्टन ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान से संचालित जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ सार्थक कदमों को उठाने के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी के साथ बात की। एफएम (कुरैशी) ने मुझे आश्वासन दिया कि पाकिस्तान सभी आतंकवादियों के साथ कड़ाई से निपटेगा और भारत के साथ तनाव को कम करने के लिए कदम उठाएगा।

दिलचस्प तथ्य यह है कि बोल्टन की कुरैशी के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने काे लेकर अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस की ओर से प्रस्ताव पेश किया जाना है।

इसबीच भारत के विदेश सचिव विजय गोखले सोमवार से ही अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर यहां हैं तथा सुरक्षा प्रतिष्ठानों में शीर्ष अमरीकी अधिकारियों के साथ बातचीत का दौर भी जारी है। पहले ही दिन उन्होंने अमरीकी विदेश मंत्री एम पोम्पिओ से मुलाकात की तथा आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही कार्रवाईयों को लेकर उनके साथ विचार-विमर्श किया।