इस्लामाबाद भारत से संबंध सुधारने की बात करने वाले पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए एयरस्पेस खोलने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान ने राष्ट्रपति कोविंद को आइसलैंड जाने के लिए अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को बताया कि भारत ने राष्ट्रपति कोविंद की आइसलैंड की फ्लाइट के लिए अनुमति मांगा था, जिसे हमने नामंजूर कर दिया। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद 9 से 17 सितंबर तक के लिए आइसलैंड, स्विटजरलैंड और स्लोवेनिया के दौरे पर जाने वाले हैं।
बता दें कि इसी साल फरवरी में बालाकोट हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने एयरस्ट्राइक की थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। पाकिस्तान अपने एयरस्पेस का रणनीतिक इस्तेमाल करता रहता है। इसी साल जून में जब प्रधानमंत्री मोदी को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शिरकत करने जाना था तो पाकिस्तान एयरस्पेस खोलने पर राजी हुआ था। लेकिन पीएम मोदी ने पाकिस्तान के एयरस्पेस से न गुजरने का करने का फैसला लिया था और वे दूसरे रास्ते से किर्गिस्तान पहुंचे थे। वहीं बता दें, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद से बौखलाया हुआ है।