गुजरांवाला। पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने बुधवार को जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
एटीसी ने मामले की सुनवाई के दौरान आतंकवादी निरोधक विभाग को निर्देश दिया कि वह हाफिज सईद के मामले में सात अगस्त तक पूर्ण आरोप पत्र दाखिल करे। सईद को सीटीडी ने 17 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने सईद की गिरफ्तारी पर कहा था कि जमात प्रमुख को प्रतिबंधित संगठनों से धन एकत्र करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सईद की गिरफ्तारी का स्वागत किया करते हुए ट्वीट किया था कि दस साल की लंबी तलाशी के बाद मुंबई में आतंकवादी हमले के स्वयंभू मास्टरमाइंड को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि सईद की गिरफ्तारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अमरीका की यात्रा से ठीक पहले की गई थी। खान आज ही अमरीका की तीन दिन की यात्रा से स्वदेश लौटे हैं।