इस्लामाबाद। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने नेशनल असेम्बली चुनावाें में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को खारिज करते हुए आज कहा कि मतदान पूरी तरह निष्पक्ष तथा स्वतंत्र रूप से हुआ है और वह नतीजों का विस्तृत ब्यौरा शुक्रवार को जारी करेगा।
अायोेग ने कहा कि बुधवार को हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया अौर नतीजों के बारे में पूरी जानकारी शुक्रवार को दी जाएगी।
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया से मिली जानकारी नया पाकिस्तान’ के नारे से आम चुनाव लड़ने वाली पाकिस्तान तकरीक-ए- इंसाफ (पीटीआई) सबसे बडी पार्टी के रूप में उभरी है।
आयोग ने कहा है कि चुनाव व्यवस्था ठीक रही। रिपोर्ट के मुताबिक 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज हुआ। नेशनल एसेंबली में कुल 342 सीटें हैं जिसमें से 272 सीटों पर चुनाव होते हैं।
60 सीटें महिलाओं के लिए जबकि दस सीटें अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित है। 272 में से दो सीटों पर चुनाव नहीं हुए हैंं और सरकार बनाने के लिए 137 जादुई आंकड़े की दरकार होती है।