Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Umar akmal owns embarrassing record of shahid afridi in it20 cricket - Sabguru News
होम Sports Cricket 4 साल बाद टीम में आया यह PAK बल्‍लेबाज और पहली गेंद पर बना डाला रिकॉर्ड, जानिए

4 साल बाद टीम में आया यह PAK बल्‍लेबाज और पहली गेंद पर बना डाला रिकॉर्ड, जानिए

0
4 साल बाद टीम में आया यह PAK बल्‍लेबाज और पहली गेंद पर बना डाला रिकॉर्ड, जानिए
umar-akmal-owns-embarrassing-record-of-shahid-afridi-in-t20-cricket
umar-akmal-owns-embarrassing-record-of-shahid-afridi-in-t20-cricket
umar-akmal-owns-embarrassing-record-of-shahid-afridi-in-t20-cricket

स्पोर्ट्स डेस्क पाकिस्‍तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच श्रीलंका ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में लगभग 4 साल बाद उमर अकमल (Umar Akmal) ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में वापसी की। उन्होंने एक बार फिर चयनकर्ताओं को नाराज किया।

वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अकमल जब बल्‍लेबाजी के लिए उतरे तो टीम बाबर आजम का विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में अकमल से काफी उम्मीद की जा रही थी। लेकिन वो पहली ही गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए। ऐसे में वापसी वाले मैच में उमर अकमल के नाम गोल्‍डन डक हो गया।

इसी के साथ अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मुकाबलों में पाकिस्‍तान की ओर से सबसे ज्‍यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड उमर अकमल के नाम दर्ज हो गया। वो 9वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए। उन्‍होंने ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। अफरीदी अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैचों में 8 बार जीरो पर आउट हुए थे। वैसे सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने का रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्‍ने दिलशान के नाम हैं, वह 10 बार अपना खाता नहीं खोल पाए थे।

बता दें, अकमल ने इस मैच से पहले आखिरी अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मुकाबला 2016 में अबू धाबी में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ खेला था। लेकिन उस मैच में भी वह रन बनाने में नाकामयाब रहे।