इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने राजद्रोह के मामले में विशेष अदालत से उन्हें सजा-ए-मौत की सजा सुनाए जाने को निराशाजनक करार दिया है।
मुशर्रफ को मंगलवार को पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने राजद्रोह के मामले में सजा.ए.मौत की सजा सुनाई है। फैसले का विस्तृत ब्यौरा 48 घंटे बाद उपलब्ध होगा।
पाकिस्तान की मीडिया ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि पूर्व सैन्य प्रशासक गंभीर रूप से बीमार हैं और फिलहाल दुबई में हैं। उन्होंने विशेष अदालत के फैसले पर ‘निराशा’ व्यक्त की है।
मुशर्रफ की आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के स्थानीय नेताओं ने भी अदालत फैसले को निराशाजनक बताया है।
एपीएमएल के एक नेता ने कहा कि मुशर्रफ की सेहत गंभीर है। इस नेता ने कहा कि अदालत के फैसले पर पूर्व राष्ट्रपति वकीलों से सलाह-मशविरा करने के बाद अपनी बात कहेंगे।