लाहौर। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली को मंगलवार को यहां एक घरेलू मैच में बल्लेबाजी के दौरान सीने में दर्द उठने के बाद अस्पताल ले जाया गया। आबिद कराची में मध्य पंजाब के लिए खैबर पख्तूनख्वा के खिलाफ कायदे आजम ट्रॉफी मैच खेल रहे थे और मैदान छोड़ने के वक्त 61 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक बयान के मुताबिक आबिद को तुरंत एक कार्डियक (हृदय संबंधित रोग) अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम से जूझने की पुष्टि हुई।
पीसीबी के अनुसार वह अभी कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट की देखरेख में है जो खिलाड़ी के आगे के इलाज के लिए पीसीबी मेडिकल टीम के साथ संपर्क कर रहे हैं। फिलहाल आबिद की हालत स्थिर है।
उल्लेखनीय है कि 34 वर्षीय आबिद हाल ही में बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की 2-0 की जीत में 87.66 की शानदार औसत के साथ 263 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे थे।
आबिद ने 2019 में पदार्पण के बाद से 16 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार शतकों की बदौलत 49.16 की औसत से 1180 रन बनाए हैं। इसमें जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन की नाबाद पारी भी शामिल है।