Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाकिस्तान में ट्रेन में विस्फोट, 74 की मौत, 40 घायल - Sabguru News
होम World Asia News पाकिस्तान में ट्रेन में विस्फोट, 74 की मौत, 40 घायल

पाकिस्तान में ट्रेन में विस्फोट, 74 की मौत, 40 घायल

0
पाकिस्तान में ट्रेन में विस्फोट, 74 की मौत, 40 घायल
Pakistan explodes in train, 10 killed, 30 injured
Pakistan explodes in train, 10 killed, 30 injured
Pakistan explodes in train, 10 killed, 30 injured

रहीम यार खान। पाकिस्तान के लियाकत पुर क्षेत्र में गुरुवार को रावलपिंडी जा रही तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से कम से कम 74 यात्रियों की मौत हो गई और करीब 40 लोग झुलस गए। आग से ट्रेन के तीन डिब्बे पूरी तरह खाक हो गए।

रहीम यार खान के जिला पुलिस अधिकारी आमिर तैमूर खान ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। यह दुर्घटना पंजाब प्रांत के दक्षिण में रहीम यार खान के पास हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के समय तेजगाम एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जा रही थी। इसी दौरान एक यात्री के गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। रेलवे अधिकारियों ने गैस सिलेंडर के फटने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि जब यह विस्फोट हुआ उस समय यात्री नाश्ता तैयार कर रहे थे।

रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त रेल लाइन को दो घंटे में दुरूस्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और अब वहां कूलिंग प्रयास किये जा रहे हैं और मृत यात्रियों के परिजनों को 15 लाख रुपए प्रत्येक तथा घायलों को पांच पांच लाख रुपए दिए जाएंगे।

रेल मंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना लापरवाही से हुई है और यात्रियों को डिब्बे में गैस सिलेंडर ले जाने की अनुमति नहीं थी लेकिन इसे चोरी छिपे ले जाया गया था। इस दुर्घटना में ट्रेन के तीन डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जिनमें दो इकोनॉमी और एक बिजनेस क्लास के डिब्बे शामिल हैं।

पाकिस्तान रेलवे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐजाज अहमद ने कहा कि इस घटना से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए अधिकारियों को घायल लोगों की बेहतरीन इलाज के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

जिला राहत एवं बचाव अभियान सेवा के प्रमुख बाकिर हुसैन ने हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा है कि मृतकों की पहचान परिजनों के डीएन टेस्ट से मिलान कर की जाएगी।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। इस काम में सेना के हेलीकाप्टर भी मदद कर रहे हैं और इनकी मदद से घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। राहत एवं बचाव कार्यो में सेना के चिकित्सक और कर्मचारी भी मदद कर रहे हैं।