Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाकिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट, 16 श्रमिकों की मौत
होम World Asia News पाकिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट, 16 श्रमिकों की मौत

पाकिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट, 16 श्रमिकों की मौत

0
पाकिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट, 16 श्रमिकों की मौत
Pakistan coalmine explosion: Sixteen dead and more than a dozen trapped after methane gas triggers underground blast
Pakistan coalmine explosion: Sixteen dead and more than a dozen trapped after methane gas triggers underground blast

क्वेटा। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र की एक कोयला खदान में रविवार को हुए विस्फोट में कम से कम 16 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक विस्फोट के बाद कई श्रमिक अभी भी कोयला खदान में फंसे हुए हैं।

पाकिस्तान के आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक अताउल्लाह खान के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से 60 किलोमीटर पूर्व में मिथेन गैस के कारण कोयला खदान में विस्फोट हुआ। श्री खान ने बताया कि विस्फोट के बाद 11 शव बरामद कर लिए गए हैं।

कोयला खदानों के मुख्य निरीक्षक इफ्तिखार अहमद ने बताया कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और कोयला खदान में फंसे हुए श्रमिकों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि बलूचिस्तान प्रांत की खदानों में मुख्य रूप से अपर्याप्त सुरक्षा उपायों के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं।