Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नूंह हिंसा को सोशल मीडिया पर भडकाने में पाकिस्तान कनेक्शन - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar नूंह हिंसा को सोशल मीडिया पर भडकाने में पाकिस्तान कनेक्शन

नूंह हिंसा को सोशल मीडिया पर भडकाने में पाकिस्तान कनेक्शन

0
नूंह हिंसा को सोशल मीडिया पर भडकाने में पाकिस्तान कनेक्शन

अलवर। हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद लगातार हो रही आगजनी और तनाव पूर्ण माहौल के चलते इस हिंसा को भड़काने में सोशल मीडिया का भी महत्वपूर्ण हाथ रहा, जिसका पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने की बात कही है।

पाकिस्तान के एक युवक ने इस मामले में सोशल मीडिया के जरिए वीडियो अपलोड कर लोगों को उकसाया। सबसे गंभीर बात तो यह सामने आई कि इस यूट्यूब पर द्वारा अपना पता राजस्थान का अलवर बताया गया लेकिन जांच में पता चला कि वह पाकिस्तान से ही अपने सोशल मीडिया को हैंडल कर रहा था।

सबसे गंभीर बात तो यह रही की सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वाले युवाओं को अलवर पुलिस की नसीहत के मैसेज तो लगातार दिए जा रहे हैं लेकिन इस भड़काऊ पोस्ट को ना तो हरियाणा पुलिस पकड़ पाई ना ही अलवर की पुलिस पकड़ पाई।

जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अब उसके सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने के लिए फेसबुक पर लिखा है। युवक के सोशल मीडिया अकाउंट पर अलवर राजस्थान लिखा हुआ है। जबकि जांच में ये सामने आया है कि वीडियो वायरल करने वाला युवक पाकिस्तान का है और पाकिस्तान में बैठकर वीडियो वायरल कर रहा है।

ऐसे में अलवर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई। तो इस संबंध में फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्रशासन को युवक का अकाउंट बंद करने के लिए लिखा गया है।

पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वीडियो की जांच करवाई गई। यह अकाउंट पाकिस्तान से बना हुआ है और पाकिस्तान से ही इस अकाउंट को हैंडल किया जा रहा है। जिस युवक ने वीडियो वायरल किया है। उसकी लोकेशन भी इस समय पाकिस्तान में है। उन्होंने बताया कि युवक मेवाती में गाने गाता है और उसका अलवर से कोई संबंध नहीं है। हो सकता है कि उसके पूर्वजों का अलवर से कोई संबंध रहा हो। लेकिन अभी उसका अलवर से कोई रिश्ता नहीं है।

इस वीडियो के संबंध में फेसबुक को अकाउंट बंद करने के लिए पत्र लिखा गया है। अगर इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं होती है। तो पुलिस मुख्यालय से संपर्क करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अलवर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से वीडियो वायरल नहीं करने और भड़काऊ वीडियो पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

हालांकि हरियाणा के नूंह इलाके में हुई हिंसा के बाद राजस्थान पुलिस की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है। सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्व भड़काऊ भाषण एवं वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। इसी बीच एक यूट्यूबर द्वारा जिसका नाम अहसान मेवाती पाकिस्तान के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट है। इस सोशीयल मीडिया यूजर ने अपने अकाउंट पर अपनी लोकेशन राजस्थान अलवर डाल रखी है। जिससे हालांकि हकीकत में वो पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर क्षेत्र के वीडियो बनाता है और पाकिस्तान क्षेत्र का रहने वाला है।

इस पर लगातार भड़काऊ पोस्ट और वीडियो अपलोड किए गए। इस वीडियो को करीब दो लाख लोगों ने देखा। इसके यूट्यूब चौनल पर 273 वीडियो पोस्ट है और करीब 8 हजार फ़ॉलोअर्स है। 24 घंटे में ही भड़काऊ वीडियो को करीब 1 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।